ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम सोनिका ने इंफ्लुएंजा संक्रमण ने रोकथाम के प्रभावी उपाय के दिए निर्देश, सीएमओ डाॅ संजय ने बताए बचाव और उपचार के तरीके DM Sonika gave instructions for effective prevention of influenza infection, CMO Dr. Sanjay told methods of prevention and treatment



देहरादून 14 मार्च (जि.सू.का)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में सीजनल इंफ्लुएंजा संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करने एप्रोसिएट व्यवहार अपनाने हेतु विभिन्न माध्यमों पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश अधिनस्थों को दिए। जिलाधिकारी ने जनता से अनुरोध किया कि इसमें घबराने की जरूरत नहीं ही यदि किसी में जुखाम एवं बुखार की शिकायत हो तो सामाजिक दूरी बनाये भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क का प्रयोग करें।

डीएम सोनिका ने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाएं ताकि लोग घबरायें नहीं बल्कि सावधानी बरतें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त चिकित्सालयों में उपचार के प्रबन्ध रखें, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि चिकित्सालय में उपचार के सभी प्रबंध है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि यह एक सीजनल इंफ्लुएंजा के अधिकांश रोगियों में बुखार व खांसी के सामान्य लक्षण होते है, जो कि स्वतः ही ठीक हो जाते है। उन्होंने बताया कि एच1एन1, एच3एन2 इंफ्लुएंजा, एडिनो वायरस एवं अन्य इंफ्लुएंजा वायरस है इससे घबराने की आवश्यकता नही है बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है। यदि लक्षण हो तो साबुन और पानी से हाथ धोएं, मास्क पहने और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें, छींकते और खांसते समय मुंह और नाक को ढकंें, अपने आसपास सफाई रखें, खूब तरल पदार्थ लें, आंखो और नाक को छूने से बचें, बुखार और बदन दर्द होने पर पैरासिटामोल लें।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय जैन, प्रमुख चिकित्सास अधीक्षक जिला चिकित्सालय डाॅ शिखा जंगपांगी, डीएसओ डाॅ सी.एस रावत, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक सुभारती डाॅ असवाल, डाॅ वीरेन्द्र चैहान, समस्त सीएचसी, पीएचसी चिकित्सालयों के चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।  

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof15march

No comments

Thank you for your valuable feedback