ब्रेकिंग न्यूज़

एक्टू, श्रमिक संगठनों, बजाज मोटर्स कर्मकार यूनियन ने श्रम विभाग में धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन ACTU, labor organizations, Bajaj Motors Workers Union protested in the Labor Department and handed over the memorandum



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 27 फरवरी। यूनियन के चुनाव को रजिस्टर करने की मांग को लेकर बजाज मोटर्स कर्मकार यूनियन ने श्रम विभाग में धरना प्रदर्शन किया गया और डीएलसी को ज्ञापन दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए श्रमिक संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि श्रम कार्यालय में मजदूरों के मसले लंबित होना कानून के प्रति बेरुखी का भाव प्रदर्शित करता है। बजाज मोटर्स की यूनियन द्वारा अपने चुनाव परिवर्तन की सूचना के फॉर्म  को दिये हुए आठ महीना होने जा रहा है लेकिन तमाम स्पष्टीकरण के बावजूद भी चुनाव दर्ज न करना संदेह पैदा करता है। उन्होंने मांग की कि सामूहिक प्रतिभाग की इच्छा भारतीय संविधान के मूल अधिकार में है. अतः श्रमिकों की कानून सम्मत मांग को मानते हुए रजिस्टर में दर्ज किया जाना चाहिए। अन्यथा कि स्थिति में मूल अधिकार हनन के खिलाफ श्रम विभाग में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। 



एक्टू प्रदेश महामंत्री कामरेड के. के. बोरा ने कहा धामी सरकार श्रमिकों के प्रति असंवेदनशील हो गई है। इसीलिए प्रशासनिक मशीनरी भी मजदूरों की यूनियनों के सामान्य मसलों को लंबित कर दे रही है। इससे मालिकान के मजे हो रहे है जबकि मजदूरों के संविधान सम्मत हक बाधित हो रहे हैं। उन्होंने यूनियन के जे फॉर्म को रजिस्टर करने की मांग की।

बजाज मोटर्स कर्मकार यूनियन के अध्यक्ष चंदन मेवाड़ी के कहा कि ट्रेड यूनियन रेगुलेशन की धारा 22-2 स्पष्ट करती है कि ऐसे मजदूर जिनका मालिक से कोर्ट में मामला चल रहा है वे भी यूनियन के पदाधिकारी बन सकते है. फिर भी यूनियन चुनाव को दर्ज न कर श्रमिकों के यूनियन अधिकार को बाधित किया जा रहा है। उन्होंने तत्काल कार्यवाही की माग की है. इंकलाबी मजदूर केन्द्र के नगर सचिव दिनेश भट्ट ने कहा कि श्रम विभाग को पूँजीपतियों की मनमानी का अड्डा नहीं बनना चाहिए. उन्होंने जे फार्म को दर्ज करने की मांग की है।

कार्यक्रम में भाकपा ( माले) जिला सचिव ललित मटियाली, माइक्रो मैक्स यूनियन से सूरज बोहरा, यूनियन महामंत्री हीरा राठौर, जॉयडस वर्कर्स यूनियन से पूरन भाकूनी और दीपक नयाल,मुकेश जोशी, लोकेश पाठक, नंद लाल यादव, जनक किशोर, अजय यादव, पुष्कर सिंह, रमेश चन्द्र, संजीव कुमार, विनीत मिश्रा, राजेन्द्र सिंह, प्रमोद धोनी, महिपाल सिंह, अनिल तिवारी, गंगा राम, धनंजय कुमार, कैलाश कुमार, मुनीव यादव, मनोज सिंह, रामजीत प्रसाद, रामकोमल यादव, गुड्डू कुमार, दान सिंह आदि दर्जनों साथी उपस्थित रहे। -हीरालाल मो. 9759457683

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof27february

No comments

Thank you for your valuable feedback