ब्रेकिंग न्यूज़

हरियाणा में सरपंच का चुनाव जीती ताई, शपथ ली ताऊ ने, महिलाओं और पुरुषों के संबंधियों ने शपथ ग्रहण की, शपथ लेते ही अपराधी सरपंच नरेंद्र गिरफ्तार Tai won the election of Sarpanch in Kaithal Haryana, Uncle took oath, relatives of women and men took oath, Criminal sarpanch Narendra arrested as soon as he took oath



कैथल (हरियाणा)। हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार में लोकतंत्र का सरकार से लेकर जनता तक मजाक उड़ा रही है। यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों की जगह उनके पतियों या भाइयों इत्यादि ने शपथ ग्रहण कर ली। मनमानी का आलम यह है कि शपथ दिलाने वाले अफसर कहते हैं कि उन्हें निर्वाचितों की सूची नहीं मुहैया कराई गई। हरियाणा में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत निकाय के जनप्रतिनिधियों ने शपथ ली। कैथल जिले के चंदलाना बंगले में नवनियुक्त सरपंचों व पंचों के शपथ ग्रहण समारोह में महिला पंचों की जगह उनके पति व पारिवारिक सदस्यों ने ग्रहण कर ली। चंदलाना में 5 महिला पंच चुनी गई हैं। इनमें से 4 शपथ ग्रहण समारोह मेें पहुंचीं। पहले महिला सरपंच और फिर पुरुष पंचों ने शपथ ग्रहण की। जब महिला पंचों की बारी आई तो उनके स्थान पर उनके पति या पारिवारिक सदस्यों ने शपथ ली। वार्ड-2 से निर्वाचित पंच अंकित की जगह पहले उनके पिता सुभाष शपथ लेने लगे। जब उनसे शपथ ठीक से नहीं ली गई तो अंकित के भाई ने शपथ ग्रहण कर ली।

इस संबंध में ग्राम संरक्षक देवेंद्र राणा ने कहा कि उन्हें पंचों की लिस्ट उपलब्ध नहीं करवाई गई थी। इससे जनप्रतिनिधियों के बारे में पता नहीं चल पाया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुरेश राविश व बीडीपीओ ढांड ने कहा कि उनके संज्ञान मेें कोई मामला नहीं आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद बीडीपीओ ने ग्राम संरक्षक से बात की। मामला सही पाये जाने पर महिला पंचों को दोबारा शपथ दिलाई गई और इसकी वीडियोग्राफी करवाई गई।

यहां जुलानी खेड़ा के सरपंच नरेंद्र को शपथ लेने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गांव में 20 नवंबर की रात को जीत के जश्न के दौरान दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद निर्वाचित सरपंच भूमिगत चल रहा था। दोनों पक्षों के पथराव में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी व कई पुलिस कर्मचारी घायल हो गए थे। पुलिस अब तक इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि सरपंच का चुनाव जीते नरेंद्र व हारे उम्मीदवार जसमेर उर्फ बबली के बीच हुए झगड़े में 6 एफआईआर दर्ज की गईं थी। इनमें नरेंद्र पक्ष के खिलाफ दो व जसमेर के पक्ष के खिलाफ चार एफआईआर हैं। विवाद के दौरान सामने आया कि नरेंद्र की मामले में संलिप्तता थी। वह खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में सरपंच पद की शपथ लेकर जैसे ही बाहर आया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #4december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #4december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback