ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा चुनाव घोषणा पत्र को नाना पटोले ने फेकूनामा, यशपाल आर्य ने जुमला पत्र बताया, महंगाई, बेरोजगारी अस्पष्टता पर हो रही आलोचना Nana Patole termed BJP's election manifesto as a fake letter, Yashpal Arya termed it as a 'jumla' letter, criticism is being made on inflation, unemployment and ambiguity



मुंबई। भारत में वर्तमान में जारी सर्वाधिक बेरोजगारी और महंगाई को अपने चुनाव घोषणा पत्र में सीधे संबोधित न करने पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना हो रही है। विपक्ष ने इसे जुमला पत्र और फेकूनामा करार दिया है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले ने रविवार को कहा कि भाजपा का घोषणापत्र फेकुनामा (झूठे वादा) है और कहा कि लोग भाजपा की इस चुनावी नौटंकी से मूर्ख नहीं बनेंगे। नागपुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पटोले ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से किसानों, छोटे व्यापारियों और युवाओं को बेसहारा छोड़ने वाली भाजपा को इस लोकसभा चुनाव में फिर उनकी याद आई है और अपने घोषणा पत्र में उनका उल्लेख किया है।

पटोले ने ने कहा कि भाजपा ने नौकरियों के नाम पर देश के युवाओं को धोखा दिया, आय दोगुनी करने के बहाने किसानों को धोखा दिया, उद्योगपति गौतम अडानी की जेबें भरने के लिए जीएसटी के माध्यम से छोटे व्यापारियों और जनता को धोखा दिया और भाजपा लोगों को फिर से धोखा देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों से केवल अडानी के लिए काम किया है और यह सरकार अडानी सरकार है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा सदस्य पटोले ने दावा किया कि भाजपा ने 2014 और 2019 के अपने पिछले घोषणापत्रों में जिन मुद्दों का उल्लेख किया था, वही मुद्दे आज भी उनके घोषणापत्र में शामिल हैं। उन्होंने पूछा कि समान नागरिक संहिता का वादा भी पिछले चुनावों में किया गया था, तो बहुमत होने के बावजूद भाजपा ने अब तक इसे लागू क्यों नहीं किया, क्या किसी ने उन्हें रोका था? एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे का उल्लेख करते हुए उन्होंने आशंका व्यक्त की कि इसका मतलब क्या यह है कि देश में अब चुनाव नहीं होंगे ? पटोले ने कहा,लोग अब भाजपा के झूठे वादों के झांसे में नहीं आएंगे। लोगों ने इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लिया है।

नैनीताल में उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र को जुमला पत्र बताया है। आर्य ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में खोखले शब्दों की हेराफेरी के अलावा कुछ नहीं है। साथ ही पुरानी गारंटियों को लेकर भी कुछ नहीं कहा गया है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है और भाजपा के संकल्प पत्र में बेरोजगारी हटाने को लेेकर कुछ नहीं कहा गया है जबकि कांग्रेस ने 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है।

नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा, भाजपा के घोषणा पत्र में न्यूनतम समर्थन (एमएसपी) मूल्य कानून का जिक्र भी नहीं किया गया है। वहीं कांग्रेस एमएसपी कानून की गारंटी देने जा रही है। आर्य ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा में लखपति दीदी की बात कही है लेकिन महिलाओं को आटा दाल पर जीएसटी देना पड़ रहा है। भाजपा की दो करोड़ नौकरियों, किसानों की आय दुुगनी करने, हर बैंक खाते में 15-15 लाख रूपये देने, सौ स्मार्ट सिटी, गंगा सफाई, 2022 तक हर परिवार के सर के ऊपर छत, 24 घंटे बिजली के साथ ही बुलेट ट्रेन जैसी पुरानी गारंटियों का क्या हुआ ?


नमस्ते जी ! 

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#EdibleBookday #FossilFoolsDay #AprilFoolsDay #InternationalChildren'sBookDay #WorldAutismAwarenessDay #WorldPartyDay #MineAwarenessDay #FirstContactDay #InternationalDayofConscience #InternationalDayofSportsforDevelopmentandPeace #InternationalAsexualityDay #InternationalDayofReflectiononthe1994RwandaGenocide #worldhealthday #InternationalRomaniDay #InternationalPeasantDay #GlobalHolisticWealthDay #InternationalASMRDay #SiblingsDay #WorldHomeopathyDay #InternationalLouieLouieDay #WorldParkinson'sDay #InternationalDayofHumanSpaceFlight #InternationalDayforStreetChildren #JallianwalaBaghmassacre #Vaisakhi #WorldQuantumDay #worldhistoryofApril15 #WorldCultureDay #WorldArtDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback