ब्रेकिंग न्यूज़

नेट की स्लो स्पीड से मोबाइल यूजर परेशान, करोड़ों ने कराए नंबर पोर्ट, डीटीएच उपभोक्ता घटे, ब्रॉडबैंड यूजर्स बढ़े, जियो यूजर घटे, एयरटेल यूजर बढ़े Mobile users are troubled by the slow speed of the net, crores have ported numbers, DTH users have decreased, broadband users have increased, Jio users have decreased, Airtel users have increased




नई दिल्ली। लंबे समय से मोबाइल में सिग्नल न आने और इंटरनेट की धीमी गति उपभोक्ता परेशान हैं। बहुत यूजर मानते हैं कि पिछले दिनों 5जी आने के बाद 4जी की स्पीड और धीमी कर दी गई है ताकि मजबूरन यूजर नए मोबाइल सेट खरीदने और 5जी नेट अपनाने को मजबूर हों। गुजरे 12 साल में 102 करोड़ एक्टिव यूजर्स में से 78.97 करोड़ यानी करीब 77ः उपभोक्ता अपना नंबर पोर्ट करा चुके हैं। भारतीय टेलीकॉम नियामक प्राधिकरण ट्राइ की नई रिपोर्ट के अनुसार 2022-23 में अप्रैल से दिसंबर तक 9.4 करोड़ यूजर्स नंबर पोर्ट करवा चुके हैं। 2021-22 में ही 11.3 करोड़ उपभोक्ताओं ने अपना नंबर पोर्ट कराया था, जो बीचे 8 साल में सर्वाधिक है। यूजर्स के इंटरनेट से ब्रॉडबैंड में स्विच ओवर का ट्रेंड भी रहा है। इंटरनेट यूजर्स की संख्या 82.53 करोड़ से घटकर 82.48 करोड़ हो गई जबकि ब्रॉडबैंड यूजर्स 77.8 करोड़ से बढ़कर 78.8 करोड़ हो गए। वायरलाइन उपभोक्ताओं की संख्या 2.02 करोड़ से 2.48 करोड़ हो गई। 3.88 करोड़ मोबाइल नंबर डिएक्टिवेट हुए हैं।

ट्राइ की नई रिपोर्ट के अनुसार 2016-17 में मोबाइल पर आउटगोइंग कॉल का औसत समय 405 मिनट प्रति माह था जो 2021-22 में दो गुना से भी ज्यादा 955 मिनट प्रति महीने हो गया। ट्राइ की नई रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल के यूजर्स 35.2 करोड़ से 36 करोड़ हो गए हैं। रिलायंस जियो के यूजर्स 42.2 करोड़ से घटकर 40.3 करोड़ हो गए लेकिन ये अब भी टॉप पर है। कुल मोबाइल यूजर्स में रिलायंस-जियो की भागीदारी बीते 9 महीने में 35.3 प्रतिशत से बढ़कर 37.14 प्रतिशत हो गई है। वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स की संख्या 28.3 करोड़ से 26 करोड़ रह गई। बीएसएनएल के यूजर्स 11.8 करोड़ से 11.3 करोड़ रह गए। एमटीएनएल के 1.52 प्रतिशत उपभोक्ता घटे हैं।

ट्राइ की नई रिपोर्ट के अनुसार 2021-22 के दौरान प्रति उपभोक्ता औसत डेटा इस्तेमाल 15.8 जीबी प्रति महीने रहा। प्रति जीबी डेटा की कीमत 10.47 रुपए रही। जबकि 2016-17 में प्रति उपभोक्ता औसत मासिक डेटा खपत एक जीबी थी और इसकी कीमत 40.34 रुपए प्रति जीबी थी। 

ट्राइ की नई रिपोर्ट कहती है कि डेटा सस्ता होने का असर डीटीएच (डायरेक्ट टू होम) कनेक्शन में भी नजर आ रहा है। करीब 26 लाख उपभोक्ताओं ने एक वर्ष के दौरान डीटीएच केबल कनेक्शन हटवा लिया। वर्ष 2020-21 में डीटीएच उपभोक्ताओं की संख्या 6.95 करोड़ से घटकर वर्ष 2021-22 में 6.69 करोड़ रह गई।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof25february

No comments

Thank you for your valuable feedback