ब्रेकिंग न्यूज़

6 फरवरी का इतिहास: संक्षेप में जानिए भारत सहित दुनिया में 400 वर्ष में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of February 6: Know in brief about the important events that happened in 400 years in the world including India

1715 पुर्तगाल और स्पेन के बीच युद्ध समाप्त हुआ।

1716 हालैंड और ब्रिटेन के बीच गठबंधन का नवीनीकरण हुआ।

1757 विख्यात ब्रिटिश वैज्ञानिक जोजफ ब्लैक ने कारबोनिक गैस का पता लगाया।

1778 ब्रिटेन ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1778 फ्रांस ने अमेरिका को मान्यता प्रदान की।

1788 मैसाचुसेट्स संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान को मानने वाला छठा राज्य बना।

1793 इटली के विश्व विख्यात नाटककार कार्लो गोल्दोनी का निधन हुआ।



1819 सर थॉमस स्टैमफर्ड रैफेल्स ने सिंगापुर की खोज की।

1833 बावेरियन राजकुमार ओट्टो आधुनिक यूनान के पहले सम्राट बने।

1874 गौड़ वैष्णव हिंदू धर्म गुरु भक्तिसिद्धांत सरस्वती (मूल नाम बिमला प्रसाद दत्त) का जन्म पुरी में हुआ।

1890 भारत रत्न सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी और सीमांत गांधी कहे गये खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म हुआ।

1891 उड़ान के क्षेत्र में अग्रणी डच-एंटन हरमान फोकर का जन्म हुआ।

1893 पाकिस्तान के विख्यात राजनेता, न्यायविद, प्रथम विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र आम सभा के अध्यक्ष रहे चौधरी मुहम्मद जफरुल्लाह खान का जन्म सियालकोट में हुआ।

1894 राधा स्वामी मत के धार्मिक संत कृपाल सिंह का जन्म पाकिस्तान के सैयद कसरां में हुआ।

1899 अमेरिका एवं स्पेन के बीच लड़ाई समाप्त हुई।

1900 विख्यात सांख्यिकीविज्ञ अंग्रेज अधिकारी विलियम विलसन हन्टर का निधन हुआ।



1911 रोनाल्ड विलसन रीगन का जन्म अमेरिका के एरिजोना में हुआ। वे लोकप्रिय फिल्म अभिनेता और 1980 के दशक में दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति रहे। भारत की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी क 1982 में अमेरिका पहुचने पर रोनाल्ड रेगन और उनकी पत्नी श्रीमती नैंसी रेगन ने शानदार स्वागत किया था। 1911 में इसी दिन पहला वृद्धाश्रम खोला गया।

1915 लोकप्रिय हिंदी कवि और फिल्मी गीतकार प्रदीप का जन्म हुआ।

1918 तीस वर्ष से अधिक की आयु की महिलाओं को ग्रेट ब्रिटेन में मतदान करने का अधिकार मिला।

1919 अमेरिका के सिएटल और वाशिंगटन में 65,000 से अधिक श्रमिकों ने बेहतर मजदूरी की मांग करते हुए पांच दिन की आम हड़ताल शुरू की।

1922 इसाइयों के सर्वोच्च धार्मिक निकाय वेटिकन सिटी, रोम, इटली में कार्डिनल एशिले रैट्टी पोप चुने गए।

1923 दक्षिण भारत के प्रमुख राजनेता जे रामेश्वर राव का जन्म मद्रास में हुआ।

1931 स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पिता वकील, नेता और स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू का लखनऊ में निधन हुआ।

1940 जाने माने ग़ज़ल गायक और हिंदी फिल्मों के पाश्र्व गायक भूपिंदर सिंह का जन्म पटियाला, पंजाब में हुआ।

1941 लीबिया के बेनगाजी शहर पर ब्रिटिश सेना ने कब्जा किया।

1946 विख्यात अमेरिकी संगीतज्ञ रिची हेवर्ड का जन्म हुआ।

1952 यूनाइटेड किंगडम यानी ग्रेट ब्रिटेन के नरेश जार्ज छठवें के निधन के बाद 26 साल की एलिजाबेथ द्वितिय ने इंग्लैंड की महारानी की गद्दी संभाली। 21 अप्रैल 1926 में एलिजाबेथ अलेक्जेंड्रा मेरी का जन्म हुआ था। एलिजाबेथ द्वितिय 18 साल की उम्र में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सेना में ड्राइवर बनीं। 1947 में उन्होंने फिलिप माउंटबेटन से शादी की। 1952 में केन्या में उनके पिता का अचानक निधन हो गया। जिसके बाद एलिजाबेथ को ब्रिटेन की महारानी घोषित किया गया। 2 जून 1953 को उनका राजतिलक किया गया।

1958 मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के सदस्यों और पत्रकारों आदि को लेकर विमान पश्चिम जर्मनी के म्यूनिख में म्यूनिख-रीम हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आठ खिलाड़ी और 15 अन्य लोग मारे गए।

1959 भारत में केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में अन्ना चांडी को नियुक्त किया गया। वह उच्च न्यायालय में नियुक्त होने वाली पहली महिला न्यायाधीश बनी।

1965 बिहार के रोहतास जिले में जाने माने पत्रकार, शिवसेना और कांग्रेस के नेता संजय निरुपम का जन्म हुआ। इसी दिन स्वतंत्रता सेनानी एवं पंजाब के मुख्यमंत्री हुए प्रताप सिंह कैरों का निधन हुआ।

1970 जानी मानी बंगाली फिल्म अभिनेत्री चुमकी चौधरी का जन्म कलकत्ता में हुआ।

1971 अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 31 जनवरी 1971 को अपना 8वां मून मिशन अपोलो-14 लॉन्च किया था। अपोलो-14 लॉन्चिंग के करीब एक हफ्ते बाद 06 फरवरी 1971 को चंद्रमा पर लैंड हुआ था। इस मून मिशन में तीन लोगों एलन शेफर्ड, स्टुअर्ट रूसा और एडगर मिशेल ने चांद की सैर की थी। एलन शेफर्ड गोल्फर थे और वह गोल्फ स्टिक और गोल्फ बॉल अपने साथ ले गए थे। चांद पर लैंडिंग के बाद अपना काम खत्म करके एलन शेफर्ड ने वहां 6 फरवरी 1971 को गोल्फ खेलते हुए दो गेंदों को हिट किया था। इसके साथ ही वह चांद की धरती पर गोल्फ खेलने वाले पहले इंसान बन गए। अपोलो-14 मिशन 9 दिन 2 मिनट का था। इस मिशन के दौरान शेफर्ड और एडगर ने चांद पर 9 घंटे 24 मिनट का समय बिताया था, जो चांद पर सबसे ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड है। इस मिशन के दौरान अंतरिक्षयात्री अपने साथ 42 किलो मिट्टी और 450 करोड़ साल पुराना क्रिस्टेलाइन रॉक का नमूना भी लेकर आए थे, जो एकदम सफेद रंग का था। अमेरिका स्पेस एजेंसी नासा ने चांद पर गोल्फ खेले जाने की घटना के 50 साल बाद अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए चांद पर खेली गई गेदों की लोकेशन बताई थी। बताया जाता है कि नासा ने इमेजिंग एक्सपर्ट एंडी सॉन्डर्स की मदद से चंद्रमा की सतह पर गेंद की सही लोकेशन का पता लगाया था। सॉन्डर्स ने गेंद की लोकेशन का पता अपोलो-14 की तस्वीरों से लगाया। नासा के वैज्ञानिक ये भी बताने में कामयाब रहे कि गेंद गोल्फ स्टिक से हिट किए जाने के बाद चांद की सतह पर कितनी दूर जाकर गिरी। नासा के मुताबिक, पहली गेंद 24 गज दूर जबकि दूसरी गेंद 40 गज दूर जाकर गिरी थी।

1976 कला, अर्थपूर्ण, कालजयी फिल्मों के लिए अत्यंत प्रतिष्ठित भारतीय लेखक और फिल्म निर्देशक ऋत्विक घटक का निधन हुआ।

1981 ब्रिटेन के राज परिवार के महल बकिंघम पैलेस में प्रिंस ऑफ वेल्स यानी राजकुमार चाल्र्स ने लेडी डायना स्पेंसर से विवाह का प्रस्ताव रखा।

1983 भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत का केरल के कोच्चि में जन्म हुआ। श्रीसंत केरल के पहले रणजी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के लिए टी-20 खेला। 1983 में इसी दिन प्रसिद्ध वैज्ञानिक आत्माराम का निधन हुआ। इसी दिन जाने माने भारतीय फिल्म अभिनेता अंगद बेदी का जन्म नई दिल्ली में हुआ।

1985 विख्यात ब्रिटिश जासूसी उपन्यासकार जेम्स हेडली चेइज का स्विट्जलैंड में निधन हुआ।



1987 तुझ संग प्रीत लगाई सजना फेम प्रसिद्ध भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री तथा माॅडल पूजा बनर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ। इसी दिन 1987 में जस्टिस मैरी गॉडरन आस्ट्रेलियाई हाई कोर्ट की जज बनने वाली पहली महिला बनीं।

1988 जाने माने भारतीय फिल्म अभिनेता आदिल इब्राहिम का जन्म दुबई में हुआ।

1990 जानी मानी भारतीय बास्केटबाॅल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ।



1992 कनाडा के टोरंटो में नोरा फतेही का जन्म हुआ। नोरा जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड भारतीय फिल्म अभिनेत्री, डांसर, माॅडल, फिल्म निर्मात्री और गायिका हैं और अक्सर अपने बोल्ड फोटोज के लिए चर्चा में रहती हैं।

1993 टेनिस के विश्व विख्यात खिलाड़ी आर्थर ऐश का निधन हुआ।

1994 पाकिस्तान ने सार्वजनिक फांसी पर प्रतिबंध लगाया।

1999 देश का पहला पेस मेकर बैंक कोलकाता में स्थापित हुआ।

2000 विदेश मंत्री टारजा हैलोनेन फिनलैंड की प्रथम महिला राष्ट्रपति चुनी गईं।

2001 वरिष्ठ कांग्रसी नेता विट्ठल नरहरि. गाडगिल का निधन हुआ।

2002 पाकिस्तान में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल अपहरण कांड में जैश-ए-मोहम्मद के उमर शेख की तलाश शुरु। इसी दिन भारत के अनुसार उसने सीमा में घुस आए पाकिस्तान के जासूसी विमान को मार गिराया।

2003 अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति ने रूस के साथ परमाणु हथियार संधि का अनुमोदन किया। इसी दिन रुस ने संयुक्त राष्ट्र की अनुमति के बगैर इराक के खिलाफ सैनिक कार्रवाई किए जाने पर अमेरिका को चेतावनी दी।

2004 तेरहवीं लोकसभा भंग की गई।

2005 ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला जीती। इसी दिन जम्मू-कश्मीर में उधमपुर के नजदीक बस हादसे में 32 मरे।

2006 सुभाष चंद्र बोस की सेना आजाद हिंद फौज के अधिकारी गुरबख्श सिंह ढिल्लों का निधन हुआ।

2007 अमेरिका के इमोरी विश्वविद्यालय ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को प्रोफेसर नियुक्त किया।

2008 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आइसलैंड के राष्ट्रपति रैग्ना ग्रिमसन से बात-चीत की। इसी दिन भारत में औद्योगिक विकास में उल्लेखनीय योगदान कि लिए उद्योगपति एमपी. जिंदल को उद्योग रत्न से सम्मनित किया गया। इसी दिन भारत सरकार ने असम के माजुली द्वीप को वर्ष 2008 के विश्व विरासत सूची में शामिल करने के लिए सांस्कृतिक भू-स्थल के वर्ग में मनोनीत किया।

2009 भारत ने नेपाल के साथ लगी अपनी सीमा पर तीन बड़े बाँधों के निर्माण के लिए 9.45 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी। किरण कार्णिक को घोटाले का शिकार हुई कंपनी सत्यम कंप्यूटर का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

2011 जनता ने काहिरा, मिस्र के तहरीर चौक में 13वें दिन अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

2012 रोमानिया के प्रधान मंत्री ईमेल बोको ने देश में सामाजिक और राजनीतिक अशांति के कारण पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया।

2014 प्रसिद्ध अमेरिकन एक्शन फिल्म स्टार स्टीवन सेगल 61 वर्ष की आयु में एरिजोना के गवर्नर निर्वाचित हुए।

2017 वीके शशिकला तमिलनाडु की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof6thfebruary

History of February 6: Know in brief about the important events that happened in 400 years in the world including India

1715 War between Portugal and Spain ends.

1716 The alliance between Holland and Britain was renewed.

1757 Renowned British scientist Joseph Black discovered carbonic gas.

1778 Britain declared war on France.

1778 France recognized America.

1788 Massachusetts becomes the sixth state to ratify the United States Constitution.

1793 Carlo Goldoni, world famous Italian playwright, passed away.

1819 Sir Thomas Stamford Raffles discovered Singapore.

1833 Bavarian prince Otto becomes the first emperor of modern Greece.

1874 Gaur Vaishnava Hinduism guru Bhaktisiddhanta Saraswati (original name Bimala Prasad Dutt) was born in Puri.

1890 Bharat Ratna honored freedom fighter and frontier Gandhi called Khan Abdul Ghaffar Khan was born.

1891 Dutch-Anton Hermann Fokker, a pioneer in the field of flight, was born.

1893 Chaudhary Muhammad Zafarullah Khan, Pakistan's noted politician, jurist, first foreign minister and president of the United Nations General Assembly, was born in Sialkot.

1894 Kirpal Singh, a religious saint of Radha Swami sect, was born in Syed Kasran, Pakistan.

1899 The war between America and Spain ended.

1900 Renowned statistician English officer William Wilson Hunter passed away.

1911 Ronald Wilson Reagan was born in Arizona, USA. He was a popular film actor and twice the President of the United States in the 1980s. The Prime Minister of India Mrs. Indira Gandhi was given a warm welcome by Ronald Reagan and his wife Mrs. Nancy Reagan on her arrival in America in 1982. The first old age home was opened on this day in 1911.

1915 Pradeep, popular Hindi poet and film lyricist, was born.

1918 Women over the age of thirty get the right to vote in Great Britain.

1919 More than 65,000 workers in Seattle and Washington, USA, begin a five-day general strike demanding better wages.

1922 Cardinal Achille Ratti is elected Pope at the Vatican City, Rome, Italy, the highest religious body of Christians.

1923 J. Rameswara Rao, prominent South Indian politician, was born in Madras.

1931 Lawyer, leader and freedom fighter Motilal Nehru, father of Jawaharlal Nehru, the first Prime Minister of independent India, died in Lucknow.

1940 Bhupinder Singh, noted ghazal singer and playback singer in Hindi films, was born in Patiala, Punjab.

1941 British forces capture the Libyan city of Benghazi.

1946 Richie Hayward, noted American musician, was born.

1952 After the death of King George VI of the United Kingdom ie Great Britain, 26-year-old Elizabeth II assumed the throne of the Queen of England. Elizabeth Alexandra Mary was born on 21 April 1926. Elizabeth II became a driver in the army at the age of 18 during World War II. In 1947 she married Philip Mountbatten. In 1952, his father died suddenly in Kenya. After which Elizabeth was declared Queen of Britain. He was enthroned on 2 June 1953.

1958 A plane carrying members of the Manchester United Football Club and journalists crashes on takeoff from Munich-Riem Airport in Munich, West Germany, killing eight players and 15 others.

1959 Anna Chandy was appointed as a judge of the Kerala High Court in India. She became the first woman judge to be appointed to the High Court.

1965 Sanjay Nirupam, noted journalist, Shiv Sena and Congress leader, was born in Rohtas district, Bihar. On this day Pratap Singh Kairon, freedom fighter and Chief Minister of Punjab, passed away.

1970 Chumki Chowdhary, noted Bengali film actress, was born in Calcutta.

1971 The American space agency NASA launched its 8th Moon mission Apollo-14 on 31 January 1971. Apollo-14 landed on the Moon on 06 February 1971, about a week after launching. In this moon mission, three people Alan Shepherd, Stuart Roosa and Edgar Mitchell walked on the moon. Alan Shepherd was a golfer and he carried golf sticks and golf balls with him. Alan Shepherd hit two balls while playing golf there on February 6, 1971, after finishing his work after landing on the moon. With this, he became the first person to play golf on the lunar surface. Apollo-14 mission was 9 days 2 minutes. During this mission, Shepherd and Edgar spent 9 hours 24 minutes on the moon, which is the record for the most time spent on the moon. During this mission, the astronauts also brought with them 42 kg of soil and a sample of 450 million years old crystalline rock, which was completely white in color. America Space Agency NASA, 50 years after the incident of playing golf on the moon, shared the pictures on its Twitter handle and told the location of the balls played on the moon. It is said that with the help of imaging expert Andy Saunders, NASA had detected the exact location of the ball on the surface of the Moon. Saunders traced the ball's location to photographs from Apollo 14. NASA scientists were also able to tell how far the ball fell on the surface of the moon after being hit with a golf stick. According to NASA, the first ball fell 24 yards away while the second ball fell 40 yards away.

1976 Ritwik Ghatak, Indian writer and film director highly regarded for artful, expressive, classic films, passed away.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #Worldhistoryof6thfebruary

No comments

Thank you for your valuable feedback