ब्रेकिंग न्यूज़

इतिहास 3 मार्च का: जानिए 500 वर्ष में भारत और विश्व में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of March 3: Know about the important events that happened in India and the world in 500 years

1575 मुगल बादशाह अकबर ने तुकरोई की लड़ाई में बंगाली सेना को पराजित किया।

1707 सम्राट अशोक के बाद हुए सबसे बड़े साम्राज्य विस्तारक मुगल बादशाह औरंगजेब का अहमदनगर में निधन हुआ।

1716 इंदौर शहर की स्थापना  राजा राव नंदलाल मंडलोई ने की।

1776 शमूएल निकोलस और महाद्वीपीय मरीन ने बहामा में नासाउ पर कब्जा किया।

1812 अमेरिकी कांग्रेस ने पहला विदेशी सहायता बिल पास किया।

1839 भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा समूह के संस्थापक जमशेद जी टाटा का जन्म हुआ।

1845 अमेरिका का 28वां राज्य फ्लोरिडा बना।



1847 विख्यात वैज्ञानिक, चिंतक, अभियंता हुए दूरसंचार के आधार स्तंभ टेलीफोन के आविष्कारक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल का जन्म हुआ।

1849 संयुक्त राज्य कांग्रेस ने सोने के सिक्कों के ढालने की अनुमति देने के लिए सोने का सिक्का अधिनियम पारित किया।

1857 चीन और फ्रांस-ब्रिटेन के बीच युद्ध हुआ।

1875 पहला इनडोर आइस हॉकी खेल मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा में विक्टोरिया स्केटिंग रिंग में खेला गया।

1879 पहली अमेरिकी महिला वकील बेलवा एन बेनेट लॉकवुड ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश किया।

1900 जर्मन वैज्ञानिक और मोटर साइकिल के जन्मदाता कोटलेब डाइमलर का 64 वर्ष की आयु में निधन हुआ। 

1902 भारत के प्रमुख क्रांतिकारियों में से एक रामकृष्ण खत्री का जन्म हुआ।

1915 संयुक्त राज्य अमेरिका ने नासा नेशनल एयरोनाॅटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन की पूर्ववर्ती अंतरिक्ष एजेंसी के लिए राष्ट्रीय सलाहकार समिति की स्थापना की।

1919 मराठी भाषा के सुप्रसिद्ध लेखक हरि नारायण आप्टे का निधन हुआ।

1923 सम सामयिक विषयों और समाचारों की विश्व प्रसिद्ध टाइम पत्रिका का पहली बार प्रकाशन हुआ।

1924 कैल्विन कूलेज व्हाइट हाउस से रेडियो संदेश प्रसारित करने वाले पहले अमेरिकि राष्ट्रपति बने।

1926 रवि के नाम से सुपरिचित हिंदी, मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार रवि शंकर शर्मा का दिल्ली में जन्म हुआ।

1931 मशहूर भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञ, गायक गुलाम मुस्तफा खान का जन्म बदायूं, उत्तर प्रदेश में हुआ। यह रामपुर-सहसवान घराने से संबद्ध थे। भारतीय शास्त्रीय संगीत-गायन में विलक्षण योगदान के लिए गुलाम मुस्तफा खान को भारत के प्रमुख नागरिक सम्मान पद्मश्री, पद्मभूषण तथा पद्मभिूषण प्रदान किये गये।

1938 सऊदी अरब में कच्चे तेल की खोज हुई।

1939 महात्मा गाँधी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन शुरु किया।

1943 महात्मा गांधी ने 21 दिन से चली आ रही भूख हड़ताल को समाप्त करने का फैसला किया।

1952 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रमुख मुस्लिम राजनेता और तेलंगाना सरकार में मंत्री मोहम्मद अली का जन्म हैदराबाद में हुआ।

1955 अपने लेखन और अभिनय के जरिये समाज और सरकार की जनविरोधी नीतियों, विसंगतियों पर तीखे तंज कसने वाले तथा जनसमस्याओं को उठाने वाले भारत के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता, लेखक, निर्देशक, निर्माता जसपाल भट्टी का जन्म हुआ।

1956 उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को को फ्रांस से आजादी मिली।

1964 जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख इस्लामिक विद्वान, सामाजिक कार्यकर्ता मौलाना असद मदनी का जन्म देवबंद, उत्तर प्रदेश में हुआ।

1966 बीबीसी ने अगले वर्ष से रंगीन टेलीविजन प्रसारण की योजना का ऐलान किया।

1967 जाने माने फिल्म संगीतकार और गायक तथा शंकर अहसान लाॅय संगीत तिकड़ी के सदस्य शंकर महादेवन का जन्म हुआ।

1974 भारत की प्रमुख प्राइवेट वित्त कंपनी इंडियाबुल्स के संस्थापक समीर गहलौत का जन्म रोहतक, हरियाणा में हुआ। 1974 में इसी दिन तुर्की एयरलाइंस का डीसी10 यात्री विमान पेरिस के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें लोगों की मौत हो गई।



1978 जाने माने फिल्मकार शोमू मुखर्जी की बेटी जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड हिंदी, तमिल, तेलुगू फिल्म अभिनेत्री तथा तनिशा मुखर्जी का बंबई में जन्म हुआं



1982 उर्दू साहित्य के लिए पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले शायर, लेखक और आलोचक फिराक गोरखपुरी का निधन हुआ।

1983 सातवां गुटनिरपेक्ष सम्मेलन नयी दिल्ली में संपन्न हुआ।

1986 ऑस्ट्रेलिया अधिनियम 1986 लागू होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ब्रिटेन से पूर्ण रूप से स्वतंत्र हुआ था।

1987 बाॅलीवुड के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर की बेटी और आज की जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड अभिनेत्री तथा माॅडल श्रद्धा कपूर का जन्म हुआ। इसी दिन मशहूर भारतीय अभिनेता, हास्य कलाकार, वीजे, वीडियो जाॅकी एवं टेलीविजन शो प्रस्तोता तथा माॅडल सिद्धार्थ भारद्वाज का जन्म दिल्ली में हुआ।

1991 दक्षिण भारतीय फिल्मों की खूबसूरत, बोल्ड, लोकप्रिय अभिनेत्री तथा माॅडल अरुंधति का जन्म बंगलौर में हुआ।

1999 अब्दुल रहमान अरब मूल के ऐसे प्रथम व्यक्ति बने जिन्हें इस्रायली सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया।

2000 अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा क्रोएशिया के जनरल तिहोमिर ब्लास्किय को 45 साल कैद की सजा सुनाई गई।

2002 भारत के राजनेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष जी.एम.सी. बालायोगी का आंध्र प्रदेश में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में देहांत हुआ।

2005 विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव ने शतरंज से पेशेवर रूप से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है। इसी दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यूशचेंकों की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय रक्षा परिषद ने इराक से अपने सैनिक वापस बुलाने का निर्णय लिया। इसी दिन अमेरिका के रोमांच प्रेमी स्टीव फोसेट ने बिना रुके विमान से लगातार 67 घंटे तक उड़ान भरकर पृथ्वी का चक्कर पूरा किया। इस दौरान उन्होंने विमान में ईंधन भी नहीं भराया।

2006 श्रीलंका के बल्लेबाज मुथैया मुरलीधरन ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए अपना 1000वां अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया। वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने।

2007 पाकिस्तान ने हत्फ-2 अब्दाली बेलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।

2008 मेघालय में नई विधानसभा के लिए चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी दिन कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने धन लक्ष्मी नामक नई योजना शुरू की। इसी दिन दक्षिणी अफगानिस्तान में नाटो व अफगान सुरक्षा बलों के अभियान में 22 आतंकी मारे गए।

2009 भारतीय स्टेट बैंक ने स्मार्ट यूनिट योजना लॉन्च की। इसी दिन पाकिस्तान के लाहौर में मैच खेलने जा रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं और इसी तारीख को राजस्थान के प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार तथा नाटककार यादवेन्द्र शर्मा चन्द्र का निधन हुआ।

2011 संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में बताया गया कि आजकल विश्व खाद्य कीमतें 20 वर्षों में सबसे अधिक हैं।

2013 संयुक्त राष्ट्र ने 3 मार्च को ‘विश्व वन्य जीवन दिवस के रूप में मनाने की आधिकारिक घोषणा की।

2014 अंतरराष्ट्रीय अमीरों का लेखा-जोखा रखने वाली तथा इसकी सूचनाओं की जानकारी रखने वाली पत्रिका फोर्ब्स की सूची में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की जगह बिल गेट्स को दी गई। बिल वार्षिक रैंकिंग में दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति है। उनकी 76 बिलियन डाॅलर संपत्ति है। बिल ने विगत वर्ष के सबसे धनी व्यक्ति कार्लोस स्लिम को 4 बिलियन डाॅलर से पीछे छोड़ दिया।

2015 प्रसिद्ध बाल साहित्यकार डॉ. राष्ट्रबंधु, का निधन हुआ।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof3rdmarch

History of March 3: Know about the important events that happened in India and the world in 500 years

1575 Mughal Emperor Akbar defeated the Bengali army in the Battle of Tukroi.

1707 Mughal emperor Aurangzeb, the greatest empire expander after Emperor Ashoka, died in Ahmednagar.

1716 Indore city was founded by Raja Rao Nandlal Mandloi.

1776 Samuel Nichols and the Continental Marines capture Nassau in the Bahamas.

1812 The US Congress passed the first foreign aid bill.

1839 Jamshedji Tata, Indian industrialist and founder of the Tata group, was born.

1845 Florida became the 28th state of America.

1847 Alexander Graham Bell, inventor of the telephone, the pillar of telecommunication, became a renowned scientist, thinker, engineer, was born.

1849 The United States Congress passed the Gold Coin Act to allow the minting of gold coins.

1857 War broke out between China and France-Britain.

1875 The first indoor ice hockey game was played at the Victoria Rink in Montreal, Quebec, Canada.

1879 Belva Ann Bennett Lockwood, the first American woman lawyer, entered the US Supreme Court.

1900 Kotleb Daimler, German scientist and father of the motorcycle, died at the age of 64.

1902 Ramakrishna Khatri, one of India's foremost revolutionaries, was born.

1915 The United States established the National Advisory Committee for the Space Agency, the predecessor of the NASA National Aeronautics Space Administration.

1919 Hari Narayan Apte, noted Marathi writer, passed away.

1923 The world famous Time magazine of current affairs and news was published for the first time.

1924 Calvin Coolidge becomes the first US president to broadcast a radio message from the White House.

1926 Ravi Shankar Sharma, famous music composer of Hindi and Malayalam films, better known as Ravi, was born in Delhi.

1931 Ghulam Mustafa Khan, famous Indian classical musician, singer, was born in Badaun, Uttar Pradesh. He was associated with the Rampur-Sahaswan Gharana. Ghulam Mustafa Khan was awarded Padma Shri, Padma Bhushan and Padma Bhushan, India's main civilian honor for his unique contribution to Indian classical music-singing.

1938 Crude oil was discovered in Saudi Arabia.

1939 Mahatma Gandhi started the Civil Disobedience Movement.

1943 Mahatma Gandhi decided to end the hunger strike which had been going on for 21 days.

1952 Mohammad Ali, prominent Muslim politician of Andhra Pradesh and Telangana and minister in Telangana government, was born in Hyderabad.

1955 India's famous comedian, writer, director, producer Jaspal Bhatti, who used to take a sharp taunt on the anti-people policies, anomalies of society and government and raised public problems through his writing and acting, was born.

1956 North African country Morocco got independence from France.

1964 Maulana Asad Madani, social activist and prominent Islamic scholar of Jamiat Ulema-e-Hind, was born in Deoband, Uttar Pradesh.

1966 The BBC announced plans for color television broadcasting from the following year.

1967 Shankar Mahadevan, noted film composer and singer and member of the Shankar Ahsan Loy music trio, was born.

1974 Sameer Gehlaut, founder of Indiabulls, India's leading private finance company, was born in Rohtak, Haryana. On this day in 1974, a Turkish Airlines DC10 passenger plane crashed near Paris, killing people.

1978 Tanisha Mukherjee, well-known, beautiful, bold Hindi, Tamil, and Telugu film actress, daughter of noted filmmaker Shomu Mukherjee, was born in Bombay.

1982 Firaq Gorakhpuri, poet, writer and critic who received the first Jnanpith Award for Urdu literature, passed away.

1983 Seventh Non-Aligned Conference held in New Delhi.

With the implementation of the 1986 Australia Act 1986, Australia became completely independent from Britain.

1987 Shraddha Kapoor, daughter of Bollywood's famous villain Shakti Kapoor and today's well-known, beautiful, bold actress and model, was born. On this day famous Indian actor, comedian, VJ, video jockey and television show presenter and model Siddharth Bhardwaj was born in Delhi.

1991 Beautiful, bold, popular actress and model of South Indian films Arundhati was born in Bangalore.

1999 Abdul Rahman became the first person of Arab origin to be appointed a judge of the Israeli Supreme Court.

2000: General Tihomir Blašić of Croatia is sentenced to 45 years in prison by the International Criminal Tribunal.

2002 Indian politician and former Lok Sabha Speaker G.M.C. Balayogi died in a helicopter crash in Andhra Pradesh.

2005 World number one chess player Garry Kasparov announces his retirement from chess professionally. On the same day, the National Defense Council, headed by the President of Ukraine Viktor Yushchenko, decided to withdraw its troops from Iraq. On this day, America's adventure lover Steve Fossett completed the round of the earth by flying continuously for 67 hours without stopping. During this, he did not even refuel the plane.

2006 Sri Lankan batsman Muttiah Muralitharan takes his 1000th international wicket while playing his 100th Test match. He became the first bowler in the world to do this feat.

2007 Pakistan tests Hatf-2 Abdali ballistic missile.

The 2008 Meghalaya elections for the new assembly saw a voter turnout of 75 percent. On this day, the central government started a new scheme called Dhan Lakshmi to stop female foeticide. On the same day, 22 terrorists were killed in an operation by NATO and Afghan security forces in southern Afghanistan.

2009 State Bank of India launched Smart Unit Scheme. On this day armed men opened fire on the bus of the Sri Lankan cricket team going to play a match in Lahore, Pakistan and on this date the famous novelist, story writer and dramatist Yadvendra Sharma Chandra of Rajasthan passed away.

A 2011 United Nations report reported that world food prices are at their highest in 20 years.

In 2013, the United Nations officially declared March 3 as World Wildlife Day.

Bill Gates was ranked as the world's richest person in 2014 by Forbes, a magazine that tracks and informs the world's wealthy. Bill is the richest person in the world in the annual ranking. He has a net worth of $76 billion. Bill surpassed last year's richest man, Carlos Slim, by $4 billion.

2015 Renowned children's writer Dr. Rashtrabandhu passed away.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #Worldhistoryof3rdmarch

No comments

Thank you for your valuable feedback