ब्रेकिंग न्यूज़

4 दिन जनता के लिए बंद रह सकते हैं बैंक, 29 मार्च तक निपटा लें बैंक संबंधी अपने काम, वरना होंगे परेशान Banks can remain closed for public for 4 days, settle your bank related work by March 29, otherwise you will be upset



नई दिल्ली। 30 मार्च से 2 अप्रैल तक आम जनता के लिए बैंकिंग सेवाएं बाधित रह सकती हैं। वित्त वर्ष 2022-2023 समाप्त होने को है। 1 अप्रैल के साथ नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। पहले वित्त वर्ष के अंत में बैंकें और सरकारी कोषागार अपना वार्षिक हिसाब-किताब करने को 2-3 दिन जनता के लिए अपने दरवाजे बंद रखते थे लेकिन अब एक दिन के लिए ही सेवा बंद रहती है। इस बार लेकिन आपको 4 दिन बैंक बंदी का सामना करना पड़ सकता है। 30 तारीख को रामनवमी है। सरकारी अवकाश रहता है। हो सकता है बैंक और सरकारी कोषागार इस दिन बंद रहें। 31 मार्च और 1 अप्रैल को बैंक लेखाबंदी का दिन है। यद्यपि आरबीआई ने सभी बैंकों को रविवार 2 अप्रैल को बैंक खुले रहने का निर्देश दिया है। ग्राहकों के लिए इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा, किंतु बैंक ब्रांच में चेक जमा हो सकेंगे। इस दिन ऑनलाइन बैंकिंग को भी खोला रखा जाएगा। 31 मार्च के बाद लगातार 2 दिन यानी 1 और 2 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा। सोमवार 3 अप्रैल को जब बैंक अपना सामान्य काम-काज शुरु करेंगे तो बैंकों में भारी भीड़ होगी क्योंकि  अपनी तन्ख्वाह निकालने वाले, किश्तें जमा करने वाले और व्यपारी-कारोबारी अपने लेन-देन के लिए बैंकों में जाएंगे। ऐसे में ज्यादातर लोगों को परेशानी होगी। बेहतर हो कि 29 मार्च तक अपने बैंक संबंधी संभव काम निपटा लें।

भारत के केंद्रीय बैंक के पत्र में कहा गया है, सभी एजेंसी बैंकों को 31 मार्च, 2023 को सामान्य कामकाजी घंटों तक सरकारी लेनदेन से संबंधित काउंटर लेनदेन के लिए अपनी नामित शाखाओं को खुला रखना चाहिए। इसने आगे कहा कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम के माध्यम से लेनदेन 31 मार्च, 2023 की रात 12 बजे तक जारी रहेगा। साथ ही, 31 मार्च को सरकारी चेकों के संग्रह के लिए विशेष समाशोधन आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए आरबीआई का भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग डीपीएसएस अलग से आवश्यक निर्देश जारी करेगा।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof28march

No comments

Thank you for your valuable feedback