ब्रेकिंग न्यूज़

विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों को जल जीवन मिशन से आच्छादित करने के डीएम सोनिका ने दिए निर्देश Dehradun DM Sonika gave instructions to cover schools, Anganwadi centers with Jal Jeevan Mission



देहरादून, 4 जनवरी 2023 (जि.सू.का)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कृत कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत आछादित विद्यालयों में एवं  आंगनबाड़ी केन्द्रों को आच्छादित किये जाने की धीमी प्रगति  एवं संयुक्त निरीक्षण आख्या प्राप्त होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए किए गए कार्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा ग्राम पचांयतों में जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों के संबंध में संबंधितों से प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कन्ट्रोल रूम बनाकर टेंडर प्रक्रिया की स्थिति, आंगनबाड़ी एवं स्कूल की आच्छादित प्रगति की स्थिति, हर घर नल (जल सहित) के अन्तर्गत प्रतिदिन की प्रगति की माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक सप्ताह मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि जनपद में वर्ष 2022-23 में हर घर नल योजना के लक्ष्य के सापेक्ष 95.48 प्रतिशत प्राप्त किया है जिसमें 127731 घरों के सापेक्ष 121960 घरों को आच्छादित किया गया है। जिलाधिकारी ने शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए संबंधित ग्राम पचांयत प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाए। वर्ष 2022-23 जनपद में विद्यालयों को आछादित करने के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति 35.86 प्रतिशत तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का 37 प्रतिशत रही। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, एस.ई जल संस्थान नमित रमोला, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #4thjanuary2023

No comments

Thank you for your valuable feedback