ब्रेकिंग न्यूज़

हिमालयी पर्यावरण संस्थान, अल्मोड़ा में भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत थीम पर सर्तकता जागरूकता सप्ताह Vigilance Awareness Week on the theme of Corruption Free India - Developed India at Himalayan Environment Institute, Almora



अल्मोड़ा (उत्तराखंड)। गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर 2022 तक भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत थीम पर सर्तकता जागरूकता सप्ताह- 2022 के आयोजन की शुरुआत की गई।

यहां संस्थान के निदेशक डा. सुनील नौटियाल ने समस्त वैज्ञानिकों, शोधार्थियों तथा कर्मचारियों से ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का आव्हा्न किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा जे.सी. कुनियाल, वैज्ञानिक-जी द्वारा संस्थान के वैज्ञानिकों, शोधार्थियों तथा कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत थीम पर आधारित प्रतिज्ञा दिलवाई गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सर्तकता जागरूकता सप्ताह- 2022 के अंतर्गत पूरे सप्ताह संस्थान द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।

साथियों, जय हिंद ! नमस्ते !

कृपया देखें हमारी तथ्यात्मक, तार्किक, विचारोत्तेजक, मनोरंजक वेबसाइट्स एवं यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UChOqvNdxpUs5T4zFWlk9yiQ

समाचार वेबसाइट https://www.gangaprawah.com

विशेष नोट - आप यदि अपना अखबार या पत्रिका प्रकाशन करना चाहते हों या हमारे समाचार पत्र के फुल/पार्टटाइम रिपोर्टर बनना चाहते हों तो हमसे उपर्युक्त मेल/व्हाट्सऐप पर संपर्क करें। अपने आलेख, समाचार, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ व्हाट्सऐप 9411175848 या ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेजें। धन्यवाद!

आदर और प्रेम सहित आपका - एपी भारती (संपादक- पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार) रुद्रपुर, उत्तराखंड

No comments

Thank you for your valuable feedback