Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

साल्ट लेक स्टेडियम कोलकाता पहुंचे फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी तो हुआ हंगामा, अराजकता, तोड़-फोड़, हजारों खर्च कर भी मेस्सी को नहीं देख पाए फैंस, ममता बनर्जी ने की जांच की घोषणा When footballer Lionel Messi arrived at Salt Lake Stadium in Kolkata, chaos, disorder, and vandalism ensued. Fans who had spent thousands of rupees were unable to see Messi. Mamata Banerjee announced an investigation into the incident



कोलकाता, 13 दिसंबर 2025। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी की शनिवार सुबह साल्ट लेक स्टेडियम में संक्षिप्त कोलकाता यात्रा जबरदस्त अराजकता शिकार हो गई। वैश्विक स्तर पर सबसे लोकप्रिय फुटबॉल खिलाड़ी की झलक नहीं देखने पर नाराज प्रशंसकों ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया और मैदान में घुस गये। अराजकता के कारण मेस्सी को मात्र 22 मिनट के अंदर ही मैदान से बाहर निकला पड़ा। सिटी ऑफ जॉय में फुटबॉल प्रशंसकों के लिए जो दिन यादगार होना चाहिए था, वह एक बुरे सपने में बदल गया। स्टेडियम के अंदर अव्यवस्था के चलते मेस्सी की मौजूदगी से अधिक अफरा-तफरी मची रही। मेस्सी के मैदान में आते ही स्थिति बेकाबू हो गई।

लियोनेल मेस्सी को न देख पाने के कारण प्रशंसकों ने मैदान पर बोतलें फेंकी। बैनर और होर्डिंग भी फाड़ दिए। प्लास्टिक की सीटें क्षतिग्रस्त हो गईं, इसके कारण पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। कुछ दर्शकों ने बैरिकेड तोड़ा और मैदान में जाने की कोशिश की, हालांकि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों ने भगदड़ मचने से रोक दिया।

तोड़-फोड़ और अराजकता के चलते कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया। जिससे स्टेडियम में इस कार्यक्रम के लिए मौजूद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी से मुलाकात नहीं हो सकी। सॉल्ट लेक स्टेडियम राजनीतिक दांव-पेच का अड्डा बन गया और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आए। हालात इतने बिगड़ गए कि जीओएटी टूर के आयोजक शतद्रु दत्ता और सुरक्षाकर्मियों को मेस्सी को स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा। अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी को देखने के लिए 4,500 से 10,000 रुपये तक के टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों ने निराशा में बोतलें फेंकी और सीटों को तोड़ दिया। इसके स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

लियोनेल मेस्सी के एक नाराज प्रशंसक ने कहा कि यहां एक गिलास कोल्ड ड्रिंक की कीमत 150-200 रुपये है, फिर भी हमें मेस्सी की एक झलक भी नहीं मिली। लोग उन्हें देखने के लिए अपनी एक महीने की तनख्वाह खर्च कर चुके हैं। मैंने टिकट के लिए 5000 रुपये दिए और अपने बेटे के साथ मेस्सी को देखने आया था, नेताओं को नहीं। पुलिस और सैन्यकर्मी सेल्फी ले रहे थे और इसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार है। पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं था।

लियोनल मेसी अपनी 70 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण करने के बाद कहा कि वह देश में और विशेष रूप से कोलकाता में आकर खुश हैं और अपनी आगे की यात्रा को लेकर उत्साहित हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह खुद भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थीं। वहां हजारों की संख्या में खेल प्रेमी और फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी के फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए जुटे हुए थे। ममता बनर्जी ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए लियोनल मेसी और सभी खेल प्रेमियों से माफी मांगी। सीएम ममता बनर्जी ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे सभी प्रशंसकों की भावनाएं आहत हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति गठित करने का एलान किया, बताया कि इस समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अशिम कुमार रे करेंगे। समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह व पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी सदस्य होंगे। यह समिति पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सुझाव देगी।

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचकर अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। उनके पहुंचने पर भारी हंगामा, अराजकता और तोड़-फोड़ हुई। मेस्सी के स्टेडियम पहुंचने पर नेताओं ने उन्हें घेर लिया, जिससे हजारों रुपये के टिकट खरीदकर मेस्सी की एक झलक पाने से वंचित फैंस ने हंगामा शुरु कर दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शाहरुखान आदि अनेक दिग्गज मेस्सी से नहीं मिल पाए। हंगामे के बीच जल्द ही मेस्सी को स्टेडियम से निकाल कर हवाई अड्डे की ओर रवाना किया गया। ममता बनर्जी ने कुप्रबंधन की जांच के लिए समिति के गठन की और उसके सदस्यों की मौके पर ही घोषणा कर दी। बाद में एक एक्स पोस्ट कर ममता बनर्जी ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद जताया, जनता से माफी मांगी और जानकारी दी कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति गठित की गई है, समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अशिम कुमार रे करेंगे। समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह व पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी सदस्य होंगे। यह समिति पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सुझाव देगी।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

#LionelMessi #NationalHorseDay #InternationalSharewareDay #SmitaPatil #AlBiruni #ReginaCassandra #PoornimaIndrajith #AlviraKhan #MeghnaGulzar #AugustŠenoa #Quotes #Motivation #Inspiration #Facts #Truth #Nature #Science #Politics #Economy #World #Business #jobs #Inflation #Uttarakhand #Rudrapur #Udhamsinghnagar #Gandhipark #NanjingMassacreCommemorationDay

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ