वैलेंटाइन डे और 14 फरवरी का इतिहास - जानिए भारत और दुनिया की 1700 वर्ष की महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of Valentine's Day and February 14 - Know about 1700 years of important events of India and the world
मोहब्बत जिंदाबाद ! 14 फरवरी को प्रेम करने वाले दुनिया भर में अपने प्रेम का इजहार करते हैं। माना जाता है कि तृतीय शताब्दी में रोम के क्रूर सम्राट क्लाउडियस गोथिकस ने प्रेम करने वालों पर जुल्म ढाए तो पादरी वैलेंटाइन ने सम्राट के आदेशों की अवहेलना कर प्रेम का संदेश दिया, इसलिए उन्हें जेल में डाल दिया गया और 14 फरवरी 269 ईसवी को फांसी पर लटका दिया गया। प्रेम के लिए बलिदान देने वाले इस संत की याद में हर वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का चलन शुरू हुआ। इस दिन प्रेम करने वाले एक दूसरे को फूल इत्यादि भेंट कर अपने प्रेम का इज़हार करते हैं। प्रेमियों को हमेशा हर हिस्से में काफी हद तक नापसंद किया जाता है लिहाजा इस दिन को मनाने को लेकर कुछ लोगों को एतराज है। हमारे यहां भी इसका विरोध होता है। खासतौर से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोग इसके खिलाफ रहते हैं। पिछले कुछ सालों में तो 14 फरवरी को लेकर इतना झूठ फैलाया गया है कि इस दिन राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह को फांसी दी गई इसलिए इसदिन शहीदों को याद करना चाहिए। जबकि सब जानते हैं कि इन अमर शहीदों को 23 मार्च 1931 को फांसी दी गई। इतिहास में इसका जिक्र आता है कि करीब 2500 साल पहले रोम के सम्राट क्लाउडियस ने पादरी संत वेलेन्टाइन को फांसी पर लटकवा दिया था, क्योंकि वे प्रेमी जोड़ों का पक्ष लेते थे, जबकि सम्राट ने प्रेम को अपराध घोषित कर रखा था और शादियों पर उसने रोक लगा दी थी। सम्राट खुद शादीशुदा था, लेकिन वह सोचता था कि जो लोग प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते हैं, वे सेना में भर्ती होना नहीं चाहेंगे। क्लाउडियस ने रोम पर 41 ईस्वी से 54 ईस्वी तक शासन किया। उसका जन्म ईसापूर्व 10 में 1 अगस्त को हुआ माना जाता है। संत वेलेन्टाइन को फांसी दिए जाने की वजह ये थी कि वे प्रेमियों का पक्ष लेते थे। उनका कहना था कि प्रेम एक नैसर्गिक भावना है और किसी को इससे रोका नहीं जा सकता। इसके अलावा, वह शादी-विवाह पर पाबंदी के भी खिलाफ थे। उनका मानना था कि ऐसा करने से समाज का ढांचा चरमरा जाएगा। इसलिए संत वेलेन्टाइन ने कुछ सैन्य अधिकारियों और सैनिकों की शादियां करवाईं। इससे सम्राट बेहद गुस्से में आ गया और उसने संत वेलेन्टाइन को गिरफ्तार करवा दिया। संत को 14 फरवरी को फांसी पर लटकवा दिया। इससे रोम और पूरे यूरोप में शोक की लहर व्याप्त हो गई और साथ ही क्लाउडियस के प्रति गुस्सा भी बढ़ गया। प्रतिरोध के रूप में तब व्यापक पैमाने पर इस दिन को प्रेम प्रदर्शन के लिए चुना गया। तब से ही यह दिन प्रेम प्रदर्शन का महापर्व वेलेन्टाइन डे मनाया जाने लगा। धीरे-धीरे यह पूरी दुनिया में फैल गया।
1483 भारतीय उपमहाद्वीप में मुगल साम्राज्य के संस्थापक मिर्जा जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर का जन्म अंदीजान, उज्बेकिस्तान में हुआ। बाबर तैमूलरलंग और चंगेज खान के वंश से थे।
1537 गुजरात का सुल्तान बहादुर शाह पुर्तगालियों से बच कर भागने के प्रयासमें डूबने से मर गया।
1556 पंजाब के गुरुदासपुर जिले के कलानौर में 13 वर्ष की उम्र में अकबर महान का राज्यारोहण हुआ। अकबर का नाम अबुल फतेह जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर है।
1628 आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल तीमार कराने वाले मुगल बादशाह शाहजहाँ आगरा में सिंहासनारूढ़ हुआ। शाहजहां का नाम सहाबुद्दीन मोहम्मद खुर्रम है।
1658 दिल्ली की सत्ता हथियाने के चक्कर में मुगल वंश के आपसी सत्ता संघर्ष में दारा शिकोह ने बनारस के पास बहादुरपुर की लड़ाई में शाह शुजा को पराजित किया।
1663 कनाडा फ्रांस का उपनिवेश बना।
1670 रोमन कैथोलिक सम्राट लियोपोल्ड प्रथम ने यहूदियों को वियना से निष्कासित कर दिया।
1735 रूसी शासक पीटर महान की बेटी के याद में सेंट अण्णा चर्च रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में स्थापित किया गया।
1745 मराठा हुए पेशवा माधवराव प्रथम का जन्म हुआ। इन्होंने अल्पकाल ही शासन किया क्योंकि 1772 में इनकी मृत्यु हो गई।
1747 खगोल विज्ञानी जेम्स ब्रैडली ने रॉयल सोसाइटी, लंदन को अपनी धुरी पर पृथ्वी की गति को देने की खोज प्रस्तुत की।
1779 अंग्रेजी खोजकर्ता जेम्स कुक कीलेकेकुआ के पास मारे गए थे जब उन्होंने हवाई द्वीप के शासक प्रमुख कलानी पु यू का अपहरण करने की कोशिश की थी।
1834 सर जॉन शोर का निधन हुआ। यह ब्रिटिश अफसर सन 1793 से 1798 तक भारत का गवर्नर जनरल रहा।
1850 प्रसिद्ध ब्रिटिश एंग्लो-इंडियन कूटनीतिज्ञ, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर सर हेनरी मोर्टिमर ड्यूरेंड का जन्म भोपाल में हुआ।
1876 स्काॅटलैंड में जन्मे ब्रिटिश, अमेरिकन आविष्कारक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर एलीशग्रे ने टेलीफोन के लिए पेटेंट के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। बाद में पेटेंट बेल को ही मिला।
1881 भारत के पहले होमयोपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना कोलकाता में हुईं।
1885 प्रमुख मुस्लिम दार्शनिक सैयद जफरुल हसन का जन्म हुआ।
1899 अमेरिकी कांग्रेस ने संघीय चुनाव में वोटिंग मशीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी।
1909 त्रावणकोर राजघराने की अक्कम्मा चेरियन जुझारू स्वतंत्रता सेनानी हुईं और केरल की रानी झांसी कहलाईं, का जन्म कांजीरापल्ली में हुआ।
1912 लंदन के पास ग्रोटन शहर में पहली डीजल पनडुब्बी बनाई गई।
1919 पोलैंड और सोवियत संघ के मध्य युद्ध आरंभ।
1920 अमेरिका के शिकागो में महिला मतदाता लीग की स्थापना की गयी।
1921 दामोदरम संजीवय्या का जन्म हुआ। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता हुए जो बाद में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बने।
1924 कम्प्यूटिंग टेबुलेटिंग रिकॉर्डिंग कंपनी ने खुद का नाम बदलकर इंटरनैशनल बिजनेस मशीन आईबीएम रखा, जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसे हम आज आईबीएम के नाम से जानते हैं।
1925 जनता पार्टी नेता, केंद्रीय मंत्री, सामाजिक, पर्यावरण कार्यकर्ता एवं कानूनविद हुए मोहन धारिया का जन्म महाड में हुआ।
1931 आंध्र प्रदेश के प्रमुख मुस्लिम राजनीतिक द अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता हुए, हैदराबाद से 6 बार सांसद रहे सुल्तान सलाहुद्दीन ओवेसी का जन्म हुआ।
1933 बेहद लोकप्रिय खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला का जन्म दिल्ली में हुआ था। अताउल्ला खां और उनकी बेगम आइशा की इस बेटी की फिल्मों में आने के बाद खूबसूरती के चर्चे दुनिया भर में हुए। उस दौर की अमेरिका की सेक्सिएट, लोकप्रिय अभिनेत्री मर्लिन मुनरो से इनकी तुलना की गई। मधुबाला का नाम यद्यपि बेगम मुमताज जहां देहलवी हुआ। यह प्रमुख गायक किशोर कुमार की पत्नी रहीं।
1937 दिलीपभाई रमणभाई पारिख का जन्म हुआ। वे प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ और गुजरात के 13वें मुख्यमंत्री हुए।
1938 हिंदी साहित्य के प्रख्यात आलोचक कमला प्रसाद का जन्म हुआ।
1939 बंबई प्रशासन ने शहर में शराबबंदी का प्रस्ताव रखा।
1945 पेरू, चिली, पराग्वे और इक्वाडोर संयुक्त राष्ट्र के सदस्य बने।
1952 भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख महिला राजनीतिज्ञ सुषमा स्वराज का जन्म हुआ।
1956 जाने माने लेखक और स्वर कलाकार हरीश भीमानी का जन्म बंबई में हुआ।
1958 ईराक और जार्डन को मिलाकर बने फेडरेशन के मुखिया शाह फैजल बने।
1960 सत्यानंद योग के प्रवर्तक आध्यात्मिक, योग गुरु सत्यानंद सरस्वती के प्रमुख शिष्य पद्मभूषण सम्मान प्राप्त करने वाले स्वामी निरंजनानंद सरस्वती का जन्म छत्तीसगढ़ के राजनादगांव में हुआ।
1961 लॉरेंसियम, धातु रेडियोधर्मी सिंथेटिक तत्व विटहाटोमिक संख्या 103, को पहले लॉरेंस विकिरण प्रयोगशाला में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के परिसर में बनाया गया।
1962 जानी मानी भारतीय, अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल सकीना जाफरी का जन्म मेनहट्टन, न्यू याॅर्क में हुआ। इसी दिन भारतीय माराडोना कहे गये फुटबाल खिलाड़ी कृष्णा डे का जन्म कलकत्ता में हुआ।
1963 हरियाणा के प्रमुख राजनेता और इंसिडयन नेशनल लोकदल पार्टी के मुखिया अभय सिंह चौटाला का जन्म हुआ।
1964 ब्रिटेन शासित भारत में प्रशासनिक सेवा के अफसर वीटी कृष्णमाचारी का निधन हुआ।
1972 अमेरिका ने चीन के साथ व्यापार प्रतिबंधों में ढील की घोषणा की।
1974 रूसी लेखक अलैक्जैंडर सोल्जेंत्सिन को देश निकाले के एक दिन बाद उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया।
1975 मशहूर लेखक सर पेल्हम ग्रेनिवाल वुडहाउस का निधन हुआ।
1978 अमेरिका ने सऊदी अरब, मिस्र, और इसरायली को अरबों डॉलर के हथियार बेचने की घोषणा की।
1979 काबुल में अमेरिकी राजदूत एडोल्फ डक्स की अफगान विद्रोहियों ने हत्या की।
1989 ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खुमैनी ने प्रख्यात लेखक सलमान रूश्दी के उपन्यास दि सैटेनिक वर्सेज को ईशनिंदा बताते हुए उनकी मौत का फतवा जारी किया, जान लेने वाले को इनाम देने की घोषणा की।
1989 बेल्जियम के पूर्व प्रधानमंत्री पाल्क वाडेन को अपहरण के एक माह बाद फिरौती देने पर छोड़ा गया। इसी दिन भारत के उच्चतम न्यायालय ने भोपाल गैस त्रासदी सम्बन्धी याचिका पर सुनवाई बंद की। इसी दिन ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम पर आधारित पहला उपग्रह अंतरिक्ष में पृथ्वी की कक्षा के पास स्थापित किया गया। इसी दिन जामाई 420 जैसी तमाम चर्चित फिल्मों के बंगाली फिल्म अभिनेता अंकुश हाज़रा का जन्म हुआ।
1990 फेमिना मिस इंडिया 2009 तथा खूबसूरत, बोल्ड, प्रसिद्ध अभिनेत्री और माॅडल दीक्षा सेठ का जन्म दिल्ली में हुआ। इसी दिन बंगलौर में इंडियन एयरलाइंस 605 पर सवार 92 लोग विमान दुर्घटना में मारे गये।
1993 भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव ने 400 विकेट और 5000 रनों का रिकार्ड बनाया
1997 फ्रांसीसी महिला जीनने कैलमेंट दुनिया की सबसे लंबा जीवन विताने वाली इंसान बनी। उसका देहांत 122 वर्ष, 164 दिन की उम्र में हुआ।
1999 इम्फाल में पांचवे राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हुई।
2000 अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबंध निदेशक माइकल कैमडेसस ने अपने 13 वर्षीय कार्यकाल के बाद अवकाश ग्रहण किया।
2001 अल सल्वाडोर में भीषण भूकंप आया, जिसके करीब 225 लोग मारे गए।
2002 अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के आरोपी उमर शेख ने कहा, पर्ल जीवित नहीं।
2003 श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए आठवें विश्व कप की पहली हैट्रिक बनाई।
2004 चर्चित जर्मन फिल्म निदेशक फतीह अकिन निर्देशित हेड आन फिल्म को गोल्डन बीयर पुरस्कार मिला।
2005 पत्रकार और लेखक विद्यानिवास मिश्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु। इसी दिन लेबनान के पूर्व प्रधान मंत्री रफीक हरीरी की उनके विरोधियों ने कार बम विस्फोट कर हत्या कर दी।
2005 दुनिया भर में वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब को प्रारंभ किया गया था। यूट्यूब की शुरुआत इंटरनेशनल पेमेंट गेटवे पे-पाल के तीन पूर्व कर्मचारियों स्टीव चेन, चाड हर्ले और जावेद करीम ने की थी।
9 अक्टूबर 2016 में यूट्यूब को गूगल ने 1.65 अरब डॉलर (करीब 12.40 हजार करोड़ रुपए) की भारी भरकम राशि में खरीदा था। यूट्यूब पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2015 को अपलोड किया गया था, जो इसके ही एक को-फाउंडर जावेद करीम का सैन डिएगो चिड़ियाघर का वीडियो था। शुरुआत में,यूट्यूब को ट्यून इन हुक अप नामक एक वीडियो डेटिंग साइट के रूप में बनाया गया था। अब यूट्यूब गूगल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट है। यूट्यूब के 2 अरब से ज्यादा मंथली यूजर्स हैं, जो हर महीने 6 अरब घंटे के वीडियो और हर दिन 4 अरब वीडियो देखते हैं। यूट्यूब पर हर मिनट 500 घंटे के कंटेंट से ज्यादा की दर से वीडियो अपलोड होते हैं। 2020 में यूट्यूब की कमाई 19.8 अरब डॉलर या 1.49 लाख करोड़ रुपए रही थी। यूट्यूब ने लॉस एंजिल्स में एक प्रोडक्शन स्पेस खोला है जो यूज करने के लिए फ्री है- लेकिन ये केवल उनके लिए फ्री है जिनके कम से कम 10 हजार सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला ट्यूटोरियल है किस कैसे करें। दूसरा सबसे अधिक खोजा जाने वाला ट्यूटोरियल है टाई कैसे बांधें। सबसे लोकप्रिय सर्च किया जाने वाला सब्जेक्ट म्यूजिक है। यूट्यूब पर कॉपीराइट उल्लंघन को स्कैन करने का एक प्रोग्राम है जिसे ऑटोमेटेड कंटेंट आईडी कहा जाता है। रोजाना लाखों वीडियो का विष्लेषण यह प्रोग्राम करता है। यूट्यूब 2008 से ही अप्रैल फूल के दिन अपने यूजर्स के साथ प्रैंक करता रहा है, जो अब तक जारी है। एक अंदाजा है कि यूट्यूब पर मौजूद हर वीडियो को देखने में कम से कम 60 हजार साल से ज्यादा लगेंगे।
2006 न्यायाधीशों के विरोध में अमेरिकी कैद में रह रहे इराक के राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने भूख हड़ताल शुरु की।
2007 मध्य प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे श्यामाचरण शुक्ल का निधन हुआ।
2007 कथाकार नैया मसूद को 2008 में उनके कहानी संग्रह तऊस चमन की मैना के लिए वर्ष 2007 का ‘सरस्वती सम्मान’ प्रदान किया गया। इसी दिन सिद्धार्थ सिंहा की लघु भोजपुरी फिल्म उधेड़बुन को पुरस्कृत किया गया।
2009 सानिया मिर्जा ने थाइलैंड के पटाया ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश किया।
2012 प्रसिद्ध कवियों एलिजाबेथ बैरेट और रॉबर्ट ब्राउनिंग द्वारा एक-दूसरे के लिए लिखे गए प्रेम पत्र वेलेस्ले कॉलेज और बायलर विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन प्रकाशित किए गए।
2013 घाटे के चलते अमेरिकन एयरलाइंस और यूएस एयरवेज, अमेरिकी एयरलाइंस का विलय कर एक कंपनी बनाई गई।
2014 इटली के प्रधानमंत्री, एनरिको लेटा ने अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी में चल रहे संकट के कारण इस्तीफा दिया।
2017 भारत के जाने-माने अर्थशास्त्री बीबी भट्टाचार्य का निधन हुआ।
2019 जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बम विस्फोट में 40 से अधिक सीआरपीएफ के जवानों की मौत। यह हादसा कैसे हुआ, सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी किसकी थी, इन सवालों का जवाब आज तक नहीं मिला। इस भयंकर हत्याकांड में किसी संबंधित अफसर को कोई सजा नहीं मिली। इस हत्याकांड को पाकिस्तान के मत्थे मढ़कर लोकसभा चुनाव में मोदी एंड कंपनी ने खूब लाभ कमाया।
विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof14february
History of Valentine's Day and February 14 - Know about 1700 years of important events of India and the world
Long live love! On 14 February lovers express their love all over the world. It is believed that in the third century Rome's cruel emperor Claudius Gothicus oppressed those who loved, then Pastor Valentine gave the message of love, disobeying the emperor's orders, so he was imprisoned and hanged on February 14, 269 AD. hanged up. In the memory of this saint who sacrificed for love, the practice of celebrating Valentine's Day started every year on 14 February. On this day lovers express their love by offering flowers etc. to each other. Lovers are always disliked to a great extent in every part, so some people have reservations about celebrating this day. We also have opposition to this. Especially the people of Rashtriya Swayam Sevak Sangh are against it. In the last few years, so many lies have been spread about February 14 that Rajguru, Sukhdev and Bhagat Singh were hanged on this day, so martyrs should be remembered on this day. While everyone knows that these immortal martyrs were hanged on March 23, 1931. It is mentioned in history that about 2500 years ago, Emperor Claudius of Rome had hanged the priest Saint Valentine, because he favored loving couples, while the emperor had declared love a crime and banned marriages. Had put The emperor himself was married, but he thought that people who love and want to marry would not want to join the army. Claudius ruled Rome from 41 AD to 54 AD. He is believed to have been born on August 1 in 10 BC. The reason why Saint Valentine was hanged was because he took the side of lovers. He said that love is a natural feeling and no one can be stopped from it. Apart from this, he was also against the ban on marriage. He believed that by doing so the structure of the society would collapse. That's why Saint Valentine got some military officers and soldiers married. This enraged the emperor and he got Saint Valentine arrested. The saint was hanged on 14 February. This caused a wave of mourning in Rome and across Europe, as well as increased anger towards Claudius. As a form of resistance, this day was then chosen for a large-scale display of love. Since then, this day is celebrated as Valentine's Day, the festival of love. Gradually it spread all over the world.
1483 Mirza Zahiruddin Muhammad Babur, founder of the Mughal Empire in the Indian subcontinent, is born in Andijan, Uzbekistan. Babur was from the lineage of Taimularlang and Genghis Khan.
1537 Bahadur Shah, the Sultan of Gujarat, died of drowning while trying to escape from the Portuguese.
1556 Akbar the Great ascended the throne at the age of 13 at Kalanaur in Gurdaspur district of Punjab. Akbar's name is Abul Fateh Jalaluddin Mohammad Akbar.
1628 Mughal emperor Shah Jahan, who built the world famous Taj Mahal in Agra, ascended the throne in Agra. Shahjahan's name is Sahabuddin Mohammad Khurram.
1658 Dara Shikoh defeated Shah Shuja in the battle of Bahadurpur near Banaras in the internecine power struggle of the Mughal dynasty to capture the power of Delhi.
1663 Canada became a colony of France.
1670 Roman Catholic Emperor Leopold I expels Jews from Vienna.
1735 St. Anna Church established in St. Petersburg, Russia, in memory of the daughter of Russian emperor Peter the Great.
1745 Maratha Peshwa Madhavrao I was born. He ruled only for a short time as he died in 1772.
1747 Astronomer James Bradley presented the discovery attributing the motion of the Earth on its axis to the Royal Society, London.
1779 English explorer James Cook was killed near Kealakekua when he tried to kidnap Chief Kalani Pu'u, the ruling chief of the Hawaiian Islands.
1834 Sir John Shore died. This British officer was the Governor General of India from 1793 to 1798.
1850 Sir Henry Mortimer Durand, famous British Anglo-Indian diplomat, Indian Administrative Service officer, was born in Bhopal.
1876 Scottish-born British-American inventor Alexander Graham Bell and electrical engineer Elish Gray apply for a patent for the telephone. Later the patent was received by Bell.
1881 India's first Homeopathic Medical College was established in Kolkata.
1885 Syed Zafarul Hasan, prominent Muslim philosopher, was born.
1899 The US Congress approved the use of voting machines in federal elections.
1909 Akkamma Cheriyan of Travancore royalty, militant freedom fighter and known as Rani Jhansi of Kerala, was born in Kanjirapalli.
1912 The first diesel submarine is built in the town of Groton, near London.
1919 War begins between Poland and the Soviet Union.
1920 The Women's Voters' League was established in Chicago, USA.
1921 Damodaram Sanjeevayya was born. He became a leader of the Indian National Congress who later became the Chief Minister of Andhra Pradesh.
1924 Computing Tabulating Recording Company renames itself International Business Machines (IBM), one of the world's largest companies. We know it today as IBM.
1925 Mohan Dharia, Janata Party leader, Union Minister, social, environmental activist and lawmaker, was born in Mahad.
1931 Sultan Salahuddin Owaisi, 6-time MP from Hyderabad, prominent Muslim politician of Andhra Pradesh, leader of the All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen, was born.
1933 Madhubala, very popular beautiful actress, was born in Delhi. After the appearance of this daughter of Ataullah Khan and his Begum Aisha in films, beauty was discussed all over the world. She was compared to Marilyn Monroe, the sexiest, popular American actress of that era. Although Madhubala's name became Begum Mumtaz Jahan Dehlvi. She was the wife of lead singer Kishore Kumar.
1937 Dilipbhai Ramanbhai Parikh was born. He became a prominent Indian politician and the 13th Chief Minister of Gujarat.
1938 Kamla Prasad, eminent critic of Hindi literature, was born.
1939 Bombay administration proposes prohibition of liquor in the city.
1945 Peru, Chile, Paraguay and Ecuador become members of the United Nations.
1952 Sushma Swaraj, prominent woman politician of the Bharatiya Janata Party, was born.
1956 Harish Bhimani, noted writer and vocal artist, was born in Bombay.
In 1958, Shah Faisal became the head of the federation made up of Iraq and Jordan.
1960 Swami Niranjanananda Saraswati, a Padma Bhushan awardee and chief disciple of spiritual yoga guru Satyananda Saraswati, the originator of Satyananda Yoga, was born in Rajnadgaon, Chhattisgarh.
1961 Lawrencium, a metallic radioactive synthetic element with atomic number 103, is first created at the Lawrence Radiation Laboratory on the campus of the University of California, Berkeley.
1962 Sakina Jaffrey, noted Indian-American film actress and model, was born in Manhattan, New York. On this day, the football player Krishna Dey, who was called Indian Maradona, was born in Calcutta.
1963 Abhay Singh Chautala, prominent Haryana politician and head of the Indian National Lok Dal Party, was born.
1964 VT Krishnamachari, an Administrative Service officer in British-ruled India, passed away.
1972 US announces easing of trade restrictions with China.
1974 Russian author Alexander Solzhenitsyn is charged with treason a day after being expelled.
1975 Sir Pelham Grenville Woodhouse, noted author, passed away.
1978 US announces arms sales worth billions of dollars to Saudi Arabia, Egypt, and Israel.
1979 US Ambassador Adolph Dux was assassinated by Afghan rebels in Kabul.
1989 Iran's supreme leader Ayatollah Khomeini issues a fatwa to death of eminent author Salman Rushdie, calling his novel The Satanic Verses blasphemous, announcing a reward for his life.
1989: Former Belgian Prime Minister Paulk Wadden is released after paying a ransom a month after his abduction. On the same day, the Supreme Court of India closed the hearing on the petition related to the Bhopal gas tragedy. On this day, the first satellite based on the Global Positioning System was placed in space near the Earth's orbit. On this day, Ankush Hazra, Bengali film actor of many famous films like Jamai 420, was born.
1990 Femina Miss India 2009 and beautiful, bold, famous actress and model Deeksha Seth was born in Delhi. On the same day, 92 people on board Indian Airlines 605 died in a plane crash in Bangalore.
1993 Indian cricket player Kapil Dev made a record of 400 wickets and 5000 runs
In 1997, French woman Jeanne Calment became the longest living person in the world. He died at the age of 122 years, 164 days.
1999 Fifth National Games started in Imphal.
2000 Michael Camdessos, the Managing Director of the International Monetary Fund, retired after his 13-year tenure.
In 2001 El Salvador was hit by a severe earthquake, which killed around 225 people.
2002 Omar Sheikh, accused of killing American journalist Daniel Pearl, says Pearl is not alive.
2003 Sri Lankan fast bowler Chaminda Vaas scored the first hat-trick of the eighth World Cup playing against Bangladesh.
2004 Head on film directed by famous German film director Fatih Akın won the Golden Bear Award.
2005 Death of journalist and writer Vidyanivas Mishra in a road accident. On the same day, former Lebanese Prime Minister Rafik Hariri was killed in a car bomb blast by his opponents.
2005 The worldwide video sharing website YouTube was launched. YouTube was started by Steve Chen, Chad Hurley and Jawed Karim, three former employees of international payment gateway PayPal.
On October 9, 2016, YouTube was bought by Google for a huge amount of $ 1.65 billion (about 12.40 thousand crore rupees). The first video uploaded to YouTube was on April 23, 2015, which was a video of one of its co-founders, Jawed Karim, at the San Diego Zoo. Initially, YouTube was created as a video dating site called TuneIn Hook Up. Now YouTube is the second most visited website in the world after Google. YouTube has over 2 billion monthly users, who watch 6 billion hours of video per month and 4 billion videos per day. Videos are uploaded to YouTube at a rate of more than 500 hours of content every minute. In 2020, YouTube's earnings were $ 19.8 billion or Rs 1.49 lakh crore. YouTube has opened a production space in Los Angeles that's free to use—but only for those with at least 10,000 subscribers. Kiss is the most searched tutorial on youtube
2006 Iraqi President Saddam Hussein, who was in US captivity, began a hunger strike in protest against the judges.
2007 Shyamacharan Shukla, three-time Chief Minister of Madhya Pradesh, passed away.
2007 Story writer Naiya Masood was awarded the 'Saraswati Samman' for the year 2007 for her story collection Taus Chaman Ki Maina in 2008. Siddharth Singha's short Bhojpuri film Udhedbun was awarded on the same day.
2009 Sania Mirza entered the final of the Pattaya Open Tennis in Thailand.
2012 Love letters written by famous poets Elizabeth Barrett and Robert Browning to each other are published online by Wellesley College and Baylor University.
2013 Due to losses American Airlines and US Airways, American Airlines merged to form one company.
2014 The Prime Minister of Italy, Enrico Letta, resigns due to an ongoing crisis in his Democratic Party.
2017: Bibi Bhattacharya, India's renowned economist, passed away.
2019: Over 40 CRPF personnel killed in a bomb blast in Jammu and Kashmir's Pulwama. How did this accident happen, who was responsible for the lapse in security, these questions have not been answered till date. No officer concerned was punished in this gruesome massacre. Modi and company earned a lot of profit in the Lok Sabha elections by blaming this massacre on the head of Pakistan.
Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in
Special notice - Greetings to respected readers!
To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #Worldhistoryof14thfebruary
No comments
Thank you for your valuable feedback