ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम सोनिका के साथ बैठक में गांव डूबने की खबरों को भ्रामक बताया एडीएम डा. ने In a meeting with DM Sonika, ADM Dr. told the news of village sinking as misleading. has



देहरादून 23 मार्च (जि.सू.का), जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में किसाऊ कारपोरेशन लि एवं बांध प्रभावित क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन एवं यूजेवीएनएल के अधिकारियों को मैलोथ क्वानू, मंझगांव क्वानू, कोटा क्वानू के ग्रामीणों के साथ बैठक कर प्राथमिक सर्वे का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ शिव कुमार बरनवाल ने बैठक आगे बढाते हुए कहा कि भ्रामक खबरों पर ध्यान न दिया जाए अभी प्राथमिक सर्वे का कार्य चल रहा है जिसमें पिलर लगाये जा रहे है, तथा सर्वे आॅफ इंडिया के संदर्भ बिंदु से नाप-जोख चल रही है। प्रशासन का कहना है कि किशाऊ परियोजना के सम्बन्ध में हो रहे प्राथमिक सर्वे कार्यों के दौरान मैलोथ क्वानू, मंझगांव क्वानू, कोटा क्वानू के गांव के डूब जाने की भ्रामक खबरे चलाई जा रही है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें, यूजेवीएनल एवं जिला प्रशासन के सक्षम अधिकारी दिए गए बयान पर ही विश्वास किया जाए। यूजेवीएनएल के अधिकारियों ने अवगत कराया कि बोर्ड द्वारा परियोजना के लिए भूमि चिन्हित करने के दौरान कृषि भूमि को अधिग्रहण से बचाये जाने के यथासम्भव प्रयास करने के निर्देश दिए गए है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने उप जिलाधिकारी चकराता एवं यूजेवीएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों के साथ यथाशीघ्र बैठक करते हुए प्राथमिक सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाए तथा प्राथमिक सर्वे के उपरान्त ग्रामीणों द्वारा सुझाए जा रहे विकल्पों पर गंभीरता से विचार किया जाए। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से ग्रामीणों के साथ बैठक कर भ्रामक खबरों एवं तथ्यों पर ध्यान न देने तथा किसी शंका के लिए जिला प्रशासन एवं सक्षम अधिकारी से ही सम्पर्क करने को कहा।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. शिव कुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, निदेशक यूजेवीएनएल सुरेश चन्द्र बलूनी, महाप्रबन्धक आई एम एस करासी, उप निदेशक आदर्श नौटियाल व हेमंत श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षक किशाऊ बांध संघर्ष समिति मुन्ना सिंह राणा, सचिव बलबीर सिंह चैहान, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान, सह सचिव मुकेश तोमर  शामिल रहे। 

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof23march

No comments

Thank you for your valuable feedback