ब्रेकिंग न्यूज़

24 दिसंबर का इतिहास: जानिए 1300 वर्ष में भारत और दुनिया में क्या हुआ खास ? History of December 24: Know what special happened in India and the world in 1300 years?

759 चीन में तांग राजवंश के कवि डू फू अपने साथी कवि पेई डि के साथ चेंगदू के लिए रवाना हुए, जहाँ उन्होंने अपनी अनेक प्रसिद्ध कविताओं की रचना की।

1524 यूरोप से भारत तक पहुँचने के समुद्री मार्ग का पता लगाने वाले पुर्तगाली खोजी नाविक वास्को द गामा का कोच्चि (केरल, भारत) में निधन हुआ।

1715 स्वीडन की सेना ने नार्वे पर कब्जा किया।

1777 अंग्रेजी खोजकर्ता जेम्स कुक के नेतृत्व में एक अभियान क्रिसमस द्वीप तक पहुंच गया, जो दुनिया में सबसे बड़ा प्रवाल एटोल है।

1798 रूस और ब्रिटेन के बीच दूसरे फ्रांस विरोधी गठबंधन पर हस्ताक्षर।

1818 जोसेफमोहर और फ्रांज ग्रुबर की क्रिसमस कैरोल की मूक नाइट (ऑडियो विशेषताओं) को पहली बार ऑस्ट्रिया के एक चर्च में प्रदर्शित किया गया था।

1880 प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, गाँधीवादी और पत्रकार भोगराजू पट्टाभि सीतारामैया का जन्म हुआ।

1892 प्रसिद्ध हिंदी पत्रकार और साहित्यकार बनारसीदास चतुर्वेदी का जन्म हुआ।

1894 कलकत्ता में पहले मेडिकल कांफ्रेस का आयोजन।

1899 महाराष्ट्र के प्रसिद्ध लेखक, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पांडुरंग सदाशिव साने या साने गुरुजी का जन्म पालगढ़ में हुआ।

1913 अमेरिका के मिशिगन के कैलमेट में एक भीड़ भरी क्रिसमस पार्टी में भगदड़ मचाने के बाद भगदड़ मचने से सत्तर लोगों की मौत हो गई।



1914 बाबा आम्टे के नाम से प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और कुष्ठ रोगियों की सेवा करने वाले मुरलीधर देवदास आम्टे का हिंगनघाट महाराष्ट्र में जन्म हुआ। इसी दिन ब्रिटिश और जर्मन सैनिकों ने क्रिसमस मनाने के लिए प्रथम विश्व युद्ध को बाधित किया, जिससे क्रिसमस की शुरुआत हुई। इसी दिन दिल्ली में शेख मुख्तार का जन्म हुआ। रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर की नौकरी के बाद यह बाॅलीवुड फिल्मों के जाने माने फिल्म अभिनेता हुए।



1922 विश्व प्रसिद्ध, खूबसूरत, बोल्ड अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल आवा गार्डनर का ग्रेबटाउन, उत्तरी कैरोलीना, अमेरिका में जन्म हुआ।



1924 भारतीय सिनेमा के सबसे प्रमुख गायक और भारतीय उपमहाद्वीप के सर्वाधिक लोकप्रिय गायक मोहम्मद रफी का जन्म 24 दिसंबर 1924 को पंजाब के गांव कोटला सुल्तान सिंह, अमृतसर में हुआ। रफी बहुमुखी गायन प्रतिभा के धनी थे। मोहम्मद रफी ने देशभक्ति गीतों से लेकर बेहद रोमांटिक, दर्द भरे गीत, और कव्वालियों से लेकर गजल और भजनों से लेकर भारतीय शास्त्रीय गीतों तक हर तरह के गाने गाए। रफी को चार बार फिल्मफेयर अवॉर्ड और एक बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। 1976 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। 2001 में स्टारडस्ट मैग्जीन ने रफी को सहस्त्राब्दी का सर्वश्रेष्ठ सिंगर चुना। 2013 में रफी को सीएएन-आईबीएन के पोल में हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ आवाज चुना गया। मोहम्मद रफी ने न केवल हिंदी, उर्दू और पंजाबी में गाने गाए, बल्कि उन्होंने कई भारतीय भाषाओं और बोलियों में भी गीत गाए, जिनमें-कोंकणी, असमिया, भोजपुरी, उड़िया, बंगाली, मराठी, सिंधी, कन्नड़, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मगही, मैथिली शामिल हैं। अपने सिंगिंग कैरियर में रफी ने एक हजार से ज्यादा हिंदी गाने गाए। मोहम्मद रफी का 55 वर्ष की उम्र में बंबई में 31 जुलाई 1980 को निधन हो गया था। रफी के कद्रदान आज भी उन्हें भारत रत्न सम्मान दिए जाने की मांग करते हैं। 1924 में इसी दिन स्वतंत्रता सेनानी एवं महादेव देसाई के पुत्र नारायण भाई देसाई का जन्म हुआ। इसी दिन 1924 में क्रोयडोन लंदन की एयर फील्ड में हुई विमान दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु हो गई। अल्बानिया इसी दिन गणतंत्र बना।

1930 प्रतिष्ठित हिंदी पत्रकार, शिक्षिका एवं साहित्यकार उषा प्रियंवदा का कानपुर में जन्म हुआ।

1932 दक्षिण भारत के ऊटी में इंग्लैंड के मशहूर क्रिकेटर माइकल काॅलिन काउड्रे का जन्म हुआ।

1936 पहली बार जॉन लॉरेन्स ने रेडियोएक्टिव आईसोटोप दवाई का प्रयोग मरीज पर किया।

1944 रोमन कैथोलिक चर्च के प्रसिद्ध भारतीय कार्डिनल ओस्वाल्ड ग्रेसियस का जन्म बंबई में हुआ।

1956 बंबई के चेंबूर में जाने-माने भारतीय फिल्म अभिनेता एवं निर्माता अनिल कपूर का जन्म हुआ। फिल्मी परिवार में जन्मे अनिल कपूर ने वो सात दिन, मशाल, मेरी जंग, बेटा, कर्मा, 1942 ए लव स्टोरी जैसी फिल्में की हैं। अनिल अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं। उनकी बेटी सोनम कपूर भी एक्ट्रेस हैं।

1957 अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई का जन्म हुआ।

1962 जानी मानी बाॅलीवुड फिल्म एक्ट्रेस प्रीति सप्रू का जन्म हुआ। 13 साल की उम्र में एक्टिंग शुरु करने वाली प्रीति ने लावारिस, नजराना, अवतार, निम्मो, आज का अर्जुन जैसी फिल्मों में काम किया है।

1967 चीन ने लोप नोर क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया।

1967 बिहार के प्रमुख राजनेता पप्पू यादव का जन्म हुआ। उनका वास्तविक नाम राजेश रंजन है।

1968 प्रथम बार मनुष्य ने अपोलो-8 के जरिए चांद की कक्षा में प्रवेश किया। चंद्रमा की कक्षा में पहुंचने वाला पहला मानवयुक्त नासा का अपोलो-8 मिशन 21 दिसंबर 1968 को शुरू हुआ था और 27 दिसंबर को पूरा हुआ था। अपोलो-8 के क्रू में फ्रैंक बोरमैन, जिम लॉवेल और बिल एंडर्स शामिल थे। अपोलो-8 ने क्रिसमस की संध्या पर यानी 24 दिसंबर को चंद्रमा के ऑर्बिट में प्रवेश के साथ ही नया इतिहास रच दिया। इसके साथ ही इंसान ने पहली बार चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश कर लिया। इस मिशन ने चांद की कक्षा से सीधा प्रसारण किया। इन अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने अंतरिक्ष यान के अंदर से चांद और पृथ्वी की तस्वीरें भेजीं। विलियम एंडर्स की खींची वास्तविक तस्वीरों के कारण ये मिशन दुनियाभर में चर्चित हुआ। इसके एक साल बाद अपोलो सीरीज के ही एक मिशन, अपोलो-11 के जरिए इंसान पहली बार चांद पर उतरा। 20 जुलाई 1969 को नील आर्मस्ट्रॉन्ग चांद पर कदम रखने वाले पहले इंसान बने।

1973 अमेरिका की यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ने वाशिंगटन, डीसी के गृह शासन को मंजूरी दे दी, जिससे निवासियों को अपने मेयर और नगर परिषद का चुनाव करने की व्यवस्था मिली।

1973 तमिलनाडु के वेल्लोर ई.वी. रामास्वामी नायकर का निधन हुआ।

1979 सोवियत संघ ने अफगानिस्तान में प्रवेश किया।

1981 उड़ीसा के जाने माने फिल्म अभिनेता, निर्माता और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के राज्य सभा सदस्य अभिनव मोहंती का जन्म कटक में हुआ।

1986 वहाई संप्रदाय के दिल्ली स्थित प्रसिद्ध लोटस मंदिर को श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खोला गया था।

1986 संसद द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित किया गया। इसलिए भारत में 24 दिसंबर को राष्ट्रिय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है।



1987 तमिल सिनेमा पर तीन दशक तक राज करने वाले और भारत रत्न सम्मान प्राप्त मरुथुर गोपालन रामचंद्रन यानी एमजी रामचंद्रन का निधन हुआ। एमजीआर नाम से चिर-परिचित रामचंद्रन ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया। संयोग से इनमें से 28 फिल्मों में जयललिता उनकी हिरोइन थीं, जो आगे चलकर न केवल फिल्मी बल्कि राजनीतिक करियर में भी उनकी सबसे करीबी सहयोगी बनीं। फिल्मों से राजनीति में आने पर बाद एमजीआर कांग्रेस से जुड़ गए। 1953 तक कांग्रेस के साथ रहे। बाद में करुणानिधि के कहने पर उन्होंने उनकी पार्टी डीएमके ज्वाइन कर ली। पर करुणानिधि से मनमुटाव के चलते उन्होंने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम एआईएडीएमके नाम से अपनी एक अलग पार्टी बनाई। एआईएडीएमके ने विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की और एमजीआर 30 जुलाई 1977 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने। एमजीआर मुख्यमंत्री बनने वाले देश के पहले ऐक्टर थे। 24 दिसंबर 1987 को अपने निधन तक वो इस पद पर रहे। 1988 में एमजीआर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

1988 कोलकाता नाइट राइडर के प्रसिद्ध क्रिकेटर पीयूष चावला का अलीगढ़ यूपी में जन्म हुआ। इसी दिन प्रतिष्ठित, प्रसिद्ध हिदी मनोवैज्ञानिक कथाकार और उपन्यासकार जैनेन्द्र कुमार का निधन हुआ।

1989 जाने माने भारतीय स्टेंडअप काॅमेडियन और यूट्यूबर कानन गिल का जन्म बंगलौर में हुआ। इसी दिन भारत का पहला अम्यूजमेंट पार्क एसेल वर्ल्ड महाराष्ट्र की राजधानी बंबई में खोला गया।



1991 हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ आदि भाषाओं की जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड अभिनेत्री तथा माॅडल अक्षरा गौड़ा का जन्म बंगलौर में हुआ।

1996 ताजिकिस्तान में गृहयुद्ध को समाप्त करने के लिए समझौता सम्पन्न।

1997 भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का जन्म हुआ।



1998 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री तथा माॅडल ईशा सिंह का जन्म भोपाल में हुआ।

2000 भारत के विश्व चर्चित शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद विश्व चैंपियन बने।

2002 दिल्ली मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ शहादरा स्थित तीस हजारी लाइन से हुआ।

2003 अमेरिकी विदेश विभाग ने 30 जून, 2004 को इराक में सत्ता सौंपने की तैयारी शुरू की।

2005 यूरोपीय संघ ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स नामक संगठन को आतंकी सूची में शामिल किया।

2006 शिखर बैठक में फिलिस्तीन को इस्रायल कई सुविधाएँ देने के लिए तैयार हुआ।

2007 मंगल ग्रह के रहस्यों की खोज करने के लिए यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी यान मार्स ने मंगल ग्रह की कक्षा में अपने चार हजार चक्कर पूरे किये।

2008 युगांडा के विद्रोही समूह लॉर्ड्स रेजिस्टेंस आर्मी, हौट-उले जिला, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक द कांगो के कई गांवों पर हमले शुरू कर दिए, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 400 मौतें और तमाम तरह के अत्याचार हुए।

2011 क्यूबा सरकार ने 2900 कैदियों को रिहा करने की घोषणा की।

2011 दुनिया के सबसे उम्रदराज कलाकार, डच अभिनेता और गायक जोहानस हेस्टर की 108 वर्ष की आयु में देहावसान हुआ।

2012 चीन के जियांगसी में एक वैन पलटने से 11 केजी स्कूल के 11 बच्चों की मौत।

2013 पोप फ्रांसिस के क्रिसमस मास को मनाने से पहले पोप बेनेडिक्ट सोलहवें सेवानिवृत्ति हुए।

2014 प्रमुख भाजपा नेता और प्रधानमंत्री हुए अटल बिहारी वाजपेयी और हिंदूवादी शिक्षा प्रसारक मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने की घोषणा की गई।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #24december2022

History of December 24: Know what special happened in India and the world in 1300 years?

759 Tang dynasty poet Du Fu leaves for Chengdu with his fellow poet Pei Di, where he composes many of his famous poems.

1524 Vasco da Gama, the Portuguese explorer who discovered the sea route from Europe to India, died in Kochi (Kerala, India).

1715 Swedish army captured Norway.

1777 An expedition led by the English explorer James Cook reaches Christmas Island, the largest coral atoll in the world.

1798 Signing of the Second Anti-French Alliance between Russia and Britain.

1818 The Silent Night (audio features) of Josephmohr and Franz Gruber's Christmas carol is performed for the first time in a church in Austria.

1880 Bhogaraju Pattabhi Sitaramaiya, famous Indian freedom fighter, Gandhian and journalist, was born.

1892 Banarsidas Chaturvedi, famous Hindi journalist and litterateur, was born.

1894 First Medical Conference organized in Calcutta.

1899 Pandurang Sadashiv Sane or Sane Guruji, famous writer, teacher, social worker and freedom fighter of Maharashtra, was born in Palgarh.

1913 Seventy people are killed in a stampede after a crowded Christmas party in Calumet, Michigan, USA.

1914 Murlidhar Devdas Amte, a social worker known as Baba Amte and serving leprosy patients, was born in Hinganghat, Maharashtra. It was on this day that British and German troops interrupted World War I to celebrate Christmas, marking the beginning of Christmas. Sheikh Mukhtar was born on this day in Delhi. After the job of Railway Police Inspector, he became a well-known film actor of Bollywood films.

1922 Ava Gardner, world-famous, beautiful, bold American film actress and model, was born in Gravestown, North Carolina, US.

1924 Mohammed Rafi, the most prominent singer of Indian cinema and the most popular singer of the Indian subcontinent, was born on 24 December 1924 in village Kotla Sultan Singh, Amritsar, Punjab. Rafi was rich in versatile singing talent. Mohammed Rafi sang all kinds of songs ranging from patriotic songs to highly romantic, soulful songs, and from qawwalis to ghazals and bhajans to Indian classical songs. Rafi received the Filmfare Award four times and the National Award once. He was awarded the Padma Shri in 1976. In 2001, Stardust magazine selected Rafi as the best singer of the millennium. In 2013, Rafi was voted the Best Voice of Hindi Cinema in a CAN-IBN poll. Mohammed Rafi not only sang songs in Hindi, Urdu and Punjabi, but he also sang in many Indian languages and dialects, including Konkani, Assamese, Bhojpuri, Oriya, Bengali, Marathi, Sindhi, Kannada, Gujarati, Tamil, Telugu, Magahi, Maithili are included. In his singing career, Rafi sang more than a thousand Hindi songs. Mohammed Rafi died on 31 July 1980 in Bombay at the age of 55. Rafi's admirers still demand Bharat Ratna to be given to him. On this day in 1924, freedom fighter and son of Mahadev Desai, Narayanbhai Desai was born. On this day in 1924, 8 people died in a plane crash at Croydon London Airfield. Albania became a republic on this day.

1930 Usha Priyamvada, eminent Hindi journalist, teacher and litterateur, was born in Kanpur.

1932 Michael Colin Cowdrey, famous English cricketer, was born in Ooty, South India.

1936 John Lawrence used radioactive isotope medicine for the first time on a patient.

1944 Oswald Gracias, the famous Indian Cardinal of the Roman Catholic Church, was born in Bombay.

1956 Anil Kapoor, well-known Indian film actor and producer, was born in Chembur, Bombay. Born in a film family, Anil Kapoor has done films like Woh Saat Din, Mashaal, Meri Jung, Beta, Karma, 1942 A Love Story. Anil is still active in films. His daughter Sonam Kapoor is also an actress.

1957 Hamid Karzai, President of Afghanistan, was born.

1962 Preeti Sapru, well-known Bollywood film actress, was born. Preeti, who started acting at the age of 13, has worked in films like Laawaris, Nazrana, Avatar, Nimmo, Aaj Ka Arjun.

1967 China conducts nuclear test in Lop Nor area.

1967 Pappu Yadav, prominent Bihar politician, was born. His real name is Rajesh Ranjan.

1968 For the first time man entered the moon's orbit through Apollo-8. NASA's Apollo 8 mission, the first manned mission to orbit the Moon, was launched on 21 December 1968 and completed on 27 December. The crew of Apollo 8 included Frank Borman, Jim Lowell, and Bill Anders. Apollo-8 created new history on Christmas Eve i.e. December 24 with the entry into the Moon's orbit. With this man entered the orbit of the Moon for the first time. The mission broadcast live from lunar orbit. These astronauts sent pictures of the Moon and Earth from inside their spacecraft. Due to the real photographs taken by William Anders, this mission became known worldwide. A year after this, man landed on the moon for the first time through Apollo-11, a mission of the Apollo series. On July 20, 1969, Neil Armstrong became the first man to step on the moon.

1973 The United States Congress of America approves home rule of Washington, DC, allowing residents to elect their own mayor and city council.

1973 Vellore of Tamil Nadu E.V. Ramaswamy Naicker passed away.

1979 Soviet Union enters Afghanistan.

1981 Abhinav Mohanty, well-known Orissa film actor, producer and Rajya Sabha member of the ruling Biju Janata Dal, was born in Cuttack.

1986 The famous Lotus Temple of the Vahai sect in Delhi was opened for devotees and tourists.

1986 Consumer Protection Act was passed by the Parliament. That's why December 24 is celebrated as National Consumer Day in India.

1987 Maruthur Gopalan Ramachandran i.e. MG Ramachandran, who ruled Tamil cinema for three decades and received the Bharat Ratna award, passed away. Popularly known as MGR, Ramachandran acted in more than 100 films. Incidentally, Jayalalithaa was his heroine in 28 of these films, who later became his closest associate not only in film but also in political career. After coming to politics from films, MGR joined Congress. Stayed with Congress till 1953. Later, at the behest of Karunanidhi, he joined his party DMK. But due to estrangement from Karunanidhi, he formed his own separate party named All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam (AIADMK). The AIADMK won the assembly elections and MGR became the Chief Minister of Tamil Nadu on 30 July 1977. MGR was the first actor in the country to become the Chief Minister. He remained on this post till his death on 24 December 1987. MGR was posthumously awarded the Bharat Ratna in 1988.

1988 Kolkata Knight Rider's famous cricketer Piyush Chawla was born in Aligarh UP. On this day Jainendra Kumar, the eminent, renowned Hindi psychological story writer and novelist passed away.

1989 Kanan Gill, noted Indian stand-up comedian and YouTuber, was born in Bangalore. On this day India's first amusement park Essel World was opened in Bombay, the capital of Maharashtra.

1991 Akshara Gowda, a well-known, beautiful, bold actress and model in Hindi, Tamil, Telugu and Kannada languages, was born in Bangalore.

1996 Agreement signed to end civil war in Tajikistan.

1997 Javelin thrower Neeraj Chopra, Indian track and field athlete, was born.

1998 Esha Singh, well-known beautiful, bold television actress and model, was born in Bhopal.

2000 India's world famous chess player Viswanathan Anand became the world champion.

2002 Delhi Metro Rail service started from Tis Hazari Line located at Shahdara.

2003 The US State Department begins preparations for the handover of power in Iraq on June 30, 2004.

In 2005, the European Union included an organization named Khalistan Zindabad Force in the terrorist list.

In the 2006 summit, Israel agreed to provide many facilities to Palestine.

In 2007, the European Space Agency's spacecraft Mars completed its four thousand rounds in the orbit of Mars to discover the secrets of Mars.

2008 The Ugandan rebel group Lord's Resistance Army begins attacks on several villages in the Haut-Ule District, Democratic Republic of the Congo, resulting in at least 400 deaths and a variety of atrocities.

2011 The Cuban government announced the release of 2900 prisoners.

2011 The world's oldest artist, Dutch actor and singer Johannes Hester, died at the age of 108.

2012: 11 children of 11th Kindergarten school killed when a van overturned in Jiangxi, China.

2013 Pope Benedict XVI retires before Pope Francis celebrates Christmas Mass.

In 2014, prominent BJP leader and Prime Minister Atal Bihari Vajpayee and Hinduist education broadcaster Madan Mohan Malviya were announced to be given Bharat Ratna.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #24december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback