ब्रेकिंग न्यूज़

भारत का चालू खाता घाटा बढ़ा, काम-धंधे, नौकरियों में कमी से लगातार खस्ताहाल हो रही अर्थव्यवस्था India's current account deficit increased, economy continuously deteriorating due to lack of jobs



मुंबई, 29 दिसंबर। मोदी राज में देश और देश की जनता लगातार बदहाल हो रही है। केंद्र की मोदी सरकार के नोटबंदी, संपूर्ण लाॅकडाउन, नौकरियों और काम धंधों में लगातार अडंगों से बहुसंख्य लोगों की आमदनी पर जबरदस्त प्रतिकूल असर पड़ा है। मोदी सरकार के सहयोगी, समर्थक मुट्ठी भर धनिक, कारोबारी और उद्योगपति, दलाल, ठेकेदार ही मालामाल हुए हैं। अब जानकारी सामने आई है कि देश का चालू खाते का घाटा (कैड) सितंबर, 2022 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.4 प्रतिशत हो गया। यह आंकड़ा इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही में 2.2 प्रतिशत था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में दी गई जानकारी से पता चलता है कि देश की अर्थव्यवस्था संकट में है।

आंकड़ों के मुताबिक उच्च व्यापार घाटे के चलते कैड बढ़ा है। आरबीआई ने कहा कि भारत का चालू खाता संतुलन 2022-23 की दूसरी तिमाही में 36.4 अरब डॉलर (जीडीपी का 4.4 प्रतिशत) के घाटे में रहा। यह 2022-23 की पहली तिमाही में 18.2 अरब डॉलर (जीडीपी का 2.2 प्रतिशत) से अधिक है। एक साल पहले 2021-22 की दूसरी तिमाही में यह 9.7 अरब डॉलर (जीडीपी का 1.3 प्रतिशत) था।श् जुलाई-सितंबर 2022-23 में कैड बढ़ने की प्रमुख वजह उच्च व्यापार घाटा था। वस्तुओं का व्यापार घाटा 2022-23 की पहली तिमाही में 63 अरब डॉलर से बढ़कर दूसरी तिमाही में 83.5 अरब डॉलर हो गया।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #30december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #30december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback