ब्रेकिंग न्यूज़

नशा पीड़ितों के लिए जसपुर में लगेगा 22 जनवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का शिविर District Legal Services Authority's camp will be held in Jaspur on January 22 for drug addicts



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 20 जनवरी। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में नालसा (नशा पिड़ितों एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाऐं) योजना 2005 के क्रियान्वन हेतु 22 जनवरी 2023 (रविवार) को प्रातः 11 बजे से सांय 03ः00 बजे तक बीएसवी इण्टर काॅलेज, जसपुर में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी उपस्थित रहेंगे।  नशे से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उनसे दूर रहने की जानकारी देते हुए लोगोें को नशे कि खिलाफ जागरूक करने के साथ ही विधिक जानकारी दी जाएंगी।

जानकारी दी गई है कि बहुद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग, हौम्योपैथिक विभाग, श्रम विभाग, मत्स्य विभाग, डेयरी विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल निगम, डी0आर0डी0ए0, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग एवं राजस्व विभाग आदि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिसमें उक्त सभी विभाग अपना-अपना स्टाॅल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #21january2023

No comments

Thank you for your valuable feedback