ब्रेकिंग न्यूज़

शेफाली वर्मा आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप हेतु भारतीय टीम की कप्तान, दक्षिण अफ्रीका में करेंगी टीम की अगुवाई Shafali Verma will captain the Indian team for the ICC Under-19 Women's T20 World Cup, will lead the team in South Africa



नई दिल्ली। जानी मानी भारतीय महिला क्रिकेटर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ शुरू हो रही द्विपक्षीय शृंखला के लिए भी टीम का चयन किया।

शेफाली वर्मा 2019 में सीनियर टीम की ओर से पदार्पण करने के बाद दो टेस्ट, 21 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 46 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने वालीं 18 साल की शेफाली दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच मैच की टी20 शृंखला में भी टीम की अगुआई करेंगी। पांचों मैच प्रिटोरिया के टुक्स ओवल में 27, 29 और 31 दिसंबर तथा दो और चार जनवरी को खेले जाएंगे। अंडर-19 महिला विश्व कप में 16 टीमें खेलेंगी। भारत को ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स दौर में जगह बनाएंगी, जहां टीमों को छह-छह के दो ग्रुप मे बांटा जाएगा। इसके बाद प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #6december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #6december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback