ब्रेकिंग न्यूज़

9 जनवरी का इतिहास: जानिए भारत एवं दुनिया की 600 वर्ष की अमम घटनाओं के बारे में History of January 9: Know about the common events of 600 years of India and the world



1431 फ्रांस में जाॅन ऑफ आर्क के विरुद्ध मुकदमे की शुरुआत में हुई। सेंट जोन ऑफ आर्क, मेड ऑफ ऑरलियन्स, फ्रेंच सैंट जीन डी आर्क या ला पुसेले डी ऑरलियन्स, (जन्म 1412, डोमरेमी, बार, फ्रांस-मृत्यु 30 मई, 1431, रूएन, 16 मई, 1920 को विहित), दावत का दिन 30 मई फ्रांसीसी राष्ट्रीय अवकाश, मई में दूसरा रविवार), फ्रांस की राष्ट्रीय नायिका, एक किसान लड़की, जो यह मानते हुए कि वह ईश्वरीय मार्गदर्शन में काम कर रही थी, ने फ्रांसीसी सेना को ऑरलियन्स में एक महत्वपूर्ण जीत में नेतृत्व किया, जिसने एक अंग्रेजी प्रयास को खारिज कर दिया। सौ साल के युद्ध के दौरान फ्रांस को जीतने के लिए। एक साल बाद कब्जा कर लिया गया, जोन को अंग्रेजों और उनके फ्रांसीसी सहयोगियों ने एक विधर्मी के रूप में जला दिया था। वह अपने हमवतन लोगों की सबसे बड़ी राष्ट्रीय नायिका बन गई, और उसकी उपलब्धि फ्रांसीसी राष्ट्रीय चेतना के बाद के जागरण में एक निर्णायक कारक थी। जोन बार और लोरेन के डचियों की सीमाओं पर, डोमरेमी में एक किरायेदार किसान की बेटी थी। फ्रांस के वालोइस साम्राज्य से अंग्रेजी और उनके बरगंडियन सहयोगियों को निकालने के अपने मिशन में, उसने खुद को सेंट माइकल, सेंट माइकल की आवाजों द्वारा निर्देशित महसूस किया।

1718 फ्रांस ने स्पेन के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की।

1760 बरारी घाट के युद्ध में अफगानों ने मराठाओं को हरा दिया था।

1768 फिलिप एस्टले ने पहले मॉर्डन सर्कस का प्रदर्शन किया।

1788 कनैक्टिकट अमेरिका का पाँचवाँ राज्य बन गया था।

1792 तुर्की और रूस ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये।

1793 दुनिया के पहले गर्म हवा के गुब्बारे ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया में उड़ान भरी।

1799 ब्रिटिश प्रधानमंत्री विलियम पिट ने नेपोलियन बोनापार्ट के खिलाफ युद्ध करने हेतु धन जुटाने के लिए आयकर की व्यवस्था की घोषणा की।

1811 विश्व में पहली बार महिलाओं का पहला गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया गया।

1816 सर हम्फ्री डेवी के डेवी लैंप का कोयला खनन सुरक्षा चिराग के रूप में उत्तर पूर्वी इंग्लैंड में हेबबर्न कोलियरी में पहली बार भूमिगत परीक्षण किया गया।

1839 फ्रेंच एकेडमी ऑफ साइंसेज ने अपने आविष्कारक, फ्रांसीसी कलाकार और केमिस्ट लुइस डागेर्रे के नाम पर, डागरेरेोटाइप फोटो प्रक्रिया की घोषणा की।

1873 19वीं शताब्दी के सबसे साहसी यूरोपीय शासकों में शीर्ष पर काबिज फ्रांस नेपोलियन बोनापार्ट तृतीय का निधन।

1889 प्रसिद्ध ऐतिहासिक उपन्यासकार एवं निबंधकार वृंदावनलाल वर्मा का जन्म हुआ।



1915 मोहन दास कर्मचंद गांधी दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद मुंबई पहुंचे। गांधी अपनी पत्नी कस्तूरबा गांधी के साथ भारत वापस लौटे थे। 09 जनवरी 1915 की सुबह बंबई (अब मुंबई) के अपोलो बंदरगाह पर गांधी और कस्तूरबा पहुंचे तो वहां मौजूद हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। गांधी की दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी की याद में हर साल 09 जनवरी का दिन प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रवासी भारतीय दिवस भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय यानी विदेशों में रहने वाले भारतीयों के योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। गांधी 24 साल की उम्र में एक केस लड़ने के लिए 1893 में दक्षिण अफ्रीका गए थे। वह 21 साल तक अफ्रीकी देश में रहे और जब वापस लौटे ते 45 साल के अनुभवी वकील बन चुके थे। साउथ अफ्रीका में मोहनदास करमचंद गांधी ने कई लड़ाइयां लड़ीं और जीती भी। इसकी चर्चा भारत में भी हो रही थी और करोड़ों भारतीयों के लिए वह आजादी दिलाने की उम्मीद बन गए थे। दक्षिण अफ्रीका में ही गांधी के राजनीतिक और नैतिक विचारों का विकास हुआ। वहां अपनी चमड़ी के रंग की वजह से उन्हें बहुत भेदभाव झेलना पड़ा। एक बार तो उन्हें पीटरमैरिट्सबर्ग में फर्स्ट क्लास ट्रेन में यात्रा करने के लिए ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया, क्योंकि वह कोच केवल गोरे लोगों के लिए आरक्षित था। वह पूरी रात ठंड में स्टेशन पर बैठकर कांपते रहे और सोचते रहे कि वह भारत वापस लौट जाएं या अपने अधिकारों के लिए लड़ें। अंततः उन्होंने इसका विरोध करने का फैसला किया और अगले दिन उन्हें ट्रेन में यात्रा करने की इजाजत मिल गई। उनके विरोध के इस परिणाम गांधी का जीवन बदलकर रख दिया और उन्होंने साउथ अफ्रीका में भारतीयों और अश्वेतों के साथ होने वाले भेदभावों के खिलाफ आवाज उठाई और उनके हक के लिए कई लड़ाइयां लड़ीं और जीते भी। 21 साल बाद गोपाल कृष्ण गोखले के आग्रह पर गांधी साउथ अफ्रीका से भारत लौट आए। स्वदेश वापसी के बाद गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ गए और आगे चलकर देश के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया। गांधी के आने से पहले कांग्रेस पार्टी में दो धड़े बन चुके थे, एक नरम और दूसरा गरम दल। कई नेता अंग्रेजों को उनकी ही जुबान में जवाब देना चाहते थे, जबकि कुछ शांति का मार्ग अपनाकर संघर्ष के पक्ष में थे। गांधी जी ने सत्याग्रह और अहिंसा का मार्ग चुना और सत्याग्रह और असहयोग आंदोलनों से अंग्रेजी सरकार की नींव हिला दी। गांधी ने भारत लौटने के दो साल बाद बिहार के चम्पारण से आजादी के लड़ाई के लिए सत्याग्रह शुरू किया। इसे चम्पारण सत्याग्रह भी कहा जाता है।

1918 भालू घाटी के युद्ध रेड इंडियनों और अमेरिकी सैनिकों के बीच अंतिम युद्ध बैटल ऑफ बियर वैली का आगाज हुआ। मालूम हो कि 1492 में अमेरिका इटली के नाविक क्रिस्टोफर कोलंबस ने खोजा था। विशाल क्षेत्र में आदिवासी रेड इंडियन रहते थे। यह इलाका प्राकृतिक संपदा से समृद्ध था। तब से यूरोपीय देशों ने दमन चलाकर करोड़ों रेड इंडियनों को खत्म कर दिया और जमकर अमेरिकी धरती को लूट कर अपने देशों इटली, स्पेन, फ्रांस, ब्रिटेन आदि को समृद्ध किया। वहां अपने प्रभुत्व की प्रतियोगिता में ब्रिटेन विजयी रहा और अमेरिका पर कब्जा कर लिया। अमेरिका की आजादी के बाद भी रेड इंडियनों का उत्पीड़न, दमन और शोषण होता रहा था।

1922 चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित डॉ. हरगोविंद खुराना का जन्म हुआ।

1923 जुआन डि ला सिएर्वा ने पहली ऑटोगायरो फ्लाइट का निर्माण किया।



1926 विख्यात हिंदी फिल्मी गीत गायक और अभिनेता किशोर कुमार के भाई प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनूप कुमार यानी कल्याण कुमार गांगुली का खंडवा मध्य प्रदेश में जन्म हुआ। किशोर, अशोक कुमार और अनूप तीनों सगे भाई हुए।



1927 पद्मविभूषण सम्मान प्राप्त प्रसिद्ध पर्यावरणविद और उत्तरखंड के पेड़ बचाने के चिपको आंदोलन के प्रमुख नेता तथा सामाजिक कार्यकर्ता, जन आंदोलनकारी, लेखक सुन्दरलाल बहुगुणा का जन्म हुआ।

1934 हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध पार्श्व गायक महेंद्र कपूर का अमृतसर में जन्म हुआ।

1938 प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ सीपी रामानुजम का मद्रास में जन्म हुआ।

1941 यूरोपीय देश रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में छह हजार यहुदियों की हत्या की गई।



1945 स्वाधीनता सेनानी, किसान नेता और समाज सुधारक सर छोटूराम का निधन हुआ।

1951 अमेरिका के न्यूयॉर्क में आधिकारिक रूप से संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय खुला।

1952 जाने माने भारतीय अर्थशास्त्री, विश्व बैंक के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु का जन्म कलकत्ता में हुआ।

1955 भारत के वर्तमान विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर का जन्म हुआ।

1957 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर एंथनी एडेन ने स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।



1965 जानी मानी बाॅलीवुड अभिनेत्री, निर्देशिका, नृत्यांगना और फिल्मकार फराह खान का जन्म हुआ। यह कामरान खान और मेनका ईरानी की बेटी हैं।

1970 सिंगापुर में संविधान को अपनाया गया।

1973 प्रसिद्ध हिंदी एवं मराठी फिल्म तथा टेलीविजन शो निर्माता, निर्देशक तथा लेखक सतीश राजवाड़े का जन्म हुआ।

1974 प्रसिद्ध भारतीय बॉलीवुड फिल्म निर्देशक, अभिनेता, फिल्म निर्माता, गायक फरहान अख्तर का जन्म हुआ। यह प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर के बेटे हैं।



1982 जानी मानी भारतीय आॅस्ट्रेलियाई टेलीविजन अभिनेत्री, शो प्रस्तोता अनुषा दांडेकर का जन्म सूडान की राजधानी खारतूम में हुआ। इसी दिन केरल के प्रसिद्ध संगीतकार कुलदीप मुरलीधर पई का जन्म हुआ।

1982 पहला भारतीय वैज्ञानिक दल अंटार्कटिका पहुंचा। 1982 में पहला भारतीय अभियान दल बर्फीले अंटार्कटिका महाद्वीप पर पहुंचा था। इस अभियान की शुरुआत 1981 में हुई थी और इस टीम में कुल 21 सदस्य थे, जिसका नेतृत्व डॉक्टर सैयद जहूर कासिम ने किया था। कासिम तब पर्यावरण विभाग के सचिव थे और राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान निदेशक का पद संभाल चुके थे।

इस मिशन का लक्ष्य यहां वैज्ञानिक अनुसंधान करना था। इस दल की यात्रा 6 दिसंबर, 1981 को गोवा से शुरू हुई थी। ये दल अंटार्कटिका से 21 फरवरी, 1982 को वापस गोवा पहुंचा था।

1983 भारतीय टेलीविजन अभिनेता शरद मल्होत्रा का जन्म हुआ था।

1991 कुवैत पर इराकी आक्रमण का शांतिपूर्ण समाधान खोजने की कोशिश करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और इराक के प्रतिनिधि जिनेवा शांति सम्मेलन में मिले।

1995 वर्तमान की मशहूर अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री निकोला पेल्ट्ज का जन्म हुआ।

2000 प्रसिद्ध भारतीय धाविका हिमा दास का जन्म हुआ।

2001 एप्पल ने सैन फ्रांसिस्को में मेक वल्र्ड एक्सपो में आई ट्यून्स की घोषणा की। इसी दिन 2001 बांग्लादेश में हिंदुओं की सम्पत्ति लौटाने संबंधी विधेयक मंजूर।

2002 प्रख्यात अमेरिकन गायक माइकल जैक्सन को अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड में आर्टिस्ट ऑफ द सेंचुरी का अवार्ड दिया गया।

2003 भारतीय हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध गीतकार व कवि कमर जलालाबादी का निधन हुआ।

2005 यासर अराफात को फिलिस्तीनी लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन के शीर्ष पद से हटाने के लिए चुनाव हुए। पीएलओ के अध्यक्ष महमूद अब्बास फिलिस्तीन के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी हुए।

2007 जापान में पहला राज्य मंत्रालय गठित हुआ। इसी दिन 2007 में एप्पल इंक के सीईओ स्टीव जॉब्स ने आई फोन की घोषणा की।

2009 लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को सार्वजनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए बेबी जान फाउंडेशन पुरस्कार के लिए चुना गया।

2011 ईरान एयर की फ्लाइट नं 277 दुर्घटनाग्रस्त, 77 लोगों की मौत हुई।

2012 लियोनेल मेसी ने लगातार दूसरे वर्ष फीफा का बैलोन डी’ओर (सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर) पुरस्कार जीता।

2020 भारतीय रिजर्व बैंक ने केवाईसी नियमों में संशोधन किया। संशोधन के बाद नया मानदंड वित्तीय संस्थानों को वीडियो-आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया का उपयोग करने की अनुमति देता है। यह कदम बैंकों और ऋण देने वाले संस्थानों को दूर बैठे हुए ग्राहकों की पहचान करने में मदद करेगा। सबसे पहले एचडीएफसी बैंक ने माईएप्स एप्लिकेशन लॉन्च किया। इस ऐप का उद्देश्य भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना है। इसी दिन वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्यों को चावल निर्यात के लिए निर्यात नीति में संशोधन किया। इसी दिन अरुणाचल प्रदेश विधानसभा ने एक नया लोगो यानी प्रतीक चिन्ह अपनाया।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #9thjanuary2023


History of January 9: Know about the common events of 600 years of India and the world

1431 marks the beginning of the trial of Joan of Arc in France. Saint Joan of Arc, Maid of Orleans, French Saint Jeanne d'Arc or La Pucelle d'Orléans, (born 1412, Domremy, Bar, France—died May 30, 1431, Rouen, canonized May 16, 1920), feast day 30 May French national holiday, the second Sunday in May), France's national heroine, a peasant girl who, believing she was acting under divine guidance, led the French army to a significant victory at Orléans, defeating an English Attempt rejected. To conquer France during the Hundred Years' War. Captured a year later, Joan was burned as a heretic by the British and their French allies. She became the greatest national heroine of her compatriots, and her achievement was a decisive factor in the subsequent awakening of French national consciousness. Joan was the daughter of a tenant farmer in Domremy, on the borders of the duchies of Bar and Lorraine. In his mission to drive the English and their Burgundian allies out of the Valois kingdom of France, he felt himself guided by the voices of Saint Michael, Saint Michael.

1718 France declares war on Spain.

The Marathas were defeated by the Afghans in the Battle of Barari Ghat in 1760.

1768 Philip Astley demonstrated the first modern circus.

1788 Connecticut became America's fifth state.

1792 Turkey and Russia signed a peace treaty.

1793 The world's first hot air balloon took off in Philadelphia, America.

1799 British Prime Minister William Pitt announces an income tax system to raise funds for the war against Napoleon Bonaparte.

1811 The first women's golf tournament was held for the first time in the world.

1816 Sir Humphry Davy's Davy lamp is first tested underground at Hebburn Colliery in North East England as a coal mining safety lamp.

1839 The French Academy of Sciences announces the daguerreotype photographic process, named after its inventor, the French artist and chemist Louis Daguerre.

1873 Death of Napoleon Bonaparte III of France, one of the most daring European rulers of the 19th century.

1889 Vrindavanlal Verma, famous historical novelist and essayist, was born.

1915 Mohan Das Karamchand Gandhi arrives in Mumbai after returning from South Africa. Gandhi returned to India with his wife Kasturba Gandhi. On the morning of 09 January 1915, when Gandhi and Kasturba arrived at the Apollo port of Bombay (now Mumbai), they were warmly received by thousands of Congress workers and others present there. Every year January 09 is celebrated as Pravasi Bharatiya Divas to commemorate Gandhi's return to India from South Africa. Pravasi Bharatiya Divas is celebrated to honor the contribution of the overseas Indian community ie Indians living abroad in the development of India. Gandhi went to South Africa in 1893 at the age of 24 to fight a case. He lived in the African country for 21 years and when he returned he had become an experienced lawyer of 45 years. Mohandas Karamchand Gandhi fought and won many battles in South Africa. It was being discussed in India as well and for crores of Indians, he had become the hope of getting freedom. It was in South Africa that Gandhi's political and moral ideas developed. There he had to face a lot of discrimination because of the color of his skin. Once, he was thrown out of a train to travel in a first class train at Pietermaritzburg, as that coach was reserved for whites only. He sat shivering at the station all night in the cold and wondered whether he should go back to India or fight for his rights. Eventually he decided to protest and was allowed to travel by train the next day. This result of his protest changed Gandhi's life and he raised his voice against the discrimination against Indians and blacks in South Africa and fought and won many battles for their rights. Gandhi returned to India from South Africa after 21 years on the request of Gopal Krishna Gokhale. After returning home, Gandhi joined the Indian National Congress and later led the country's freedom struggle. Before Gandhi's arrival, two factions had formed in the Congress Party, one soft and the other hot. Many leaders wanted to answer the British in their own language, while some were in favor of struggle by adopting the path of peace. Gandhiji chose the path of Satyagraha and non-violence and shook the foundation of the British government with Satyagraha and non-cooperation movements. Two years after Gandhi returned to India, he started the Satyagraha for the freedom struggle from Champaran in Bihar. It is also called Champaran Satyagraha.

1918 Battle of Bear Valley The Battle of Bear Valley, the final battle between Red Indians and American troops, begins. It is known that in 1492, America was discovered by the Italian sailor Christopher Columbus. The aboriginal Red Indians lived in a vast area. This area was rich in natural wealth. Since then, European countries destroyed crores of Red Indians by repressing them and enriched their countries Italy, Spain, France, Britain etc. by looting the American soil fiercely. There Britain was victorious in the competition for its supremacy and captured America. Even after the independence of America, Red Indians were being harassed, suppressed and exploited.

1922 Dr. Hargovind Khorana, awarded the Nobel Prize in Medicine, was born.

1923 Juan de la Cierva made the first autogyro flight.

1926 Kalyan Kumar Ganguly i.e. famous film actor Anup Kumar, brother of famous Hindi film song singer and actor Kishore Kumar, was born in Khandwa, Madhya Pradesh. Kishore, Ashok Kumar and Anoop all three became real brothers.

1927 Renowned environmentalist, Padma Vibhushan awardee and chief leader of the Chipko movement to save trees of Uttarakhand, and social worker, public activist, writer Sunderlal Bahuguna was born.

1934 Mahendra Kapoor, famous playback singer of Hindi cinema, was born in Amritsar.

1938 CP Ramanujam, noted Indian mathematician, was born in Madras.

1941 Six thousand Jews were murdered in Bucharest, the capital of the European country Romania.

1945 Freedom fighter, farmer leader and social reformer Sir Chhoturam passed away.

1951 United Nations Headquarters officially opened in New York, USA.

1952 Kaushik Basu, eminent Indian economist, Chief Economic Advisor to the World Bank, was born in Calcutta.

1955 Subrahmanyam Jaishankar, current External Affairs Minister of India, was born.

1957 British Prime Minister Sir Anthony Eden resigns from his post due to health problems.

1965 Farah Khan, noted Bollywood actress, director, dancer, and filmmaker, was born. She is the daughter of Kamran Khan and Maneka Irani.

1970 Constitution adopted in Singapore.

1973 Satish Rajwade, noted Hindi and Marathi film and television show producer, director, and writer, was born.

1974 Farhan Akhtar, famous Indian Bollywood film director, actor, film producer, singer, was born. He is the son of famous lyricist Javed Akhtar.

1982 Anusha Dandekar, noted Indian-Australian television actress, show presenter, was born in Khartoum, Sudan. On this day Kuldip Muralidhar Pai, the famous musician of Kerala was born.

1982 The first Indian scientific team reached Antarctica. In 1982, the first Indian expedition team reached the icy continent of Antarctica. The expedition was started in 1981 and the team had a total of 21 members, led by Dr. Syed Zahoor Qasim. Qasim was then Secretary, Department of Environment and had held the post of Director, National Institute of Oceanography.

1982 The first Indian scientific team reached Antarctica. In 1982, the first Indian expedition team reached the icy continent of Antarctica. The expedition was started in 1981 and the team had a total of 21 members, led by Dr. Syed Zahoor Qasim. Qasim was then Secretary, Department of Environment and had held the post of Director, National Institute of Oceanography.

The goal of this mission was to conduct scientific research here. The journey of this team started from Goa on 6th December, 1981. The team had returned to Goa from Antarctica on February 21, 1982.

1983 Sharad Malhotra, Indian television actor, was born.

1991 Representatives of the United States and Iraq meet at the Geneva Peace Conference to try to find a peaceful solution to the Iraqi invasion of Kuwait.

1995 Nicola Peltz, currently famous American film actress, was born.

2000 Hima Das, famous Indian sprinter, was born.

2001 Apple announces iTunes at the Make World Expo in San Francisco. On this day in 2001, a bill to return the property of Hindus in Bangladesh was approved.

2002 Renowned American singer Michael Jackson was awarded the Artist of the Century award at the American Music Awards.

2003 Kamar Jalalabadi, famous lyricist and poet of Indian Hindi cinema, passed away.

2005 Elections are held to oust Yasser Arafat from the top post of the Palestine Liberation Organization. PLO chairman Mahmoud Abbas has won the Palestinian presidential election.

2007 The first State Ministry was formed in Japan. On this day in 2007, Apple Inc. CEO Steve Jobs announced the iPhone.

2009 Lok Sabha Speaker Somnath Chatterjee was selected for the Baby Jaan Foundation Award for outstanding work in the public sector.

2011 Iran Air Flight 277 crashes, killing 77 people.

2012 Lionel Messi won FIFA's Ballon d'Or (Best Footballer) award for the second year in a row.

2020 Reserve Bank of India amended KYC rules. The new norm after amendment allows financial institutions to use video-based customer identification process. The move will help banks and lending institutions to remotely identify customers. HDFC Bank was the first to launch the MyApps application. The purpose of this app is to promote digital payments in India. On the same day, the Ministry of Commerce and Industry amended the export policy for rice exports to members of the European Union (EU). On this day, the Arunachal Pradesh Legislative Assembly adopted a new logo.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #9thjanuary2023

No comments

Thank you for your valuable feedback