ब्रेकिंग न्यूज़

नेहरू के प्रपौत्र के साथ आए महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा भारी समर्थन Mahatma Gandhi's great-grandson Tushar came with Nehru's great-grandson, Rahul's Bharat Jodo Yatra is getting huge support



शेगांव (महाराष्ट्र)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लगातार भारी जन समर्थन मिल रहा है। यात्रा जहां से भी गुजर रही है, वहां काफी संख्या में चिकित्सा, शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, अकादमिक, सामाजिक, आर्थिक और विविध क्षेत्रों के जाने माने लोग भी शामिल हो कर राहुल गांधी और उनकी टीम का उत्साह बढ़ा रहे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी शुक्रवार को सुबह महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के शेगांव में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुए और कांग्रेस ने उनकी भागीदारी को ऐतिहासिक बताया। सात नवंबर से महाराष्ट्र से होकर गुजर रही यात्रा सुबह करीब छह बजे अकोला जिले के बालापुर से शुरू हुई और कुछ घंटे बाद शेगांव पहुंची, जहां जाने माने लेखक और कार्यकर्ता तुषार गांधी इसमें शामिल हुए।

मालूम हो कि बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में तुषार गांधी ने कहा था कि शेगांव उनकी जन्मस्थली है। उन्होंने पोस्ट में कहा था, मैं 18 तारीख को शेगांव में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होऊंगा। शेगांव मेरा जन्म स्टेशन भी है। मेरी मां जिस ट्रेन में सफर कर रही थीं, 1डीएन हावड़ा मेल वाया नागपुर, वह 17 जनवरी 1960 को शेगांव स्टेशन पर रुकी थी जब मेरा जन्म हुआ!

कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी और तुषार गांधी को, जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी के प्रपौत्रों को, दोनों दिवंगत नेताओं की विरासत के वाहक के रूप में वर्णित किया। पार्टी ने एक बयान में कहा, दोनों का एक साथ चलना शासकों के लिए एक संदेश है कि वे लोकतंत्र को खतरे में डाल सकते हैं, लेकिन उन्हें इसे खत्म नहीं करने दिया जाएगा।

तुषार गांधी के अलावा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, दीपेंद्र हुड्डा, मिलिंद देवड़ा, माणिकराव ठाकरे, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुए। भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में अपने अंतिम चरण में है और 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

No comments

Thank you for your valuable feedback