ब्रेकिंग न्यूज़

नगर पंचायत दिनेशपुर ने नहर पर अवैध पुलिया निर्माण कर धन का किया दुरुपयोग, सिंचाई विभाग सभी विभाग कार्रवाई से कतरा रहे Nagar Panchayat Dineshpur misused funds by constructing illegal culvert on the canal, all the departments of Irrigation Department are shying away from action



दिनेशपुर (ऊधम सिंह नगर)। वार्ड नं. 4 में नगर पंचायत दिनेशपुर द्वारा सिंचाई विभाग की नहर पर अवैध पुलिया का निर्माण कर सरकारी धन बर्बाद किया गया। इस पुलिया का कोई सार्वजनिक इस्तेमाल नहीं है। पुलिया बनाने के लिए नियमानुसार सिंचाई विभाग की अनुमति नहीं ली गई। नहर को खुर्द-बुर्द कर उस पर अवैध निर्माण की जानकारी होने के बावजूद सिंचाई विभाग नगर पंचायत के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इससे सिंचाई विभाग की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

नगर के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता ध्रुव कुमार वैद्य ने इस संबंध में सिंचाई विभाग, शहरी विकास निदेशालय, कुमाऊं मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर सरकारी धन का दुरुपयोग करने वाले नगर पंचायत दिनेशपुर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने, अवैध निर्माण ध्वस्त कर धन की वसूली की मांग की थी। वैद्य को आश्वासन तो मिले लेकिन कोई दंडात्मक कार्रवाई संबंधितों के खिलाफ अधिकारियों द्वारा अमल में नहीं लाई गई।

धु्रव कुमार वैद्य ने कहा कि नगर में अनेक जगह नालियां टूटी हैं, सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, उनकी मरम्मत करने की बजाय नगर पंचायत प्रशासन ने अवैध पुलिया निर्माण में मोटी धनराशि खर्च कर सार्वजनिक धन बर्बाद किया है। वैद्य का कहना है कि वे आगामी दिनों नगर पंचायत के खिलाफ आंदोलन करेंगे। 

साथियों, जय हिंद ! नमस्ते !

कृपया देखें हमारी तथ्यात्मक, तार्किक, विचारोत्तेजक, मनोरंजक वेबसाइट्स एवं यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UChOqvNdxpUs5T4zFWlk9yiQ

समाचार वेबसाइट https://www.gangaprawah.com

विशेष नोट - आप यदि अपना अखबार या पत्रिका प्रकाशन करना चाहते हों या हमारे समाचार पत्र के फुल/पार्टटाइम रिपोर्टर बनना चाहते हों तो हमसे उपर्युक्त मेल/व्हाट्सऐप पर संपर्क करें। अपने आलेख, समाचार, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ व्हाट्सऐप 9411175848 या ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेजें। धन्यवाद!

आदर और प्रेम सहित आपका - एपी भारती (संपादक- पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार) रुद्रपुर, उत्तराखंड

No comments

Thank you for your valuable feedback