29 जनवरी का इतिहास - 1500 वर्षों में भारत एवं दुनिया में हुई प्रमुख घटनाओं और प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 29 January - Information about major events and birth and death days of famous people in India and the world in 1500 years
सन 661 में स्थापित अरबी रशीदून खिलाफत इस्लामी शरिया शासन तंत्र 632 में इस्लामी पैगंबर मोहम्मद की मृत्यु के बाद समाप्त कर दिया गया।
757 ऐसा कहा जाता है कि चीन के यान क्षेत्र तांग राजवंश और टेम्पोरर के खिलाफ विद्रोह के नेता लुशान की हत्या उसके ही बेटे ए किंक्सु ने की।
904 सर्जियस तृतीय को पॉन्टिट्यूड मध्य इटली में सामंती हिंसा का जिम्मेदार ठहराया गया और सत्ता से हटाया गया।
946 खलीफा अल-मुस्तकफी को बायिड साम्राज्य के शासक मुइज अल-दावला ने अंधा कर अपदस्थ और अब्बासिद खलीफा के खलीफा के रूप में अल-मुती उनका उत्तराधिकारी बना।
1528 प्रथम भारतीय मुगल बादशाह और मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा सांगा को हराकर चंदेरी के किले पर कब्जा किया।
1597 उदयपुर, मेवाड़ में सिसौदिया राजवंश के राजा महाराणा प्रताप यानी प्रताप सिंह सिसौदिया का देहावसान हुआ।
1676 थियोडोर तृतीय’ रूस के जार बने।
1693 जॉन फिलिप रैमो नामक प्रसिद्ध फ्रांसीसी संगीतकार का डिजोन नगर में जन्म हुआ। इन्हें पश्चिम के शास्त्रीय संगीत का जन्मदाता कहा जाता है।
1730 अन्ना इवानोव्ना अपने चचेरे भाई सम्राट पीटर द्वितीय की मृत्यु के बाद महारानी बनायीं गयी।
1780 भारत में अखबार प्रकाशन की शुरुआत हिक्की गजट या बंगाल गजट या कलकत्ता जनरल एडवरटाइजर से हुई। इसे हिकीज बेंगाल गजट एंड जनरल एडवरटाइजर के नाम से जाना जाता है। तब की भारत की राजधानी से इसका प्रकाशन 29 जनवरी 1780 को पहला अंक प्रकाशित हुआ। उस वक्त इस अखबार ने अपनी खबरों से अंग्रेजी हुकूमत के शीर्ष पर मौजूद कई ताकतवर लोगों को हिला कर रख दिया था। अखबार ने कई लोगों के भ्रष्टाचार, घूसकांड और मानवाधिकार उल्लंघनों को उजागर किया था। बंगाल गजट ने उस वक्त भारत के गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स पर आरोप लगाया था कि उन्होंने भारतीय सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को घूस दी है। बंगाल गजट अपनी प्रभावी पत्रकारिता के जरिए अंग्रेज सरकार की आंखों में चुभने लगा था। खासतौर पर वॉरेन हेस्टिंग्स पर ज्यादा असर पड़ रहा था। आखिरकार, जब अखबार में एक अज्ञात लेखक ने यह लिख दिया कि सरकार हमारे भले के बारे में नहीं सोच सकती तो हम भी सरकार के लिए काम करने के लिए बाध्य नहीं हैं। तब ईस्ट इंडिया कंपनी ने दो साल बाद इस अखबार को बंद करने का फैसला सुना दिया। हेस्टिंग्स ने हिक्की पर मुकदमा दायर कर दिया। हिक्की को दोषी पाया गया और उन्हें जेल जाना पड़ा। जेल जाने के बाद भी हिक्की के हौसले पस्त नहीं हुए। वह जेल से ही 9 महीने तक अखबार निकालते रहे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट को एक विशेष आदेश के जरिए उनके प्रिंटिंग प्रेस को ही सील करवाना पड़ा। 30 मार्च 1782 को बंगाल गजट पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया। कुछ हफ्ते बाद प्रिंटिंग प्रेस और पूरे पब्लिकेशन की सरकार ने नीलामी कर दी और इसे इंडियन गजट ने खरीद लिया। बंगाल गजट ने बंद होने से पहले हेस्टिंग्स और सुप्रीम कोर्ट के बीच मिलीभगत के इतने सबूत जारी कर दिए थे कि इंग्लैंड सरकार को इस मामले में दखल देना पड़ा। साथ ही संसद सदस्यों ने इस मामले में जांच बिठा दी। जांच पूरी होने के बाद हेस्टिंग्स और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, दोनों को ही महाभियोग का सामना करना पड़ा। हिकी को बहुत मुश्किलों, ब्रिटिश सरकार की प्रताड़ना और अंत में खासी तंगहाली का सामना करना पड़ा।
1856 इंग्लैंड की महारानी विक्टोरिया ने रॉयल क्रॉस-मैनुअल के तहत एक वारंट जारी किया जिसने विक्टोरिया क्रॉस की स्थापना की, जो क्रीमियन युद्ध के दौरान ब्रिटिश सैन्य कर्मियों को वीरता कार्य के लिए सम्मान, पुरस्कार के रूप में दिया जाने लगा।
1863 बियर नदी नरसंहार में कर्नल पैट्रिक एडवर्ड कॉनर के नेतृत्व में कैलिफोर्निया के गुंडा, हत्यारे गिरोह की एक टुकड़ी ने वाशिंगटन क्षेत्र के बियर नदी में अमेरिका के मूल निवासियों शोशोन पर हमला किया, जिसमें सैकड़ों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई।
1886 एक जर्मन इंजन डिजाइनर और इंजीनियर कार्ल बेंज ने मोटर वाहन के लिए एक पेटेंट दावा दायर किया, यह गैसोलीन चालित ऑटोमोबाइल के लिए था।
1896 भारत सेवा आश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणबानंद महाराज का जन्म हुआ।
1889 ऑस्ट्रिया हंगरी के युवराज आर्कड्यूक रूडोल्फ ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
1904 स्वतंत्रता सेनानी जोगेंद्रनाथ मंडल का जन्म बारीसाल जिला बांग्लादेश में जन्म हुआ। यह पाकिस्तान के पहले कानून मंत्री तथा राष्ट्रमंडल एवं कश्मीर मामलों के मंत्री हुए।
1912 भारत के प्रधान न्यायाधीश हुए अजीत नाथ राय का जन्म हुआ। इन्हीं के समय में बैंकों के राष्ट्रीयकरण कानून 1969 लागू हुआ।
1916 प्रथम विश्व युद्ध में फ्रांस पर जर्मनी ने पहली बार हमला किया।
1919 चेक फौजों ने गैलीसिया में पोलैंड की फौजों को हराया।
1922 जाने माने हिंदूवादी नेता, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आरएसएस के सरसंघचालक रज्जू भइया यानी राजेंद्र सिंह तोमर का जन्म बुलंदशहर में हुआ।
1936 तेलुगू सिनेमा के विख्यात गीतकार वेतुरी सुंदररामा मूर्ति का जन्म पिडाकल्लेपल्ली में हुआ।
1939 रामकृष्ण मिशन सांस्कृतिक संस्थान की स्थापना हुई।
1946 केरल सरकार में मंत्री, जाने माने राजनेता नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी नेता एके शशिधरन का जन्म कन्नूर में हुआ।
1947 भारत के मशहूर लेखक अशोक गुप्ता का जन्म हुआ। इसी दिन अमेरिका ने चीन में मध्यस्थ की भूमिका छोड़ दी।
1949 ब्रिटेन ने इजरायल को मान्यता दी। 1949 में इसी दिन प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक टॉमी रमोन का जन्म हुआ।
1953 भारत सरकार ने संगीत नाटक अकादमी की स्थापना की।
1954 भारतीय मनीषी रमण महर्षि के दर्शन से प्रभावित जमैका के प्रसिद्ध अद्वैतवादी संत मूजी का जन्म पोर्टएंटोनियो, जमैका में हुआ।
1954 केरल की विख्यात ईसाई संत, साइरो मालाबार रिलीजियस सिस्टर और सामाजिक कार्यकर्ता रानी मारिया वट्टाली का जन्म हुआ। इंदौर में 25 फरवरी 1995 को इनकी हत्या कर दी गई।
1954 विश्व विख्यात हाॅलीवुड अभिनेत्री, लेखिका, टेलीविजन शो प्रस्तोता, पटकथाकार, निर्माता, सामाजिक कार्यकर्ता ओपरा विन्फ्रे का मिसीसिपी, अमेरिका में जन्म हुआ।
1957 पंजाब के जाने माने कांग्रेस नेता, लोक सभा सदस्य और विधायक रहे प्रताप सिंह बाजवा का जन्म कादियान में हुआ।
1961 जाने माने अमीर कारोबारी, बहुराष्ट्रीय कारोबार वाली कंपनी आरपीएसजी ग्रुप के मुखिया, लखनऊ सुपर गिआंट्स आईपीएल के मालिक संजीव गोयनका का जन्म कलकत्ता में हुआ।
1962 कर्नाटक की प्रखर पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता हुईं गौरी लंकेश का जन्म हुआ। तथाकथित हिंदुत्ववादियों ने 5 सितंबर 2017 को उनकी हत्या कर दी।
1970 शूटिंग में ओलंपिक-2004 रजत पदक जीतने वाले कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जन्म। राठौड़ फिर मोदी सरकार में मंत्री बने।
1972 बालिकाओं के यौन शोषण में बंद कुख्यात संत आसाराम बापू का इकलौता बेटा नारायण साई ने अहमदाबाद में जन्म लिया। नारायण भी बलात्कार के जुर्म में गुजरात की जेल में बंद है।
1973 केरल के जाने माने अभिनेता एवं पेंटर कोट्टायम नज़ीर का जन्म करुकाचल में हुआ। इसी दिन अमेरिका, सोवियत संघ तथा 17 देशों ने यूरोप में सैन्य बल कटौती पर विचार-विमर्श के लिए विएना में बैठक की।
1976 सोवियत संघ अंगोला में राजनीतिक समझौते के लिए सहमत हुआ।
1978 वायुमंडल की ओजोन परत पर होने वाले दुष्प्रभाव के कारण एयरोसोल स्प्रे को प्रतिबंधित करने वाला पहला देश स्वीडन बना था।
1979 भारत की सबसे पहली और दो इंजन वाली जंबो ट्रेन तमिलनाडु एक्सप्रेस को 29 जनवरी नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर मद्रास रवाना किया गया।
1982 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री और माॅडल मीरा वासुदेवन का जन्म हुआ। इसी दिन रेस्लरक्लब, स्केंजो और मीडिया नेट कंपनियों के मालिक अमीर कारोबारी दिव्यांक तुर्खिया का जन्म भावनगर, गुजरात में हुआ।
1980 झूठी, फेक न्यूज का प्रमुख भारतीय समाचार पोर्टल ओप इंडिया चलाने वाले, झूठी खबरों के उत्पादक, कारोबारी राहुल रोशन का जन्म पटना में हुआ।
1983 स्वतंत्र पार्टी के प्रमुख नेता और भारत में उदारवादी एवं मुक्त आर्थिक नीतियों के समर्थक पीलू मोदी का निधन हुआ।
1986 अमेरिकी अंतरिक्ष शटल चैलेंजर दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसमें सवार सभी 7 अंतरिक्ष यात्रियों की मृत्यु हुई।
1988 जाने माने भारतीय टेलीविजन अभिनेता और माॅडल ऋषभ सिन्हा का गुड़गांव में जन्म हुआ।
1989 सीरिया और ईरान ने लेबनान में संघर्ष रोकने के लिए समझौता किया।
1990 पूर्वी जर्मनी के सत्ता से हटाये गए कम्यूनिस्ट नेता एरिक होनेकर को गिरफ्तार किया गया।
1992 भारत आशियान का क्षेत्रीय सहयोगी बना।
1993 किक्रेटर विनोद कांबली का टेस्ट में पदार्पण।
1994 भारत सरकार ने एयर कार्पोरेशन एक्ट 1953 को रद्द किया।
1995 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड माॅडल और दक्षिण भारतीय सिनेमा, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी आदि फिल्मों की अभिनेत्री दीप्ति सती का जन्म मुंबई में हुआ।
1996 फ्रांस के राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने भविष्य में परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने की घोषणा की।
2002 भारतीय प्रशासनिक सेवा में भारत की दूसरी महिला अधिकारी तथा मध्य प्रदेश की भूतपूर्व राज्यपाल सरला ग्रेवाल की का निधन हुआ। इसी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में ईराक, उत्तरी कोरिया और ईरान को दुनिया में दुष्टता की धुरी करार दिया।
2003 इस्रायल के आम चुनावों में प्रधानमंत्री एरियल शेरोन की लिकुड पार्टी विजयी। हिमाचल विधानसभा भंग कर दी गई।
2004 16वें एकेडमी अवार्ड्स में ऑस्कर सेरेमनी सीन पेन और चार्लीज थेरॉन ने लीड एक्टिंग अवार्ड जीते जिसमें बिली क्रिस्टल के होस्ट लॉर्ड्स ऑफ द किंग्स जैसे सभी ग्यारह नामांकित हैं।
2005 सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलियाई ओपन का महिला खिताब जीता।
2006 भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान टेस्ट क्रिकेट में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने।
2007 अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जमीन जैक्सन को हराकर लंदन के चैनल-4 के रियालिटी शो में बिग ब्रदर चैम्पियन बनीं। शिल्पा काफी चर्चा में रही हैं। उन्होंने कारोबारी राज कुंद्रा से विवाह किया है।
2008 प्रसिद्ध मलयालम फिल्म अभिनेता भारत गोपी का निधन हुआ। लोकसभा सदस्य भालचन्द्र, रमाकांत यादव और अखलाक की सदस्यता लोकसभा अधय्क्ष सोमनाथ चटर्जी द्धारा खत्म कर दी गई।
2008 ऑस्ट्रेलिया ने इराक से 29 जनवरी अपनी फौज वापस लेने की घोषणा की थी।
2010 पांचवीं पीढ़ी का युद्धक विमान की उड़ान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।इस युद्दक विमान का उत्पादन भारत और रुस की संयुक्त परियोजना के तहत किया गया था।
2012 ट्यूमर से पीड़ित वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के ट्यूमर की शल्य क्रिया हुई। बाद में कैंसर से शावेज की मौत हो गई।
2013 कजाकिस्तान की सकाट (एसीएटी) एयरलाइंस की उड़ान 760 कजाख शहर अल्माटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 21 लोग मारे गए।
2014 रोजावा संघर्ष में अफ्री कैंटन ने सीरियाई अरब गणराज्य से अपनी स्वायत्तता की घोषणा की।
2017 क्यूबेक सिटी के इस्लामिक कल्चरल सेंटर में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।
2020 कोविड 19 के दौरान ट्रंप प्रशासन ने स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव एलेक्स अजार के तहत व्हाइट हाउस कोरोनावायरस टास्क फोर्स की स्थापना की।
नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।
रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
Please Visit our Facebook Page Public Space : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703
For more News and info about history and facts Plz visit at our news website https://www.Peoplesfriend.in
For Inspirational and Motivational, Truth, facts Plz Visit on our Quora India Facts Space https://qr.ae/pKz9Ap
#GlobalFamilyDay #WorldIntrovertDay #Motivation&InspirationDay #PerihelionDay #SavitribaiPhule #InternationalMind-BodyWellnessDay #WorldBrailleDay #TriviaDay #WorldDayofWarOrphans #I'mNotGoingtoTakeitAnymoreDay #Earth'sRotationsDay #PravasiBharatiyaDiwas #InternationalChoreographersDay #worldhindiday #NationalHouseplantAppreciationDay #nationalYouthDay #Lohri #makarsankranti #Uttarayani #Pongal #PoetryBreakDay #WorldLogicDay #MartinLutherKingJr.Day #ArmyDay #InternationalHotandSpicyFoodDay #MuseumSelfieDay #WorldQuarkDay #InternationalDayofAcceptance #NationalHuggingDay #CelebrationofLifeDay #InternationalEducationDay #NationalVotersDay #InternationalDayofWomeninMultilateralism #republicday #InternationalEnvironmentEducationDay #InternationalHolocaustRemembranceDay #DataPrivacyDay #FreethinkersDay #worldhistoryofjanuary29 ##SchoolDayofNon-violenceandPeace
I Love INDIA & The World !
World History of 29 January - Information about major events and birth and death days of famous people in India and the world in 1500 years
The Arabic Rashidun Caliphate, an Islamic Sharia system of governance established in 661, was abolished after the death of the Islamic Prophet Mohammed in 632.
757 It is said that Lushan, leader of a rebellion against the Tang Dynasty and Temporer in the Yan region of China, was assassinated by his own son, A Qianxu.
904 The Pontificate of Sergius III is held responsible for feudal violence in central Italy and removed from power.
946 Caliph al-Mustaqfi was blinded and deposed by the Buyid ruler Muizz al-Dawla, and al-Muti succeeded him as caliph of the Abbasid Caliphate.
1528 Babar, the first Indian Mughal emperor and founder of the Mughal Empire, defeated King Rana Sanga of Mewar and captured the fort of Chanderi.
1597 Maharana Pratap i.e. Pratap Singh Sisodia, king of Sisodia dynasty, died in Udaipur, Mewar.
1676 Theodore III became Tsar of Russia.
1693 A famous French musician named John Philippe Ramo was born in the city of Dijon. He is called the father of western classical music.
1730 Anna Ivanovna becomes empress after the death of her cousin Emperor Peter II.
1780 Newspaper publishing in India started with Hickey Gazette or Bengal Gazette or Calcutta General Advertiser. It is known as Hickey's Bengal Gazette and General Advertiser. Its first issue was published on 29 January 1780 from the then capital of India. At that time, this newspaper had shaken many powerful people at the top of the British government with its news. The newspaper had exposed corruption, bribery and human rights violations by many people. The Bengal Gazette had accused the then Governor General of India, Warren Hastings, of bribing the Chief Justice of the Supreme Court of India. Bengal Gazette had become a thorn in the side of the British government through its effective journalism. Especially Warren Hastings was being affected more. After all, when an unknown writer has written in the newspaper that the government cannot think about our welfare, then we are also not obliged to work for the government. Then the East India Company announced the closure of this newspaper after two years. Hastings sued Hickey. Hickey was found guilty and went to jail. Even after going to jail, Hickey's courage did not diminish. He continued publishing newspapers from jail itself for 9 months. After this, the Supreme Court had to seal his printing press through a special order. On March 30, 1782, the Bengal Gazette was completely banned. A few weeks later, the printing press and the entire publication were auctioned by the government and it was purchased by the Indian Gazette. Before being closed, the Bengal Gazette had released so much evidence of collusion between Hastings and the Supreme Court that the Government of England had to intervene in the matter. Also, the members of Parliament set up an investigation into this matter. After the investigation was completed, both Hastings and the Chief Justice of the Supreme Court faced impeachment. Hickey had to face many difficulties, harassment from the British government and ultimately extreme poverty.
1856 Queen Victoria of England issued a warrant under the Royal Cross-Manual which established the Victoria Cross as a reward for gallantry to British military personnel during the Crimean War.
In the 1863 Bear River Massacre, a group of ruffian, murderous California gangs led by Colonel Patrick Edward Connor attacked the Shoshone Native Americans at Bear River in Washington Territory, killing hundreds of men, women, and children.
1886 Karl Benz, a German engine designer and engineer, filed a patent claim for a motor vehicle, this one for a gasoline-powered automobile.
1896 Swami Pranabananda Maharaj, founder of Bharat Seva Ashram Sangh, was born.
1889 Archduke Rudolph, Crown Prince of Austria-Hungary, commits suicide after murdering his lover.
1904 Freedom fighter Jogendranath Mandal was born in Barisal district, Bangladesh. He became the first Law Minister of Pakistan and Minister of Commonwealth and Kashmir Affairs.
1912 Ajit Nath Roy, Chief Justice of India, was born. It was during his time that the Banks Nationalization Act 1969 came into force.
1916 Germany attacked France for the first time in the First World War.
1919 Czech forces defeated Polish forces in Galicia.
1922 Well-known Hindu leader, Sarsanghchalak of Rashtriya Swayamsevak Sangh RSS Rajju Bhaiya i.e. Rajendra Singh Tomar was born in Bulandshahr.
1936 Veturi Sundararama Murthy, famous lyricist of Telugu cinema, was born in Pidakallepalli.
1939 Ramakrishna Mission Cultural Institute was established.
1946 Kerala government minister, well-known politician Nationalist Congress Party leader AK Sasidharan was born in Kannur.
1947 India's famous writer Ashok Gupta was born. On this day, America left the role of mediator in China.
1949 Britain recognized Israel. On this day in 1949, famous film director Tommy Ramone was born.
1953 The Government of India established the Sangeet Natak Academy.
1954 Mooji, the famous Jamaican monist saint influenced by the philosophy of Indian sage Ramana Maharshi, is born in Port Antonio, Jamaica.
1957 Pratap Singh Bajwa, a well-known Congress leader, Lok Sabha member and MLA from Punjab, was born in Qadian.
1961 Sanjiv Goenka, a well-known rich businessman, head of multinational business company RPSG Group, owner of Lucknow Super Giants IPL, was born in Calcutta.
1962 Gauri Lankesh, a prominent journalist and social worker from Karnataka, was born. He was murdered by so-called Hindutvawadis on 5 September 2017.
1970 Birth of Colonel Rajyavardhan Singh Rathore, who won the Olympic-2004 silver medal in shooting. Rathod again became a minister in the Modi government.
1972 Narayan Sai, the only son of notorious saint Asaram Bapu, accused of sexually exploiting girls, was born in Ahmedabad. Narayan is also lodged in Gujarat jail for rape.
1973 Kottayam Nazir, a well-known Kerala actor and painter, was born in Karukachal. On the same day, America, the Soviet Union and 17 countries met in Vienna to discuss military force reduction in Europe.
1976 The Soviet Union agrees to a political settlement in Angola.
1978 Sweden became the first country to ban aerosol sprays due to their adverse effects on the ozone layer of the atmosphere.
1979 India's first two-engine jumbo train Tamil Nadu Express was flagged off from New Delhi on 29 January and sent to Madras.
1982 Famous beautiful, bold South Indian film actress and model Meera Vasudevan was born. On this day, rich businessman Divyank Turkhiya, owner of WrestlerClub, Scanzo and Media Net companies, was born in Bhavnagar, Gujarat.
1980 False, fake news producer and businessman Rahul Roshan, who runs the leading Indian news portal Op India, was born in Patna.
1983 Pilu Modi, a prominent leader of the Swatantra Party and a supporter of liberal and free economic policies in India, passed away.
1986 The American Space Shuttle Challenger crashes, killing all 7 astronauts aboard.
1988 Rishabh Sinha, well-known Indian television actor and model, was born in Gurgaon.
1989 Syria and Iran reach an agreement to stop the conflict in Lebanon.
1990 East Germany's ousted communist leader Erich Honecker is arrested.
1992 India became a regional ally of ASEAN.
1993 Test debut of cricketer Vinod Kambli.
1994 The Government of India repealed the Air Corporation Act 1953.
1995 Deepti Sati, a well-known beautiful, bold model and actress of South Indian cinema, Tamil, Telugu, Kannada, Malayalam, Marathi etc. films, was born in Mumbai.
1996 French President Jacques Chirac announced a moratorium on future nuclear testing.
2002 Sarla Grewal, India's second woman officer in the Indian Administrative Service and former Governor of Madhya Pradesh, passed away. On the same day, US President George W Bush, in his message to the nation, described Iraq, North Korea and Iran as the axes of evil in the world.
Prime Minister Ariel Sharon's Likud party wins the 2003 Israeli general elections. Himachal Assembly was dissolved.
2004 Oscar Ceremony at the 16th Academy Awards Sean Penn and Charlize Theron win lead acting awards, leading all eleven nominees as Billy Crystal hosts Lords of the Kings.
2005 Serena Williams won the Australian Open women's title.
2006 Indian fast bowler Irfan Pathan became the first bowler in the world to take a hat-trick in the first over in Test cricket.
2007 Actress Shilpa Shetty became the Big Brother champion in London's Channel 4 reality show by defeating Zameen Jackson. Shilpa has been in the news a lot. She is married to businessman Raj Kundra.
2008 Famous Malayalam film actor Bharat Gopi passed away. Membership of Lok Sabha members Bhalchandra, Ramakant Yadav and Akhlaq was canceled by Lok Sabha Speaker Somnath Chatterjee.
2008 Australia announced the withdrawal of its troops from Iraq on 29 January.
2010 The fifth generation fighter aircraft was successfully flight tested. This fighter aircraft was produced under the joint project of India and Russia.
2012 Venezuelan President Hugo Chavez, suffering from a tumor, undergoes surgery for his tumor. Chavez later died of cancer.
2013 ACAT Airlines Flight 760 of Kazakhstan crashes near the Kazakh city of Almaty, killing 21.
Afri Canton declared its autonomy from the Syrian Arab Republic in the 2014 Rojava conflict.
2017 A gunman opens fire at the Islamic Cultural Center in Quebec City, killing six and injuring 19 others.
During the 2020 COVID-19 pandemic, the Trump administration established the White House Coronavirus Task Force under Health and Human Services Secretary Alex Azar.
No comments
Thank you for your valuable feedback