ब्रेकिंग न्यूज़

सीडीओ झरना कमठान ने बैंकों, अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने के दिए निर्देश, लापरवाही पर लगाई लताड़ CDO Jharna Kamthan instructed banks, officials to provide benefits of government schemes to the public, lashed out at negligence



देहरादून 24 नवम्बर 2022 (जि.सू.का)। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनमानस तक पंहुचाने तथा विभागों एवं बैंकों द्वारा इस हेतु किये जा रहे प्रयासों औरं कार्यों की प्रति सप्ताह समीक्षा के लिये जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने विकास भवन सभागार में संबंधित विभागों के साथ ही बैंक के प्रबन्धकों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर स्थिति की जानकारी ली और अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति बढाने तथा बैंक को विशेष अभियान चलाते हुए लाभार्थियों के बैंक खाते खुलवाने तथा बैंको को नवंबर तक लंबित प्रकरण निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंको को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए जो बैंक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही कर रहे है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाने की चेतावनी दी। साथ ही कतिपय बैंको द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य प्रवृत्ति में सुधार लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि रेखीय विभाग एवं बैक आपसी समन्वय करें जंहा पर कोई तकनीकि दिक्कत आ रही है उसका निस्तारण करें हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओे की प्रगति बढाएं तथा इसके लिए अभियान चलाकर लक्ष्य पूर्ण करे। उन्होंने रेखीय विभागों को उनके विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओे का प्रचार-प्रसार करते हुए पात्रों को योजनाओ से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 

बैठक परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर सी तिवारी, लीड बैंक प्रबन्धक कुलबीर सिंह पांगती, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डाॅ अलका पाण्डे, उप निदेशक जिला उद्योग केन्द्र शैलेन्द्र नेगी, नगर निगम ऋषिकेश वरूण मल्होत्रा, नगर निगम देहरादून, नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर, डोईवाला, मसूरी एवं पर्यटन अधिकारियों कर्मचारियों सहित विभिन्न बैंको के प्रबन्धक उपस्थित रहे। 

सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

विशेष सूचना -

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #26/11

No comments

Thank you for your valuable feedback