ब्रेकिंग न्यूज़

बंपर विद्युत कटौती से जनता त्रस्त, 10 से 14 घंटे तक हो जा रही बिजली गुल, विद्युत विभाग और धामी सरकार निर्बाध विद्युतापूर्ति में विफल Public is troubled by bumper power cuts, power failure for 10 to 14 hours, Electricity Department and Dhami government fail in uninterrupted power supply



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड17 मार्च। रुद्रपुर में करीब दो सप्ताह से हो रही बंपर विद्युत कटौती से क्षेत्र की जनता बुरी तरह त्रस्त है। लोगों को सामान्य काम-काज के अलावा, व्यावसायिक कार्य और बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही है। इसके अलावा बैंकों, सरकारी दफ्तरों का काम काज भी प्रभावित होता है। जिससे जनता भी परेशान होती है।

बीते वर्ष अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर और इस वर्ष की शुरुआत में जनवरी से दिन और रात में लगातार लंबी-लंबी बिजली कटौती जारी है। करीब दो सप्ताह से प्रायः प्रातः 10 बजे से सायं 5-6 बजे तक बिजली कटौती हुई है। कहीं लाइनें बदलने, कभी, खंभे शिफ्ट करने, कभी अतिक्रमण हटने और कभी किसी अन्य बहाने से बिजली कटौती लगातार की जा रही है। घंटे, दो घंटे की कटौती प्रायः रात में भी कई बार होती रहती है। लोगों को घरेलू सामान्य कार्य प्रभावित हो जाते हैं और प्रायः पानी का संकट पैदा हो जाता है। लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग और उत्तराखंड की धामी सरकार बेहतर बिजली व्यवस्था देने में नाकाम है। लोगों की चिंता है कि अभी तो गर्मी के मौसम की शुरुआत है। किसी तरह काम चल जाता है। सर्दियों में जब अच्छी खासी बिजली कटौती हुई तो गर्मी के मौसम में तो और बिजली कटौती बढ़ सकती है। इससे आम जन की परेशानियां और बढ़ जाएंगी।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof17march

No comments

Thank you for your valuable feedback