ब्रेकिंग न्यूज़

मानव भारती यूनिवर्सिटी के मालिक राणा ने मोटा पैसा लेकर फर्जी डिग्रियां बेचीं, ईडी ने दाखिल की चार्जशीट Manav Bharti University owner Rana sold fake degrees with huge money, ED filed charge sheet



शिमला, नई दिल्ली। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कथित तौर पर फर्जी डिग्रियां बेचने से जुड़े एक मामले में सोलन, हिमाचल प्रदेश की मानव भारती यूनिवर्सिटी और उसके प्रोमोटर्स के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोधी कानून के प्रावधानों के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि शिमला की एक विशेष अदालत ने 4 जनवरी को अभियोजन की शिकायत (आरोपपत्र) पर संज्ञान लिया। इसमें कहा गया है कि आरोपपत्र में कुल 16 लोगों/संस्थाओं को नामजद किया गया है जिनमें सोलन स्थित मानव भारती यूनिवर्सिटी, प्रोमोटर राज कुमार राणा और अन्य शामिल हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि आरोपी राज कुमार राणा ने अन्य सह-आरोपियों की मदद से मानव भारती यूनिवर्सिटी, सोलन के नाम पर पैसों के बदले में फर्जी डिग्रियां बेचीं। ईडी ने कहा कि इस गैरकानूनी काम से मिले पैसों का इस्तेमाल राणा ने विभिन्न राज्यों में अपने तथा परिवार के सदस्यों और संस्थाओं के नाम पर विभिन्न चल और अचल संपत्तियां खरीदने में किया। ईडी ने कहा कि धन शोधन का यह मामला मानव भारती यूनिवर्सिटी, सोलन के फर्जी डिग्री घोटाले के मामले में आरोपियों के खिलाफ दर्ज हिमाचल प्रदेश पुलिस की तीन प्राथमिकियां से जुड़ा है। एजेंसी इससे पहले इस मामले में 194 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #7thjanuary2023

No comments

Thank you for your valuable feedback