ब्रेकिंग न्यूज़

11 मार्च का इतिहास: बीते 1800 साल में भारत और दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी History of March 11: Information about important events that happened in India and the world in the last 1800 years

222 रोमन सम्राट मार्कुस औरेलियस एंटोनिनस एल्गाबालस को रोमन परंपराओं और यौन वर्जनाओं की अवहेलना करने आरोप में प्रेटोरियन यानी शासन चलाने हेतु बनी सर्वोच्च शक्तिशाली लोगों की परिषद के आदेश पर सेना ने एल्गाबालस को उसकी मां जूलिया सोएमियास की हत्या कर शरीरों को विकृत किया और तिबर नदी में फेंक दिया।

1399 तुर्को-मंगोल साम्राज्यवादी शासक तैमूर लंग ने भारतीय उपमहाद्वीप में प्रवेश करते हुए सिंधु नदी पार की।

1669 इटली में एटना ज्वालामुखी फटने से 15 हजार लोगों की मौत हुई।

1689 मुगल बादशाह औरंगजेब की कैद में छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी की हत्या हुई।


 

1702 विश्व के प्रथम दैनिक समाचार पत्र दि डेली कौरंट का प्रकाशन शुरू किया गया। सिंगल शीट पर दो कालम के इस अखबार में एक तरफ खबरें और दूसरी ओर विज्ञापन होते थे। इसे अंग्रेज महिला एलिजाबेथ मालेट ने लंदन से प्रकाशित किया।

1779 पहली बार अमेरिकी सेना ने कोर इंजीनियर्स की स्थापना की।

1810 फ्रांस के योद्धा नेपोलियन बोनापार्ट ने ऑस्ट्रिया की मैरी-लुईस से शादी की।

1840 अग्रणी बांग्ला कवि, संगीतज्ञ, दार्शनिक एवं गणितज्ञ द्विजेंद्रनाथ टैगोर का कलकत्ता में जन्म हुआ।

1851 इतालवी रोमांटिक संगीतकार ग्यूसेप वार्डी के ओपेरा रिगोलेट्टो को पहली बार वेनिस के ला फेनिस में प्रदर्शित किया गया।

1863 बड़ौदा राजघराने में सयाजीराव गायकवाड़ का जन्म हुआ। यह 1875 से 1939 तक बड़ौदा के राजा रहे।

1864 इंग्लैंड के शेफील्ड में डेल डाइक बांध में पानी के अत्यधिक दबाव से दरार पड़ गई और इसके परिणामस्वरूप अत्यधिक पानी के बहाव से बाढ़ आ गई जिसने 238 लोगों की जान ली और 600 से अधिक घरों को तहस-नहस कर दिया।

1881 विख्यात सामाजिक और राजनीतिक, चिंतक रामनाथ टैगोर की प्रतिमा कलकत्ता के टाउन हॉल में स्थापित की गई।

1895 स्पेन के जहाज रीना रीगेंटा के जिब्राल्टर में डूबने से 400 यात्रियों की मौत हुई।

1915 विख्यात भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विजय हजारे का जन्म हुआ।

1917 बगदाद (इराक की राजधानी) पर ब्रिटिश सेना ने कब्जा किया।

1918 मास्को रूस की राजधानी बनी। इस बदले गये स्थान से शासन के कामकाज शुरु हुए। पहले राजघराना था और शासन सेंट पीटर्सबर्ग से चलता था।

1927 रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध भारतीय महिला चिकित्सक, कैंसर विशेषज्ञ वी. शांता का मइलापुर, मद्रास में जन्म हुआ।

1935 कनाडा के केंद्रीय बैंक बैंक आॅफ कनाडा की स्थापना हुई।

1942 पटियाला राजघराने में अमरिंदर सिंह का जन्म हुआ। कुछ साल पहले तक अमरिंदर सिंह कांग्रेस में थे और पंजाब के मुख्यमंत्री रहे।

1948 भारत के पहले आधुनिक जल पोत जलऊषा का विशाखापट्टनम में जलावतरण हुआ। सेठ वालचंद हीराचंद ने 1941 में सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी लिमिटेड बनाई थी। इसे ही आज हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के रूप में जाना जाता है। शिपयार्ड के लिए नींव का पत्थर 21 जून 1941 को उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने रखा था, जा भारत के पहले रष्ट्रपति हुए स्वतंत्रता के बाद पूरी तरह भारत में निर्मित पहले पोत को सिंधिया शिपयार्ड में बनाया गया था। उसका नाम जलऊषा रखा गया था। 11 मार्च 1948 को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मौजूदगी में इसका जलावतरण हुआ।

1949 जाने माने सुन्नी इस्लामी राजनीतिज्ञ, जनता दल और समाजवादी पार्टी में रहे, राज्यसभा सदस्य रहे ओबेदुल्लाह खान आज़मी का जन्म आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश में हुआ।


 

1954 विख्यात और बेहतरीन हिंदी पत्रकार, वक्ता, टेलीविजन शो निर्माता, शो प्रस्तोता, वार्ताकार, राजनीतिक विष्लेषक, चुनाव विष्लेषक, दूरदर्शन ओर एनडीटीवी में कार्यक्रम निदेशक रहे विनोद दुआ का दिल्ली में जन्म हुआ। वे पहले इलैक्ट्राॅनिक मीडिया पत्रकार बने जिन्हें प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पत्रकारिता पुरस्कार मिला। उन्हें भारत सरकार का सम्मान पद्श्री सहित तमाम सम्मान और पुरस्कार मिले। इसी दिन टाइम्स आॅफ इंडिया समूह की मालिक कंपनी बेनेट कोलमैन एंड कंपनी के प्रबंध निदेशक समीर जैन का दिल्ली में जन्म हुआ।

1955 स्कॉटिश वैज्ञानिक सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग को चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार दिया गया।

1958 भारत के एक अमीर कारोबारी डिजीटल ट्रांसफाॅर्मेशन कंनी माइक्रोलैंड के संस्थापक और अध्यक्ष प्रदीप कार का जन्म हुआ।

1961 छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और सिक्किम उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश रहे अरूप कुमार गोस्वामी का जन्म असम के जोरहाट में हुआ। इसी दिन सऊदी अरब के राष्ट्र प्रमुख शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान का जन्म हुआ।

1963 सोमालिया ने ब्रिटेन के साथ राजनयिक संबंध समाप्त किये।

1966 जाने माने भारतीय पाॅप सिंगर और पार्श्व गायक मोहित चौहान का जन्म नाहन, हिमाचल प्रदेश में हुआ।

1980 प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हुए चन्द्रभानु गुप्त का निधन हुआ।

1981 चिली में संविधान लागू हुआ।


 

1984 जानी मानी, खूबसूरत, बेहद बोल्ड माॅडल, टेलीविजन अभिनेत्री एवं वीडियो जाॅकी पूजा मिश्रा का जन्म मुंगेर, बिहार में हुआ।

1985 मिखाएल सर्गेइविच गोर्बाचेव सोवियत संघ के सर्वोच्च नेता यानी सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और राष्ट्रपति बने।

1986 रोम की स्थापना हुए 1 मिलियन दिन बीते। इटली की राजधानी है रोम।

1990 लिथुआनिया ने स्वतंत्रता की घोषणा की।


 

1991 कांग्रेस और भाजपा के राज्यसभा सदस्य रहे कारोबारी, वित्त मंत्री अरुण जेटली को पहले से बताकर बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपया मारकर लंदन भाग जाने वाले विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल, अपनी अर्धनग्न तस्वीरों के लिए सुर्खियां बटोरने वाली, बेहद बोल्ड माॅडल और अभिनेत्री पूनम पांडेय का जन्म कानपुर में हुआ। इसी दिन मुंबई में फिल्म अभिनेता और माॅडल पार्थ समथान का जन्म हुआ।


 

1996 विवादित उपन्यास सैटेनिक वर्सेज लिखने पर विख्यात लेखक सलमान रुश्दी के विरुद्ध जारी फतवा ईरान ने वापस लिया। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खुमैनी ने रुश्दी का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये ईनाम देने की घोषणा की थी। रुश्दी के विरोधियों का कहना है कि उन्होंने उपन्यास में पैगंबर मोहम्मद के बारे में गलत बातें लिखी हैं। विरोधियों के अनुसार कुरान की आयतें को रुश्दी ने सैटेनिक वर्सेस यानी शैतान की आयतें करार दिया है।

1999 इंफोसिस कंपनी पहली भारतीय कंपनी है जो अमेरिका स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज नैसडैक में सूचीबद्ध हुई।

2001 संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान की एशिया के चार देशों की यात्रा पाकिस्तान से शुरु हुई, अन्नान ने कश्मीर पर भारत के रुख से सहमति जताई। बौद्ध प्रतिमाओं के ध्वंस के संबंध में तालिबान ने अन्नान का अनुरोध ठुकराया। इसी दिन भारत के प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद विश्व चैंपियन बने।

2004 स्पेन में तीन रेलवे स्टेशनों पर हुए बम विस्फोटों में 190 मरे, 1200 घायल हुए।

2006 यूनानी संसद ने दाह-संस्कार को अनुमति देने वाला कानून बहुमत से पारित किया।

2007 प्रसिद्ध भारतीय रेसिंग ड्राइवर सुनिता ने कोलकाता से वाघा तक के 2,012 किमी के सफर को रिवर्स गियर में गाड़ी चलाकर तय किया।

2008 पाकिस्तान के लाहौर में हुए दो आत्मघाती विस्फोटों में 26 लोग मारे गये। इसी दिन 2008 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के यान एंडेवर ने अंतरिक्ष स्टेशन की ओर प्रस्थान किया। 2008 में इसी दिन मेघालय में 8वीं विधानसभा के 57 सदस्यों ने शपथ ली।

2011 भीषण भूकंप आया और इसके बाद समुद्र में उठी प्रलंयकारी सुनामी ने जापान में खूब तबाही मचाई। जापान में प्रशांत तट पर तोहोकू के पास समुद्र में रिक्टर पैमाने पर 9 तीव्रता का भीषण भूकंप था।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof11thmarch


History of March 11: Information about important events that happened in India and the world in the last 1800 years

222 Roman Emperor Marcus Aurelius Antoninus Elagabalus, on the orders of the Praetorian Council of Supreme Powers, accused of defying Roman customs and sexual taboos, the army killed Elagabalus, his mother Julia Soemias, mutilated the bodies and sent them to the Tiber River. threw in

1399 Turco-Mongol imperial ruler Timur Lung crosses the Indus River, entering the Indian subcontinent.

1669 Etna volcano eruption in Italy killed 15 thousand people.

1689 Chhatrapati Shivaji's son Sambhaji was killed in the captivity of Mughal emperor Aurangzeb.

1702 The publication of the world's first daily newspaper The Daily Courant was started. In this two-column newspaper on a single sheet, there were news on one side and advertisements on the other. It was published by English woman Elizabeth Malet from London.

1779 The US Army established the Corps of Engineers for the first time.

1810 French warrior Napoleon Bonaparte marries Marie-Louise of Austria.

1840 Dwijendranath Tagore, leading Bengali poet, musician, philosopher and mathematician, was born in Calcutta.

1851 Italian Romantic composer Giuseppe Verdi's opera Rigoletto is first performed at La Fenice in Venice.

Sayajirao Gaekwad was born in 1863 in the Baroda royal family. He was the king of Baroda from 1875 to 1939.

1864 Dale Dyke Dam in Sheffield, England, bursts under excessive water pressure, resulting in a massive flood that kills 238 people and destroys more than 600 houses.

1881 A statue of Ramnath Tagore, the noted social and political thinker, was installed in the Town Hall of Calcutta.

1895: The Spanish ship Reina Regenta sinks in Gibraltar, killing 400 passengers.

1915 Vijay Hazare, noted Indian cricketer, was born.

1917 British army captured Baghdad (the capital of Iraq).

1918 Moscow became the capital of Russia. The work of governance started from this changed place. Earlier there was a royal house and the administration ran from St. Petersburg.

1927 Ramon Magsaysay Award winner V. Shantha, famous Indian woman physician, oncologist, was born in Mylapore, Madras.

1935 The Bank of Canada, the central bank of Canada, was established.

Amarinder Singh was born in 1942 in the Patiala royal family. Amarinder Singh was in the Congress till a few years back and was the Chief Minister of Punjab.

1948 India's first modern water vessel Jalusha was launched at Visakhapatnam. Seth Walchand Hirachand formed the Scindia Steam Navigation Company Limited in 1941. It is today known as Hindustan Shipyard Limited. The foundation stone for the shipyard was laid on 21 June 1941 by the then Congress President Dr. Rajendra Prasad, who would go on to become the first President of India. The first ship built entirely in India after independence was built at the Scindia Shipyard. She was named Jalusha. It was launched on 11 March 1948 in the presence of India's first Prime Minister Jawaharlal Nehru.

1949 Obaidullah Khan Azmi, well-known Sunni Islamic politician, Janata Dal and Samajwadi Party member, Rajya Sabha member, was born in Azamgarh, Uttar Pradesh.

1954 Vinod Dua, noted and best Hindi journalist, orator, television show producer, show presenter, interlocutor, political analyst, election analyst, program director at Doordarshan and NDTV, was born in Delhi. He became the first electronic media journalist to receive the prestigious Ramnath Goenka Journalism Award. He received many honors and awards including Padshree from the Government of India. Sameer Jain, Managing Director of Bennett Coleman & Company, owner of Times of India Group, was born on this day in Delhi.

1955 Nobel Prize in Medicine was awarded to Scottish scientist Sir Alexander Fleming.

1958 Pradeep Kar, founder and chairman of Microland, a wealthy Indian businessman and digital transformation company, was born.

1961 Arup Kumar Goswami, Chief Justice of the Chhattisgarh, Andhra Pradesh and Sikkim High Courts, was born in Jorhat, Assam. On this day the head of state of Saudi Arabia, Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan was born.

1963 Somalia ends diplomatic relations with Britain.

1966 Mohit Chauhan, noted Indian pop singer and playback singer, was born in Nahan, Himachal Pradesh.

1980 Chandrabhanu Gupta, famous freedom fighter and Chief Minister of Uttar Pradesh, passed away.

In 1981, the constitution came into force in Chile.

1984 Pooja Mishra, a well-known, beautiful, very bold model, television actress and video jockey, was born in Munger, Bihar.

1985 Mikhail Sergeevich Gorbachev became the Supreme Leader of the Soviet Union i.e. General Secretary of the Soviet Communist Party and President.

1986 marks 1 million days since the founding of Rome. Rome is the capital of Italy.

1990 Lithuania declares independence.

1991 Rajya Sabha member of Congress and BJP, businessman, Vijay Mallya's company Kingfisher's calendar girl, who ran away to London after telling Finance Minister Arun Jaitley about 9000 crore rupees in advance And actress Poonam Pandey was born in Kanpur. Film actor and model Parth Samthaan was born on this day in Mumbai.

1996 Iran withdraws fatwa issued against noted author Salman Rushdie for writing the controversial novel The Satanic Verses. Iran's supreme leader Ali Khomeini had announced a reward of one crore rupees to the person who beheaded Rushdie. Rushdie's detractors say that he misrepresented Prophet Muhammad in the novel. According to the opponents, Rushdie has termed the verses of the Quran as Satanic Verses.

1999 Infosys Company is the first Indian company to be listed on the US-based international stock exchange Nasdaq.

2001 UN Secretary-General Kofi Annan's four-nation Asia tour begins in Pakistan, Annan agrees with India's stand on Kashmir. The Taliban refused Annan's request regarding the destruction of Buddhist statues. On this day India's famous badminton player Pullela Gopichand became the world champion.

2004: 190 dead, 1200 injured in bomb blasts at three railway stations in Spain.

2006 The Greek parliament passes a law allowing cremation by a majority.

2007 Renowned Indian racing driver Sunita covered a distance of 2,012 km from Kolkata to Wagah by driving in reverse gear.

2008 Two suicide bombings in Lahore, Pakistan, kill 26 people. On this day in 2008, the US space agency NASA's Endeavor left for the space station. On this day in 2008, 57 members of the 8th Legislative Assembly of Meghalaya took oath.

In 2011, a severe earthquake occurred and after this, a devastating tsunami in the sea caused a lot of destruction in Japan. There was a massive earthquake measuring 9 on the Richter scale at sea near Tohoku on the Pacific coast of Japan.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059

Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

#Worldhistoryof11thmarch #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info

No comments

Thank you for your valuable feedback