ब्रेकिंग न्यूज़

28 जनवरी का इतिहास - जानिए 1000 साल में भारत और दुनिया में हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of 28 January - Know about the important events that happened in India and the world in 1000 years

1077 पोप ग्रेगरी सप्तम ने सम्राट हेनरी चतुर्थ के बहिष्कार को मानने से इनकार कर दिया।

1393 फ्रांस के राजा चार्ल्स षष्ठम तब मारे गए थे जब कई नर्तकियों के वेशभूषा में मस्कारा लगाने के दौरान आग लग गई थी।

1547 नौ वर्षीय एडवर्ड छठा देश का पहला प्रोटेस्टेंट शासक बन गया, जिसके शासनकाल में प्रोटेस्टेंटवाद देश में पहली बार सुधारों के साथ स्थापित किया गया था जिसमें क्लैरिकलसेलिबासिटी और मास का उन्मूलन शामिल था।

1684 जर्मनी के विश्व विख्यात संगीतकार जार्ज फ्रेडरिक हेंडल का जन्म हुआ।

1725 रूस में रोमानोफ परिवार के तीसरे नरेश पीटर महान का 53 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

1754 होरेस वालपोल ने सबसे पहले सेरेंडीपिटी शब्द को एक मित्र को लिखे एक पत्र में लिखा था, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने फारसी फेयरी की कहानी द थ्री प्रिंसेज ऑफ सेरेंडिप से यह शब्द लिया है।

1770 फ्रेडरिक नॉर्थ अगस्टस फिट्ज रॉय के इस्तीफे के बाद ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने।

1807 जर्मनी के एक बिजनेसमैन फ्रेडरिक अल्बर्ट विंडसर ने लंदन की सड़क पॉल मॉल स्ट्रीट पर दुनिया की सबसे पहली गैस लाइटें जलाई थी।

1813 अंग्रेजी लेखक जेन ऑस्टेन द्वारा उपन्यास प्राइड एंड प्रेज्यूडिस प्रकाशित किया गया, जो उन्होंने मूल रूप से 1796 और 1797 के बीच लिखा था।

1819 सर स्टैमफोर्ड रैफल्स ने सिंगापुर की खोज की।

1835 पश्चिम बंगाल में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज हुआ।

1846 ब्रिटिश सेना ने अलीवाल के युद्ध में रंजोध सिंह की सेना को हराया।



1865 भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के बड़े नेतृत्वकर्ता हुए लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब के फिरोजपुर जिले में हुआ। उन्होंने अंग्रेज हुकूमत के जुल्म सहते हुए कहा था, मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी। वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे हिसार और लाहौर में वकालत करने लगे। बाद में वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हो गए। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वह हिंदू धर्म में फैली कुरीतियों के खिलाफ और हिंदी भाषा की श्रेष्ठता के लिए भी काम करते रहे। उन्हें पंजाब का शेर और पंजाब केसरी भी कहा जाता है। इन्होंने पंजाब नेशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्थापना की थी। 3 फरवरी 1928 को साइमन कमीशन भारत आया। अंग्रेजों ने इस कमीशन का गठन भारत में कानूनों में सुधार के लिए किया था। इस कमीशन में एक भी भारतीय को शामिल नहीं किया गया था और इसी वजह से पूरे देश में इसका विरोध हो रहा था। लाला लाजपत राय ने भी इस कमीशन का जोरदार विरोध किया था, उनका मत था कि उसमें बिना किसी भारतीय प्रतिनिधि के भारतीयों का भला होना मुमकिन नहीं था। लालाजी ने नारा दिया था साइमन कमीशन वापस जाओ। 30 अक्टूबर 1928 को साइमन कमीशन के विरोध में हुए एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में लाला लाजपत राय बुरी तरह घायल हो गए। इसी चोट की वजह से 17 नवंबर 1928 को उनका निधन हो गया। लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु ने 17 दिसंबर 1928 को ब्रिटिश पुलिस अफसर सांडर्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लाला लाजपत राय की मौत ने देश में क्रांति का नया ज्वार पैदा कर दिया था। इससे प्रेरित होकर कई युवा आजादी की लड़ाई में शामिल हुए। लाला लाजपत राय की मौत के दो दशक के अंदर ही अंग्रेजों को अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर भारत छोड़कर जाना पड़ा और देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया।

1878 अमेरिका में प्रकाशित होने वाला पहला दैनिक समाचारपत्र येल डेली न्यूज शुरु हुआ। इसी दिन पहला टेलीफोन एक्सचेंज अमेरिका के न्यू हेवन में बना।

1882 मोरक्को के राष्ट्रवादी और स्वतंत्रताप्रेमी विश्व प्रसिद्ध नेता अमीर अब्दुल करीम रीफी का जन्म हुआ।

1887 फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टॉवर का निर्माण कार्य शुरू हुआ।

1899 भारतीय सेना के पहले भारतीय सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा का जन्म हुआ।

1909 सेना के प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष के.एस. करियप्पा का जन्म हुआ। इसी दिन अमेरिका का नियंत्रण क्यूबा पर से समाप्त हो गया।

1913 प्रख्यात गुजराती साहित्यकार राजेंद्र शाह का जन्म हुआ।

1918 हरियाणा के मुख्यमंत्री तथा उड़ीसा और मध्य प्रदेश के राज्यपाल हुए भगवत दयाल शर्मा का जन्म हुआ था।

1925 भारत के प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक और भारत के प्रथम परमाणु परीक्षण के सूत्रधार राजा रमन्ना का जन्म तमिलनाडु के तिपूर में जन्म हुआ।

1926 हिंदू सामंती मिजाज के साहित्यकार, संपादक, संस्कृत विद्वान् और भाषाविद विद्यानिवास मिश्र का जन्म हुआ।

1928 प्रमुख भारतीय फिजिस्ट राजा रामन्ना का जन्म हुआ।

1930 प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का जन्म हुआ।

1931 भारत के प्रमुख बैंकर, आर्थिक मामलों के जानकार और 1990 से 1992 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे एस वेंकिटारमणन का जन्म नागरकोइल में हुआ।

1932 जापानी सेना ने शंघाई (चीन) पर कब्जा किया।

1933 कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़े भारतीय मुस्लिम और नेशनल मुस्लिम मूवमेंट के संस्थापक रहमत अली चैधरी ने देश में मुस्लिम बहुल राज्यों के संघ का नाम पाकिस्तान सुझाया। 1933 में इसी दिन जाने माने बाॅलीवुड फिल्मों के खलनायक और चरित्र अभिनेता मनमोहन का जन्म जमशेदपुर में हुआ।

1935 आइसलैंड में गर्भपात को कानूनी स्वीकृति देने वाला पहला देश बना।

1937 हिंदी, मराठी, असमिया, गुजराती, कन्नड़, मैथिली, भोजपुरी, राजस्थानी, बंगाली, ओडिया और पंजाबी के अलावा अन्य कई भाषाओं की फिल्मों के गीत गाने वाली प्रख्यात भारतीय पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर का जन्म ढाका (अब बंग्लादेश की राजधानी) हुआ।

1939 गोवा के जाने माने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह रावजी राणे का जन्म हुआ। इसी दिन आयरलैंड के विश्व विख्यात कवि विलियम बटलर योटस का निधन हुआ।

1940 राजकुमारी सलीमा आगा खां का जन्म दिल्ली में हुआ। वे प्रसिद्ध माॅडल हुईं और 49वें इस्माइली इमाम आगा खां की बेगम हुईं।

1942 लीबिया के बेंगाजी पर जर्मनी की सेना ने कब्जा किया।

1943 दुनिया के कुख्यात फासीवादी तानाशाहों के सिरमौर एडोल्फ हिटलर ने जर्मनी के सभी युवकों को फौज में अनिवार्य रूप से  भर्ती करने का आदेश दिया।

1949 तमिलनाडु जाने माने हिंदू धर्म गुरु शिवा शंकर बाबा का जन्म अलंगयम में हुआ।

1950 न्यायाधीश हीरालाल कानिया ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया।

1954 बिहार के समाजवादी राजनेताओं में से एक राष्ट्रीय जनता पार्टी के नेता, सांसद आनंद मोहन सिंह का जन्म सहरसा बिहार में हुआ।

1955 जाने माने फ्रांसीसी राजनेता और राष्ट्रपति हुए निकोलस सर्कोजी का जन्म हुआ। इसी दिन दिल्ली में विनोद खोसला का जन्म हुआ। एक सैन्य अधिकारी के बेटे विनोद खोसला बड़े अमीर, कारोबारी हैं। फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक उनकी खोसला वेंचर्स कंपनी की नेटवर्थ 510 करोड़ डाॅलर है।

1960 कर्नाटक के प्रमुख भाजपा नेता, मुख्यमंत्री बसवराज सोमप्पा बोम्मई का जन्म हुब्बली में हुआ। यह पूर्व कांग्रेस एवं जनता दल नेता और मुख्यमंत्री रहे सोमप्पा रायप्पा बोम्मई के पुत्र हैं।

1961 सरकारी उद्यम एचएमटी घड़ियों की पहली फैक्ट्री बेंगलुरु में शुरू की गयी। एचएमटी मतलब हिंदुस्तान मशीन टूल्स। एक समय मध्य वर्गीय लोगों की शान समझी जाने वाली एचएमटी दशकों पहले बंद हो चुकी है।

1962 अमेरिकी अंतरिक्ष यान चांद पर पहुँचने में असफल रहा।

1969 बिहार के जाने माने राजनेता, भाजपा के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे का जन्म भागलपुर में जन्म हुआ।



1976 भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक की प्रदेश प्रवक्ता, बोल्ड फिल्म अभिनेत्री, माॅडल, टेलीविजन शो प्रस्तोता मालविका अविनाश का जन्म चेन्नई में हुआ।

1981 मलयालम सिनेमा के लोकप्रिय संगीतकार मेजो जोसेफ का जन्म त्रिसूर में हुआ।

1984 प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता तथा फिल्म निर्माता-निर्देशक सोहराब मोदी का निधन हुआ।



1986 दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपर स्टार कमल हासन की चर्चित, खूबसूरत, बोल्ड फिल्म अभिनेत्री, गायिका और माॅडल बेटी श्रुति हासन का जन्म मद्रास यानी चेन्नई में हुआ। इसी दिन 1986 में अमेरिका के कैप कैनवरल फ्लोरिडा से उड़ान भरने के बाद अमेरिकी अंतरिक्ष शटल चैलेंजर में विस्फोट हुआ और सभी सात अंतरिक्ष यात्री मारे गए। 25वें अंतरिक्ष यान (51एल)- चैलेंजर 10 में उड़ान भरने के 73 सेकंड बाद ही विस्फोट हो गया।

1990 रोमानिया में प्रदर्शन की आग भड़क उठी, सत्ता परिवर्तन की मांग को लेकर इस दिन बड़ा प्रदर्शन किया गया।



1992 मिया के नाम से प्रसिद्ध भारतीय माॅडल और अभिनेत्री जिम्मी जाॅर्ज का जन्म डोंबिवली, मुंबई में हुआ। 1992 में इसी दिन अल्जीरिया में तीन दशक तक सत्ता में रहने के बाद नेशनल लिबरेशन फ्रंट सरकार ने इस्तीफा दिया।

1996 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे चर्चित राजनेता देवकांत बरुआ का निधन हुआ।

1997 चेचेन्या के विद्रोही नेता जनरल असलन मस्कादेपू काकेशियाई गणराज्य के राष्ट्रपति चुने गये।

1998 प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में 26 अभियुक्तों को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई।

1999 भारत में पहली बार संरक्षित भ्रूण से मेमने का जन्म हुआ।

2000 भारत ने अंडर-19 के युवा वर्ल्डकप क्रिकेट के फाइनल में श्रीलंका को बुरी तरह हराया।

2002 झारखंड के गुमला जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट से 9 पुलिसकर्मियों सहित 11 मारे गये। इसी दिन पाकिस्तान में एक आतंकवादी संगठन ने एक अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का अपहरण किया। इसी दिन खराब मौसम की वजह से एक्वाडोर का एक विमान नेवादो डी कंबेल ज्वालामुखी की ढलान पर गिर गया, जिससे करीब 92 लोगों जान चली गई।

2003 हावड़ा, पश्चिम बंगाल में एक बस और तेल टैंकर में हुई जोरदार टक्कर से करीब 42 लोग मारे गए, अनेक लोग घायल हो गए।

2005 पुर्तगाल के सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई बम विस्फोट के आरोपी अबू सलेम के प्रत्यर्पण की इजाजत दी।

2006 फ्रांस की एमेली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस का महिला एकल खिताब अपने नाम किया।

2007 हिंदी फिल्मों के बहुत मशहूर संगीतकार ओ.पी. नैयर यानी ओमकार प्रसाद नैयर का निधन बंबई में हुआ। इनका जन्म 16 जनवरी 1926 को लाहौर, पाकिस्तान में हुआ था।

2008 निजी क्षेत्र की कंपनी जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड का लाभ बढ़ा। इसी दिन थाइलैंड की संसद ने दक्षिण पंथी समक सुंदरावेज को देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया।

2010 बांग्लादेश के संस्थापक नेता और पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या के 5 दोषियों को 28 जनवरी साल फांसी की सजा सुनाई गई।

2012 नाइजीरिया में बम बिस्फोट हो गया, जिसमें करीब 185 लोगों की मौत हो गई।

2013 जॉन कैरी को अमेरिका का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया।

2017 भारतीय मूल की विश्व विख्यात लेखिका भारती मुखर्जी का निधन हुआ।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #28january2023

History of 28 January - Know about the important events that happened in India and the world in 1000 years

1077 Pope Gregory VII refuses to accept the excommunication of Emperor Henry IV.

1393 King Charles VI of France is killed when several dancers' costumes catch fire while applying mascara.

1547 Nine-year-old Edward VI becomes the country's first Protestant monarch, during whose reign Protestantism was first established in the country with reforms that included the abolition of clerical celibacy and the Mass.

1684 Germany's world famous composer George Frederick Handel was born.

1725 Peter the Great, the third emperor of the Romanov family in Russia, died at the age of 53.

1754 Horace Walpole first wrote the word serendipity in a letter to a friend, saying that he had taken the word from the Persian fairy tale The Three Princes of Serendip.

1770 Frederick North becomes Prime Minister of Great Britain following the resignation of Augustus FitzRoy.

1807 Frederick Albert Windsor, a German businessman, lit the world's first gas lights on Paul Mall Street, a London street.

1813 The novel Pride and Prejudice by English author Jane Austen is published, which she originally wrote between 1796 and 1797.

1819 Sir Stamford Raffles discovered Singapore.

1835 Calcutta Medical College started in West Bengal.

1846 British army defeated Ranjodh Singh's army in the battle of Aliwal.

1865 Lala Lajpat Rai, a great leader of the Indian independence movement, was born in Ferozepur district of Punjab. Bearing the oppression of the British rule, he had said, every stick lying on my body would prove to be the last nail in the coffin of the British Empire. After completing his law studies, he started practicing law in Hisar and Lahore. Later he joined the Indian freedom struggle. He actively participated in the freedom struggle against the British. He continued to work against the evils spread in Hinduism and also for the superiority of Hindi language. He is also known as Sher of Punjab and Kesari of Punjab. He founded Punjab National Bank and Lakshmi Insurance Company. The Simon Commission came to India on 3 February 1928. The British had formed this commission to reform the laws in India. Not a single Indian was included in this commission and that is why it was being opposed in the whole country. Lala Lajpat Rai also strongly opposed this commission, he was of the opinion that it was not possible for Indians to be well without any Indian representative in it. Lalaji gave the slogan, go back the Simon Commission. On 30 October 1928, Lala Lajpat Rai was badly injured in a police lathicharge during a protest against the Simon Commission. Due to this injury, he died on 17 November 1928. To avenge the death of Lala Lajpat Rai, Bhagat Singh, Sukhdev and Rajguru shot dead British police officer Saunders on 17 December 1928. The death of Lala Lajpat Rai had created a new tide of revolution in the country. Inspired by this, many youths joined the freedom struggle. Within two decades of Lala Lajpat Rai's death, the British had to pack their bags and leave India and the country became independent on 15 August 1947.

1878 The Yale Daily News, the first daily newspaper published in America, begins. On this day the first telephone exchange was built in New Haven, USA.

1882 Moroccan nationalist and freedom-loving world famous leader Amir Abdul Karim Rafi was born.

1887 The construction of the Eiffel Tower began in Paris, the capital of France.

1899 Field Marshal K.M. Cariappa was born.

1909 First Indian Army Chief K.S. Cariappa was born. America's control over Cuba ended on this day.

1913 Rajendra Shah, noted Gujarati litterateur, was born.

1918 Bhagwat Dayal Sharma, Chief Minister of Haryana and Governor of Orissa and Madhya Pradesh, was born.

1925 Raja Ramanna, India's leading nuclear scientist and architect of India's first nuclear test, was born in Tippur, Tamil Nadu.

1926 Vidyanivasa Mishra, writer, editor, Sanskrit scholar and linguist of Hindu feudal mood, was born.

1928 Raja Ramanna, prominent Indian physicist, was born.

1930 Pandit Jasraj, noted Indian classical singer, was born.

1931 S. Venkitaramanan, India's leading banker, economic expert and governor of the Reserve Bank of India from 1990 to 1992, was born in Nagercoil.

1932 Japanese army captured Shanghai (China).

In 1933, Rahmat Ali Chaudhary, an Indian Muslim educated at Cambridge University and the founder of the National Muslim Movement, suggested the name Pakistan for the association of Muslim-majority states in the country. On this day in 1933, famous Bollywood villain and character actor Manmohan was born in Jamshedpur.

1935 Iceland becomes the first country to legalize abortion.

1937 Suman Kalyanpur, noted Indian playback singer who sang film songs in Hindi, Marathi, Assamese, Gujarati, Kannada, Maithili, Bhojpuri, Rajasthani, Bengali, Odia and Punjabi, among many other languages, was born in Dhaka (now capital of Bangladesh).

1939 Pratap Singh Raoji Rane, noted Congress leader from Goa, was born. On this day the world famous poet of Ireland, William Butler Yotes passed away.

1940 Princess Salima Aga Khan was born in Delhi. She became a famous model and became the wife of the 49th Ismaili Imam Aga Khan.

1942 German army captured Benghazi of Libya.

In 1943, Adolf Hitler, the head of the world's infamous fascist dictators, ordered all German youths to be compulsorily recruited into the army.

1949 Tamil Nadu: Shiva Shankar Baba, a well-known Hindu religious leader, was born in Alangayam.

1950 Justice Hiralal Kania took over as the Chief Justice of the Supreme Court.

1954 Rashtriya Janata Party leader, MP Anand Mohan Singh, one of the socialist politicians of Bihar, was born in Saharsa Bihar.

1955 Nicolas Sarkozy, noted French politician and President, was born. Vinod Khosla was born on this day in Delhi. Vinod Khosla, the son of an army officer, is a very rich businessman. According to Forbes magazine, the net worth of his Khosla Ventures company is $510 million.

1960 Chief Minister Basavaraj Somappa Bommai, prominent BJP leader of Karnataka, was born in Hubballi. He is the son of former Congress and Janata Dal leader and Chief Minister Somappa Rayappa Bommai.

1961 The first factory of state-owned HMT watches was started in Bangalore. HMT stands for Hindustan Machine Tools. HMT, once considered the pride of middle class people, has been closed decades ago.

1962 American spacecraft failed to reach the moon.

1969: Nishikant Dubey, Lok Sabha member of BJP, well-known politician from Bihar, was born in Bhagalpur.

1976 State spokesperson of Bharatiya Janata Party Karnataka, bold film actress, model, television show presenter Malvika Avinash was born in Chennai.

1981 Mejo Joseph, popular music composer in Malayalam cinema, was born in Thrissur.

1984 Sohrab Modi, noted Indian film actor and film producer-director, passed away.

1986 Famous, beautiful, bold film actress, singer and model daughter of South Indian cinema superstar Kamal Haasan, Shruti Haasan was born in Madras i.e. Chennai. On this day in 1986, the US space shuttle Challenger exploded after take off from Cap Canaveral, Florida, killing all seven astronauts. The 25th spacecraft (51L)—Challenger 10—exploded 73 seconds after liftoff.

In 1990, a fire broke out in Romania, a big demonstration was held on this day demanding a change of power.

1992 Indian model and actress Jimmy George, better known as Mia, was born in Dombivli, Mumbai. On this day in 1992, the National Liberation Front government resigned after three decades in power in Algeria.

1996 Devkant Baruah, noted politician who was the President of the Indian National Congress, passed away.

1997 Rebel leader of Chechnya General Aslan Maskhadepoo is elected President of the Caucasian Republic.

In the 1998 Prime Minister Rajiv Gandhi assassination case, 26 accused were sentenced to death.

1999 For the first time in India, a lamb was born from a preserved embryo.

2000 India comprehensively defeats Sri Lanka in the final of the Under-19 Youth Cricket World Cup.

2002 Landmine blast in Jharkhand's Gumla district kills 11 including 9 policemen. On the same day, a terrorist organization in Pakistan kidnapped Daniel Pearl, an American journalist. On the same day, bad weather caused an Ecuadorian plane to crash into the slopes of the Nevado de Cambel volcano, killing 92 people.

2003 A bus and an oil tanker collided head-on in Howrah, West Bengal, killing at least 42 people and injuring many more.

2005 Portugal's Supreme Court allows extradition of Abu Salem, accused in the Mumbai bomb blasts.

2006 Amélie of France won the Australian Open tennis women's singles title.

2007 Very famous music composer of Hindi films O.P. Nayyar i.e. Omkar Prasad Nayyar died in Bombay. He was born on 16 January 1926 in Lahore, Pakistan.

2008 Profit of private sector company Jindal Power and Steel Limited increased. On the same day, Thailand's parliament elected right-wing Samak Sundarwej as the country's prime minister.

2010 Five convicts of the assassination of Bangladesh's founding leader and first President Sheikh Mujibur Rahman were sentenced to death on 28 January.

In 2012, there was a bomb blast in Nigeria, in which about 185 people died.

2013 John Kerry was appointed US Secretary of State.

2017: Bharati Mukherjee, world renowned writer of Indian origin, passed away.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #28january2023

No comments

Thank you for your valuable feedback