ब्रेकिंग न्यूज़

लोकप्रिय अभिनेता अमोल पालेकर पत्नी संध्या के साथ भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मिले, कांग्रेस बोली, देश की आवाज उठाने के लिए धन्यवाद Popular actor Amol Palekar with wife Sandhya met Rahul Gandhi in Bharat Jodo Yatra, Congress said, thanks for raising the voice of the country



बुलढाणा। 1970 और 1980 के दशक के लोकप्रिय बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता अमोल पालेकर और उनकी लेखक तथा फिल्मकार पत्नी संध्या गोखले ने रविवार को यहां महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पदयात्रा के महाराष्ट्र चरण के आखिरी दिन दोनों यात्रा में शामिल हुए।

कांग्रेस ने ट्वीट किया, देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए आज प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर अपनी पत्नी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। देश की आवाज उठाने के लिए धन्यवाद। इससे पहले सिने जगत से पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, मोना अम्बेगांवकर, रश्मि देसाई जैसी हस्तियां भारत जोड़ो यात्रा में प्रतिभाग कर चुकी हैं।

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार आदिवासियों को सशक्त करने के लिए यूपीए द्वारा बनाए कानूनों को कमजोर कर रही है और कांग्रेस की फिर से सत्ता में आने के बाद उन्हें मजबूत करेगी।

मालूम हो कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लगातार भारी जन समर्थन मिल रहा है। यात्रा जहां से भी गुजर रही है, वहां काफी संख्या में फिल्म, चिकित्सा, शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, अकादमिक, सामाजिक, आर्थिक और विविध क्षेत्रों के जाने माने लोग भी शामिल हो कर राहुल गांधी और उनकी टीम का उत्साह बढ़ा रहे हैं। 

ध्यातव्य है कि 1970 के दशक की तमाम लोकप्रिय फिल्मों के लीड रोल हीरो अमोल पालेकर जाने माने मानवाधिकारवादी, सामाजिक कार्यकर्ता, वैज्ञानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों के पैरोकार हैं। इसके चलते वे प्रायः संकीर्ण विचारधारा के लोगों के निशाने पर भी रहते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

No comments

Thank you for your valuable feedback