ब्रेकिंग न्यूज़

उद्योग मित्र की बैठक में सीडीओ विशाल मिश्रा ने समस्याओं से संबंधित अफसरों को दिए प्राथमिता से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश In the meeting of Udyog Mitra, CDO Vishal Mishra gave instructions to the officers related to the problems to complete the work on priority



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 17 जनवरी। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मंगलवार को हुई उद्योग मित्र की बैठक में सीडीओ ने उद्योग जगत से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण हेतु दो माह के अंतराल पर बैठकें आयोजित कराने के निर्देश महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने औद्योगिक इकाईयों को कम्पलीशन सर्टिफिकेट से संबंधित आवेदन पत्रों को 15 दिन के भीतर निस्तारित करने के निर्देश सीडा के अधिकारियों को दिये। उन्होंने सिडकुल क्षेत्र पंतनगर में बनी हुई दुकानों के आवंटन हेतु तेजी से कार्यवाही कराने के निर्देश आरएम सिडकुल को दिये। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों हेतु स्वीकृत फुट ऑवर ब्रिज निर्माण हेतु त्वरित गति से कार्यवाही करने के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिये। उन्होंने बाजपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों की फोटोग्राफी सहित विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश आरएम सिडकुल को दिये।

मुख्य विकास अधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्रों में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश विद्युत विभाग के अभियंताओं को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यदि रोस्टिंग की आवश्यकता हो तो रोस्टिंग के बारे में इंडस्ट्रियों को पहले से ही अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी इंडस्ट्रीज के मैनेजमेंट को प्रत्येक माह कर्मचारियों के साथ बैठक करने को कहा। उन्होंने सिडकुल के कैरोलिया लाईटिंग के पास सड़क पर लगे इंडस कंपनी के टावर को 31 जनवरी तक शिफ्ट कराने के निर्देश आरएम सिडकुल को दिये।

एसईडब्लूएस द्वारा 08 बिन्दु, केजीसीसीआई काशीपुर द्वारा 08 एवं एसएसआई द्वारा 02 बिन्दु रखे गये जिस पर विस्तार से चर्चा करते हुये सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिता के आधार पर निस्तरण करने के निर्देश दिये।

     बैठक में मुख्य कोषाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला, एसपी क्राइम चंद्रशेखर गोडके, सीएफओ वीबी यादव, एलडीएम एमएस जंगपांगी, महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, जिला आबकारी अधिकारी हरीश चंद्र, आरएम सिडकुल कमल किशोर कफल्टिया, रविंद्र सिंह, मैनेजर एनएचएआइ अक्षत विश्नोई, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित औद्योगिक संस्थानों के पदाधिकारी व सम्बन्धित विभागीय अधिकारी थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #18january2023

No comments

Thank you for your valuable feedback