ब्रेकिंग न्यूज़

6 फरवरी का इतिहास: भारत एवं दुनिया में 600 वर्ष में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 6 February: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in the last 600 years

1465 प्रसिद्ध इतालवी गणितज्ञ और सिद्धांतकार स्किपियोन डेल फेरो का जन्म हुआ।

1497 प्रख्यात फ्लेमिश संगीतकार और शिक्षक जोहान्स ओकेगेम का निधन हुआ।

1579 मनीला के महाधर्मप्रांत को एक पोप बैल आज्ञा के जरिये प्रदेश बनाया गया, जिसके डोमिंगो डी सालाजार इसके पहले बिशप बने।

1582 प्रख्यात इतालवी गणितज्ञ, खगोलशास्त्री और दार्शनिक मारियो बेटिनस का जन्म हुआ।

1685 स्कॉटलैंड के सातवें राजा और इंग्लैंड के जेम्स द्वितीय को उनके भाई चार्ल्स द्वितीय निधन के पश्चात राजा घोषित किया गया।

1694 ब्राजील के क्विलोंबो डॉस पामारेस में भगोड़े दासों की नेता, योद्धा रानी डंडारा को पकड़ लिया गया लेकिन उसने गुलामी के जीवन में लौटने के बजाय आत्महत्या कर ली।

1715 पुर्तगाल और स्पेन के बीच युद्ध समाप्त हुआ।

1716 हालैंड और ब्रिटेन के बीच गठबंधन का नवीनीकरण हुआ।

1757 विख्यात ब्रिटिश वैज्ञानिक जोजफ ब्लैक ने कारबोनिक गैस का पता लगाया।

1778 ब्रिटेन ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1778 फ्रांस ने नवस्वतंत्र और नवगठित अमेरिका को मान्यता प्रदान की।

1788 मैसाचुसेट्स संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान को मानने वाला छठा राज्य बना।

1793 इटली के विश्व विख्यात नाटककार कार्लो गोल्दोनी का निधन हुआ।



1819 सर थॉमस स्टैमफर्ड रैफेल्स ने सिंगापुर की खोज की। सिंगपुर, आधिकारिक रूप से सिंगपुर गणराज्य, सामुद्रिक दक्षिण पूर्व एशिया में एक सम्प्रभु द्वीप देश और नगर-राज्य है।

1820 अमेरिकन कॉलोनाइजेशन सोसाइटी द्वारा प्रायोजित पहले 86 अफ्रीकी अमेरिकी अप्रवासी वर्तमान लाइबेरिया में बसने के लिए न्यूयॉर्क से रवाना हुए।

1833 बावेरियन राजकुमार ओट्टो आधुनिक यूनान के पहले सम्राट बने।

1874 गौड़ वैष्णव हिंदू धर्म गुरु भक्तिसिद्धांत सरस्वती (मूल नाम बिमला प्रसाद दत्त) का जन्म पुरी में हुआ।

1890 भारत रत्न सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी और सीमांत गांधी कहे गये खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म हुआ।

1891 उड़ान के क्षेत्र में अग्रणी डच-एंटन हरमान फोकर का जन्म हुआ।

1893 पाकिस्तान के विख्यात राजनेता, न्यायविद, प्रथम विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र आम सभा के अध्यक्ष रहे चौधरी मुहम्मद जफरुल्लाह खान का जन्म सियालकोट में हुआ।

1894 राधा स्वामी मत के धार्मिक संत कृपाल सिंह का जन्म पाकिस्तान के सैयद कसरां में हुआ।

1899 अमेरिका एवं स्पेन के बीच लड़ाई समाप्त हुई।

1900 विख्यात सांख्यिकीविज्ञ अंग्रेज अधिकारी विलियम विलसन हटर का निधन हुआ।

1911 रोनाल्ड विलसन रीगन का जन्म अमेरिका के एरिजोना में हुआ। वे लोकप्रिय फिल्म अभिनेता और 1980 के दशक में दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति रहे। भारत की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी क 1982 में अमेरिका पहुचने पर रोनाल्ड रेगन और उनकी पत्नी श्रीमती नैंसी रेगन ने शानदार स्वागत किया था। 1911 में इसी दिन पहला वृद्धाश्रम खोला गया।

1915 लोकप्रिय हिंदी कवि और फिल्मी गीतकार प्रदीप का जन्म हुआ।

1918 तीस वर्ष से अधिक की आयु की महिलाओं को ग्रेट ब्रिटेन में मतदान करने का अधिकार मिला।

1919 अमेरिका के सिएटल और वाशिंगटन में 65,000 से अधिक श्रमिकों ने बेहतर मजदूरी, श्रमिकों की सुरक्षा और अन्य सुविधाओं की मांग करते हुए पांच दिन की आम हड़ताल शुरू की।

1922 इसाइयों के सर्वोच्च धार्मिक निकाय वेटिकन सिटी, रोम, इटली में कार्डिनल एशिले रैट्टी पोप चुने गए।

1923 दक्षिण भारत के प्रमुख राजनेता जे रामेश्वर राव का जन्म मद्रास में हुआ।

1931 स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पिता वकील, नेता और स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू का लखनऊ में निधन हुआ।

1940 जाने माने ग़ज़ल गायक और हिंदी फिल्मों के पाश्र्व गायक भूपिंदर सिंह का जन्म पटियाला, पंजाब में हुआ।

1941 लीबिया के बेनगाजी शहर पर ब्रिटिश सेना ने कब्जा किया।

1946 विख्यात अमेरिकी संगीतज्ञ रिची हेवर्ड का जन्म हुआ।



1952 यूनाइटेड किंगडम यानी ग्रेट ब्रिटेन के नरेश जार्ज छठवें के निधन के बाद 26 साल की एलिजाबेथ द्वितिय ने इंग्लैंड की महारानी पदभार ग्रहण किया। 21 अप्रैल 1926 में एलिजाबेथ अलेक्जेंड्रा मेरी का जन्म हुआ था। एलिजाबेथ द्वितिय 18 साल की उम्र में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सेना में ड्राइवर बनीं। 1947 में उन्होंने फिलिप माउंटबेटन से शादी की। 1952 में केन्या में उनके पिता का अचानक निधन हो गया। जिसके बाद एलिजाबेथ को ब्रिटेन की महारानी घोषित किया गया। 2 जून 1953 को उनका राजतिलक किया गया।

1958 मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के सदस्यों और पत्रकारों आदि को लेकर विमान पश्चिम जर्मनी के म्यूनिख-रीम हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आठ खिलाड़ी और 15 अन्य लोग मारे गए।

1959 भारत में केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में अन्ना चांडी को नियुक्त किया गया। वह उच्च न्यायालय में नियुक्त होने वाली पहली महिला न्यायाधीश बनी।

1965 बिहार के रोहतास जिले में जाने माने पत्रकार, शिवसेना और कांग्रेस के नेता संजय निरुपम का जन्म हुआ। इसी दिन स्वतंत्रता सेनानी एवं पंजाब के मुख्यमंत्री हुए प्रताप सिंह कैरों का निधन हुआ।

1970 जानी मानी बंगाली फिल्म अभिनेत्री चुमकी चौधरी का जन्म कलकत्ता में हुआ।

1971 अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 31 जनवरी 1971 को अपना 8वां मून मिशन अपोलो-14 लॉन्च किया था। अपोलो-14 लॉन्चिंग के करीब एक हफ्ते बाद 06 फरवरी 1971 को चंद्रमा पर लैंड हुआ था। इस मून मिशन में तीन लोगों एलन शेफर्ड, स्टुअर्ट रूसा और एडगर मिशेल ने चांद की सैर की थी। एलन शेफर्ड गोल्फर थे और वह गोल्फ स्टिक और गोल्फ बॉल अपने साथ ले गए थे। चांद पर लैंडिंग के बाद अपना काम खत्म करके एलन शेफर्ड ने वहां 6 फरवरी 1971 को गोल्फ खेलते हुए दो गेंदों को हिट किया था। इसके साथ ही वह चांद की धरती पर गोल्फ खेलने वाले पहले इंसान बन गए। अपोलो-14 मिशन 9 दिन 2 मिनट का था। इस मिशन के दौरान शेफर्ड और एडगर ने चांद पर 9 घंटे 24 मिनट का समय बिताया था, जो चांद पर सबसे ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड है। इस मिशन के दौरान अंतरिक्षयात्री अपने साथ 42 किलो मिट्टी और 450 करोड़ साल पुराना क्रिस्टेलाइन रॉक का नमूना भी लेकर आए थे, जो एकदम सफेद रंग का था। अमेरिका स्पेस एजेंसी नासा ने चांद पर गोल्फ खेले जाने की घटना के 50 साल बाद अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए चांद पर खेली गई गेदों की लोकेशन बताई थी। बताया जाता है कि नासा ने इमेजिंग एक्सपर्ट एंडी सॉन्डर्स की मदद से चंद्रमा की सतह पर गेंद की सही लोकेशन का पता लगाया था। सॉन्डर्स ने गेंद की लोकेशन का पता अपोलो-14 की तस्वीरों से लगाया। नासा के वैज्ञानिक ये भी बताने में कामयाब रहे कि गेंद गोल्फ स्टिक से हिट किए जाने के बाद चांद की सतह पर कितनी दूर जाकर गिरी। नासा के मुताबिक, पहली गेंद 24 गज दूर जबकि दूसरी गेंद 40 गज दूर जाकर गिरी थी।

1976 कला, अर्थपूर्ण, कालजयी फिल्मों के लिए अत्यंत प्रतिष्ठित भारतीय लेखक और फिल्म निर्देशक ऋत्विक घटक का निधन हुआ।

1981 ब्रिटेन के राज परिवार के महल बकिंघम पैलेस में प्रिंस ऑफ वेल्स यानी राजकुमार चाल्र्स ने लेडी डायना स्पेंसर से विवाह का प्रस्ताव रखा।

1983 भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत का केरल के कोच्चि में जन्म हुआ। श्रीसंत केरल के पहले रणजी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के लिए टी-20 खेला। 1983 में इसी दिन प्रसिद्ध वैज्ञानिक आत्माराम का निधन हुआ। इसी दिन जाने माने भारतीय फिल्म अभिनेता अंगद बेदी का जन्म नई दिल्ली में हुआ।

1985 विख्यात ब्रिटिश जासूसी उपन्यासकार जेम्स हेडली चेइज का स्विट्जलैंड में निधन हुआ।



1987 तुझ संग प्रीत लगाई सजना फेम प्रसिद्ध भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री तथा माॅडल पूजा बनर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ। इसी दिन 1987 में जस्टिस मैरी गॉडरन आस्ट्रेलियाई हाई कोर्ट की जज बनने वाली पहली महिला बनीं।

1988 जाने माने भारतीय फिल्म अभिनेता आदिल इब्राहिम का जन्म दुबई में हुआ।

1990 जानी मानी भारतीय बास्केटबाॅल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ।



1992 कनाडा के टोरंटो में नोरा फतेही का जन्म हुआ। नोरा जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड भारतीय फिल्म अभिनेत्री, डांसर, माॅडल, फिल्म निर्मात्री और गायिका हैं और अक्सर अपने बोल्ड फोटोज के लिए चर्चा में रहती हैं।

1993 टेनिस के विश्व विख्यात खिलाड़ी आर्थर ऐश का निधन हुआ।

1994 पाकिस्तान ने सार्वजनिक फांसी पर प्रतिबंध लगाया।

1999 देश का पहला पेस मेकर बैंक कोलकाता में स्थापित हुआ।

2000 विदेश मंत्री टारजा हैलोनेन फिनलैंड की प्रथम महिला राष्ट्रपति चुनी गईं।

2001 वरिष्ठ कांग्रसी नेता विट्ठल नरहरि. गाडगिल का निधन हुआ।

2002 पाकिस्तान में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल अपहरण कांड में जैश-ए-मोहम्मद के उमर शेख की तलाश शुरु। इसी दिन भारत के अनुसार उसने सीमा में घुस आए पाकिस्तान के जासूसी विमान को मार गिराया।

2003 अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति ने रूस के साथ परमाणु हथियार संधि का अनुमोदन किया। इसी दिन रुस ने संयुक्त राष्ट्र की अनुमति के बगैर इराक के खिलाफ सैनिक कार्रवाई किए जाने पर अमेरिका को चेतावनी दी। इसी दिन 2003 नाइजीरिया की प्रथम महिला और महिला जननांग विकृति के खिलाफ अभियान की प्रवक्ता स्टेला ओबासंजो ने पारंपरिक प्रथाओं पर अंतर-अफ्रीकी समिति के सम्मेलन में अफ्रीका में एफजीएम के प्रति शून्य सहनशीलता पर आधिकारिक घोषणा की। महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले इस मसले पर तब मानवाधिकार पर संयुक्त राष्ट्र उप-आयोग ने इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता दिवस के रूप में अपनाया, इस दिवस को नाम दिया महिला जननांग विकृति के लिए शून्य सहनशीलता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस। यह शारीरिक विकृति की शिकार महिलाओं के खिलाफ भेदभाव, उत्पीड़न और नफरत खत्म करने के लिए

2004 तेरहवीं लोकसभा भंग की गई।

2005 ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला जीती। इसी दिन जम्मू-कश्मीर में उधमपुर के नजदीक बस हादसे में 32 लोग मरे।

2006 सुभाष चंद्र बोस की सेना आजाद हिंद फौज के अधिकारी गुरबख्श सिंह ढिल्लों का निधन हुआ।

2007 अमेरिका के इमोरी विश्वविद्यालय ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को प्रोफेसर नियुक्त किया।

2008 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आइसलैंड के राष्ट्रपति रैग्ना ग्रिमसन से बात-चीत की। इसी दिन भारत में औद्योगिक विकास में उल्लेखनीय योगदान कि लिए उद्योगपति एमपी. जिंदल को उद्योग रत्न से सम्मनित किया गया। इसी दिन भारत सरकार ने असम के माजुली द्वीप को वर्ष 2008 के विश्व विरासत सूची में शामिल करने के लिए सांस्कृतिक भू-स्थल के वर्ग में मनोनीत किया।

2009 भारत ने नेपाल को अपनी सीमा पर तीन बड़े बाँधों के निर्माण के लिए 9.45 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी। किरण कार्णिक को घोटाले का शिकार हुई कंपनी सत्यम कंप्यूटर का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

2011 जनता ने काहिरा, मिस्र के तहरीर चौक में 13वें दिन अपना सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी रखा।

2012 रोमानिया के प्रधानमंत्री ईमेल बोको ने देश में सामाजिक और राजनीतिक अशांति के कारण पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया।

2014 प्रसिद्ध अमेरिकन एक्शन फिल्म स्टार स्टीवन सेगल 61 वर्ष की आयु में एरिजोना के गवर्नर निर्वाचित हुए।

2017 वीके शशिकला तमिलनाडु की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं।

2018 अमेरिकी व्यापारी एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स के सुपर हेवी लॉन्च वाहन फाल्कन हेवी अपनी पहली उड़ान भरी।

2019 विख्यात जर्मन नोबेल पुरस्कार विजेता बायोफिजिकल रसायनज्ञ मैनफ्रेड आइगेन का निधन हुआ।

2021 अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अमेरिका में शरण चाहने वालों को उनके गृह देशों में वापस भेजने के लिए ग्वाटेमाला, अल साल्वाडोर और होंडुरास के साथ समझौते को निलंबित कर दिया।

2022 कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा गोवा के लिए जारी कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र का जिक्र करते हुए प्रियंका ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि राज्य में रोजगार सृजन के लिए सरकारी कोष से 500 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। प्रियंका गांधी ने कहा कि न्याय योजना के तहत पिछड़े तबके के परिवारों को 6000 रुपये प्रति माह की आर्थिक मदद दी जाएगीए जिससे उन्हें गुजर.बसर करने में मदद मिलेगी और अर्थव्यवस्था में पूंजी का प्रवाह भी होगा। कांग्रेस ने मडगांव और पणजी में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाने तथा महिलाओं के नेतृत्व वाले पुलिस थानों की संख्या में वृद्धि करने का आश्वासन दिया है। पार्टी ने यह भी घोषणा की है कि पेट्रोल.डीजल की कीमतों को 80 रुपये प्रति लीटर से ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा और अतिरिक्त राशि पर पार्टी सब्सिडी देगी। इसी दिन चीन की चर्चित टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने सोमवार को एक नपा तुला इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने पहले लगाए गये आरोपों पर उन्होंने लगभग अपना मुहं बंद रखा। कुछ समय पहले चीन की सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी के एक सदस्य के खिलाफ लगाये गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद दुनिया भर में उसकी कुशलक्षेम को लेकर जताई जा रही चिंता को उसने बड़ी गलतफहमी का नतीजा बताया। चीन की ओलंपिक समिति के एक अधिकारी के सामने लिये गए इस इंटरव्यू में पेंग ने कई सवालों के जवाब नहीं दिये। अखबार ने नवंबर में पेंग की उस सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पूछा जिसमें उन्होंने चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलितब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पेंग ने अखबार से कहा कि यौन उत्पीड़न ! मैने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा। यह बहुत बड़ी गलतफहमी है। उस पोस्ट के अब कोई मायने नहीं निकाले जाने चाहिये। वह पोस्ट पेंग के अकाउंट से तुरंत हटा दी गई। इस बारे में पेंग ने कहा, मैने उसे हटाया। पेंग ने इन सवालों का कोई सीधे जवाब नहीं दिया कि क्या चीनी सरकार ने उस पर दबाव बनाया है। इसी दिन भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अधिकारियों को रियल स्टेट फर्म सुपरटेक लिमिटेड के दिल्ली से सटे नोएडा में स्थित एमेराल्ड कोर्ट परियोजना के 40 मंजिला ट्विन टावर को ध्वस्त करने की कार्रवाई दो हफ्ते के अंदर शुरू करने का निर्देश दिया। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने नोएडा (नोएडा की फुल फार्म न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथाॅरिटी है।) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को 72 घंटे के अंदर एक बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया, जिसमें सभी संबद्ध एजेंसियां उपस्थित रहें। पीठ ने कहा कि सीईओ नोएडा इस न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगेए इस आदेश के दो हफ्ते के अंदर ध्वस्त करने का कार्य शुरू किया जाए।

2023 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने हिमाचल प्रदेश में भारतीय स्टेट बैंक के कार्यालयों के समक्ष सोमवार को धरना दिया और अडाणी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाये गये आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की। कांग्रेसनेताओं ने मामले की जांच भारत के प्रधान न्यायाधीश की निगरानी में अथवा संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराये जाने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार सभी सरकारी संपत्तियों को बेच रही है और कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को इसका लाभ दे रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया कि राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने किया है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जनता के निवेश को जोखिम में डाल दिया है। प्रतिभा ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और बैंकों ने अडाणी समूह में क्रमशरू 26500 करोड़ तथा 80 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है, और कांग्रेस को उन लोगों की चिंता है जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई एलआईसी और बैंकों में जमा की हुई है। अमेरिका की शॉर्ट सेलर ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट में गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह पर धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर का आरोप लगाया गया था। उसके बाद से समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि अडाणी समूह के शेयरों में मंदी का दौर है जो एक घोटाला है जिसमें आम लोगों का पैसा लगा है।

2023 तुर्की और सीरिया के बीच सीमा के पास 7.8 और 7.5 तीव्रता के दो जबरदस्त भूकंप आए, जिससे 57,658 लोगों की मौत हो गई और हजारों छोटी-बड़ी इमारतें और अन्य निर्माण तबाह हो गये।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#NationalFreedomDay #WorldWetlandsDay #NationalWomenDoctor'sDay #WorldCancerDay #InternationalHumanFraternityDay #KashmirSolidarityDay #WorldNutellaDay #worldhistoryof6thfebruary #InternationalDayofZeroToleranceforFemaleGenitalMutilation

I Love INDIA & The World !


World History of 6 February: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in the last 600 years

1465 Scipione del Ferro, famous Italian mathematician and theorist, was born.

1497 Johannes Ockeghem, renowned Flemish musician and teacher, died.

1579 The Archdiocese of Manila is created a province by a papal bull, with Domingo de Salazar as its first bishop.

1582 Mario Bettinus, renowned Italian mathematician, astronomer and philosopher, was born.

1685 James II, the seventh King of Scotland and King of England, is proclaimed king after the death of his brother Charles II.

1694 Warrior Queen Dandara, leader of runaway slaves at Quilombo dos Palmares, Brazil, is captured but commits suicide rather than return to a life of slavery.

1715 The war between Portugal and Spain ends.

1716 The alliance between Holland and Britain is renewed.

1757 Famous British scientist Joseph Black discovered carbonic gas.

1778 Britain declares war against France.

1778 France recognized the newly independent and newly formed America.

1788 Massachusetts becomes the sixth state to ratify the United States Constitution.

1793 Italy's world famous playwright Carlo Goldoni passed away.

1819 Sir Thomas Stamford Raphael discovers Singapore.

1820 The first 86 African American immigrants sponsored by the American Colonization Society set sail from New York to settle in present-day Liberia.

1833 Bavarian Prince Otto becomes the first emperor of modern Greece.

1874 Gaud Vaishnav Hindu religion guru Bhaktisiddhant Saraswati (original name Bimala Prasad Dutt) was born in Puri.

1890 Khan Abdul Ghaffar Khan, Bharat Ratna awarded freedom fighter and frontier Gandhi, was born.

1891 Dutch flight pioneer Anton Herman Fokker was born.

1893 Chaudhry Muhammad Zafarullah Khan, Pakistan's famous politician, jurist, first Foreign Minister and President of the United Nations General Assembly, was born in Sialkot.

1894 Kirpal Singh, a religious saint of Radha Swami sect, was born in Syed Kasran, Pakistan.

1899 The war between America and Spain ends.

1900 Famous statistician British officer William Wilson Hutter passed away.

1911 Ronald Wilson Reagan was born in Arizona, America. He was a popular film actor and twice President of the United States in the 1980s. Indian Prime Minister Mrs. Indira Gandhi was given a warm welcome by Ronald Regan and his wife Mrs. Nancy Regan when she reached America in 1982. The first old age home was opened on this day in 1911.

1915 Popular Hindi poet and film lyricist Pradeep was born.

1918 Women over the age of thirty get the right to vote in Great Britain.

1919 More than 65,000 workers in Seattle and Washington, USA, begin a five-day general strike demanding better wages, worker safety and other facilities.

1922 Cardinal Achille Ratti is elected Pope at the Vatican City, Rome, Italy, the highest religious body of Christians.

1923 J Rameswara Rao, a prominent South Indian politician, was born in Madras.

1931 Lawyer, leader and freedom fighter Motilal Nehru, father of Jawaharlal Nehru, the first Prime Minister of independent India, died in Lucknow.

1940 Bhupinder Singh, a well-known ghazal singer and playback singer of Hindi films, was born in Patiala, Punjab.

1941 British forces captured Benghazi city of Libya.

1946 Famous American musician Richie Hayward was born.

1952 After the death of King George VI of the United Kingdom, i.e. Great Britain, 26-year-old Elizabeth II took over as Queen of England. Elizabeth Alexandra Mary was born on 21 April 1926. Elizabeth II became a driver in the army during the Second World War at the age of 18. In 1947, she married Philip Mountbatten. His father died suddenly in 1952 in Kenya. After which Elizabeth was declared the Queen of Britain. He was crowned on 2 June 1953.

1958 A plane carrying Manchester United Football Club members and journalists crashes after taking off from Munich-Riem Airport in West Germany, killing eight players and 15 others.

1959 Anna Chandy is appointed as a judge of the Kerala High Court in India. She became the first woman judge to be appointed to a High Court.

1965 Well-known journalist, Shiv Sena and Congress leader Sanjay Nirupam was born in Rohtas district of Bihar. On this day, freedom fighter and Chief Minister of Punjab, Pratap Singh Kairon passed away.

1970 Famous Bengali film actress Chumki Choudhary was born in Calcutta.

1971 American space agency NASA launched its 8th Moon mission Apollo-14 on January 31, 1971. Apollo-14 landed on the Moon on 06 February 1971, about a week after its launch. In this Moon mission, three people Alan Shepherd, Stuart Roosa and Edgar Mitchell visited the Moon. Alan Shepherd was a golfer and he carried golf sticks and golf balls with him. After completing his work after landing on the moon, Alan Shepherd hit two balls while playing golf there on February 6, 1971. With this he became the first person to play golf on the lunar surface. The Apollo-14 mission lasted 9 days and 2 minutes. During this mission, Shepherd and Edgar spent 9 hours 24 minutes on the moon, which is the record for the most time spent on the moon. During this mission, the astronauts also brought with them 42 kg of soil and a sample of 450 crore year old crystalline rock, which was completely white in color. America Space Agency NASA, 50 years after the incident of golf being played on the Moon, shared the pictures on its Twitter handle and revealed the location of the golf balls played on the Moon. It is said that NASA had found out the exact location of the ball on the surface of the moon with the help of imaging expert Andy Saunders. Saunders determined the ball's location from Apollo 14 photographs. NASA scientists were also able to tell how far the ball fell on the lunar surface after being hit with a golf stick. According to NASA, the first ball fell 24 yards away while the second ball fell 40 yards away.

1976 Ritwik Ghatak, Indian writer and film director highly regarded for artistic, meaningful, timeless films, passes away.

1981 Prince of Wales i.e. Prince Charles proposed marriage to Lady Diana Spencer at Buckingham Palace, the palace of Britain's royal family.

1983 Indian cricketer S. Sreesanth was born in Kochi, Kerala. Sreesanth is the first Ranji player from Kerala to play T-20 for India. Famous scientist Atmaram died on this day in 1983. On this day, well-known Indian film actor Angad Bedi was born in New Delhi.

1985 Noted British spy novelist James Hadley Chase died in Switzerland.

1987 Tujh Sang Preet Lagai Sajna fame famous Indian film and television actress and model Pooja Banerjee was born in Kolkata. On this day in 1987, Justice Mary Gordon became the first woman to become a judge of an Australian High Court.

1988: Well-known Indian film actor Adil Ibrahim was born in Dubai.

1990 Famous Indian basketball player Pratima Singh was born in Varanasi, Uttar Pradesh.

1992 Nora Fatehi was born in Toronto, Canada. Nora is a well-known, beautiful, bold Indian film actress, dancer, model, film producer and singer and is often in the news for her bold photos.

1993 World famous tennis player Arthur Ashe passed away.

1994 Pakistan bans public hangings.

1999 The country's first Pace Maker Bank was established in Kolkata.

2000 Foreign Minister Tarja Halonen was elected the first female President of Finland.

2001 Senior Congress leader Vitthal Narhari. Gadgil passed away.

2002: Search begins for Jaish-e-Mohammed's Omar Sheikh in the American journalist Daniel Pearl kidnapping case in Pakistan. On the same day, according to India, it shot down a Pakistani spy plane that had entered the border.

2003 The US Senate Foreign Relations Committee approves a nuclear weapons treaty with Russia. On the same day, Russia warned America against taking military action against Iraq without UN permission. On the same day in 2003, Stella Obasanjo, First Lady of Nigeria and spokesperson for the Campaign against Female Genital Mutilation, made an official declaration on zero tolerance towards FGM in Africa at the conference of the Inter-African Committee on Traditional Practices. The United Nations Sub-Commission on Human Rights then adopted this day as an international awareness day on this issue affecting the health of women and children, naming this day International Day of Zero Tolerance for Female Genital Mutilation. To eliminate discrimination, harassment and hatred against women with physical deformities

2004 Thirteenth Lok Sabha was dissolved.

2005 Australia defeated Pakistan to win the triangular ODI series. On the same day, 32 people died in a bus accident near Udhampur in Jammu and Kashmir.

2006 Gurbaksh Singh Dhillon, an officer of Subhash Chandra Bose's army Azad Hind Fauj, passed away.

2007 America's Emory University appointed Tibetan religious leader Dalai Lama as professor.

2008 Prime Minister Manmohan Singh talks with Iceland's President Ragna Grímsson. On the same day, industrialist M.P. made a remarkable contribution to the industrial development in India. Jindal was awarded the Udyog Ratna. On the same day, the Government of India nominated Majuli Island of Assam in the category of cultural site for inclusion in the World Heritage List for the year 2008.

2009 India provided financial assistance of Rs 9.45 crore to Nepal for the construction of three big dams on its border. Kiran Karnik was appointed the new chairman of scam-hit company Satyam Computer.

2011 The public continues its anti-government protests for the 13th day in Tahrir Square in Cairo, Egypt.

2012 Romania's Prime Minister Emile Bocă resigns along with his entire cabinet due to social and political unrest in the country.

2014 Famous American action film star Steven Seagal was elected Governor of Arizona at the age of 61.

2017 VK Sasikala became the third woman Chief Minister of Tamil Nadu.

2018 Falcon Heavy, the super heavy launch vehicle of American businessman Elon Musk's space company SpaceX, made its first flight.

2019 Noted German Nobel Prize-winning biophysical chemist Manfred Eigen passed away.

2021 US Secretary of State Antony Blinken suspends agreements with Guatemala, El Salvador and Honduras to deport asylum seekers in the US to their home countries.

Referring to the 2022 Congress election manifesto for Goa released by Congress leader Rahul Gandhi, Priyanka assured that 30 percent reservation will be given to women in state government jobs. The Congress general secretary also said that Rs 500 crore will be released from the government fund for employment generation in the state. Priyanka Gandhi said that under the NYAY scheme, financial assistance of Rs 6000 per month will be given to backward class families, which will help them survive and there will be flow of capital in the economy. Congress has assured to build hostels for working women in Margao and Panaji and increase the number of women-led police stations. The party has also announced that the prices of petrol and diesel will not be allowed to go above Rs 80 per liter and the party will subsidize the additional amount. On the same day, China's famous tennis player Peng Shuai gave a measured interview on Monday in which she almost kept her mouth shut on the allegations made earlier. Some time ago, after the allegations of sexual harassment leveled against a member of China's ruling Communist Party, she termed the concern being expressed around the world about her well-being as the result of a big misunderstanding. In this interview conducted in front of an official of the Chinese Olympic Committee, Peng did not answer many questions. The newspaper asked Peng about a social media post in November in which he accused Zhang Gaoli, China's former vice premier and member of the ruling Chinese Communist Party's Politburo Standing Committee, of sexual harassment. Peng told the newspaper that sexual harassment! I never said anything like that. This is a big misunderstanding. No significance should be taken from that post now. That post was immediately removed from Peng's account. Regarding this, Peng said, I removed it. Peng did not directly answer questions about whether the Chinese government had put pressure on him. On the same day, the Supreme Court of India directed the authorities to start within two weeks the demolition of the 40-storey twin towers of real estate firm Supertech Limited's Emerald Court project located in Noida, adjacent to Delhi. The bench of Justice DY Chandrachud and Justice Surya Kant also directed the Chief Executive Officer of Noida (Noida's full form is New Okhla Industrial Development Authority) to convene a meeting within 72 hours, in which all the concerned agencies should be present. The bench said that CEO Noida will take all necessary steps to comply with the directions of this court and the demolition work should be started within two weeks of this order.

2023 Indian National Congress leaders, workers and supporters staged a protest in front of the State Bank of India offices in Himachal Pradesh on Monday demanding an impartial investigation into the allegations made in the Hindenburg Report against the Adani Group. Congress leaders demanded that the matter be investigated under the supervision of the Chief Justice of India or by a Joint Parliamentary Committee (JPC). Congress leaders alleged that the government was selling all government assets and giving benefits to a few select industrialists. State Congress President Pratibha Singh said that the call for nationwide protests has been given by the All India Congress Committee. Congress leaders alleged that the Modi government has put the public's investment at risk. Pratibha said that Life Insurance Corporation of India (LIC) and banks have invested Rs 26500 crore and Rs 80 thousand crore respectively in Adani Group, and Congress is worried about those who have deposited their hard-earned money in LIC and banks. . The report by US short seller 'Hindenberg Research' had accused the Gautam Adani-led group of fraudulent transactions and manipulation of share prices. Since then, the shares of the group companies started falling. Opposition parties including Congress have alleged that there is a recession in the shares of Adani Group which is a scam in which common people's money has been invested.

2023 Two massive earthquakes of magnitude 7.8 and 7.5 occur near the border between Turkey and Syria, killing 57,658 people and destroying thousands of buildings and other structures.

No comments

Thank you for your valuable feedback