ब्रेकिंग न्यूज़

विकासनगर में धामी सरकार के एक साल कार्यकाल के उपलक्ष्य में शिविर लगाकर बांटे प्रमाण पत्र, कराया जनसमस्याओं का निस्तारण On the occasion of one year tenure of Dhami government in Vikasnagar, certificates were distributed by setting up a camp, people's problems were resolved



देहरादून 30 मार्च (जि.सू.का)। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधासभा विकासनगर क्षेत्र में माननीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान की अध्यक्षता में बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन विकासनगर विकास खंड प्रांगण में किया गया। विधायक चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड की जनता का हमेशा से ध्यान में रखते हुए जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करवाए गए। सरकार द्वारा पिछले वर्षों के मुकाबले अपने कार्यकाल में विकासपर कार्य एवं योजनाएं संचालित करते जनमानस को लाभान्वित किया जा रहा है।

विधायक चौहान ने कहा कि विधानसभा विकासनगर क्षेत्र में मुख्य रुप से नाव घाट पुल, शीतला पुल और हरबर्टपुर में बनाया जा रहा अंतर्राज्य बस अड्डा और अस्पताल प्रमुख है। शिविर के माध्यम से दिव्यांग प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण, राशन कार्ड बनाये जाने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किये गये, जिसके उपरांत माननीय विधायक की उपस्थिति में सम्बन्धित विभागों द्वारा क्षेत्र की जनता की अधिकतर शिकायतों/समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संस्थान, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गए थे।

शिविर में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, प्रमुख क्षेत्र पंचायत सरदार जसविंदर सिंह बिट्टू, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील डोभाल, तहसीलदार विकासनगर चमन सिंह, खंड विकास अधिकारी आतिया परवेज आदि संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof30march

No comments

Thank you for your valuable feedback