अब ईडी के लपेटे में केरल के वामपंथी नेता, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने ईडी, कांग्रेस से जताई नाराजगी Now Kerala's leftist leader in the grip of ED, Communist Party of India Leader Chief Minister Pinarayi Vijayan expressed displeasure with ED, Congress
तिरुवनंतपुरम। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के कुछ शीर्ष नेता ईडी की जांच के दायरे में हैं, लेकिन केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने गुरुवार को दावा किया है कि पार्टी हमेशा यह सुनिश्चित करती है कि उसकी सभी गतिविधियों में पारदर्शिता हो। सीएम विजयन ने कहा, हमारे पास कोई गुप्त बैंक खाता नहीं है, क्योंकि, हम काला धन स्वीकार नहीं करते। हमारा फंड पार्टी लेवी और पार्टी सदस्यों से सदस्यता शुल्क के माध्यम से आता है। हम जो भी रुपया इकट्ठा करते हैं, वह लोगों से आता है। हम लोगों को फंड के उपयोग के बारे में भी बताते हैं। हम हर काम पारदर्शिता से करते हैं।
मुख्यमंत्री विजयन ने ईडी के उन दावों पर प्रतिक्रिया दी, जिनमें कहा गया था कि त्रिशूर माकपा जिला समिति और उसके नेताओं द्वारा नियंत्रित करुवन्नूर सहकारी बैंक से जुड़े कथित घोटाले की चल रही जांच के दौरान एजेंसी को माकपा के कुछ गुप्त खाते मिले थे। विजयन ने कहा कि आज ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग गैर-भाजपा दलों के पीछे हैं। लेकिन जब केरल में ईडी हमारे नेताओं के पीछे आती है तो कांग्रेस के नेता अलग रुख अपनाते हैं। विजयन ने अपनी बेटी वीणा विजयन की आईटी कंपनी के खिलाफ चल रही ईडी जांच के बारे में पूछे गए सवाल को टाल दिया।
मालूम हो कि संबंधित घटनाक्रम में दो बार के पूर्व माकपा लोकसभा सदस्य पीके बीजू गुरुवार को करुवन्नूर सहकारी बैंक मामले में चल रही जांच के तहत कोच्चि कार्यालय में ईडी के सामने पेश हुए। त्रिशूर जिले के माकपा सचिव एमएम वर्गीस को ईडी ने बुधवार को पेश होने के लिए कहा था। उन्होंने एजेंसी को सूचित किया था कि वह चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने ईडी से जांच में शामिल होने के लिए चुनाव खत्म होने तक का समय मांगा था। हालांकि, ईडी ने उनसे शुक्रवार को रिपोर्ट देने को कहा है।
नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।
रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
#EdibleBookday #FossilFoolsDay #AprilFoolsDay #InternationalChildren'sBookDay #WorldAutismAwarenessDay #WorldPartyDay #MineAwarenessDay #worldhistoryofApril5 #FirstContactDay #InternationalDayofConscience
I Love INDIA & The World !
No comments
Thank you for your valuable feedback