ब्रेकिंग न्यूज़

सिडकुल की कंपनियों में श्रमिकों का शोषण, उत्पीड़न, अन्याय बंद हो, कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर श्रमिक संयुक्त मोर्चा ने सौंपा मांग पत्र Exploitation, harassment, injustice of workers in SIDCUL's companies should stop, Workers United Front submitted a demand letter by protesting at the Collectorate



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 28 दिसंबर (मुकुल)। भगवती प्रोडक्ट्स एवं जायडस वेलनेस के श्रमिकों की कार्यबहाली व विभिन्न कम्पनियों की श्रमिक समस्याओं व अन्य विषयों के निस्तारण के संबंध में श्रमिक संयुक्त मोर्चा ऊधम सिंह नगर के नेतृत्व ने रैली निकाली और जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सामुहिक रुप से एसडीएम रुद्रपुर को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौपा।

प्रदर्शकारियों ने श्रमिक समस्याओं के निस्तारण हेतु उच्च स्तरीय प्रशानिक कमेटी को सक्रिय करने, भगवती माइक्रोमैक्स, पंतनगर के समस्त 351 श्रमिकों व जायडस वैलनेस, सितारगंज के 1200 श्रमिकों की सवेतन कार्यबहाली कराने, विभिन्न कम्पनियों में श्रमिक उत्पीड़न, निलंबन, बर्खास्तगी पर रोक लगाते हुए पीड़ित श्रमिकों की कार्यबहाली व माँगपत्रों का निस्तारण कराने, ईएसआईसी अस्पताल में समस्त श्रमिकों के इलाज की समुचित व्यवस्था और निजी अस्पतालों के शोषण पर रोक लगाने व जिले में स्थायी उप श्रमायुक्त की नियुक्ति और नियमित बैठने व सुनवाई की व्यवस्था की माँग उठई। 

इस पर एसडीएम ने ज्ञापन लेते हुए माँगों पर उचित व त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रशासनिक अक्षमता से जिले में मजदूरों की समस्या लगातार गहराती जा रही है, लेकिन उनका समाधान कराने के जगह प्रशासन मजदूरों का ही दमन कर रहा है और सिड़कुल की कंपनियां शोषण का केंद्र बन गई हैं। भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड (माइक्रोमैक्स) पंतनगर में 27 दिसंबर 2018 को 351 श्रमिकों की गैर कानूनी छँटनी, अवैध लेआफ, बंदी हुई थी जिसके 4 साल पूरे हो गए। माननीय औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी और उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा 303 श्रमिकों की छँटनी गैरकानूनी घोषित हुई, लेकिन श्रमिकों की कार्यबहाली नहीं हुई। जबकि लेऑफ के शिकार 47 श्रमिकों की लंबे संघर्ष के बाद 1 सितंबर से कार्यबहाली हुई लेकिन 29 अक्टूबर से कथित प्रशिक्षण के बहाने पुनः गेटबंदी हो गई। 



वक्ताओं ने कहा कि जायडस वैलनेस कंपनी सिडकुल सितारगंज प्रबंधन ने 17 जून 2022 को बिना किसी पूर्व सूचना के फैक्ट्री को अवैध रूप से बंद कर दिया था। एक झटके में 1200 स्थायी व अस्थायी श्रमिक बेरोजगार हो गए। उत्तराखंड शासन द्वारा बंदी अवैध घोषित की जा चुकी है फिर भी कार्यबहाली नहीं हो रही है। जिले की कई कंपनियों में तमाम श्रमिक गैरकानूनी निलंबन, बर्खास्तगी के शिकार हैं। तमाम कम्पनियों में माँगपत्र लंबित हैं। लेकिन समाधान नहीं निकल रहा है।

वक्ताओं ने कहा कि श्रमिक सुविधा के लिए रुद्रपुर में बने ईएसआई अस्पताल सुविधाओं व चिकित्सकों के अभाव में श्रमिकों को कोई लाभ नहीं दे रहे हैं। जबकि ईएसआई डिस्पेंसरी भी सुविधाओं से वंचित हैं। सम्बद्ध निजी अस्पताल श्रमिकों के शोषण के केंद्र बन गए हैं। प्रदेश के औद्योगिक जिला उधम सिंह नगर में कोई नियमित उप श्रमायुक्त की नियुक्ति न होने से तमाम मामले लंबित हैं और श्रमिक न्याय से वंचित हो रहे हैं। श्रमिक समस्याओं के निस्तारण के लिए गठित उच्च स्तरीय प्रशासनिक कमेटी लंबे समय से सक्रिय न होने से भी तमाम लंबित समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। ऐसे में यदि श्रमिक समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होता है तो श्रमिक संयुक्त मोर्चा उधम सिंह नगर सिड़कुल के मजदूरों के साथ बड़े आंदोलन की ओर जाएगा।

श्रमिकों ने ज्ञापन में निम्न माँगें उठाई हैं-

1- पूर्व में गठित उच्च स्तरीय प्रशानिक कमेटी को पूर्व की भांति सक्रिय करते हुए वार्ताओं द्वारा जिले की मौजूदा श्रमिक समस्याओं का निस्तारण कराए।

2- भगवती प्रोडक्ट्स (माइक्रोमैक्स) के समस्त 351 श्रमिकों की सवेतन कार्यबहाली कराएं।

3- जायडस वैलनेस फैक्ट्री, सितारगंज को तत्काल खोलकर समस्त 1200 श्रमिकों की सवेतन कार्यबहाली कराएं।

4- विभिन्न कम्पनियों में श्रमिक उत्पीड़न, निलंबन, बर्खास्तगी पर रोक लगाते हुए पीड़ित श्रमिकों की कार्यबहाली व लंबित माँगपत्रों का निस्तारण कराएं। 

5- ईएसआईसी अस्पताल में समस्त श्रमिकों के इलाज की समुचित व्यवस्था हो और निजी अस्पतालों के शोषण पर रोक लगे।

6- जिले में स्थायी उप श्रमायुक्त की नियुक्ति हो और नियमित बैठने व सुनवाई की व्यवस्था हो।

यहां श्रमिक संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष दिनेश तिवारी, मजदूर सहयोग केंद्र के अध्यक्ष मुकुल, थाई सुमित नील ऑटो कामगार संगठन के भीम प्रसाद, करोलिया लाइटिंग इंप्लाइज यूनियन से रोहताश, सामाजिक कार्यकर्ता सुब्रत विश्वास, जायडस वेलनेस इम्पालाइज यूनियन अध्यक्ष विकास सती, भगवती श्रमिक संगठन से दीपक सनवाल, ठाकुर सिंह, लोकेश पाठक, चेतन सिंह, दीपक मनराल, बिशन सिंह, दीपक पाण्डे, भगवती इंप्लाइज यूनियन से भुवन जोशी, अफजल हुसैन, आदि सहित सैकड़ों मजदूर उपस्थित रहे। 


विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #28december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #28december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback