9 मई का इतिहास: 1700 वर्षों में भारत एवं दुनिया में हुई अहम घटनाओं और प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी History of May 9: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 1700 years
328 अथानासियस को अलेक्जेंड्रिया के सर्वोच्च शासक यानी कुलपति बनाया गया।
1009 लोम्बार्ड विद्रोह के दौरान मेलस के नेतृत्व में लोम्बार्ड सेनाओं ने इटली के बीजान्टिन कैटेपनेट के खिलाफ बारी में विद्रोह किया।
1386 इंग्लैंड और पुर्तगाल ने विंडसर की संधि पर हस्ताक्षर के साथ औपचारिक रूप से अपने गठबंधन की पुष्टि की, जिससे यह दुनिया का सबसे पुराना राजनयिक गठबंधन बन गया जो अभी भी लागू है।
1450 तैमूरिद अब्द अल-लतीफ की हत्या कर दी गई।
1540 हर्नान्डो डी अलारकोन कैलिफोर्निया की खाड़ी के लिए यात्रा पर निकले।
1502 न्यू वर्ल्ड के खोजकर्ता माने गये क्रिस्टोफर कोलंबस ने एशिया का रास्ता तलाश करने के लिए स्पेन के कादिज से अपनी चौथी यात्रा शुरू की।
1540 राजस्थान उदयपुर के मेवाड़ के शिशोदिया राजवंश में महाराणा प्रताप यानी प्रताप सिंह सिसौदिया का जन्म कुंभलगढ़ में हुआ। वे मेवाड़ के 54वें राजा हुए।
1576 महाराणा प्रताप और अकबर की सेनाओं के बीच हल्दी घाटी का युद्ध शुरू हुआ।
1588 ड्यूक हेनरी द ग्यूसे की सेना ने पेरिस पर कब्जा किया।
1653 विश्वविख्यात ऐतिहासिक इमारत और विश्व के 7 आश्चयों में शामिल, यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित ताजमहल का निर्माण आगरा में 22 वर्ष तक होने के बाद 9 मई 1653 को पूर्ण हुआ। इसकी तामीर मुगल शहंशाह शाहजहां ने शुरु करवाई थी।
1689 अंग्रेज शासक विलियम तृतीय ने फ्रांस के साथ युद्ध की घोषणा की।
1753 जाट राजा सूरजमल ने दिल्ली में लूटमार की।
1812 अमेरिका और ब्रिटेन के बीच युद्ध शुरू हुआ।
1815 वाटरलू में ब्रिटेन से हारने के बाद नेपोलियन बोनापार्ट को सत्ताच्युत किया गया।
1836 विश्व प्रसिद्ध फ्रासीसी नेत्र रोग विशेषज्ञ फर्डिनांड मोनोयेर का जन्म हुआ।
1866 स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म हुआ।
1873 डेर क्रैच घटना में वियना स्टॉक एक्सचेंज लंबी मंदी की शुरुआत हुई।
1874 बाम्बे (वर्तमान में मुंबई) में पहली बार घोड़े से खींची जाने वाली ट्राम कार शुरू हुई।
1877 मिहैल कोगलनिकेनु ने चैंबर ऑफ डेप्युटीज में रोमानिया की स्वतंत्रता की घोषणा पढ़ी। यह तारीख रोमानिया के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मान्यता प्राप्त हुई।
1901 ऑस्ट्रेलिया की पहली संसद मेलबर्न में शुरू हुई।
1927 बोचुम, जर्मनी में मैनफ्रेड ईगेन का जन्म हुआ जो जर्मन बायोफिजिकल रसायनज्ञ हुए और उन्होंने तेजी से रासायनिक प्रतिक्रियाओं को मापने पर अपने शोध के लिए रसायन विज्ञान में 1967 का नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया।
1935 हिंदी की प्रसिद्ध कवयित्री स्नेहमयी चौधरी का जन्म हुआ।
1946 डॉ. राम मनोहर लोहिया की अगुवाई में गोवा में पुर्तगाल के शासन के खिलाफ पहला सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ।
1947 वैश्विक वित्तीय संस्था विश्व बैंक ने अपने गठन के बाद पहला ऋण फ्रांस को दिया। दूसरे विश्व युद्ध के बाद पुनर्निर्माण के लिए फ्रांस ने 50 करोड़ डालर का कर्ज मांगा था और 1944 में स्थापित विश्व बैंक ने उसे इससे आधा अर्थात 25 करोड़ डालर का कर्ज दिया।
1953 जानी मानी भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना, अभिनेत्री और बाद में सामाजिक कार्यकर्ता बनीं मल्लिका साराभाई का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में हुआ।
1955 पश्चिम जर्मनी नाटो का सदस्य बना और फ्रांस स्थित नाटो मुख्यालय में जर्मनी का ध्वज फहराया गया।
1959 हिंदी सेवी और आर्यसमाजी नेता भवानी दयाल संन्यासी का निधन हुआ।
1960 अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने पहली गर्भनिरोधक गोली को मंजूरी दी।
1975 पहली विद्युत चालित टंकण मशीन यानी टाइपराइटर बनायी गयी।
1979 अमरीका और सोवियत संघ के बीच हथियार नियंत्रण समझौता हुआ।
1980 -संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया के नार्को में पांच नकाबपोश बंदूकधारियों ने सिक्योरिटी पैसिफिक बैंक पर कब्जा कर लिया, जिससे हिंसक गोलीबारी हुई और यह कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे बड़ी गतिविधियों में से एक थी। दो बंदूकधारी और एक पुलिस अधिकारी की मौत हुई, 33 पुलिसकर्मी घायल और कई नागरिक वाहन पीछा करने में नष्ट हो गए।
1985 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल नेहा बंब का जन्म हुआ।
1986 हिमालय के माउंट एवरेस्ट पर पहुँचने वाले सर्वप्रथम व्यक्ति तेनजिंग नोर्गे का निधन हुआ। 1988 में इसी दिन जाने माने हास्य कलाकार, टेलीविजन अभिनेता संकेत भोंसले का जन्म बंबई में हुआ।
1990 जाने माने भारतीय फुटबाल खिलाड़ी रोबिन सिंह का जन्म नौएडा, गाजियाबाद में हुआ।
1992 एमबीबीएस करने के बाद अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री और माॅडल साई पल्लवी का जन्म हुआ। इसी दिन 1992 में प्रसिद्ध, खूबसूरत, बोल्ड पंजाबी फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल सिम्मी चहल या सिमरप्रीत कौर का जन्म अंबाला में हुआ।
1993 दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर के नाम्बिजा क्षेत्र में भूस्खलन से तीन सौ लोगों की मौत हुई। इसी दिन विख्यात ब्रिटिश अंग्रेजी उपन्यासकार, लघु कथाकार, पटकथाकार और फिल्म समीक्षक पेनेलोप गिलियट का निधन 61 वर्ष की आयु में 9 मई 1993 को लंदन, इंग्लैंड में हुआ।
1995 जाने-माने हिंदी निबंधकार कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर का निधन हुआ।
1998 बेहद लोकप्रिय भारतीय फिल्म पाश्र्व गायक और अभिनेता तलत महमूद का निधन हुआ।
2000 .जाफना प्रायःद्वीप के एलीफेंट दर्रे पर कब्जे के लिए लिट्टे के साथ हुए संघर्ष में श्रीलंका के 358 सैनिक मारे गये।
2001 घाना में अकरा स्पोर्ट्स स्टेडियम 129 फुटबॉल प्रशंसकों की मौत हो गई। ये मौतें रेफरी के एक विवादास्पद निर्णय के बाद मची भगदड़ (स्टेडियम में पुलिस कर्मियों द्वारा आंसू गैस छोड़ने के कारण) के कारण हुई।
2002 कराची विस्फोट में पाकिस्तान के ही संगठन का हाथ होने के संकेत। इसी दिन रूस के कास्पियस्न क्षेत्र में एक हॉलीडे परेड के बीच रिमोट नियंत्रित बम विस्फोट से 130 लोगों की मौत और 43 अन्य घायल हुए।
2003 गूगल ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस पेश किया। एडसेंस गूगल की विज्ञापन सेवा है।
2004 चेचेन्या में एक विस्फोट में वहां के राष्ट्रपति अखमद कादरोव का निधन हुआ।
2005 मास्को में रूस द्वारा द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी सेना पर विजय की 60वीं वर्षगांठ के जलसों में भारत के प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने भाग लिया।
2006 यूरोपीय देश इस्तोनिया में यूरोपीय संविधान को मंजूरी मिली। 2008 में इसी दिन अमेरिका ने पाकिस्तान को 8.1 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देने से मना कर किया
2009 नासा ने चांद पर पानी की खोज के लिए टोही यान भेजा। इसी दिन जैकब जुमा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति बने।
2010 भारत की वंदना शिवा को विकासशील देशों में महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग देने के लिए वर्ष 2010 के सिडनी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया।
2012 अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समलैंगिक विवाह को अपना समर्थन दिया।
2014 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे एन. जनार्दन रेड्डीे का निधन हुआ।
2017 वर्णमाला चुंबक दिवस की शुरुआत हुई जब एशले और पॉल जानकोव्स्की द्वारा स्थापित टाइप सेट कंपनी ने बहुमुखी और शैक्षिक वर्णमाला चुंबकों को समर्पित एक दिन बनाने का फैसला किया।
2018 मलेशियाई आम चुनाव में 1957 में देश की आजादी के बाद से मलेशिया के शासक गठबंधन बारिसन नैशनल की ऐतिहासिक हार हुई।
2022 डाॅलर की कीमत 77.41 रुपये हुई। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार की नीतिगत पंगुता, धार्मिक टकराव और भ्रष्टाचार की वजह से रुपया आईसीयू में चला गया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि देश के इतिहास में पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 77.41 रुपये के न्यूनतम स्तर पर चली गई। 75 साल में पहली बार रुपया आईसीयू में है और भाजपा के मार्गदर्शमंडल की तय आयु को भी पार कर गया है। प्रधानमंत्री की आयु को तो वह पहले ही पार चुका है। जयपुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ से पहले पार्टी नेताओं को चेतावनी देते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी के मंचों पर आलोचना जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि आम कांग्रेसजन का आत्मविश्वास एवं हौसला टूट जाए। उन्होंने पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस नेताओं का आह्वान किया कि अब पार्टी का कर्ज उतारने का समय आ गया है और ऐसे में उन्हें निरूस्वार्थ भाव एवं अनुशासन के साथ काम करना होगा क्योंकि पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए जादू की कोई छड़ी नहीं है। सोनिया गांधी ने कहा कि जादू की कोई छड़ी नहीं है। निस्वार्थ काम, अनुशासन और सतत सामूहिक उद्देश्य की भावना से हम दृढ़ता और लचीलेपन का प्रदर्शन कर सकते हैं। पार्टी के मंचों पर स्व-आलोचना की निश्चित तौर पर जरूरत है। लेकिन यह इस तरह से नहीं होनी चाहिए कि आत्मविश्वास और हौसले को तोड़े तथा निराशा का माहौल बनाए। कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी ने कहा कि कि नवसंकल्प चिंतन शिविर’ रस्म अदायगी भर नहीं होना चाहिए, बल्कि इसमें पार्टी का पुनर्गठन प्रतिबिंबित होना चाहिए। यह चिंतन शिविर 13-15 मई को उदयपुर में होगा। उन्होंने कहा कि शिविर में करीब 400 लोग शामिल हो रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर संगठन में किसी न किसी पद पर हैं या फिर संगठन अथवा सरकार में पदों पर रह चुके हैं। हमने प्रयास किया है कि शिविर में संतुलित प्रतिनिधित्व हो, हर पहलू से संतुलन हो। सोनिया ने यह भी कहा कि राजनीति, सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण, अर्थव्यवस्था, संगठन, किसान एवं कृषि तथा युवा एवं नारी सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों पर 6 समूहों में चर्चा होगी। 2020 कोविड-19 मंदी के कारण अमेरिकी बेरोजगारी दर 14.9 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो महामंदी के बाद से इसकी सबसे खराब दर है।
2022 रुस-यूक्रेन युद्ध के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने 2022 लेंड-लीज अधिनियम पर हस्ताक्षर किए, जो कि द्वितीय विश्व युद्ध-युग की नीति है, जो यूक्रेन और अन्य पूर्वी यूरोपीय देशों में अमेरिकी उपकरणों को तेजी से पहुंचाती है।
2023 डाॅलर की कीमत 82.02 रुपये हुई।
विशेष - विजय दिवस समारोह नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत का जश्न सोवियत संघ, अजरबैजान, बेलारूस, बोस्निया और हर्जेगोविना, जॉर्जिया, इजराइल, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, मोल्दोवा, रूस, सर्बिया, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान में मनाया जाता है।
नमस्ते जी !
रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
#MayDay #InternationalWorkers'Day #InternationalHarryPotterDay #WorldTunaDay #InternationalSunDay #WorldPressFreedomDay #WorldGiveDay #StarWarsDay #InternationalDayoftheMidwife #InternationalNoDietDay #RadioDay #WorldAthleticsDay #WorldRedCrossDayandRedCrescentDay #WhiteLotusDay #VictoryDay #worldhistoryofmay9 #AlphabetMagnetDay
I Love INDIA & The World !
History of May 9: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 1700 years.
328 Athanasius was made the supreme ruler i.e. patriarch of Alexandria.
During the 1009 Lombard rebellion, Lombard armies led by Melas rebelled in Bari against the Byzantine Catepanate of Italy.
1386 England and Portugal formally reaffirm their alliance with the signing of the Treaty of Windsor, making it the world's oldest diplomatic alliance still in force.
1450 Timurid Abd al-Latif is assassinated.
1540 Hernando de Alarcon set out on a voyage to the Gulf of California.
1502 Christopher Columbus, considered the discoverer of the New World, started his fourth voyage from Cadiz, Spain to find the way to Asia.
1540 Maharana Pratap i.e. Pratap Singh Sisodia was born in Kumbhalgarh in the Shishodiya dynasty of Mewar, Udaipur, Rajasthan. He became the 54th king of Mewar.
1576 The Battle of Haldi Ghati began between the armies of Maharana Pratap and Akbar.
1588 The forces of Duke Henri de Guise capture Paris.
1653 The construction of Taj Mahal, a world-renowned historical building and included in the 7 Wonders of the World, declared a World Heritage by UNESCO, was completed on 9 May 1653 after 22 years in Agra. Its construction was started by Mughal emperor Shahjahan.
1689 English ruler William III declared war with France.
1753 Jat king Surajmal looted Delhi.
1812 War begins between America and Britain.
1815 Napoleon Bonaparte was deposed after being defeated by Britain at Waterloo.
1836 World famous French ophthalmologist Ferdinand Monoyer was born.
1866 Freedom fighter and politician Gopal Krishna Gokhale was born.
The 1873 Der Kracht incident marked the beginning of a long recession on the Vienna Stock Exchange.
1874 The first horse-drawn tram car started in Bombay (present day Mumbai).
1877 Mihail Kogălniceanu reads Romania's Declaration of Independence in the Chamber of Deputies. This date became recognized as Romania's Independence Day.
1901 The first Parliament of Australia begins in Melbourne.
1927 Manfred Eigen born in Bochum, Germany, German biophysical chemist who received the 1967 Nobel Prize in Chemistry for his research on measuring fast chemical reactions.
1935 Famous Hindi poet Snehamoy Choudhary was born.
1946 The first Satyagraha movement against Portuguese rule started in Goa under the leadership of Dr. Ram Manohar Lohia.
1947 The global financial institution World Bank, after its formation, gave the first loan to France. After the Second World War, France had asked for a loan of 500 million dollars for reconstruction and the World Bank established in 1944 gave it a loan of half of this i.e. 250 million dollars.
1953 Mallika Sarabhai, a well-known Indian classical dancer, actress and later social activist, was born in Ahmedabad, Gujarat.
1955 West Germany became a member of NATO and the German flag was hoisted at the NATO headquarters in France.
1959 Hindi activist and Arya Samaji leader Bhavani Dayal Sanyasi passed away.
1960 The US Food and Drug Administration approved the first contraceptive pill.
1975 The first electrically operated typing machine i.e. typewriter was made.
1979 Arms control agreement between the United States and the Soviet Union.
1980 – Five masked gunmen take over the Security Pacific Bank in Narco, California, United States, leading to a violent shootout and one of the largest operations in California history. Two gunmen and a police officer were killed, 33 policemen were injured and several civilian vehicles were destroyed in the pursuit.
1985 Well-known beautiful, bold television actress and model Neha Bamba was born.
1986 Tenzing Norgay, the first person to reach Mount Everest in the Himalayas, died. On this day in 1988, well-known comedian and television actor Sanket Bhosle was born in Bombay.
1990 Famous Indian football player Robin Singh was born in Noida, Ghaziabad.
1992 Sai Pallavi, a popular actress and model of South Indian films, who made her acting debut after completing MBBS, was born. On this day in 1992, the famous, beautiful, bold Punjabi film actress and model Simmi Chahal or Simarpreet Kaur was born in Ambala.
1993 Three hundred people died in a landslide in the Nambija region of the South American country Ecuador. On this day Penelope Gilliat, noted British English novelist, short story writer, screenwriter and film critic, died on 9 May 1993 in London, England, at the age of 61.
1995 Well-known Hindi essayist Kanhaiyalal Mishra Prabhakar passed away.
1998 Talat Mehmood, a very popular Indian film playback singer and actor, passed away.
2000. 358 Sri Lankan soldiers were killed in the conflict with LTTE to capture the Elephant Pass of Jaffna Prasidhweep.
2001 129 football fans die at the Accra Sports Stadium in Ghana. These deaths were caused by a stampede (resulting in tear gas being fired by police personnel at the stadium) following a controversial refereeing decision.
Indications of involvement of Pakistan's own organization in 2002 Karachi blast. On the same day, a remote-controlled bomb exploded during a holiday parade in the Caspian region of Russia, killing 130 people and injuring 43 others.
2003 Google introduced the Internet program AdSense. AdSense is Google's advertising service.
2004 President Akhmad Kadyrov died in an explosion in Chechnya.
2005 Indian Prime Minister Dr. Manmohan Singh participated in the celebrations of the 60th anniversary of Russia's victory over the German army during the Second World War in Moscow.
2006 The European Constitution was approved in the European country Estonia. On this day in 2008, America refused to provide military aid worth $81 million to Pakistan.
2009 NASA sent a reconnaissance vehicle to the Moon to search for water. On this day Jacob Zuma became the President of South Africa.
2010 Vandana Shiva of India was selected for the Sydney Peace Prize for the year 2010 for her contribution in the field of women empowerment and environmental protection in developing countries.
2012 US President Barack Obama gave his support to gay marriage.
2014 Indian National Congress leader, Chief Minister of Andhra Pradesh N. Janardhan Reddy passed away.
2017 Alphabet Magnet Day began when the Type Set company, founded by Ashley and Paul Jankowski, decided to create a day dedicated to versatile and educational alphabet magnets.
The 2018 Malaysian general election resulted in the historic defeat of Barisan Nasional, Malaysia's ruling coalition since the country's independence in 1957.
The price of 2022 dollar was Rs 77.41. The Indian National Congress on Monday hit out at the central government over the fall in the value of the rupee against the US dollar, alleging that the rupee has gone into ICU due to the government's policy paralysis, religious conflicts and corruption. Party's chief spokesperson Randeep Surjewala told reporters that for the first time in the country's history, the rupee fell to an all-time low of Rs 77.41 against the dollar. For the first time in 75 years, Rupee is in ICU and has also crossed the age limit prescribed by BJP's guidelines. He has already crossed the prime ministerial age. Indian National Congress President Sonia Gandhi, while warning the party leaders before the party's 'Navsankalp Chintan Shivir' in Jaipur, on Monday said that criticism is necessary on the party's platforms, but it should not happen that the confidence and morale of the common Congressman is broken. Go. He called upon the Congress leaders in the meeting of the Congress Working Committee (CWC), the top policy making body of the party, that now is the time to pay off the debt of the party and in such a situation, they will have to work with selflessness and discipline because the party needs to be revived again. There is no magic wand to strengthen. Sonia Gandhi said that there is no magic wand. Through selfless work, discipline, and a sustained sense of collective purpose, we can demonstrate perseverance and resilience. There is definitely a need for self-criticism on party platforms. But it should not happen in such a way that it breaks confidence and courage and creates an atmosphere of despair. Congress chief Sonia Gandhi said that the 'Navsankalp Chintan Shivir' should not be just a ritual, but it should reflect the restructuring of the party. This thinking camp will be held in Udaipur on 13-15 May. He said that about 400 people are participating in the camp, most of whom hold some position in the organization or have held positions in the organization or the government. We have tried to have balanced representation in the camp, balance from every aspect. Sonia also said that issues related to politics, social justice and empowerment, economy, organization, farmers and agriculture and youth and women empowerment will be discussed in 6 groups. The 2020 COVID-19 recession caused the US unemployment rate to reach 14.9 percent, its worst rate since the Great Depression.
During the 2022 Russia–Ukraine war United States President Joe Biden signs the 2022 Lend-Lease Act, a World War II-era policy that rapidly delivers American equipment to Ukraine and other Eastern European countries .
The price of 2023 dollars was Rs 82.02.
Special - Victory Day celebrations celebrating the victory of the Soviet Union over Nazi Germany are celebrated in the Soviet Union, Azerbaijan, Belarus, Bosnia and Herzegovina, Georgia, Israel, Kazakhstan, Kyrgyzstan, Moldova, Russia, Serbia, Tajikistan, Turkmenistan, Uzbekistan.
No comments
Thank you for your valuable feedback