ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम किसान पोर्टल पर किसानों का डाटा अपलोड करने को लगेंगे विशेष, जानिए आपके क्षेत्र में कब लगेगा ? Special charges will be imposed for uploading the data of farmers on PM Kisan Portal, know when it will be applicable in your area?



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 20 जनवरी। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद्, उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 के आगामी ट्राईमेस्टर (दिसम्बर से मार्च) में 13वीं किस्त जारी करने से पूर्व सभी लाभार्थियों के पीएम किसान पोर्टल के डाटा से राज्य के भू-अभिलेख लिंक, समस्त लाभार्थियों का ई-केवाईसी एवं पेमेंट मोड आधार करवाने का कार्य मिशन मोड में विशेष कैम्पों के माध्यम से करवाये जाने के निर्देशों के क्रम में निम्न प्रकार से विकास खण्ड स्तर पर समिति गठित की जाती है। उन्होने बताया कि उक्त समिति में सम्बन्धित विकास खण्ड प्रभारी अध्यक्ष, सम्बन्धित न्यायपंचायत प्रभारी सदस्य, सम्बन्धित राजस्व ग्रामध्पटवारी क्षेत्र के उपराजस्व निरीक्षक सदस्य, सम्बन्धित विकास खण्ड में कार्यरत बी0टी0एम0 सदस्य एवं सम्बन्धित विकास खण्ड में कार्यरत मास्टर टेªनर जैविक सदस्य होंगे। उन्होने बताया कि समिति विकास खण्ड जसपुर में 21 जनवरी को गढ़ीनेगी पंचायतघर, 23 जनवरी को मेघावाला पंचायतघर, 24 जनवरी को देवीपुरा पंचायतघर एवं 25 जनवरी को पुरनपुर पंचायतघर, विकास खण्ड काशीपुर में 21 जनवरी को गोपीपुरा पंचायतघर, 23 जनवरी को कुंडेश्वरी पंचायतघर एवं 24 जनवरी को बांसखेड़ी पंचायतघर, विकास खण्ड बाजपुर में 21 जनवरी को बरहैनी पंचायतघर, 23 जनवरी को महेशपुरा पंचायतघर, 24 जनवरी को नगर पंचायत केलाखेड़ा एवं 25 जनवरी को चकरपुर पंचायतघर, विकास खण्ड गदरपुर में 21 जनवरी को बराखेड़ा पंचायतघर, 23 जनवरी को आनन्दखेड़ा पंचायतघर एवं 24 जनवरी को गोविन्दपुर पंचायतघर, विकास खण्ड रूद्रपुर में 21 जनवरी को बरा पंचायतघर, 23 जनवरी को खामिया नं0-02 पंचायतघर, 24 जनवरी को नारायणपुर पंचायतघर, 25 जनवरी को दरऊ पंचायतघर एवं 27 जनवरी को धर्मपुर पंचायतघर, विकास खण्ड सितारगंज में 23 जनवरी को बघौरी (थारू) मन्दिर परिसर, 24 जनवरी को नानकमत्ता उप तहसील परिसर (मिलक पछली), 25 जनवरी को बिरिया पंचायतघर एवं 27 जनवरी को सिसौना पंचायतघर तथा विकास खण्ड खटीमा में 21 जनवरी को चारूबेटा पंचायतघर, 23 जनवरी को बिगराबाग पंचायतघर, 24 जनवरी को सबौरा पंचायतघर एवं 25 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय भगचुरी में प्रचार-प्रसार कर कैम्पों का आयोजन करेगी।

         मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड सितारगंजध्खटीमाध्रूद्रपुर के लिये कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रूद्रपुर अमित कुमार एवं विकास खण्ड जसपुरध्काशीपुरध्बाजपुरध्गदरपुर के लिये कृषि एवं भूमि सरंक्षण अधिकारी, काशीपुर डाॅ0 शशी कमल नोडल अधिकारी होंगे। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद की समस्त तहसीलध्उप तहसील से समन्वय स्थापित करने हेतु अपर सांख्यिकी अधिकारी (कृषि सांख्यिकी) उत्तम सिंह को नोडल नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त समन्ध में किसी प्रकार की समस्या होने पर सम्बन्धित नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #21january2023

No comments

Thank you for your valuable feedback