ब्रेकिंग न्यूज़

4 दिसंबर का इतिहास: जानिए भारत और दुनिया में 400 साल में कौन सी घटनाएं हुईं खास ? History of December 4: Know which special events happened in 400 years in India and the world?

1748 फ्रांस के रसायन शास्त्री बर्टले का जन्म हुआ। उन्होंने विभिन्न प्रकार के नमकों के बारे में अति महत्वपूर्ण शोध कार्य किया।

1783 अमेरिकी जनरल जॉर्ज वाशिंगटन ने औपचारिक रूप से अपने अधिकारियों को न्यूयॉर्क शहर के फ्रैंन्स टैवन में विदाई दी।

1786 मिशन सांता बारबरा की स्थापना पादरी फर्मिन लस्यूएन ने कैलिफोर्निया में स्पेनिश मिशन के दसवें हिस्से के रूप में की थी।

1791 दुनिया के प्रथम रविवारीय अखबार, द ऑब्जर्वर का प्रथम अंक लंदन में प्रकाशित हुआ।

1807 पंजाब के सिख राजा रणजीत सिंह और रानी महताब कौर के बेटे जो बाद में पंजाब के राजा बने शेर सिंह का जन्म हुआ।

1829 वायसराय लॉर्ड विलियम बैन्टिक ने सती प्रथा समाप्त की। सती प्रथा एक ऐसी कुप्रथा थी, जिसमें पति के निधन के बाद उसकी पत्नी को उसकी चिता में जीते जी झोंक दिया जाता था और महिला की चीख-पुकार के वक्त मंत्रोच्चार आदि जोर-शोर से किये जाते थे। भारत में व्याप्त इस बर्बर कुप्रथा को खत्म करने का श्रेय अंग्रेज वायसराय विलियम बेंटिक को जाता है, जिन्होंने चार दिसंबर 1829 को सती प्रथा पर रोक लगा दी।

1860 गोवा के मारगाव के अगस्टिनो लॉरेंसो ने पेरिस विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि ली। वह विदेशी विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि लेने वाले पहले भारतीय बने।

1881 प्रसिद्ध अमेरिकी अखबार लॉस एंजिल्स टाइम्स का पहला संस्करण में प्रकाशित किया गया।

1888 इतिहासकार रमेश चंद्र मजूमदार का जन्म हुआ।

1892 विख्यात भारतीय साहित्यकार विद्याभूषण विभु का जन्म हुआ।

1898 प्रसिद्ध भारतीय भौतिकी वैज्ञानिक श्रीनिवास कृष्णन का जन्म हुआ।

1899 मनुष्य को बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए पहली बार टाफॉइड का टीका प्रयोग किया गया।



1910 भारत के आठवें राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमण का जन्म हुआ। इसी दिन 1910 में तीन दशकों 1940, 50 एवं 1960 के लोकप्रिय हिंदी फिल्मों श्री नकद नारायण आदि के प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता मोतीलाल राजवंश का शिमला में जन्म हुआ।

1919 भारत के बारहवें प्रधानमंत्री हुए इन्द्र कुमार गुजराल का जन्म हुआ। इनका राजनीतिक जीवन बहुत सफल रहा।

1920 प्रसिद्ध ब्रिटिश थिएटर कलाकार और फिल्म अभिनेता माइकल बैटेस का जन्म झांसी में हुआ।

1922 विख्यात तमिल पार्श्व गायक घंटासाला वेकटेश्वरराव का जन्म चैटापल्ली, मद्रास में हुआ।

1924 बंबई के गेटवे ऑफ इंडिया का उद्घाटन हुआ था। इसका निर्माण ब्रिटेन के राजा जॉर्ज पंचम और रानी मैरी की भारत यात्रा को यादगार बनाने के लिए किया गया था। उन्होंने यहीं से भारत में प्रवेश किया था। 31 मार्च 1911 को इसे बनाने का काम शुरू हुआ था। 26 मीटर ऊंचे इस गेट को जॉर्ज विटेट ने डिजाइन किया है। 13 साल में गेटवे पूरी तरह बनकर तैयार हुआ।

1952 इंग्लैंड में स्मॉग यानी धुंध की घनी परत के छा जाने के कारण हजारों लोगों की जान चली गई।

1952 दक्षिणी अमरीका में ऐटलांटिक महासागर में स्थित बरमूदा द्वीप के बारे में अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस की तीन पक्षीय कॉन्फेन्स आरंभ हुई।

1955 लक्समबर्ग में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गनाइजेशन की स्थापना की गई।

1959 भारत और नेपाल के बीच गंडक सिंचाई एवं विद्युत परियोजना पर हस्ताक्षर किए गये।

1961 भारतीय प्रशासनिक सेवा के बैच 1984 के अधिकारी, आरएसएस के करीबी दुर्गा शंकर मिश्रा का जन्म हुआ। यह यूपी के मुख्य सचिव, दिल्ली में मैट्रो रेल कारपोरेशन के मुखिया सहित महत्वपूर्ण पदों पर रहे।

1963 बाॅलीवुड के जाने माने फिल्म अभिनेता, नर्तक और स्वर कलाकार जावेद जाफरी का मुरादाबाद में जन्म हुआ।

1967 भारत के पहले रॉकेट रोहिणी आरएच 75 का थुम्बा से प्रक्षेपण किया गया।

1971 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भारत और पाकिस्तान के बीच खराब होते हालात के मद्देनजर आपात सत्र बुलाया। 1971 में इसी दिन भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान नौसेना और कराची पर हमला किया। भारतीय नौसेना की स्थापना 1612 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा की गई थी. 1971 में भारत-पाकिस्तान हुआ. युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने 3 दिसंबर को भारतीय हवाई अड्डों पर हमला किया. उनके आक्रामक हमलों के जवाब में, भारतीय नौसेना ने 4 और 5 दिसंबर की रात को हमले की योजना बनाई, क्योंकि पाकिस्तान के पास बमबारी करने के लिए विमान नहीं था. हमले के दौरान सैकड़ों पाकिस्तानी नौसेना के जवान मारे गए थे. कमोडोर कासरगोड पट्टानशेट्टी गोपाल राव ने भारतीय नौसेना के पूरे अभियान का नेतृत्व किया था. भारतीय नौसेना की सफलता का जश्न मनाने के लिए हर साल इंडिन नेवी डे 4 दिसंबर को मनाया जाता है.

1974 भाजपा नेता और लोक सभा सांसद लोकेट चटर्जी का जन्म दक्षिणेश्वर कलकत्ता में हुआ। हिंदी, तमिल, तेलुगू, अंग्रेजी एवं कन्नड़ आदि विविध भारतीय भाषाओं की जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड अभिनेत्री एवं माॅडल अनुपमा कुमार का जन्म कोयंबटूर में हुआ।

1976 पंद्रहवीं लोक सभा के सदस्य, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री रहे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा बंबई में जन्म हुआ।

1977 जाने माने भारतीय क्रिकेटर अजीत आगरकर का जन्म बंबई में हुआ। इसी दिन मिस्र के विरुद्ध अरब देशों ने मोर्चा गठित किया।

1979 प्रसिद्ध भारतीय महिला खिलाड़ी सुनीता रानी का जन्म हुआ।

1980 जानी मानी पंजाबी भांगड़ा, पाॅप, लोकगीत गायिका और अभिनेत्री मिस पूजा यानी गुरिंदर कौर कैंथ का राजपुरा, पंजाब में जन्म हुआ।

1981 प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता पवन कल्याण की पत्नी जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल रेनू देसाई का जन्म हुआ।



1982 हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ आदि विविध भारतीय भाषाओं की खूबसूरत, बोल्ड लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल डैसी बोपन्ना का जन्म हुआ।



1983 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड दक्षिण भारतीय थिएटर कलाकार, फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल अपर्णा गोपीनाथ का जन्म हुआ।

1984 हिजबुल्ला आतंकवादियों ने कुवैत एयरलाइन के विमान का अपहरण कर चार यात्रियों की हत्या की।

1991 लेबनान में अंतिम अमेरिकी बंधक को सात वर्ष की कैद के बाद रिहा कर दिया गया।

1994 प्रसिद्ध भारतीय महिला हाॅकी खिलाड़ी रानी रामपाल का जन्म यूपी के हरदोई जिले के शाहबाद में हुआ।

1995 अमेरिका डेविस कप जीतकर विश्व चैंपियन बना।



1996 ससुराल गेंदा फूल आदि तमाम धारावाहिकों की जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड अभिनेत्री, माॅडल और बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री महक मनवानी का जन्म हुआ। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह के लिए एक और अंतरिक्ष यान मार्स पाथफाउंडर प्रक्षेपित किया।

2003 राजस्थान के दिग्गज कांग्रेस नेता अशोक गहलोत विधानसभा क्षेत्र से 12वीं राजस्थान विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए।

2004 पेरू की मारिया जूलिया मांतिला गार्शिया को मिस वर्ल्ड चुना गया।

2006 फिलीपींस के एक गाँव में आये तूफान के बाद जमीन धंसने से लगभग एक हजार लोगों की मौत हो गई।

2008 प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार रोमिला थापर को क्लूज सम्मान के लिये चुना गया।

2012 सीरिया में हुए मोर्टार हमले में 29 लोगों की मौत।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #4december2022

History of December 4: Know which special events happened in 400 years in India and the world?

1748 Birtle, a French chemist, was born. He did very important research work on different types of salts.

1783 US General George Washington formally bids farewell to his officers at Francis Tawny in New York City.

1786 Mission Santa Bárbara was founded by Pastor Fermin Lasuen as one tenth of the Spanish missions in California.

1791 The first issue of The Observer, the world's first Sunday newspaper, is published in London.

1807 Sher Singh, son of Sikh King Ranjit Singh of Punjab and Queen Mahtab Kaur, who later became King of Punjab, was born.

1829 Viceroy Lord William Bentinck abolished the practice of Sati. Sati practice was such an evil practice, in which after the death of the husband, his wife was thrown alive in his funeral pyre and during the screams of the woman, chanting etc. were done loudly. The credit goes to the British Viceroy William Bentinck, who banned the Sati practice on December 4, 1829, for ending this barbaric practice prevalent in India.

1860 Agostino Lorenzo of Margao, Goa, receives a doctorate in chemistry from the University of Paris. He became the first Indian to receive a doctorate degree from a foreign university.

In 1881 the first edition of the famous American newspaper Los Angeles Times was published.

1888 Historian Ramesh Chandra Majumdar was born.

1892 Vidyabhushan Vibhu, noted Indian litterateur, was born.

1898 Srinivasa Krishnan, famous Indian physicist, was born.

1899 Typhoid vaccine was used for the first time to protect humans from the disease.

1910 Ramaswamy Venkataraman, the eighth President of India, was born. On this day in 1910, Motilal Rajvansh, the famous character actor of popular Hindi films of three decades 1940s, 50s and 1960s, Mr. Cash Narayan etc. was born in Shimla.

1919 Indra Kumar Gujral, twelfth Prime Minister of India, was born. His political career was very successful.

1920 Michael Bates, noted British theater artist and film actor, was born in Jhansi.

1922 Ghantasala Vekateswara Rao, noted Tamil playback singer, was born in Chatapalli, Madras.

1924 The Gateway of India in Bombay was inaugurated. It was built to commemorate the visit of British King George V and Queen Mary to India. He entered India from here. On March 31, 1911, the work of making it started. This 26 meter high gate has been designed by George Wittet. The gateway was completely completed in 13 years.

In 1952 thousands of people lost their lives due to dense layer of smog in England.

1952 Tripartite conference of USA, UK and France started regarding Bermuda Island situated in Atlantic Ocean in South America.

1955 International Federation of Blood Donor Organizations was founded in Luxembourg.

1959 The Gandak Irrigation and Power Project was signed between India and Nepal.

1961 Durga Shankar Mishra, an Indian Administrative Service officer of batch 1984, close to the RSS, was born. He held important positions including Chief Secretary of UP, Chief of Metro Rail Corporation in Delhi.

1963 Javed Jafri, well-known Bollywood film actor, dancer and voice artist, was born in Moradabad.

1967 India's first rocket Rohini RH 75 was launched from Thumba.

1971 The United Nations Security Council called an emergency session in view of the worsening situation between India and Pakistan. On this day in 1971, Indian Navy attacked Pakistan Navy and Karachi. The Indian Navy was established in 1612 by the East India Company. India-Pakistan happened in 1971. During the war, Pakistan attacked Indian airports on 3 December. In response to their aggressive attacks, the Indian Navy planned attacks on the night of 4 and 5 December, as Pakistan did not have aircraft to bombard. Hundreds of Pakistani Navy personnel were killed during the attack. Commodore Kasargod Pattanshetty Gopal Rao led the entire operation of the Indian Navy. Indin Navy Day is celebrated every year on 4 December to celebrate the success of the Indian Navy.

1974 BJP leader and Lok Sabha MP Loket Chatterjee was born in Dakshineswar, Calcutta. Well known, beautiful, bold actress and model of various Indian languages like Hindi, Tamil, Telugu, English and Kannada etc. Anupama Kumar was born in Coimbatore.

1976 Member of the Fifteenth Lok Sabha, Union Minister of State for Information and Broadcasting Milind Deora, leader of the Indian National Congress, was born in Bombay.

1977 Ajit Agarkar, noted Indian cricketer, was born in Bombay. On this day the Arab countries formed a front against Egypt.

1979 Sunita Rani, famous Indian sportswoman, was born.

1980 Miss Pooja aka Gurinder Kaur Kainth, noted Punjabi Bhangra, pop, folk singer and actress, was born in Rajpura, Punjab.

1981 Renu Desai, well-known, beautiful, bold film actress and model, wife of famous South Indian film actor Pawan Kalyan, was born.

1982 Dassi Bopanna, beautiful, bold popular film actress and model of various Indian languages including Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, etc., was born.

1983- Well-known, beautiful, bold South Indian theater artist, film actress and model Aparna Gopinath was born.

1984 Hezbollah terrorists hijack a Kuwait airline plane, killing four passengers.

1991 The last American hostage in Lebanon is released after seven years in prison.

1994 Rani Rampal, famous Indian women's hockey player, was born in Shahbad, Hardoi district of UP.

1995 America became the world champion by winning the Davis Cup.

1996 - Famous, beautiful, bold actress, model and Bollywood film actress Mehak Manwani of many serials like Sasural Genda Phool was born. The US space agency NASA launched another spacecraft Mars Pathfounder for Mars.

2003: Elected to the 12th Rajasthan Legislative Assembly from Rajasthan's veteran Congress leader Ashok Gehlot constituency.

2004 María Julia Mantilla García of Peru was elected Miss World.

In 2006, after a typhoon hit a village in the Philippines, about 1,000 people died due to landslides.

2008 Renowned Indian historian Romila Thapar was selected for the Kluge Honor.

2012 Mortar attack in Syria kills 29 people.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #4december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback