ब्रेकिंग न्यूज़

स्वास्थ्य मंत्री रावत ने मेडिकल कॉलेज निर्माण, टीबी मुक्त भारत की समीक्षा की, चिकित्सकों, स्टाफ को सौम्य होने की दी नसीहत Health Minister Rawat reviews medical college construction, TB free India, advises doctors and staff to be gentle



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 6 दिसंबर (सू.वि.)। मंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्स शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा, उत्तराखण्ड सरकार डॉ. धन सिंह रावत ने प0 राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में मेडिकल कॉलेज के निर्माण एवं कार्य टीबी मुक्त भारत की समीक्षा की। श्री रावत ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य के सभी राजकीय चिकित्सालयों में बायोमैट्रीक मशीन एवं सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिय कि अस्पताल में डॉक्टरो, एवं अन्य स्टाफ का भी व्यवहार सैाम्य होना चाहिए जिससे अस्पतालों में आने वाले मरीजों को अच्छा महसूस हो। उन्होने कहा कि राज्य में 50 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये चुके हैं जिसके अन्तर्गत 6 लााख से अधिक मरीजों का उपचार किया जा चुका है।

डॉ. रावत ने बताया कि शीघ्र देश के स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जनपद में सेटेलाईट एम्स का भूमिपूजन करेंगे जो इस जनपद के लिए एक बड़ी सौगात होगी। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि मेडिकल के कॉलेज के निर्माण कार्यों की प्रत्येक सप्ताह में समीक्षा करें ताकि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। उन्होने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जायें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उत्तराखण्ड के मा0 मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है कि 2024 तक उत्तराखण्ड को टीबी मुक्त करना है। उन्होने बताया कि हमारे राज्य में अभी तक 15 हजार टीबी के मरीज है, जिनको गोद लिया जाना है। मंत्री रावत ने कहा कि जिलाधिकारी युगल किशोर पंत जी के द्वारा एवं हमारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा भी टीबी के मरीजों को गोद लिया गया है, जो बहुत ही अच्छा कार्य है। उन्होेने बताया कि जनपद में कुल 2209 मरीजों में से अभी तक 1717 मरीजों को गोद लिया जा चुका है। शेष मरीजों को 15 दिन के भीतर गोद लिया जायेगा जिससे उनकी देखभाल और बेहतर हो सके। उन्होने कहा कि हमारा प्रदेश निश्चित रूप से 2024 तक टीबी मुक्त होगा।

      मंत्री डॉ. रावत ने एनएचएम के अन्तर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यहां स्थानीय विधायक शिव अरोरा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा आशुतोष स्याना, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, प्राचार्या डॉ. केएस शाही, एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा, डॉ. हरेन्द्र मलिक, सुरेश परिहार, विवेक सक्सेना, विकास शर्मा आदि उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #6december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #6december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback