ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम सोनिका ने बर्फबारी, पालाग्रस्त क्षेत्रों हेतु मानव संसाधन, जेसीबी चूना, नमक, अलाव, निगरानी आदि की व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश DM Sonika instructed to make arrangements for human resources, JCB lime, salt, bonfire, monitoring etc. for snowfall, frost affected areas



देहरादून 14 जनवरी, (जि.सू.का), जिलाधिकारी देहरादूनश्रीमती सोनिका ने तहसील त्यूनी, चकराता, कालसी, मसूरी आदि बर्फबारी एवं पालाग्रस्त क्षेत्रों में चिंहित किए गए मार्गों पर मानव संसाधन, जेसीबी चुना नमक आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार  तहसील चकराता में ऊंचाई वालो क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। सभी मार्ग यातायात हेतु खुले हुए है। इसी प्रकार कोटी कनासर से लोखड़ी में 707ए0 त्यूनी चकराता मोटर मार्ग किमी 33 से 62 में बर्फबारी के कारण बंद थे मार्ग पर 03 जेसीबी  तथा स्नोकटर के माध्यम से खोल दिया गया है। वर्तमान सभी मार्ग आवागमन हेतु खुले है।

जिलाधिकारी सोनिका ने अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व सहित समस्त उप जिलाधिकारियों एवं नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश सहित नगर पालिका परिषदों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था बनाए। साथ ही जरूरतमंद लोगों को गरम कपडे एवं कंबल वितरित करने के निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर सम्बन्धित अधिकारी तहसीलदार सदर सोहन सिंह रांगड़, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ विद्याधर कापड़ी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत एवं नामित अधिकारियों सहित उप जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को कम्बल एवं गर्म कपडेघ् वितरति किए गए। जनपद के सहस्त्रधारा रोड़, घंटाघर, विकासखण्ड डोईवाला रानीपोखरी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े एवं कम्बल वितरण किए गए।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #15january2023

No comments

Thank you for your valuable feedback