रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड 14 दिसंबर 2025 (मुकुल)। मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान (मासा) के आह्वान पर मजदूर विरोधी चार लेबर कोड रद्द करने, निजीकरण बंद करने, मजदूरों के दमन पर रोक लगाने और मजदूर अधिकारों की बहाली आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय मजदूर अधिकार दिवस के तहत देश भर में विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ। इसी क्रम में रुद्रपुर के गाँधी पार्क में कुमाऊँ स्तर का प्रदर्शन, सभा और मुख्य बाजार में जुलूस निकाला गया। 12 केंद्रीय मांगों का ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति को और 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेजा गया। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मजदूर शामिल रहे।
गांधी पार्क में सभा को संबोधित करते हुए मासा के घटक संगठनों सेंटर फॉर स्ट्रगलिंग ट्रेड यूनियंस (सीएसटीयू) के मुकुल और इंकलाबी मजदूर केंद्र (आईएमके) के रोहित ने कहा कि तमाम विरोधों को नजरअंदाज करते हुए पिछले 21 नवंबर को मोदी सरकार ने पूंजीपतियों के हित में मजदूर-विरोधी 4 श्रम संहिताओं को दबंगई के साथ लागू कर दिया है। यह भारत के मजदूर वर्ग पर अबतक का सबसे बड़ा हमला है। इतिहास के इस सबसे कठिन दौर में, जहाँ कॉर्पोरेट पूंजीपतियों का मुनाफा आसमान छू रहा हैय वहीं मजदूरों की नौकरियां छीन रही हैं, मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा घट रही है, काम के घंटे बढ़ रहे हैं, महंगाई व बेरोजगारी बेलगाम है। सरकारी-सार्वजनिक संपत्तियां तेजी से बेची जा रही है और शिक्षा स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी मेहनतकश को वंचित किया जा रहा है। सांप्रदायिक विभाजन तीखा है और मजदूर तरह-तरह के विभाजनों के शिकार हैं। आज फासीवाद और पूंजी के नापाक गंठजोड़ से धार्मिक नफरत और पूंजीवादी लूट बेलगाम है।
वक्ताओं ने कहा कि ऐसे एक कठिन समय में मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान (मासा) ने मजदूर अधिकारों को बुलंदी से उठाने का आह्वान किया है। मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं की समाप्ति, निजीकरण पर रोक सहित 12 सूत्री केन्द्रीय मांगों के साथ स्थानीय मांगों को लेकर 14 दिसंबर 2025 को अखिल भारतीय मजदूर अधिकार दिवस के रूप में पूरे देश के विभिन्न हिस्सों के साथ गाँधी पार्क रुद्रपुर में भी प्रदर्शन होगा।
प्रदर्शन में सेंटर फॉर स्ट्रगलिंग ट्रेड यूनियंस के धीरज जोशी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित, सुरेंद्र, सीएसटीयू के मुकुल, मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान मासा के कैलाश, श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, सनसेरा श्रमिक संगठन के रविंद्र पाल, ऑटो लाइन एंपलाइज यूनियन के जीवन लाल, बजाज मोटर्स लिमिटेड यूनियन के अनूप सिंह रावत, एडवीक कर्मचारी संगठन के विकल कुमार, एरा श्रमिक संगठन के बुद्ध सेन, परफैटी श्रमिक संगठन के हरपाल सिंह, कारोलिया लाइटिंग एंपलाइज यूनियन के हरेंद्र सिंह, डेल्टा एंपलाइज यूनियन के कृष्ण नारायण झा, इंटरार्क मजदूर संगठन के हिरदेश कुमार, सीआईईई श्रमिक संगठन के डूंगर सिंह, वोल्टास इंप्लाइज यूनियन के सुरेश चंद्र पांडे, आनंद निशिकावा यूनियन के गंगा सिंह, एलजीबी वर्कर्स यूनियन के गोविंद सिंह, यजाकी वर्कर्स यूनियन से रविंद्र कुमार, नेस्ले कर्मचारी संगठन के संजय सिंह नेगी, भगवती एंपलाइज यूनियन के लोकेश पाठक, इंटरार्क मजदूर संगठन पंतनगर के दलजीत सिंह, ठेका मजदूर कल्याण समिति के अभिलाख सिंह, परिवर्तन कमी छात्र संगठन के महेश, प्री कॉल लिमिटेड के विजय सैलानी, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की रजनी जोशी, लाल झंडा मजदूर यूनियन के मनोज, प्रगतिशील भोजन माता संगठन से शारदा, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के पी पी आर्य, समाजवादी लोकमंच से गिरीश चंद्र आर्य, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी रामनगर से आसिफ, डॉल्फिन मजदूर संगठन से सुनीता, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पी सी तिवारी, सर्व श्रमिक निर्माण कर्मकार संगठन के बाबूलाल, सीएनजी टेंपो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत विश्वास आदि ने संबोधित किया। जुलूस में महिला मजदूरों सहित सैकड़ों मजदूरों ने भागीदारी की।
जारी कर्ता मुकुल मो. 9412969989
कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !
प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।
#Tourism #WorldHistoryofDecember14 #WorldMonkeyDay #BessMyerson #SameeraReddy #AlexanderHamilton #SanjayGandhi #RajKapoor #ShyamBenegal #JaunElia ##Quotes #Motivation #Inspiration #Facts #Truth #Nature #Science #Politics #Economy #World #Business #jobs #Inflation #Uttarakhand #Rudrapur #Udhamsinghnagar #AnnaMariaJopek #EvaGouel #Alabama #Montgomery #Viralphoto #4LabourCodes




0 टिप्पणियाँ