ब्रेकिंग न्यूज़

21 अप्रैल का इतिहास: गुजरे 1800 में भारत और दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी History of April 21: Information about important events that happened in India and the world in the past 1800

753 रोम आज ही नहीं मध्यकाल में भी यूरोप का प्रमुख शहर था। यहीं पर इसाइयों का सर्वोच्च धार्मिक निकाय वेटिकन सिटी है, जहां पोप का शासन चलता है। रोमुलस और उसके भाई रोमुस ने आधुनिक इटली की राजधानी रोम की स्थापना 21 अप्रैल सन 753 को की थी।

900 फिलीपींस में पाए गए सबसे पहले लिखित दस्तावेज लगुना कॉपरप्लेट शिलालेख पर अंकित विवरण के अनुसार एक ऋण लुजोन द्वीप पर टोंडो के दातू द्वारा माफ किया गया।

1509 इंग्लैंड के सम्राट हेनरी सप्तम की मृत्यु के बाद उनका बेटा हेनरी अष्टम राजा बना।



1526 जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर और दिल्ली की सल्तनत के बादशाह इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई हुई। इस लड़ाई में लोदी मारा गया और भारत में मुगल साम्राज्य की नींव पड़ी। पिता उमर शेख मिर्जा और मां कुतलुग निगार खानम की संतान जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर का जन्म 14 फरवरी 1483 को अन्दिजान में हुआ जो आजकल उज्बेकिस्तान है. भारत में बाबर को विध्वंसक के रूप में जाना जाता है, लेकिन बाबर ने भारत को अनेक मामलों में काफी समृद्ध किया। बाबर से नफरत करने वालों को बाबर के व्यक्तित्व और कृतित्व को जानना चाहिए।

1572 फ्रांस और इंग्लैंड के बीच स्पेन के खिलाफ सैन्य समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

1651 सत्रहवीं सदी के प्रसिद्ध भारतीय श्रीलंकाई ईसाई मिशनरी, संत और सामाजिक कार्यकर्ता जोसफ वाज़ का जन्म बेनोलिम, गोवा में हुआ।

1654 इंग्लैंड और स्वीडन के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

1703 आग बुझाने की कंपनी एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड में स्थापित की गयी।

1720 महाराष्ट्र में बाजी राव प्रथम, पेशवा बालाजी विश्वनाथ के उत्तराधिकारी बने।

1739 स्पेन और आस्ट्रिया के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

1782 थाइलैंड की राजधानी बैंकाक शहर की स्थापना हुई।

1864 प्रसिद्ध जर्मन समाजशास्त्री और नौकरशाही के सिद्धांतकार, दार्शनिक एवं इतिहासकार मैक्स वेबर (मैक्सीमिलियन कार्ल एमिल वेबर) का जन्म एरफुर्ट, जर्मनी में हुआ।

1895 अमेरिका में विकसित पहले फिल्म प्रोजेक्टर पैनटॉप्टिकॉन का प्रदर्शन किया गया।

1910 प्रख्यात अमेरिकी व्यंग्यकार, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता मार्क ट्वेन का देहांत हुआ।

1920 कन्नड़ भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार और उल्लेखनीय साहित्यिक योगदान के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त करने वाले तालुकिना रामास्वामैया सुब्बा राव का जन्म हुआ।

1924 भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज कर्णी सिंह का जन्म हुआ। इन्हें 1961 में अर्जुन पुरस्कार’ से सन्मानित किया गया।

1926 इंग्लैंड की वर्तमान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म हुआ।

1938 मशहूर शायर मोहम्मद इकबाल का पाकिस्तान के लाहौर में निधन हुआ। उन्होंने भारत का सबसे लोकप्रिय देशभक्ति गीत सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा लिखा।

1941 यूनान ने नाजी जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

1944 भारत के पंद्रहवें मुख्य निर्वाचन आयुक्त हुए एन गोपालास्वामी का जन्म हुआ।

1945 प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन का जन्म मद्रास में हुआ। इसी दिन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सोवियत सेना ने जर्मनी के बर्लिन शहर पर कब्जा किया। यह तानाशाह हिटलर को बड़ा झटका था।

1950 सुविख्यात फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता, माॅडल और सीआईडी जैसे धारावाहिकों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले शिवाजी साटम का जन्म हुआ।

1960 ब्रासीलिया शहर को ब्राजील की राजधानी बनाया गया। इसे योजनाबद्ध शहर के रूप में वास्तुकार और उपनगरीय योजनाकार लुसियो कोस्टा द्वारा डिजाइन किया गया।

1967 यूनानी सैना ने सरकार का तख्ता पलट दिया।



1974 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री और माॅडल साई देवधर का जन्म पुणे, महाराष्ट्र में हुआ।



1983 तमिल फिल्मों एवं टेलीविजन की खूबसूरत, बोल्ड लोकप्रिय अभिनेत्री और माॅडल जनगिरि मधुमिता का जन्म मद्रास में हुआ।

1987 श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक बम धमाके में तकरीबन सौ से अधिक लोगों की मौत हुई।

1996 भारतीय वायु सेना के संजय थापर को पैराशूट के जरिए उत्तरी धुव्र पर उतारा गया।

1997 इंद्र कुमार गुजराल देश के 12वें प्रधानमंत्री बने। उस समय केंद्र में रामो-वामो गठबंधन सरकार एचडी देवगौड़ा के नेतृत्व में चल रही थी। सरकार को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था, लेकिन देवगौड़ा के प्रधानमंत्री बनने के 10 महीने बाद कांग्रेस ने समर्थन वापस ले लिया और सरकार गिर गई। इसके बाद अगले प्रधानमंत्री के लिए गठबंधन दलों की बैठक में इंद्र कुमार गुजराल को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया गया। बैठक के समय गुजराल अपने घर पर सो रहे थे। गठबंधन के नेता उनके घर पहुंचे और गुजराल को जगाकर बताया कि उठिए, अब आपको प्रधानमंत्री बनना है। गुजराल इससे पहले जनता दल की वीपी सिंह और चंद्रशेखर सरकारों में विदेश मंत्री रहे थे। गुजराल के विदेश मंत्री रहने के दौरान ही इराक और कुवैत के बीच खाड़ी युद्ध हुआ था। गुजराल ने वहां फंसे 1 लाख 70 हजार भारतीयों को विमान से सुरक्षित देश वापस लाने का शानदार काम किया था। ये दुनिया का सबसे बड़ा सफलतम ऑपरेशन माना जाता है। इस ऑपरेशन पर बाद में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म एयरलिफ्ट बनी। 21 अप्रैल 1997 को गुजराल ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

2001 बांग्लादेश में भारतीय जवानों की नृशंस हत्या पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।

2004 इराक के बसरा में मिसाइल हमले में 68 लोगों की मृत्यु हुई।

2006 नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने चुनी हुई सरकार को सत्ता सौंपने की घोषणा की।

2007 ब्रायन लारा ने एक दिवसीय क्रिकेट से सन्न्यास लिया।

2008 उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमत्री सचिवालय में फेरबदल करते हुए नेतराम को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया। इसी दिन हीरो होंडा ग्रुप ने डेमलर एजी के साथ वाणिज्यिक वाहन बनाने के लिए संयुक्त उद्यम गठित किया। इसी दिन भारत व ब्रिटेन की नौसेनाओं के बीच तीसरा साझा अभ्यास गोवा के निकट कोंकण में शुरू हुआ। इसी दिन भारत व चीन ने आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर हेतु अपनी सहमति व्यक्त की।

2013 गणित, आकंड़ों की गणना में हिसाब-किताब लगाने वाली मशीन को हरा देने वाली शकुन्तला देवी का निधन हुआ।

2021 प्रख्यात बांग्ला कवि, आलोचक एवं शिक्षाविद शंख घोष का देहांत हुआ। इसी दिन प्रख्यात इस्लामिक विद्वान सामाजिक कार्यकर्ता मौलाना वहीदुद्दीन खान का इंतकाल हुआ।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof21april

History of April 21: Information about important events that happened in India and the world in the past 1800

753 Rome was the main city of Europe not only today but also in medieval times. It is here that the highest religious body of Christians is the Vatican City, where the rule of the Pope runs. Rome, the capital of modern Italy, was founded by Romulus and his brother Romus on April 21, 753.

900 The earliest written document found in the Philippines, the Laguna Copperplate Inscription, details a debt forgiven by the Datu of Tondo on the island of Luzon.

1509 After the death of King Henry VII of England, his son Henry VIII becomes king.

1526 The first battle of Panipat took place between Zahiruddin Muhammad Babur and Ibrahim Lodi, the emperor of the Sultanate of Delhi. Lodi was killed in this battle and the foundation of the Mughal Empire was laid in India. Zaheeruddin Mohammad Babur, the son of father Umar Sheikh Mirza and mother Qutlugh Nigar Khanum, was born on 14 February 1483 in Andijan, which is nowadays Uzbekistan. Babur is known as a destroyer in India, but Babur enriched India in many ways. Those who hate Babar should know the personality and work of Babar.

1572 Military pact is signed between France and England against Spain.

1651 Joseph Vaz, famous 17th-century Indian-Sri Lankan Christian missionary, saint and activist, was born in Benolim, Goa.

1654 Trade agreement signed between England and Sweden.

1703 Fire company established in Edinburgh, Scotland.

1720 Baji Rao I succeeded Peshwa Balaji Vishwanath in Maharashtra.

1739 Peace treaty signed between Spain and Austria.

1782 Bangkok city, the capital of Thailand, was established.

1864 Max Weber (Maximilian Karl Emil Weber), German sociologist and theorist of bureaucracy, philosopher and historian, was born in Erfurt, Germany.

1895 The Panopticon, the first film projector developed in America, is demonstrated.

1910 Renowned American satirist, writer, social worker Mark Twain passed away.

1920 Talukina Ramaswamayya Subba Rao, noted Kannada litterateur and recipient of the Sahitya Akademi Award for notable literary contributions, was born.

1924 Karni Singh, famous Indian shooter, was born. He was honored with the Arjuna Award in 1961.

1926 Queen Elizabeth II of England was born.

1938 Famous poet Mohammad Iqbal died in Lahore, Pakistan. He wrote India's most popular patriotic song Saare Jahan Se Accha Hindustan Hamara.

1941 Greece surrenders to Nazi Germany.

1944 N Gopalaswami, 15th Chief Election Commissioner of India, was born.

1945 Srinivasaraghavan Venkataraghavan, famous Indian cricketer, was born in Madras. On this day, during World War II, the Soviet Army captured the city of Berlin in Germany. This was a big blow to dictator Hitler.

1950 Shivaji Satam, noted film and television actor, best known for leading roles in serials such as Model and CID, was born.

1960 The city of Brasilia was made the capital of Brazil. It was designed as a planned city by the architect and suburban planner Lucio Costa.

1967 The Greek army overthrew the government.

1974 Sai Deodhar, well-known beautiful, bold television actress and model, was born in Pune, Maharashtra.

1983 Janagiri Madhumita, beautiful, bold popular actress and model in Tamil films and television, was born in Madras.

1987 A bomb blast in Sri Lanka's capital Colombo killed more than a hundred people.

1996 Sanjay Thapar of the Indian Air Force was parachuted to the North Pole.

1997 Indra Kumar Gujral became the 12th Prime Minister of the country. At that time, the Ramo-Left coalition government at the center was running under the leadership of HD Deve Gowda. The government was supported by the Congress, but 10 months after Deve Gowda became the Prime Minister, the Congress withdrew support and the government fell. After this, in the meeting of the coalition parties for the next Prime Minister, it was decided to make Inder Kumar Gujral the Prime Minister. Gujral was sleeping at his house at the time of the meeting. The leaders of the coalition reached his house and woke up Gujral and told him to get up, now you have to become the prime minister. Gujral had earlier served as foreign minister in the Janata Dal's VP Singh and Chandra Shekhar governments. The Gulf War between Iraq and Kuwait took place during Gujral's tenure as Foreign Minister. Gujral had done a wonderful job of bringing 1 lakh 70 thousand stranded Indians back to the country safely by plane. It is considered to be the biggest successful operation in the world. The film Airlift starring Akshay Kumar was later made on this operation. On 21 April 1997, Gujral took oath as the Prime Minister.

India lodged a strong protest over the brutal killing of Indian soldiers in Bangladesh in 2001.

2004 Missile attack on Basra, Iraq, kills 68 people.

2006 Nepal's King Gyanendra announced handing over power to the elected government.

2007 Brian Lara retired from one day cricket.

In 2008, the Uttar Pradesh government reshuffled the Chief Minister's Secretariat and made Netram the Principal Secretary to the Chief Minister. On the same day Hero Honda Group formed a joint venture with Daimler AG to manufacture commercial vehicles. On the same day, the third joint exercise between the navies of India and Britain began in Konkan near Goa. On the same day, India and China expressed their consent to sign four agreements to enhance mutual cooperation.

2013 Mathematics, Shakuntala Devi, who defeated the calculating machine in the calculation of figures, passed away.

2021 Eminent Bengali poet, critic and educationist Shankh Ghosh passed away. Renowned Islamic scholar and social worker Maulana Waheeduddin Khan passed away on this day.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

See our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com

Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059

Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

#Worldhistoryof21april #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info

No comments

Thank you for your valuable feedback