ब्रेकिंग न्यूज़

लक्ष्य के सापेक्ष बैंकों ने कम दिया कृषि ऋण, जनवरी तक पात्र लाभार्थियों ऋण देने के सीडीओ विशाल मिश्रा ने दिए निर्देश Banks gave less agricultural loans relative to the target, CDO Vishal Mishra gave instructions to give loans to eligible beneficiaries till January



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 23 दिसंबर (सू.वि.)। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने जनपद में कृषि विभाग द्वारा संचालित एवं क्रियान्वित कृषि अवसंरचना निधि योजना की कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैंकवार समीक्षा की और समीक्षा के दौरान पाया गया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित एवं कियान्वित कृषि अवसंरचना निधि योजना के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष हेतु रूपया 155 करोड़ 66 लाख ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष दिनांक 01 अप्रैल, 2022 से अब तक कृषि विभाग एवं विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा महज 102 करोड़ 15 लाख का ऋण ही पात्र लाभार्थियों को वितरित किया जा सका है जो निर्धारित लक्ष्य का 66 प्रतिशत ही है। इस योजनान्तर्गत 112 लाभार्थियों के आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को उपलब्ध कराये गये थे सम्बन्धित बैंकों से 54 आवेदकों के आवेदन स्वीकृत करते हुए 41 लाभार्थियों को ऋण की धनराशि अवमुक्त की गयी है तथा 38 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण की कार्यवाही गतिमान है।

       मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपरोक्तानुसार रूपया 102 करोड़ 15 लाख का ऋण पात्र लाभार्थियों को वितरित करने पर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं सम्बन्धित बैंक शाखाओं की सराहना की गयी तथा यह भी अपेक्षा की गयी है कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष धनराशि का भी नियमानुसार एवं पूर्ण पारदर्शिता के पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण का कार्य माह जनवरी, 2023 तक पूर्ण कराकर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #24december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #24december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback