ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी में रोज की लूट, हत्या, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाओं से जनता त्रस्त, बेहतर शासन-प्रशासन के योगी के दावे झूठे People are troubled by incidents of daily loot, murder, molestation and rape in UP, Yogi's claims of better governance are false



लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार में अपराध बेलगाम हैं और बेहतर कानून और शासन व्यवस्था के दावे सफेद झूठ हैं। जमीनी हकीकत, रोज-रोज खुलेआम होते अपराध योगी के झूठ की पोल खोल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और लंबे समय से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्टार प्रचारक बनकर व्यस्त हैं और उनका प्रशासनतंत्र अपराधियों के आगे पस्त है। दिन दहाड़े अपराधिक घटनाएं हो रही हैं, पर दावा किया जाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक है। कहा कि भाजपा झूठा प्रचार करने में महारत हासिल है। गुरुवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में हर दिन लूट, हत्या, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं घटती हैं। पुलिस ज्यादातर मामलों में पीड़िता की मदद के बजाय अपराधी तत्वों के ही पक्ष में दबाव बनाने का काम करती है। लचर विवेचना और अभियोजन में लापरवाही से तमाम अपराधी छूट जाते हैं। भाजपा राज में कानून व्यवस्था बुरी तरह चौपट है। महिलाएं और बच्चियां असुरक्षित हैं। जनता इस सबसे ऊब चुकी है।

अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ में ही जंगलराज के हालात है। कृष्णानगर में बदमाशों ने दिन दहाड़े पिस्तौल की नोक पर एक महिला की चेन लूट ली। कैसरबाग इलाके में व्यापारी से 13 लाख रुपये की लूट हो गई। एक संविदा कर्मी ने नौकरी के नाम पर युवती से वसूली की और दुष्कर्म किया। पारा के बुद्धेश्वर मंदिर पर एक बुजुर्ग की सोने की माला बदमाशों ने लूट ली। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मेरठ के कंकरखेड़ा में दबंगों ने दो बहनों को घसीट कर पीटा और अश्लील व्यवहार किया। आगरा में ताजगंज स्थित त्रिवेणी इन्क्लेव में सरेशाम दरोगा की बहू को बंधक बनाकर लूट हुई। सपा प्रमुख ने कहा कि ये घटनाएं तो महज गिनती के लिए हैं। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा भाजपा को निकाय चुनावों में भुगतना पड़ेगा।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof21april

No comments

Thank you for your valuable feedback