भाजपा-जजपा सरकार ने हरियाणा को कर्ज में डुबाया, प्रति व्यक्ति कर्ज 6 लाख रुपये, आर्थिक स्तर पर बुरी तरह पिछड़ा राज्य - हुड्डा BJP-JJP government plunged Haryana into debt, per capita debt of Rs 6 lakh, badly backward state economically - Hooda
चंडीगढ। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में हरियाणा विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा-जजपा सरकार पर हरियाणा को कर्ज में डुबाने का आरोप लगाया। हुड्डा ने कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण प्रदेश पर 3,11,779 करोड़ रुपए का कर्ज हो गया है। इसका मतलब यह है कि हरियाणा के हर परिवार पर लगभग 6 लाख रुपये का कर्ज है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि प्रदेश में ऋण वृद्धि की दर विकास दर से भी ज्यादा है। प्रदेश की ऋण वृद्धि दर 18 प्रतिशत पहुंच गई है, जबकि एक रिसर्च फर्म की रिपोर्ट में बताया गया है कि कांग्रेस सरकार के दौरान खेती में अग्रणी राज्यों में रहे हरियाणा की कृषि विकास दर अब माइनस 2.5 प्रतिशत तक गिर गई है।
हुड्डा ने चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर रविवार को मीडिया के सामने आंकड़े रखते हुए कहा कि वर्तमान में कृषि विकास दर में हरियाणा टॉप 10 राज्यों में भी शामिल नहीं है। हरियाणा की औद्योगिक विकास ग्रोथ -1.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है। सर्विस सेक्टर में भी हरियाणा बुरी तरह पिछड़ा है। सर्विस सेक्टर की ग्रोथ रेट -6.8 प्रतिशत है। भाजपा सरकार के 8 साल के कार्यकाल के दौरान हरियाणा में कोई भी मेडिकल कॉलेज, बड़ी यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान, नई रेलवे या मेट्रो लाइन, कोई बड़ा उद्योग या परियोजना हरियाणा में नहीं आया। बावजूद इसके सरकार द्वारा लाखों करोड़ का कर्ज लेना समझ से परे है। सरकार को बताना चाहिए कि आखिर इतना कर्ज कहां खर्च हुआ ?
वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा में 5 पावर प्लांट स्थापित हुए। इनमें एक न्यूक्लियर प्लांट भी शामिल था। मौजूदा सरकार के 8 साल में कोई भी पावर प्लांट हरियाणा में नहीं लगा। यही वजह है कि हरियाणा में बिजली उपलब्धता की जो विकास दर 10 प्रतिशत थी, वह आज घटकर सिर्फ 2 प्रतिशत रह गई है।
हुड्डा ने किसानों की मांगों का फिर से समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गये सभी मुकदमे वापस लेने चाहिए। ऐसा न करके सरकार अपने वादे से मुकर रही है। अपना वादा तोड़कर सरकार बार-बार किसानों को सड़क पर आने के लिए मजबूर कर रही है। गठबंधन सरकार न सिर्फ किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है, बल्कि बार-बार उनके साथ घोटालों को भी अंजाम दे रही है। क्योंकि हरियाणा में बार-बार धान, बाजरा और सरसों खरीद जैसे घोटाले सामने आने के बाद अब एक बार फिर गेहूं और धान का घोटाला उजागर हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि गन्ने का सीजन शुरू होने के बावजूद सरकार ने अब तक नए भाव का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस की मांग है कि सरकार किसानों की बढ़ती लागत को देखते हुए कम से कम 400 प्रति क्विंटल का रेट दे। उन्होंने कहा कि सीएमआईई के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा लगातार बेरोजगारी में टॉप पर बना हुआ है। आज हरियाणा में 31.8 प्रतिशत बेरोजगारी दर है, जो कि देश में सबसे ज्यादा है।
हरियाणा विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार की बांड पॉलिसी और फीस बढ़ोतरी के खिलाफ मेडिकल स्टूडेंट्स लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अहंकार में डूबी सरकार विद्यार्थियों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। विद्यार्थियों की मांग को कांग्रेस विधानसभा के आने वाले सत्र में उठाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार कर रही है। इसलिए लगातार युवाओं को बेरोजगारी और नशे की दलदल में धकेला जा रहा है। नशे की वजह से 1 साल के भीतर 87 युवाओं की मौत हो गई। आज गांव-गांव और शहर-शहर में नशाखोरी के अड्डे स्थापित हो गए हैं। बिना सरकारी संरक्षण के यह सब संभव नहीं है।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत
Special notice - Greetings to respected readers!
To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India
No comments
Thank you for your valuable feedback