ब्रेकिंग न्यूज़

सोशल मीडिया पर शिकायतों के निस्तारण को डीएम सोनिका ने अधिकारियों को किया निर्देशित, आपसी समन्वय से सड़कों के मरम्मत कार्य कराएं DM Sonika directed the officers to resolve the complaints on social media, get the repair work done by mutual coordination



देहरादून 2 नवम्बर 2022 (जि.सू.का)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत जिसमें सूर्य कालोनी से आर्य समाज मन्दिर शमशेरगढ़ चैक तक लगभग 800 मीटर सड़क को सिंचाई विभाग द्वारा नहर मरम्मत कार्य के उपरान्त ठीक न किए जाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग एवं लोनिवि के अधिकारियों को तत्काल सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अस्थाई खण्ड ऋषिकेश द्वारा कार्य प्रारंभ करते हुए 03 दिन के भीतर कार्य पूर्ण करने की बात कही है, लोनिवि द्वारा उक्त सड़क पर रोड़ी बिछाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। कार्य शुभारंम होने पर शिकायतकर्ता एवं क्षेत्रवासियों द्वारा जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

डीएम सोनिका ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जहां पर कार्य पूर्ण होने के उपरान्त सड़क बिना मरम्मत किए छोड़ी गई है ऐसी सड़कों को संबंधित विभाग आपसी समन्वय से चिन्हित करते हुए सड़कों को मरम्मत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सड़कों को गढ्ढा मुक्त करनेध्मरम्मत कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। साथ ही पेयजल निगम एवं जल संस्थान को लीकेज की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए लीकेज ठीक करने के निर्देश दिए।

साथियों, जय हिंद ! नमस्ते !

कृपया देखें हमारी तथ्यात्मक, तार्किक, विचारोत्तेजक, मनोरंजक वेबसाइट्स एवं यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UChOqvNdxpUs5T4zFWlk9yiQ

समाचार वेबसाइट https://www.gangaprawah.com

विशेष नोट - आप यदि अपना अखबार या पत्रिका प्रकाशन करना चाहते हों या हमारे समाचार पत्र के फुल/पार्टटाइम रिपोर्टर बनना चाहते हों तो हमसे उपर्युक्त मेल/व्हाट्सऐप पर संपर्क करें। अपने आलेख, समाचार, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ व्हाट्सऐप 9411175848 या ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेजें। धन्यवाद!

आदर और प्रेम सहित आपका - एपी भारती (संपादक- पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार) रुद्रपुर, उत्तराखंड

No comments

Thank you for your valuable feedback