ब्रेकिंग न्यूज़

29 दिसंबर का इतिहास: भारत और संसार की 900 वर्ष की महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी (पढ़िए, जानिए, सोचिए, बेहतर इंसान बनिए) History of 29 December: Information about important events of 900 years of India and the world (Read, know, think, become a better person)

सम्मानित पाठकगणों हमारा मानना है कि लोगों को जानना और समझना चाहिए। इसलिए हम सीमित संसाधनों के बावजूद नियमित इतिहास से संबंधित जानकारियां खोजकर आपके लिए यह पोस्ट तैयार करते हैं। आप जान, समझ और सोच कर अपने आपको बेहतर इंसान में ढाल सकते हैं। इससे समाज में बेहतरी आएगी। हमने हमेशा यथोचित तथ्यों को जांचकर प्रस्तुत किया है। फिर भी किसी भूल के लिए हम सदैव क्षमाप्रार्थी होंगे। पाठक कृपया अपने स्तर पर भी तथ्यों को जांच-परख लें। और अधिक जानने के लिए इतिहास की पुस्तकें पढ़ें। इस पोस्ट को लाइक, शेयर करें, अपने परिचितों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। हमें आपसे सहयोग की सदैव अपेक्षा है। धन्यवाद ! -संपादक

1170 कैंटरबरी के आर्कबिशप थॉमस बेकेट इंग्लैंड के राजा हेनरी द्वितीय के द्वारा कैथेड्रल में मार डाले गये।

1530 भारत के प्रथम मुगल शासक जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर का बेटा नसीरुद्दीन मोहम्मद हुमायूं बाबर की मृत्यु के पश्चात उत्तराधिकार के तहत भारत का दूसरा मुगल बादशाह बना।

1779 लेफ्टिनेंट कर्नल आर्चीबाल्ड कैम्पबेल की कमान के तहत अमेरिकी क्रांतिकारी युद्ध में ब्रिटिश सैनिकों ने सवाना, जॉर्जिया पर कब्जा कर लिया।

1812 कैप्टन विलियम बैनब्रिज के आदेश के तहत तीन घंटे की लड़ाई के बाद ब्राजील के तट पर एचएमएस जावा पर कब्जा किया।

1835 अमेरिकी नेताओं के अल्पसंख्यक चेरोकी गुट के साथ न्यू इकोटा की संधि पर हस्ताक्षर हुए, जो कि आंसू निकालने के लिए कानूनी आधार बन गया, जिसे ट्रेल ऑफ टीयर्स के रूप में जाना जाता है।

1844 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष वोमेश चंद्र बनर्जी का जन्म हुआ।

1845 टेक्सास अमेरिका का 28वां राज्य बना।

1851 पहली अमेरिकी यंग मैंस क्रिस्चियन एसोसिएशन वायएमसीए बोस्टन, मैसाचुसेट्स में खुली। कहना चाहिए कि इसाई युवाओं का संगठन हुआ यह।

1860 पहले ब्रिटिश लोहा पहने समुद्री युद्धपोत एचएमएस सोल्जर शुरू किया।

1873 गुरुदेव रविंद्र नाथ ठाकुर परिवार में इंदिरा देवी चौधरानी का जन्म हुआ। उस जमाने में वे प्रमुख विद्वान, लेखिका, संगीतज्ञ हुईं। 

1881 प्रसिद्ध साहित्यकार गिरिधर शर्मा चतुर्वेदी का जन्म हुआ।

1890 संयुक्त राज्य की सेना ने एक नरसंहार में ग्रेटसाइक्स राष्ट्र के 150 से अधिक सदस्यों को मार डाला।

1891 शारीरिक शिक्षा शिक्षक जेम्स नाइस्मिथ ने मैसाचुसेट्स के इनप्रिंगफील्ड में तेरह नियमों और प्रत्येक खिलाड़ी पर नौ खिलाड़ियों के साथ एक गेम पेश किया, जिसे उन्होंने बास्केट बॉल कहा।

1900 हिंदी फिल्मों के शुरुआती अभिनेताओं में से एक दीनानाथ मंगेशकर का जन्म हुआ।

1904 कुवेंपु के नाम से प्रख्यात कन्नड़ कवि व लेखक, कन्नड़ साहित्य के लिए प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले कुप्पाली वेंकटप्पा पुटप्पा का कोप्पा ग्रामीण में जन्म हुआ।

1911 सुन यात सेन को नए चीन गणतंत्र का राष्ट्रपति घोषित किया गया। इन्हें अनंतिम राष्ट्रपति के रूप में नानजिंग में चुना गया था। आम जनता और साम्यवादी कार्यकर्ता उन्हें चीन गणतंत्र का राष्ट्रपिता मानते हैं।

1911 मंगोलिया किंग वंश के शासन से आजाद हुआ।

1917 प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता, निर्देशक तथा दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक रामायण के निर्माता रामानन्द सागर का जन्म लाहौर में हुआ।

1922 नीदरलैंड ने संविधान अंगीकार किया।

1922 विख्यात अमेरिकी लेखक विलियम गैडेस का जन्म हुआ।

1927 राष्ट्रीय विचारधारा के समर्थक, यूनानी पद्धति के प्रसिद्ध चिकित्सक हकीम अजमल खां का निधन हुआ।

1930 मुस्लिम लीग के 25वें अधिवेशन में सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा लिखने वाले मशहूर शायर मोहम्मद इकबाल ने एक चर्चिच भाषण दिया वह पाकिस्तान में आइडिया ऑफ पाकिस्तान के नाम से पढ़ाया जाता है।

1937 आयरलैंड का संविधान, जिसे आज आयरलैंड गणराज्य के रूप में जाना जाता है, थेस्टेट का संस्थापक कानूनी दस्तावेज लागू हुआ।

1939 कन्नड़ के प्रसिद्ध संगीतज्ञ और आम आदमी के गीत गाने वाले चन्नारायापटना अश्वथ का जन्म हुआ।



1942 प्रख्यात हिंदी फिल्म अभिनेता और बाॅलीवुड के प्रथम सुपर स्टार राजेश खन्ना का जन्म अमृतसर में हुआ। राजेश का वास्तविक नाम जतिन खन्ना था, लेकिन उन्होंने अपने चाचा की सलाह पर बॉलीवुड में एंट्री से पहले अपना नाम बदलकर राजेश कर लिया था। राजेश का पालन-पोषण उनके वास्तविक माता-पिता ने नहीं, बल्कि उन्हें गोद लेने वाले उनके अभिभावकों ने किया था। ऐसा कहा जाता है कि उनके अभिभावकों ने उनकी मां की निसंतान बहन को उन्हें देने का वादा किया था और बाद में इसे पूरा भी किया। राजेश खन्ना ने यद्यपि कभी इस बारे में कुछ भी साफ नहीं बताया और पत्रकारों को अलग-अलग कहानियां सुनाई थीं। 1969 से 1971 तक उन्होंने 15 हिट फिल्में देने का कीर्तिमान बनाया। उनकी इस शानदार कामयाबी का दौर 1969 में आई फिल्म आराधना से शुरू हुआ था, जो 1971 में फिल्म हाथी मेरे साथी तक जारी रहा। राजेश खन्ना की कामयाबी और जबर्दस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए बीबीसी ने 1974 में उन पर एक डॉक्यूमेंट्री बॉम्बे सुपरस्टार बनाई थी। 70 और 80 के दशक में राजेश खन्ना की फिल्मों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था। 70 और 80 के दशक में वह फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता थे। राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में प्रवेश 1965 में फिल्मफेयर टैलेंट हंट जीतकर किया था। राजेश खन्ना ने 1966 में आई फिल्म आखिरी खत से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो 1967 में भारत की ऑस्कर में पहली आधिकारिक एंट्री फिल्म बनी थी। अपने तीन दशक से ज्यादा लंबे करियर में राजेश खन्ना ने करीब 20 ही ऐसी फिल्मों में काम किया, जो दो हीरो प्रोजेक्ट वाली थीं। बाकी अपनी 100 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने सोलो लीड भूमिका निभाई थी। राजेश खन्ना ने ही सलीम खान और जावेद अख्तर की लेखक जोड़ी को फिल्म हाथी मेरे साथी के जरिए स्क्रीनराइटर के रूप में पहला ब्रेक दिया था। इसके बाद सलीम-जावेद की जोड़ी ने गति पकड़ ली। 18 जुलाई 2012 को 69 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद राजेश खन्ना का मुंबई में निधन हो गया।

1944 विख्यात भारतीय क्रिकेटर सयीद किरमानी का जन्म मद्रास में हुआ।

1945 नेपाल के राजा और दक्षिण एशिया के प्रमुख नेताओं में से एक वीरेन्द्र वीर विक्रम शाह देव का जन्म हुआ। इनकी सपरिवार 1 जून 2001 की रात्रि इन्हीं के भाई ज्ञानेंद्र के पुत्र पारस द्वारा कर दी गई। हालांकि बताया यह गया कि परिवार की हत्या राजा वीरेंद्र के ही पुत्र दीपेंद्र ने की। बाद में घायल दीपेंद्र की अस्पताल में मौत हो गई।

1948 हिंदी के प्रसिद्ध आलोचक, साहित्यकार, स्तंभकार और वरिष्ठ मीडिया समीक्षक सुधीश पचैरी का जन्म  हुआ।

1949 यूरोपीय देश हंगरी में उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया गया।

1949 मद्रास में जन्म लेने वाले सईद किरमानी भारत के मशहूर क्रिकेटर, विकेट कीपर हुए।

1952 बंबई में जसवंत और हरदर्शन कौर की बेटी ने जन्म लिया, यह हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हुईं योगिता बाली। इन्होंने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से विवाह किया।



1959 मंजर भोपाली नाम से मशहूर उर्दू शायर सईद अली रज़ा का जन्म अमरावती में हुआ। लाॅकडाउन के दौरान मध्य प्रदेश बिजली विभाग ने इन्हें 36 लाख रुपये से अधिक का बिजली का घरेलू बिल भेजा दिया था। इसी दिन लिस्बन, पुर्तगाल में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हुआ।

1963 जानी मानी माॅडल उत्तरा माथरे खेर का जन्म हुआ। इनकी बेटी सय्यमी खेर जानी-मानी अभिनेत्री और माॅडल हैं।

1964 मलयालम फिल्म अभिनेत्री और फिल्म डबिंग कलाकार जीनथ का जन्म नीलंबूर, मल्लपुरम, केरल में हुआ।

1965 दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री और फिल्म निर्माता, निर्देशक लक्ष्मी रामाकृष्णन का जन्म पलक्कड़, केरल में हुआ। इसी दिन हरियाणा के एक बहुविवादित राजनेता और कारोबारी गोपाल कुमार गोयल यानी गोपाल कांडा का जन्म हिसार में हुआ। यह अपनी विमानन कंपनी एमडीएलआर एयरलाइन्स की कर्मचारी गीतिका की आत्महत्या मामले में बहुत चर्चा में रहे। हरियाणा लोकहित पार्टी इनका राजनीतिक दल है।

1967 प्रख्यात शिक्षाविद, संगीतज्ञ एवं हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित ओंकारनाथ ठाकुर का निधन।

1972 कलकत्ता मे मेट्रो रेल का काम शुरू हुआ। 1972 में इसी दिन अमेरिका में फ्लोरिडा राज्य के एवरग्लैड्स के समीप इस्टर्न त्रिस्टार जम्बो जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 101 लोगों की मौत हुई।



1973 भारत के पहले सुपर स्टार अभिनेता राजेश खन्ना के जन्म के दिन ही उनकी पुत्री ट्विंकल खन्ना का जन्म बंबई के जसलोक अस्पताल में हुआ। मां डिंपल कपाड़िया। ट्विंकल ने अभिनय, अखबारों में कालम लिखने, फिल्म निर्माण और इंटीरियर डेकोरेशन आदि कई क्षेत्रों में पहचान बनाई। वे अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी हैं।

1975 ब्रिटेन में महिलाओं और पुरुषों के समान अधिकारों से जुड़ा कानून लागू हुआ।

1977 विश्व का सबसे बड़ा ओपन एयर थियेटर ड्राइव बंबई में खुला।

1978 स्पेन में संविधान प्रभाव में आया।

1983 भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में अधिकतम 236 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाये।

1984 लोकसभा चुनाव परिणाम आए। 31 अक्टूबर 1984 को सुबह सवा नौ बजे खालिस्तानी चरमपंथियों से प्रेरित सिख अंगरक्षकों द्वारा प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिसंबर में हुए चुनाव में कांग्रेस ने स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे भारी बहुमत हासिल किया था। इस चुनाव में 28 सीटें जीतकर तेलुगु देशम पार्टी देश में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के तौर पर उभरी।

1985 श्रीलंका ने 43,000 भारतीयों को नागरिकता प्रदान की।

1988 उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के उत्तरी हिस्से बस्ती जिले से काटकर अलग सिद्धार्थनगर जिले का निर्माण किया। इसी दिन ऑस्ट्रेलिया सरकार ने विक्टोरियाई पोस्ट ऑफिस संग्रहालय बंद किया।

1989 वात्सलाव हाबेल पहली बार चेकोस्लोवाकिया के गैर-साम्यवादी राष्ट्रपति चुने गये।

1989 दंगों और तोड़ - फोड़ के कारण हांगकांग प्रशासन ने जबरन वियतनामी शरणार्थियों को प्रत्यावर्तित का फैसला किया।

1992 ब्राजील के राष्ट्रपति फर्नांडो कोलोर डी मेलो ने महाभियोग की कार्यवाही को जारी रखने से रोकने के लिए इस्तीफा दे दिया, लेकिन ब्राजील के सीनेट ने वैसे भी उन्हें दोषी पाया।

1996 ग्वाटेमाला सरकार और ग्वाटेमेले राष्ट्रीय क्रांतिकारी संघ के नेताओं ने 36 साल के गृह युद्ध समाप्त होने के समझौते पर हस्ताक्षर किए।

1997 एच5 एन1 फ्लू वायरस के प्रसार को रोकने के लिए, हांगकांग सरकार ने 1.3 मिलियन मुर्गियों को नष्ट कर दिया।

1996 नाटो के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए एकत्र होकर कार्य करने के मुद्दे पर रूस एवं चीन में सहमति बनी।

1998 विश्व के पहले परमाणु बम बनाने वाले अमेरिकी वैज्ञानिक रेगर सक्रेबर का निधन।

2002 पाकिस्तान पर्यटकों को भारत के तीन शहरों में घूमने की अनुमति मिली।

2004 सुनामी लहरों के कारण इंडोनेशिया में मरने वालों की संख्या 60,000 पहुँची।

2006 चीन ने वर्ष राष्ट्रीय रक्षा पर श्वेत पत्र जारी किया।



2008 भारत के प्रमुखतम चित्रकारों में से एक मंजीत बाबा का निधन हो गया।

2011 पोलैंड ने घोषणा की कि वह 1 जनवरी, 2012 से अवैध प्रवासियों को माफी प्रदान करेगा।

2012 पाकिस्तान में पेशावर के समीप आतंकवादियों के हमले में 21 सुरक्षाकर्मी मारे गये।

2013 रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोयुज-2-1 वी रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था।

2014 स्कॉटिश स्वास्थ्य अधिकारियों को सिएरा लियोन से लौटे अपने एक स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता की जांच के बाद इबोला वायरस का पता चला। 

2015 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी को इबोला मुक्त घोषित किया। गिन्नी के एक गांव के 18 साल के युवक में सबसे पहले इबोला संक्रमण मिला था।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #29december2022

History of 29 December: Information about important events of 900 years of India and the world (Read, know, think, become a better person)

(Respected readers, we believe that people should know and understand. That's why we prepare this post for you by searching for information related to regular history despite limited resources. You can mold yourself into a better person by knowing, understanding and thinking. This will bring betterment in the society. We have always presented the facts properly after checking them. Nevertheless, we will always apologize for any mistake. Readers please check the facts at your own level as well. Read history books to know more. Like, share this post, encourage your acquaintances to read it. We always expect your cooperation. Thank you! -Editor)

1170 Thomas Becket, Archbishop of Canterbury, is executed in the cathedral by King Henry II of England.

1530 Naseeruddin Muhammad, son of the first Mughal ruler of India, Zahiruddin Muhammad Babur, becomes the second Mughal emperor of India in succession after the death of Humayun Babur.

1779 British troops capture Savannah, Georgia in the American Revolutionary War under the command of Lieutenant Colonel Archibald Campbell.

1812 Captured HMS Java off the coast of Brazil after a three-hour battle under the command of Captain William Bainbridge.

The 1835 Treaty of New Echota was signed by American leaders with a minority Cherokee faction, which became the legal basis for what became known as the Trail of Tears.

1844 Womesh Chandra Banerjee, first President of the Indian National Congress, was born.

1845 Texas became the 28th state of America.

1851 The YMCA, the first American Young Men's Christian Association, opens in Boston, Massachusetts. It should be said that this is an organization of Christian youth.

1860 HMS Soldier, the first British iron-clad oceangoing warship, is launched.

Indira Devi Chaudharani was born in 1873 in the Gurudev Ravindra Nath Thakur family. In that era, she became a prominent scholar, writer, musician.

1881 Giridhar Sharma Chaturvedi, famous litterateur, was born.

1890 The United States Army kills more than 150 members of the GreatSixes nation in a massacre.

1891 Physical education teacher James Naismith introduces a game in Inspringfield, Massachusetts, with thirteen rules and nine players on each side, which he calls basketball.

1900 Deenanath Mangeshkar, one of the earliest actors in Hindi films, was born.

1904 Kuppali Venkatappa Puttappa, Kannada poet and writer known as Kuvempu, recipient of the first Jnanpith Award for Kannada literature, was born in Koppa village.

1911 Sun Yat Sen was declared the President of the new Republic of China. He was elected in Nanjing as the Provisional President. The general public and communist activists consider him the father of the Republic of China.

1911 Mongolia became independent from the rule of the Qing dynasty.

1917 Ramanand Sagar, famous Indian filmmaker, director and producer of Doordarshan's popular serial Ramayana, was born in Lahore.

1922 The Netherlands adopted the constitution.

1922 William Geddes, noted American author, was born.

1927 Hakim Ajmal Khan, a famous physician of Unani method, a supporter of national ideology, passed away.

In the 25th session of the Muslim League in 1930, the famous poet Mohammad Iqbal, who wrote Saare Jahan Se Accha Hindostan Hamara, gave a famous speech, which is taught in Pakistan by the name of Idea of Pakistan.

1937 The Constitution of Ireland, the founding legal document of the state known today as the Republic of Ireland, comes into force.

1939 Channarayapatna Ashwath, famous Kannada musician and singer of common man's songs, was born.

1942 Rajesh Khanna, eminent Hindi film actor and Bollywood's first superstar, was born in Amritsar. Rajesh's real name was Jatin Khanna, but he changed his name to Rajesh before entering Bollywood on the advice of his uncle. Rajesh was brought up not by his real parents but by his adoptive parents. It is said that his guardians had promised and later fulfilled his mother's childless sister. Although Rajesh Khanna never told anything clearly about this and told different stories to the journalists. From 1969 to 1971, he made a record of giving 15 hit films. His period of great success started with the 1969 film Aradhana, which continued till the 1971 film Haathi Mere Saathi. Seeing Rajesh Khanna's success and tremendous fan following, BBC made a documentary on him in 1974, Bombay Superstar. In the 70's and 80's, the magic of Rajesh Khanna's films used to speak to people's heads. He was the highest paid actor for films in the 70's and 80's. Rajesh Khanna entered Bollywood in 1965 by winning the Filmfare Talent Hunt. Rajesh Khanna made his Bollywood debut in the 1966 film Aakhri Khat, which became India's first official entry to the Oscars in 1967. In his career spanning over three decades, Rajesh Khanna acted in only about 20 such films which were two hero projects. He played the solo lead role in the rest of his more than 100 films. It was Rajesh Khanna who gave the writing duo of Salim Khan and Javed Akhtar their first break as screenwriters through the film Haathi Mere Saathi. After this the Salim-Javed duo picked up the pace. Rajesh Khanna died in Mumbai on 18 July 2012 at the age of 69 after a prolonged illness.

1944 Syed Kirmani, noted Indian cricketer, was born in Madras.

1945 Virendra Veer Vikram Shah Deo, King of Nepal and one of the leading leaders of South Asia, was born. His family was killed on the night of June 1, 2001 by his brother Gyanendra's son Paras. However, it was told that the family was murdered by King Virendra's own son Dipendra. Later the injured Dipendra died in the hospital.

1948 Sudhish Pachari, noted Hindi critic, litterateur, columnist and senior media critic, was born.

1949 Industries were nationalized in the European country Hungary.

Saeed Kirmani, born in 1949 in Madras, became India's famous cricketer, wicket-keeper.

In 1952, Jaswant and Hardarshan Kaur's daughter was born in Bombay, she became Yogita Bali, a famous Hindi film actress. She married actor Mithun Chakraborty.

1959 Urdu poet Saeed Ali Raza, popularly known as Manjar Bhopali, was born in Amravati. During the lockdown, the Madhya Pradesh Electricity Department had sent him a domestic electricity bill of more than Rs 36 lakh. On the same day the metro train started operating in Lisbon, Portugal.

1963 Uttara Mathare Kher, noted model, was born. His daughter Saiyami Kher is a well-known actress and model.

1964 Jeenath, Malayalam film actress and film dubbing artist, was born in Nilambur, Malappuram, Kerala.

1965 Lakshmi Ramakrishnan, director and film producer, noted actress of South Indian cinema, was born in Palakkad, Kerala. On this day a controversial politician and businessman from Haryana, Gopal Kumar Goyal i.e. Gopal Kanda was born in Hisar. He was very much discussed in the suicide case of Geetika, an employee of his airline MDLR Airlines. Haryana Lokhit Party is his political party.

1967 Pandit Omkarnath Thakur, eminent educationist, musician and Hindustani classical singer, passed away.

1972 Metro Rail work started in Calcutta. On this day in 1972, 101 people died when an Eastern Tristar jumbo jet crashed near the Everglades in the US state of Florida.

1973 - On the same day as India's first superstar actor Rajesh Khanna was born, his daughter Twinkle Khanna was born at Jaslok Hospital in Bombay. Mother Dimple Kapadia. Twinkle made a mark in many fields like acting, writing newspaper columns, film production and interior decoration. She is the wife of actor Akshay Kumar.

In 1975, a law related to equal rights for women and men came into force in Britain.

1977 The world's largest open air theater Drive opened in Bombay.

1978 The constitution came into effect in Spain.

1983 Indian cricketer Sunil Gavaskar scored the maximum 236 runs in Test cricket against West Indies.

1984 Lok Sabha election results came. In the elections held in December following the assassination of Prime Minister Mrs. Indira Gandhi by Sikh bodyguards inspired by Khalistani extremists at 9:15 am on 31 October 1984, the Congress won the largest majority in the history of independent India. The Telugu Desam Party emerged as the largest opposition party in the country by winning 28 seats in this election.

1985 Sri Lanka granted citizenship to 43,000 Indians.

In 1988, in Uttar Pradesh, the northern part of Basti district was cut off from Basti district and a separate Siddharthnagar district was created. On this day the Australian Government closed the Victorian Post Office Museum.

1989 Vatslav Abel was elected the first non-communist President of Czechoslovakia.

Due to the 1989 riots and vandalism, the Hong Kong administration decided to forcibly repatriate Vietnamese refugees.

1992 Brazilian President Fernando Collor de Mello resigns to prevent the impeachment proceedings from continuing, but the Brazilian Senate finds him guilty anyway.

1996 The Government of Guatemala and the leaders of the Guatemalan National Revolutionary Federation sign an accord ending the 36-year civil war.

To stop the spread of the 1997 H5N1 flu virus, the Hong Kong government destroyed 1.3 million chickens.

1996 Russia and China agreed on the issue of working together to stop the growing influence of NATO.

1998 American scientist Reger Schreber, who made the world's first atomic bomb, passed away.

2002 Pakistan tourists were allowed to visit three Indian cities.

The death toll in Indonesia due to the 2004 tsunami waves reached 60,000.

2006 China released the White Paper on National Defense.

2008 Manjit Baba, one of India's foremost painters, passed away.

2011 Poland announced that it would provide amnesty to illegal immigrants from January 1, 2012.

In 2012, 21 security personnel were killed in an attack by terrorists near Peshawar in Pakistan.

2013 The Soyuz-2-1V rocket was successfully launched by the Ministry of Defense of Russia.

2014 Scottish health authorities are diagnosed with the Ebola virus after testing one of their health care workers who had returned from Sierra Leone.

2015 The World Health Organization declares the West African country of Guinea as Ebola-free. Ebola infection was first found in an 18-year-old youth from a village in Guinea.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #29december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback