ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी सरकार न विकास कर रही, न रोजगार दे रही, न छुट्टा जानवरों से होने वाली मौतें रोक पा रही, झूठ लगातार बोल रही है - अखिलेश UP government is neither doing development, nor providing employment, nor is it able to stop the deaths caused by stray animals, it is telling lies continuously - Akhilesh



लखनऊ। रोजगार देने, बेहतर स्वास्थ्य-चिकित्सा व्यवस्था और अच्छा शासन - प्रशासन देने में नाकाम है। अपराध पहले से ज्यादा हो रहे हैं। लेकिन प्रदेश की बेहतरी के झूठे दावों पर सरकार अरबों रुपये प्रचार में फूंक चुकी है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण है। यूपी लोकसभा चुनाव में देश की दिशा तय करेगा। यहां से प्रधानमंत्री बनते रहे हैं। भाजपा सरकार ने यूपी को हर मामले में पीछे छोड़ दिया है। भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों से लगातार झूठ बोल रही है। सरकार रोजगार को लेकर झूठे आंकड़े देती है। अखिलेश ने गुरुवार को एक जारी बयान में कहा, भाजपा सरकार ने जनता से किये वादों को पूरा नहीं किया। कोई विकास नहीं किया। विकास को लेकर सवाल पूछने पर सरकार जेल भिजवा देती है। यह कहां का लोकतंत्र है? भाजपा सरकार संविधान विरोधी है। यह सच नहीं सुनना चाहती है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। अपराधी-माफिया खुलेआम घटनाएं कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि हम लगातार मांग कर रहे हैं कि भाजपा सरकार प्रदेश के टॉप टेन और टॉप 100 माफियाओं की सूची जारी करें लेकिन भाजपा सरकार सूची नहीं जारी कर रही है। क्योंकि सूची जारी होगी तो उसमें सबसे ज्यादा संख्या में भाजपाई ही होंगे। बोले कि भाजपा जनता से जुड़े मुद्दों पर जवाब नहीं देना चाहती है। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है। सड़कों और खेतों में सांड घूम रहे हैं। किसानों और आम लोगों की जान जा रही है। भाजपा सरकार छुट्टा जानवरों के चलते होने वाली मौतों को नहीं रोक पा रही है।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof17march

No comments

Thank you for your valuable feedback