ब्रेकिंग न्यूज़

राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में गढ़वाल, काशीपुर और द्वारा हाट ने हासिल किये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान Garhwal, Kashipur and Dwar Haat secured first, second and third positions in the state level sports and cultural competition



देहरादून 2 मार्च (जि.सू.का) प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर पॉलीटेक्निक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं 2023 का समापन मुख्य अतिथि सचिव तकनीकी शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन रविनाथ रमन की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में सचिव तकनीकी शिक्षा ने एनसीसी कडेट परेड की सलामी ली तथा प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया एवं छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। रविनाथ रमन ने छात्र-छात्राओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्यस्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां भी शिक्षा का ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके बाद झंडा अवतरण एवं प्रतियोगिता समापन की घोषणा की गयी।

राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 में जोन चैंपियनशिप में गढ़वाल- 2 (रूड़की) जोन कुमांयू-2 (काशीपुर) तथा जोन कुमांयू-1 (द्वाराहाट) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा व्यक्तिगत चैंपियनशिप में महिला वर्ग में 02 स्वर्ण पदक के साथ राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून की आकांक्षा तथा पुरूष वर्ग में 03 स्वर्ण पदक के साथ राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट के नीरज बडशिलीया विजेता रहे। 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर की जेसिका चौहान, राजकीय पॉलीटेक्निक नरेन्द्रनगर की पायल नेगी तथा राजकीय महिला पॉलीटेक्निक अल्मोडा की मीनाक्षी तिवारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट के नीरज बडशिलिया राजकीय पॉलीटेक्निक बाजपुर के रक्षित पाण्डे तथा केएलपी पॉलीटेक्निक रूड़की के मानस कश्यप ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड पुरुष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक चम्पावत के नितिन, राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट के प्रदीप सिंह बोहरा तथा राजकीय महिला पॉलीटेक्निक दन्या के दिनेश नैनवाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर रिले रेस पुरूष वर्ग में केएलपी पॉलीटेक्निक रूडकी, राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट के तथा राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर ने क्रमश प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर रिले रेस महिला वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर, केएलपी पॉलीटेक्निक रुड़की, तथा राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन एकल पुरुष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट के नीलेश मुरारी प्रथम तथा राजकीय पॉलीटेक्निक हरिद्वार के नीदान शाह द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन युगल पुरूष वर्ग में केएलपी रूड़की पॉलीटेक्निक के हर्षित अमरीश, सत्यम आर्य प्रथम तथा राजकीय पॉलीटेक्निक गौचर के शिवम मैखुरी, आदित्य नेगी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof3rdmarch

No comments

Thank you for your valuable feedback