ब्रेकिंग न्यूज़

16 फरवरी का इतिहास: 1100 वर्षो में भारत एवं दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, मृत्यु दिवसों की जानकारी World History of 16 February: Important events that happened in India and the world in 1100 years, information about birth and death days of famous people

902 को सेंट मैरी द यंगर का निधन हुआ। अर्मेनियाई कुलीन परिवार में जन्मी मैरी अर्मेनियाई मूल की प्रसिद्ध बीजान्टिन संत थीं। उनकी कुछ सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियों का दस्तावेजीकरण 1025 के बाद लिखा गया।

1222 कोमिनाटो गांव, आवा प्रांत, जापान में निचिरेन का जन्म 16 फरवरी 1222 को हुआ। (निधन 13 अक्टूबर 1282) कामाकुरा काल के एक जापानी बौद्ध पुजारी और दार्शनिक थे। उनकी शिक्षाओं से महायान बौद्ध धर्म की एक शाखा निचिरेन बौद्ध धर्म का आधार बनीं।

1249 फ्रांस के लुई नौवें ने मंगोल साम्राज्य के खागान (शासक) से मिलने के लिए अपने राजदूत के रूप में लोंगजुमेउ के एंड्रयू को भेजा।

1270 लिवोनियन क्रूसेड - कर्यूज की लड़ाई में ग्रैंड डचेज ऑफ लिथुआनिया ने बाल्टिक सागर के एक हिस्से लिवोनियन ऑर्डर पर जीत हासिल की।

1331 स्टिग्नानो, बुगियानो (आज का पिस्तोइया प्रांत, टस्कनी) के पास एक छोटे कम्यून में कोलुशियो सालुटाटी (निधन 4 मई 1406) का जन्म हुआ जो प्रतिष्ठित इतालवी पुनर्जागरण मानवतावादी और नोटरी थे। वे अपने दौर के प्रमुख राजनीतिक और सांस्कृतिक नेताओं में से एक थे पुनर्जागरण फ्लोरेंस काय फ्लोरेंटाइन गणराज्य के चांसलर रहे। शक्तिशाली मेडिसी परिवार के उदय से पहले की पीढ़ी में प्रभावी रूप से राज्य के स्थायी सचिव थे।

1497 फिलिप मेलानक्थन नामक विख्यात जर्मन खगोलशास्त्री, धर्मशास्त्री और अकादमिक का जन्म हुआ।

1514 जॉर्ज जोआचिम रेटिकस नामक प्रसिद्ध ऑस्ट्रियाई मानचित्रकार और उपकरण निर्माता का जन्म हुआ।



1630 हेंड्रिक लोंक के नेतृत्व में डच सेना ने ओलिंडा पर कब्जा किया जो बाद में यह डच ब्राजील का हिस्सा बन। ओलिंडा ब्राजील के उत्तर-पूर्वी तट पर रेसिफ शहर के पास एक औपनिवेशिक नगर है। 1535 में पुर्तगालियों द्वारा स्थापित यह खड़ी पहाड़ियों पर बना है और इसकी 18वीं सदी की वास्तुकला, बारोक चर्च, कॉन्वेंट, मठ और चमकीले रंग वाले घरों से अलग है। मूल रूप से गन्ना उद्योग का केंद्र, अब इसे कई दीर्घाओं, कार्यशालाओं और संग्रहालयों के साथ कलाकारों की कॉलोनी के रूप में जाना जाता है। दुनिया भर से लाखों पर्यटक यहां आते हैं।

1699 पहला लियोपोल्डिन डिप्लोमा पवित्र रोमन सम्राट ने जारी किया और मान्यता दी कि ग्रीक कैथोलिक पादरियों को ट्रांसिल्वेनिया रियासत में रोमन कैथोलिक पादरियों के समान विशेषाधिकार प्राप्त होंगे।

1723 फ्रांस के राजा लुई तेरहवें पर्याप्त जनसमर्थन प्राप्त किया।

1745 मराठा सामाज्य के चैथे पेशवा थोरले माधवराव का जन्म हुआ।

1759 मद्रास पर फ्रांस ने अपना अधिकार छोड़ा।

1796 डचों ने ब्रिटेन को सीलोन का नियंत्रण प्रदान किया। सीलोन का नाम बाद में श्रीलंका हो गया।

1848 फ्रांस के विश्व विख्यात लेखक ओक्तवे मिर्बो का जन्म हुआ।

1876 रघुनाथ पुरुषोत्तम परांजपे का महाराष्ट्र में जन्म हुआ। वे विख्यात भारतीय गणितज्ञ थे। लंदन, कैंब्रिज विश्वविद्यालय का सिनियर रैंग्लर बनने वाले परांजपे प्रथम भारतीय थे। परांजपे भारत के राजदूत भी रहे।

1909 मशहूर वैश्विक रेस्तरां कंपनी मैक्डोनाल्ड के संस्थापक रिचर्ड मैक्डोनाल्ड का जन्म मैनचेस्टर, न्यू हैंपशायर, अमेरिका में हुआ।

1914 अमेरिका में लॉस एंजिलिस और सैन फ्रांसिस्को के बीच पहले विमान ने उड़ान भरी।

1918 लिथुआनिया परिषद ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान देश में जर्मन सैनिकों की मौजूदगी के बावजूद लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर आधारित लिथुआनिया की बहाली की घोषणा करते हुए लिथुआनिया की स्वतंत्रता के अधिनियम पर हस्ताक्षर किए।

1920 जाने माने भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता, समाज विज्ञानी, लेखक, संपादक, सूर्या फाउंडेशन और कपूर सोलर फामर््स के मालिक जगदीश चंद्र कपूर का जन्म हुआ।

1922 ब्रिटिश आर्कियोलॉजिस्ट हार्वर्ड कार्टर ने मिस्र के वैली ऑफ द किंग्स में स्थित पिरामिड में तूतेनखामेन या किंग तूत की कब्रगाह का दरवाजा खोला। कहा जाता है कि तूतेनखामेन सिर्फ 10 साल की उम्र में राजा बना और 19 साल की उम्र में उसकी मौत हो गई। इतनी कम उम्र में मौत होने से वह किसी को अपना वारिस भी घोषित नहीं कर सका। वैली ऑफ द किंग्स में उसने अपने रहने के लिए जिस इमारत को बनवाया था, उसे ही तूतेनखामेन की मृत्यु के बाद जल्दबाजी में कब्रगाह में तब्दील किया गया। अन्य शासकों की तरह उसके शव को भी ममी बनाकर रीस्टोर किया गया। उस समय माना जाता था कि राजा मरने के बाद जिस दुनिया में गया है, वहां भी उसकी शानो-शौकत बनी रहनी चाहिए। इस धारणा के चलते मकबरे में सोना-चांदी और जवाहरात समेत सभी वस्तुएं भी रखी जाती थीं। तूतेनखामेन को भी तीन ताबूतों में रखा गया था। एक ताबूत सोने का बना था। उसे नीला और गोल्डन मास्क भी पहनाया गया था। मकबरे से मिली सभी वस्तुओं को एक म्यूजियम में रखा गया है। यह मिस्र के समृद्ध इतिहास का प्रतीक है। तूतेनखामेन को प्रसिद्धी मिली, उसकी मौत के 3,000 साल बाद। दिलचश्प बात यह है कि यह इकलौता राजा है, जिसकी हड्डियां और मकबरे का ज्यादातर सामान सही-सलामत मिला। इस दौरान भी कई विवाद हुए। कार्टर के जिस साथी ने मकबरे का दरवाजा खोला था, उसकी मौत हो गई। तब मकबरों को शापित कहा जाने लगा। कुछ साल पहले बनी भूतिया फिल्मों ने भी पिरामिड और तूतेनखामेन की प्रसिद्धि बढ़ाई। कार्टर ने अपने शोध में लिखा है कि जब मैंने पहली बार तूतेनखामेन की ममी को देखा तो ममी ने ताबीज पहन रखा था और पूरा चेहरा सोने से बने मास्क से ढंका हुआ था। इन सामानों को निकालने के लिए कार्टर और उसकी टीम ने तूतेनखामेन के शरीर के कई टुकड़े कर दिए। गोल्डन मास्क को हटाने के लिए गर्म छूरियों और तारों का इस्तेमाल किया गया। इस मास्क को बाम की तरह तूतेनखामेन के चेहरे पर चढ़ाया गया था। काटे हुए शरीर को दोबारा ठीक करने के बाद 1926 में उसे फिर से पुरानी जगह पर रख दिया गया। उसके बाद से ममी को एक्स-रे के लिए सिर्फ तीन बार बाहर निकाला गया है। वर्ष 1968 में हुए एक्स-रे से ऐसा पता चला कि हड्डी का एक टुकड़ा उनकी खोपड़ी में धंसा हुआ है जिससे कयास लगे कि 19 वर्षीय तूतेनखामेन की मौत स्वाभाविक नहीं थी बल्कि उनकी हत्या की गई होगी। पर 2010 की स्टडी ने खुलासा किया कि तूतेनखामेन की मौत मलेरिया की वजह से हुई थी। यह आशंका भी जताई गई कि उसे हड्डी से जुड़ी कोई बीमारी भी थी, जो उसकी मौत का कारण बनी।

1926 जर्मनी में द्वितीय विश्व युद्ध की भुक्तभोगी, दर्शक मार्गोट फ्रैंक का जन्म हुआ। यह एनी फ्रैंक की बड़ी बहन थीं। एनी की युद्ध डायरी विश्व प्रसिद्ध कृति है।

1928 प्रख्यात कारोबारी, उद्योगपति और डालमिया समूह के मालिक रामकृष्ण डालमिया की पत्नी दिनेश नंदिनी का जन्म उदयपुर, राजस्थान में हुआ। यह कवियत्री और कहानी लेखिका हुईं। भारतीय डाक विभाग ने 2009 में दिनेश नंदिनी डालमिया की स्मृति में डाक टिकट जारी किया।

1931 विश्वनाथ त्रिपाठी का जन्म हुआ। वे बहुप्रतिश्ठित, बहुप्रशंसित भारतीय हिंदी लेखक, आलोचक, कवि तथा गद्यकार हुए हैं।

1937 विश्व विख्यात भारतीय चित्रकार, लेखक एवं कला समालोचक गुलाम मोहम्मद शेख़ का जन्म हुआ। इसी दिन अमेरिकी वैज्ञानिक वालेस कैरोदर्स को नायलॉन का पेटेंट मिला। इसका इस्तेमाल शुरू में टूथब्रश बनाने के लिए किया गया।

1941 उत्तर कोरिया के तानाशाह किंम जोंग इल का जन्म हुआ। वर्तमान शासक किम जोंग उन इल के बेटे हैं। 1941 में इसी दिन प्रसिद्ध भारतीय बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता और फिल्मकार आईंएस जौहर का जन्म हुआ।

1943 ब्रिटिश स्पेशल ऑपरेशन एक्जीक्यूटिव द्वारा प्रशिक्षित द्वितीय विश्व युद्ध-नॉर्वेजियन कमांडो ने जर्मन परमाणु ऊर्जा परियोजना के कारखाने को नष्ट कर दिया।

1944 भारतीय सिनेमा के पितामाह दादासाहब फालके का निधन हुआ।

1946 पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ में सोवियत संघ के प्रतिनिधि ने वीटो अधिकार का प्रयोग किया। इसी दिन सैन्य उपयोग के बजाय नागरिकों के लिए बने पहले हेलीकॉप्टर सिकोरस्की एस -51 ने अपनी पहली उड़ान भरी।

1956 भौतिकी के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले भारतीय वैज्ञानिक मेघनाथ साहा का निधन हुआ।

1957 दलित पैंथर्स पार्टी की अध्यक्ष रही, मानवाधिकार, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखिका (कवि, नाटककार, सामाजिक, दलित चिंतक नामदवे ढसाल की पत्नी) मलिका अमर शेख का जन्म बंबई में हुआ।



1958 फिल्म अभिनेत्री शोमा आनंद का जन्म हुआ। यह जागीर, बारूद, कुली आदि अनेक फिल्मों में नजर आईं लेकिन अधिक चल नहीं पाईं। बाद में इन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया। अनेक टेलीविजन धारावाहिकों में इन्होंने काम किया।

1959 तानाशाह जनरल फुलगेंसियो बतिस्ता की सेना को हराने के बाद फिदेल कास्त्रो ने क्यूबा का शासन अपने हाथों में लिया। इसी दिन 1959 टेनिस के महान खिलाड़ियों में शुमार जान मैकनरो का जन्म हुआ। मैकनरो को उनके आक्रामक खेल के अलावा कोर्ट पर उनके गुस्सैल व्यवहार के लिए भी जाना जाता है।

1960 जाने माने रेस्तरां कारोबारी, स्पेशिएलिटी रेस्टोरेंट्स लि. के मुखिया अंजन चटर्जी का जन्म दिल्ली में हुआ।

1961 जाने माने संगीतकार, गीतकार और थिएटर कलाकार शेखर सेन का जन्म मध्य प्रदेश के रायपुर में हुआ। इन्होंने अपनी चर्चित प्रस्तुतियां, तुलसीदास, कबीर, विवेकानंद और सूरदास इत्यादि पर दीं।

1969 जाने माने मराठी फिल्मकार और लेखक गजेंद्र अहीर का जन्म नासिक में हुआ। 1969 में इसी दिन मशहूर शायर मिर्जा गालिब मिर्जा असदुल्ला खां गालिब की 100वीं पुण्यतिथि पर डाक टिकट जारी किया गया।

1971 पश्चिमी पाकिस्तान और चीन के बीच राजमार्ग को औपचारिक तौर पर खोला गया।

1977 युगांडा के आर्कबिशप जनानी लुवुम को क्रूर तानाशाह राष्ट्र प्रमुख ईदी अमीन के शासन के खिलाफ बोलने पर राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

1978 विश्व विख्यात भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का जन्म हुआ।

1981 समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक सुनील यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुआ।

1982 जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार कलकत्ता में किया गया।

1986 मेरिओ सोरेस पुर्तगाल के प्रथम असैनिक राष्ट्रपति चुने गयें।



1987 कर्नाटक के कोडागू में जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड फिल्म अभिनेत्री, विज्ञापन फिल्मों में काम करने वाली तथा माॅडल निधि सुब्बैया का जन्म हुआ। इसी दिन पनडुब्बी से पनडुब्बी पर मार करने की क्षमता वाले मिसाइल को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। 1987 में इसी दिन जाने माने भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल का जन्म बंगलौर में हुआ।

1989 जानी मानी अमेरिकन फिल्म अभिनेत्री एलिजाबेथ ओल्सन का जन्म फिल्म नगर लाॅस एंजेल्स, अमेरिका में हुआ।

1990 सैम नुजोमा नामीबिया के पहले राष्ट्रपति चुने गयें।

1997 जाने माने भारतीय कबड्डी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल का जन्म रिंधाना, हरियाणा में हुआ।

1998 इंडोनेशिया में बाली से रवाना हुआ चीन एयरलाइंस का विमान ताइवान की राजधानी ताइपे में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में सवार सभी 197 लोगों के अलावा जमीन पर भी कम से कम 7 लोगों की मौत हुई।

2001 फिलीपींस की राजधानी मनीला में जूतों के संग्रहालय का उद्घाटन किया गया। संग्रहालय में तरह-तरह के जूतों के हजारों जोड़े रखे गए हैं। इसी दिन इराक पर अमेरिकी व ब्रिटिश विमानों ने हमला किया।

2003 विश्व की पहली क्लोन भेंड़ डोली को दया मृत्यु दी गई।

2005 क्योटो करार लागू हुआ। यह पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से की गई अन्तरराष्ट्रीय संधि है।

2008 टाटा मोटर्स ने सेना के लिए एक लाइट स्पेशइएस्टि व्हीकल नाम से एक वाहन उतारा। इसी दिन 2008 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मिराज विमान से हादसा हो गया। इसी दिन मध्य प्रदेश शासन द्वारा पार्श्व गायक नितिन मुकेश को लता मंगेशकर पुरस्कार प्रदान किया गया। 

2009 कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यूपीए सरकार में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने साल 2009-2010 का अंतरिम बजट पेश किया।

2010 प्रख्यात हिंदी कवि कैलाश वाजपेयी, मैथिली के दिवंगत कथाकार मनमोहन झा तथा अंग्रेजी के लेखक बद्रीनाथ चतुर्वेदी समेत 23 लोगों को वर्ष 2009 के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गुजराती के लेखक शिरीष जे. पंचाल ने यह पुरस्कार लेने से मना कर दिया। राज्यसभा सदस्य एवं प्रसिद्ध हिन्दी अनुवादक वाई. लक्ष्मीप्रसाद को तेलुगु साहित्य के लिये यह पुरस्कार दिया गया। इसी दिन 2010 में शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, वरिष्ठ फिल्म अभिनेता डॉ. श्रीराम लागू और नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति तथा कर्नाटक संगीत के तीन प्रसिद्ध व्यक्तियों कुल छह व्यक्तियों को उनके संगीत नाटक और नृत्य में योगदान के लिए प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी फैलो (अकादमी रत्न) प्रदान करने की घोषणा की गई।

2012 दो बार के पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार और विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी अखबार दि न्यूयॉर्क टाइम्स के मध्य-पूर्व संवाददाता एंथनी शदीद का 43 वर्ष की उम्र में अस्थमा के कारण देहांत हुआ।

2013 में पाकिस्तान के हजारा कस्बे में बम विस्फोट हो गया, जिसमें करीब 84 लोगों की मौत हो गई और करीब 190 लोग घायल हो गए।

2016 संयुक्त राष्ट्र संघ के छठे महासचिव बुतरस घाली का निधन हुआ।

2021 हिरक विरोध आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ मनाने हेतु बेजैया प्रांत के खेरराटा शहर में पांच हजार लोग एकत्र हुए इसके बावजूद कि अल्जीरिया में कोरोना के कारण प्रदर्शनों को निलंबित कर दिया गया था। इसी दिन गुस्तावो नोबोआ नामक इक्वाडोर के राजनीतिज्ञ, इक्वाडोर के 42वें राष्ट्रपति का निधन हुआ।

-16 फरवरी को दुनिया भर में इनोवेशन दिवस मनाया जाता है। यह दिन न वैज्ञानिकों को सराहने और नई पीढ़ी को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार में करियर बनाने के लिए प्रेरित करता है। यह विशेष दिन वैज्ञानिक समुदाय की उपलब्धियों का जश्न मनाता है और युवा पीढ़ी के लिए नई प्रौद्योगिकियों, आविष्कारों और करियर के द्वार खोलता है। आज जो दुनिया इतनी समृद्ध है वह तमाम आविष्कारों, उपकरणों इत्यादि के दम पर ही है।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Please Visit our Facebook Page Public Space : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703

For Inspirational and Motivational, Truth, facts Plz Visit on our Quora India Facts Space https://qr.ae/pKz9Ap

#NationalFreedomDay #WorldWetlandsDay #NationalWomenDoctor'sDay #WorldCancerDay #InternationalHumanFraternityDay #KashmirSolidarityDay #WorldNutellaDay #InternationalDayofZeroToleranceforFemaleGenitalMutilation #RoseDay #InternationalDentist'sDay #ProposeDay #InternationalDayofDentists #ZeroHungerworld #WorldPulsesDay #InternationalDayofWomenandGirlsinScience #RedHandDay #worldradioday #Valentine'sday #InternationalChildhoodCancerDay #worldhistoryoffebruary16 #InnovationDay

I Love INDIA & The World !

World History of 16 February: Important events that happened in India and the world in 1100 years, information about birth and death days of famous people

Saint Mary the Younger died in 902. Born into an Armenian noble family, Mary was a famous Byzantine saint of Armenian origin. Some of his most notable achievements were documented after 1025.

1222 Nichiren was born on 16 February 1222 in Kominato village, Awa province, Japan. (died 13 October 1282) was a Japanese Buddhist priest and philosopher of the Kamakura period. His teachings became the basis of Nichiren Buddhism, a branch of Mahayana Buddhism.

1249 Louis IX of France sent Andrew of Longjumeau as his ambassador to meet the Khagan (ruler) of the Mongol Empire.

1270 Livonian Crusade – The Grand Duchy of Lithuania conquers the Livonian Order, a part of the Baltic Sea, at the Battle of Krujë.

1331 Coluccio Salutati (died 4 May 1406) was born in Stignano, a small commune near Bugiano (today's province of Pistoia, Tuscany), distinguished Italian Renaissance humanist and notary. He was one of the leading political and cultural leaders of his era in Renaissance Florence and was Chancellor of the Florentine Republic. In the generation before the rise of the powerful Medici family he was effectively a permanent secretary of state.

1471, Group of monuments at Hampi, Krishnadevaraya (emperor of the Vijayanagara Empire, who ruled from 1509 to 1529) was born in Hampi. He was the third king of the Tuluva dynasty, and is considered one of the greatest rulers in Indian history. He ruled India's largest empire after the fall of the Islamic Delhi Sultanate.

1497 Philip Melanchthon, a famous German astronomer, theologian and academic, was born.

1514 Georg Joachim Rheticus, a famous Austrian cartographer and instrument maker, was born.

1630 Dutch forces led by Hendrik Lonck captured Olinda, which later became part of Dutch Brazil. Olinda is a colonial town near the city of Recife on the north-east coast of Brazil. Founded by the Portuguese in 1535, it is built on steep hills and is distinguished by its 18th-century architecture, Baroque churches, convents, monasteries and brightly colored houses. Originally the center of the sugarcane industry, it is now known as an artists' colony with many galleries, workshops and museums. Millions of tourists come here from all over the world.

1699 The first Leopoldine Diploma issued by the Holy Roman Emperor recognized that the Greek Catholic clergy would receive the same privileges as the Roman Catholic clergy in the Principality of Transylvania.

1723 King Louis XIII of France receives substantial public support.

1745 Thorle Madhavrao, the fourth Peshwa of the Maratha community, was born.

1759 France gave up its control over Madras.

1796 The Dutch cede control of Ceylon to Britain. The name of Ceylon later became Sri Lanka.

1848 World famous French writer Octave Mirbeau was born.

1876 Raghunath Purushottam Paranjape was born in Maharashtra. He was a famous Indian mathematician. Paranjape was the first Indian to become a Senior Wrangler of the University of Cambridge, London. Paranjape was also the Ambassador of India.

1909 Richard McDonald, founder of the famous global restaurant company McDonald's, was born in Manchester, New Hampshire, USA.

1914 The first plane flew between Los Angeles and San Francisco in America.

1918 The Council of Lithuania signs the Act of Independence of Lithuania, declaring the restoration of Lithuania based on democratic principles despite the presence of German troops in the country during World War I.

1920 Jagdish Chandra Kapoor, renowned Indian social worker, social scientist, writer, editor, owner of Surya Foundation and Kapoor Solar Farms, was born.

1922 British archaeologist Harvard Carter opens the door to the tomb of Tutankhamen, or King Tut, in the pyramid in the Valley of the Kings, Egypt. It is said that Tutankhamen became king at the age of just 10 and died at the age of 19. Due to his death at such a young age, he could not even declare anyone as his heir. The building he built for his residence in the Valley of the Kings was hastily converted into a burial chamber after Tutankhamen's death. Like other rulers, his body was also mummified and restored. At that time it was believed that after death, the king should remain in his glory even in the world where he went. Due to this belief, all the items including gold, silver and gems were kept in the tomb. Tutankhamen was also placed in three coffins. One coffin was made of gold. He was also dressed in a blue and golden mask. All the items found from the tomb have been kept in a museum. It is a symbol of Egypt's rich history. Tutankhamun rose to fame 3,000 years after his death. The interesting thing is that this is the only king whose bones and most of the tomb items were found intact. Many controversies took place during this period also. Carter's companion who had opened the door to the tomb died. Then the tombs came to be said to be cursed. Ghost movies made a few years ago also increased the fame of the pyramids and Tutankhamen. Carter has written in his research that when I saw Tutankhamen's mummy for the first time, the mummy was wearing an amulet and the entire face was covered with a mask made of gold. To extract these items, Carter and his team cut Tutankhamen's body into several pieces. Hot knives and wires were used to remove the Golden Mask. This mask was applied to Tutankhamen's face like a balm. After repairing the mutilated body, it was again placed in its original place in 1926. Since then the mummy has been taken out only three times for X-rays. An X-ray taken in 1968 revealed that a piece of bone was embedded in his skull, leading to speculation that 19-year-old Tutankhamen's death was not natural but that he might have been murdered. But a 2010 study revealed that Tutankhamen died of malaria. It was also suspected that he had some bone related disease, which became the reason for his death.

1926 Margot Frank, a World War II victim and spectator, was born in Germany. She was the elder sister of Anne Frank. Annie's War Diary is a world famous work.

1928 Dinesh Nandini, wife of Ramkrishna Dalmia, renowned businessman, industrialist and Dalmia Group owner, was born in Udaipur, Rajasthan. She became a poet and story writer. The Indian Postal Department issued a postage stamp in memory of Dinesh Nandini Dalmia in 2009.

1931 Vishwanath Tripathi was born. He is a highly renowned and acclaimed Indian Hindi writer, critic, poet and prose writer.

1937 World famous Indian painter, writer and art critic Ghulam Mohammad Sheikh was born. On this day, American scientist Wallace Carothers received a patent for nylon. It was initially used to make toothbrushes.

1941 North Korean dictator Kim Jong Il was born. The current ruler is the son of Kim Jong Un Il. On this day in 1941, famous Indian Bollywood film actor and filmmaker IANS Johar was born.

1943 World War II-Norwegian commandos trained by the British Special Operations Executive destroy a German nuclear power project factory.

1944 Dadasaheb Phalke, the father of Indian cinema, passed away.

1946 For the first time, the representative of the Soviet Union in the United Nations exercised veto power. On the same day, the Sikorsky S-51, the first helicopter built for civilian rather than military use, made its first flight.

1956 Meghnath Saha, an Indian scientist who did important work in the field of physics, passed away.

1957 Malika Amar Shaikh, president of Dalit Panthers Party, human rights, social activist, writer (wife of poet, playwright, social, Dalit thinker Namdway Dhasal) was born in Bombay.

1958 Film actress Shoma Anand was born. She appeared in many films like Jagir, Barood, Coolie etc. but could not do much. Later he distanced himself from films. He worked in many television serials.

1959 After defeating dictator General Fulgencio Batista's army, Fidel Castro takes over the rule of Cuba. On this day in 1959, John McEnroe, one of the great tennis players, was born. In addition to his aggressive play, McEnroe is also known for his angry behavior on the court.

1960 Renowned restaurateur, Specialty Restaurants Ltd. Its chief Anjan Chatterjee was born in Delhi.

1961 Well-known musician, lyricist and theater artist Shekhar Sen was born in Raipur, Madhya Pradesh. He gave his famous presentations on Tulsidas, Kabir, Vivekananda and Surdas etc.

1969 Well-known Marathi filmmaker and writer Gajendra Ahir was born in Nashik. On this day in 1969, a postage stamp was issued on the 100th death anniversary of the famous poet Mirza Ghalib Mirza Asadullah Khan Ghalib.

1971 The highway between West Pakistan and China was formally opened.

1977 Ugandan Archbishop Zanani Luwum is arrested on charges of treason for speaking out against the regime of brutal dictator Idi Amin.

1978 World famous Indian cricketer Wasim Jaffer was born.

1981 Samajwadi Party leader and MLA Sunil Yadav was born in Unnao, Uttar Pradesh.

1982 Jawaharlal Nehru International Gold Cup football tournament was organized for the first time in Calcutta.

1986 Mário Soares was elected the first civilian President of Portugal.

1987: Nidhi Subbaiah, a well-known, beautiful, bold film actress, ad film actress and model, was born in Kodagu, Karnataka. On the same day, a submarine-to-submarine missile was inducted into the Indian Navy. On this day in 1987, famous Indian cricketer Mayank Agarwal was born in Bangalore.

1989 Well-known American film actress Elizabeth Olsen was born in the film city Los Angeles, America.

1990 Sam Nujoma was elected the first President of Namibia.

1997 Famous Indian Kabaddi player Pradeep Narwal was born in Rindhana, Haryana.

1998 A China Airlines plane that took off from Bali in Indonesia crashed while landing in Taiwan's capital, Taipei. Apart from all 197 people on board the plane, at least 7 people on the ground also died.

2001 The Shoe Museum was inaugurated in Manila, the capital of the Philippines. Thousands of pairs of different types of shoes are kept in the museum. On the same day, American and British planes attacked Iraq.

2003 Doli, the world's first cloned sheep, was euthanized.

2005 Kyoto Agreement comes into force. This is an international treaty aimed at environmental protection.

2008 Tata Motors launched a vehicle called Light Specialty Vehicle for the Army. On this day in 2008, a Mirage plane met with an accident in the Punjab province of Pakistan. On the same day, playback singer Nitin Mukesh was given Lata Mangeshkar Award by Madhya Pradesh Government.

2009 Pranab Mukherjee, Finance Minister in the Congress-led United Progressive Alliance UPA government, presented the interim budget for the year 2009–2010.

2010 23 people including eminent Hindi poet Kailash Vajpayee, late Maithili story writer Manmohan Jha and English writer Badrinath Chaturvedi were honored with the Sahitya Akademi Award for the year 2009. Gujarati writer Shirish J. Panchal refused to accept this award. Rajya Sabha member and famous Hindi translator Y. Lakshmi Prasad was given this award for Telugu literature. On the same day in 2010, classical singer Pandit Jasraj, senior film actor Dr. Sriram Lagoo and dancer Yamini Krishnamurthy and three renowned personalities of Carnatic music, a total of six persons were awarded the prestigious Sangeet Natak Akademi Fellow (Akademi Ratna) for their contribution to musical drama and dance. It was announced to do.

2012 Anthony Shadid, a two-time Pulitzer Prize-winning journalist and Middle East correspondent for the world-renowned American newspaper The New York Times, dies of asthma at the age of 43.

In 2013, a bomb exploded in Hazara town of Pakistan, in which about 84 people died and about 190 people were injured.

2016 Boutros Ghali, the sixth Secretary General of the United Nations, passed away.

2021 Five thousand people gathered in the city of Kherrata in Béjaïa province to celebrate the second anniversary of the Hirak protest movement, despite the demonstrations being suspended in Algeria due to Corona. On this day, Gustavo Noboa, an Ecuadorian politician and the 42nd President of Ecuador, died.

-Innovation Day is celebrated across the world on 16 February. This day celebrates scientists and inspires the new generation to pursue careers in science, technology and innovation. This special day celebrates the achievements of the scientific community and opens doors to new technologies, inventions and careers for the younger generation. The world that is so prosperous today is on the basis of various inventions, equipment etc.

No comments

Thank you for your valuable feedback