31 दिसंबर का इतिहास: भारत एवं दुनिया में 2000 से अधिक वर्षों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 31 December: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in more than 2000 years
45 ईसा पूर्व क्विंटस फैबियस मैक्सिमस (मैक्सिमस सांगा) नामक रोमन गणराज्य के जनरल, राजनेता 45 ईसा पूर्व में प्रत्यय कौंसल थे, का निधन हुआ।
161 इस्वी में 31 दिसंबर को कमोडस का जन्म हुआ। वे रोमन सम्राट थे जिन्होंने 177 से 192 तक शासन किया। उनके शासनकाल को आमतौर पर रोमन साम्राज्य (पैक्स रोमाना) के इतिहास में शांति और समृद्धि के स्वर्ण युग के अंत का प्रतीक माना जाता है।
406 वैंडल, एलन और सुएबियन ने राइन को पार कर गॉल पर आक्रमण शुरू किया।
535 बीजान्टिन जनरल बेलिसारियस ने पलेर्मो (पैनोर्मोस) के गॉथिक गैरीसन को हराकर सिसिली पर विजय प्राप्त की और कौंसलशिप समाप्त कर दी।
870 एंगलफील्ड की लड़ाई में वाइकिंग्स का बर्कशायर के ईल्डोर्मन एथेलवुल्फ के साथ संघर्ष हुआ। आक्रमणकारियों को रीडिंग (ईस्ट एंग्लिया) में वापस खदेड़ दिया और अनेक को मार डाला गया।
1105 रोमन सम्राट हेनरी चतुर्थ को इंगेलहेम में अपने बेटे हेनरी पंचम के पक्ष में पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।
1225 लाई चियू हुआंग वेवियन (अब वियतनाम) के इतिहास में एकमात्र महिला साम्राज्ञी बनीं उन्होंने 1224 से 25 तक शासन किया उनका एन थाई तोंग से विवाह हुआ था। महज 7 साल की उम्र में राजशाही का लाई को अपरिहार्य कारणों से रानी बनाया गया क्योंकि तब कोई पुरुष राजपरिवार में राजा बनने योग्य नहीं था।
1229 आरागॉन के राजा विजेता जेम्स प्रथम ने मदीना मयूरका (जिसे अब पाल्मा, स्पेन के नाम से जाना जाता है) में प्रवेश कर मालोर्का द्वीप पर ईसाई विजय पूरी की। पाल्मा अब एक रिसॉर्ट शहर और पश्चिमी भूमध्य सागर में स्पेनिश द्वीप मैलोर्का (मेजर्का) की राजधानी है। विशाल सांता मारिया कैथेड्रल 13वीं शताब्दी में शुरू हुआ एक गॉथिक मील का पत्थर है जहां से पाल्मा की खाड़ी का मनोरम दृश्य दिखता है। निकटवर्ती अल्मुदैना एक मूरिश शैली का अरब किला है जिसे शाही निवास में बदल दिया गया है। शहर के पश्चिम में, पहाड़ी की चोटी पर बेल्वर कैसल एक विशिष्ट गोलाकार आकार वाला एक मध्ययुगीन किला है। यह बहुत आकर्षक नगर व क्षेत्र है जहां दुनिया भर से हर साल लाखों सैलानी आते हैं।
1501 कैनानोर की पहली लड़ाई शुरू हुई, जिसमें युद्ध की नौसैनिक रेखा का पहला उपयोग देखा गया।
1492 इटली के सिसली क्षेत्र से एक लाख यहूदियों को बाहर निकाला गया।
1600 ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की इंग्लिश रॉयल चार्टर के जरिए पूर्वी और दक्षिण पूर्व एशिया और भारत में कारोबार के लिए स्थापना हुई। 1600 में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने ईस्ट इंडिया कंपनी के पंजीयन के लिए फरमान जारी किया था। उन दिनों मसालों के व्यापार को बहुत फायदे का सौदा माना जाता था और इस पर स्पेन और पुर्तगाल का आधिपत्य था। ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना मुख्यत मसालों के व्यापार के लिए की गई थी, लेकिन समय के साथ कंपनी ने अपने व्यापार का दायरा बढ़ाने के साथ ही भारत में ब्रिटेन के साम्राज्यवादी हितों की पूर्ति का काम कियाा। बाद में ब्रिटिश सरकार ने भारत को सीधे अपने अधिकार में ले लिया।
1691 दुनिया के जाने-माने फिजिसिस्ट और केमिस्ट रॉबर्ट बॉयल का निधन हुआ।
1695 इंग्लैंड में विंडो टैक्स लगाया गया। उस वक्त जिन लोगों के घर में 10 या उससे ज्यादा खिड़कियां होती थीं। उन्हें इसके लिए टैक्स देना होता था।
1738 ब्रिटिश अफसर लॉर्ड कॉर्नवॉलिस का जन्म हुआ जो फोर्ट विलियम प्रेसिडेंसी के गवर्नर-जनरल रहे।
1744 अंग्रेजी खगोल विज्ञानी जेम्स ब्रैडली ने पृथ्वी की नाटकीय गति की खोज की घोषणा की।
1781 अमेरिका में पहला बैंक बैंक ऑफ नॉर्थ अमेरिका खोला गया।
1790 एथेंस से एफिमेरिस का प्रकाशन प्रारंभ हुआ। यह सबसे पुराना यूनानी समाचार पत्र है जिसके प्रारंभिक अंक आज तक संरक्षित हैं।
1802 मराठा शासक पेशवा बाजीराव द्वितीय ने अंग्रेजों की आधीनता स्वीकार की।
1827 ब्रिटेन के अविष्कारक जान वाकर ने माचिस का आविष्कार किया।
1857 ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया ने ब्रिटिश उपनिवेश कनाडा के शहर ओटावा को कनाडा की राजधानी घोषित किया।
1861 चेरापूँजी में 22990 मिमि बारिश हुई जो विश्व में किसी भी स्थल पर होने वाली सर्वाधिक वर्षा है।
1878 जर्मनी के मैनहेम में कार्यरत कार्ल बेंज ने अपने पहले विश्वसनीय टू-स्ट्रोक गैस इंजन के पेटेंट के लिए आवेदन किया। उन्हें 1879 में पेटेंट प्रदान किया गया।
1879 प्रख्यात आविष्कारक और वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिसन ने दुनिया के सामने पहली बार लाइट बल्ब का प्रदर्शन किया।
1907 न्यूयॉर्क शहर में टाइम्स स्क्वायर ने बॉल ड्रॉप के साथ अपने पहले नए साल की पूर्व संध्या का आयोजन किया।
1910 प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय गायक, जयपुर-अतरौली घराने के खयाल शैली के गायक मल्किार्जुन भीमारायप्पा मंसूर का कर्नाटक के मंसूर में जन्म हुआ।
1912 द्वितीय विश्व युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध ब्रिटिश सैन्य अधिकारी मेजर जनरल जाॅह्न ड्यूटोन फ्रोस्ट का जन्म पुणे में हुआ।
1915 यमुनाबाई वाईकर का जन्म हुआ। जो भारत की प्रसिद्ध लोक कलाकार हुईं, उन्हें हरियाणवी लोकगायन लावणी की क्वीन कहा जाता था।
1925 लेखक श्रीलाल शुक्ल का जन्म हुआ। वो उद्देश्यपूर्ण व्यंग्य लेखन के लिए विख्यात थे। राग दरबारी, अंगद का पांव, सूनी घाटी का सूरज उनकी अहम रचनाओं में से हैं। वे पीसीएस अफसर भी थे।
1926 प्रसिद्ध भारतीय लेखक, इतिहासकार, प्रखर वक्ता और विद्वान् विश्वनाथ काशीनाथ राजवाडे का निधन हुआ था।
1927 अंतरराष्ट्रीय शिवानंद योग वेदान्त केन्द्रों और आश्रमों की स्थापना करने वाले प्रसिद्ध योगाचार्य विष्णुदेवानंद सरस्वती का केरल में जन्म हुआ।
1934 अमीर मुहम्मद अकरम अवान, भारतीय लेखक, शायर और विद्वान का जन्म हुआ।
1929 कांग्रेस ने लाहौर में पूर्ण स्वराज्य के लिए आंदोलन शुरू किया।
1940 त्रिदिब मित्रा का जन्म हुआ। वे बांग्ला साहित्य के भूखी पीढ़ी आंदोलन के प्रख्यात कवि हुए।
1943 रिचर्ड एटनबरो की विश्व विख्यात फिल्म गांधी में महात्मा गांधी की भूमिका निभाने वाले बेन किंग्सले का जन्म हुआ। किंग्सले के पिता रहीमतुल्ला हरजी भानजी गुजराती थे। किंग्सले का भारतीय नाम कृष्ण भानजी है।
1944 अमेरिकी राज्य उताह के ओगडन में रेल दुर्घटना में 48 लोगों की मौत हुई।
1944 द्वितीय विश्व युद्ध में हंगरी ने जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की।
1948 प्रख्यात अमेरिकी गायिका, गीत लेखिका एवं अभिनेत्री डोना समर का जन्म हुआ। उनका पूरा नाम ला डोना समर गाइनीज है। उन्हें डिस्को की रानी कहा गया।
1949 विश्व के 18 देशों ने इंडोनेशिया को मान्यता दी।
1953 सुप्रीम कोर्ट के चर्चित जज रहे मदन भीमराव लोकुर का जन्म हुआ।
1955 कुख्यात माफिया डाॅन और अपराधी गैंग डी कंपनी के बाॅस छोटा शकील का जन्म बंबई में हुआ।
1962 जाने माने बैडमिंटन खिलाड़ी सईद मोदी का जन्म हुआ।
1962 हालैंड ने दक्षिण पश्चिम प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप न्यू गिनी को छोड़ा।
1964 इंडोनेशिया को संयुक्त राष्ट्र से निष्कासित किया गया।
1964 डोनल्ड कैम्पबेल ने अपनी स्पीडबोट 444.71 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाई और उस वर्ष का दुनिया में पानी पर सबसे तेज गति से चलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
1965 प्रसिद्ध क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का जन्म चेन्नई में हुआ। इसी दिन विख्यात पंजाबी गायक और अभिनेता हरभजन मान का जन्म हुआ।
1969 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री निमिषा वखारिया का जन्म बंबई में हुआ।
1972 बिहार के जाने माने भाजपा नेता मंगल पांडेय का जन्म हुआ। इसी दिन बेसबॉल के महान खिलाड़ी रोबर्टो क्लेमेंट की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। वह निकारागुआ के भूकंप पीड़ितों के लिए एकत्र राहत सामग्री लेकर जा रहे थे।
1981 घाना में सैनिक क्रांति में राष्ट्रपति डाॅ. लिम्मान सत्ताच्युत हुए एवं फ्लाइट लेफ्टिनेंट जेरी रालिंग्स ने सत्ता संभाली।
1983 यूनाइटेड किंगडम यानी ने ब्रुनेई को स्वतंत्रता प्रदान की।
1984 राजीव गाँधी 40 वर्ष की उम्र में भारत के सातवें प्रधानमंत्री बने। 31 अक्टूबर 1984 को सुबह सवा नौ बजे सिख चरमपंथियों से प्रेरित सिख अंगरक्षकों द्वारा प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिसंबर में हुए चुनाव में कांग्रेस ने स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे भारी बहुमत हासिल किया था।
1984 विख्यात भारतीय क्रिकेटर हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच खेलकर अपने अंतर्राष्ट्रीए क्रिकेट जीवन की शुरुआत की। बाद में वे भारतीय टीम के कप्तान भी बने।
1985 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड माॅडल और अभिनेत्री कविता राधेश्याम का जन्म बंबई में हुआ।
1986 तीन असंतुष्ट कर्मचारियों ने डुपोंट प्लाजा होटल सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में आग लगा दी, जिसमें 98 लोग मारे गए और 140 अन्य घायल हो गए, जिससे यह संयुक्त राज्य के इतिहास में दूसरी सबसे घातक होटल आग बन गई।
1988 परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले रोकने के लिए भारत और पाकिस्तान ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जो 27 जनवरी 1991 से प्रभावी हुआ।
1989 प्रख्यात तमिल फिल्म अभिनेत्री और टेलीविजन प्रस्तोता प्रिया भवानी शंकर का जन्म हुआ।
1990 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड बांग्ला फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री प्रियंका सरकार का जन्म हुआ।
1997 मोहम्मद रफीक तरार पाकिस्तान के 9वें राष्ट्रपति निर्वाचित।
1998 रूस ने कजाकिस्तान अंतरिक्ष केंद्र से तीन उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया।
1999 रूस के राष्ट्रपति बोरिस येलत्सीन ने त्यागपत्र दे दिया और विलादमीर पुतीन उनके उतराधिकारी बने।
1999 इंडियन एयरलाइंस के विमान 814 का अपहरण कर अफगानिस्तान के कंधार हवाई अड्डे ले जाया गया। सात दिन के बाद 190 लोगों की सुरक्षित रिहाई के साथ यह बंधक संकट टला। 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली जा रहे इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 को हाईजैक करके उसे अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था। इस फ्लाइट में सवार 170 से अधिक यात्रियों को बचाने के लिए भारत ने 31 दिसंबर 1999 में 3 आतंकियों को रिहा किया था। इस प्लेन में 178 यात्री और 11 क्रू मेंबर सवार थे। इस प्लेन को पाकिस्तान स्थित हरकत-उल-मुजाहिदीन नामक आतंकी संगठन के पांच आतंकियों ने आरोपों के अनुसार पाकिस्तानी सेना के सक्रिय समर्थन और सहायता से हाईजैक किया था। आतंकियों ने हाईजैक करने के बाद प्लेन को अमृतसर और लाहौर में रुकवाया था, इसके बाद अंत में वे उसे अफगानिस्तान के कंधार ले गए। 24 दिसंबर 1999 की शाम नेपाल के काठमांडू से उड़े प्लेन को भारतीय सीमा में घुसते ही शाम करीब पांच बजे पांच आतंकियों ने हाईजैक कर लिया। वे इसे अमृतसर, लाहौर और दुबई होते हुए अफगानिस्तान के कंधार ले गए, जहां उस समय तालिबानी शासन था। आतंकियों ने भारतीय जेलों में कैद 35 आतंकियों को छोड़ने के साथ ही 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर नकद (1488 करोड़ रुपए) दिए जाने की मांग की थी। लेकिन लंबी बातचीत के बाद भारत सरकार और आतंकी केवल तीन आतंकियों मसूद अजहर, अहमद जरगर और शेख अहमद उमर सईद की रिहाई पर सहमत हो गये। कहा गया कि भारत आतंकियों के दबाव में नहीं आया। लेकिन चर्चा थी कि आतंकियों को मोटी रकम भी दी गई।
2001 भारत ने पाकिस्तान को 20 वांछित अपराधियों की सूची सौंपी। अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति फर्नांडों रूआ ने अपने पद इस्तीफा दिया।
2003 भारत और सार्क के दूसरे देशों के विदेश सचिवों ने शिखर सम्मेलन से पहले वार्ता शुरू की।
2004 अर्जेंटीना के शहर ब्यूनर्स आयर्स के एक नाइट क्लब में आग लगने से 175 लोगों की मौत हुई। इसी दिन 2004 में ताइवान के ताइपे में ताइपे-101 नाम की दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बनी। इसकी उंचाई 508 मीटर है। 2010 में दुबई की बुर्ज खलीफा ने इसका रिकॉर्ड तोड़ा। इसकी ऊंचाई 828 मीटर है।
2005 बिहार के अररिया में पूनम टम्टा ने जिस बेटी को जन्म दिया उसके चार हाथ और चार पैर हैं। बेटी का नाम लक्ष्मी और पिता का नाम शंभू टम्टा है।
2007 म्यांमार की सैन्य सरकार ने सात विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया।
2008 ईश्वरदास रोहिणी को दूसरी बार मध्य प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष बनाने की घोषणा हुई।
2011 उत्तर कोरिया में किम जोंग-उन को उत्तर कोरिया के सशस्त्र बलों के सुप्रीम कमांडर का ओहदा दिया गया।
2012 न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में रोचेस्टर मेडिकल सेंटर के विश्वविद्यालय में किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि अल्जाइमर रोग के विकास में हानिकारक अंतरिक्ष विकिरण सहायक हैं। इसी दिन 2012 में वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज का कैंसर ऑपरेशन हुआ। उनके मंत्रिमंडली सहयोगियों और जनता ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
2013 रूस के राष्ट्राध्यक्षों के बीच लंबे समय से चली आ रही परंपरा को तोड़ते हुए, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक के बजाय दो नए साल के भाषण दिए। उन्होंने खाबरोवस्क में अपना दूसरा वक्तव्य दिया जो उस समय गर्मी में विनाशकारी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित था।
2014 चीन के शंघाई शहर में नए साल की पूर्व संध्या पर मची भगदड़ में कम से कम 36 लोग मारे गए और 49 अन्य घायल हो गये। 2014 में इसी दिन नौ सौ सीरियाई लोगों को ले जाने वाला एक जहाज इंटरसेप्टेड कर सुरक्षित रूप से इतालवी तट रक्षक द्वारा तट पर लाया गया। जहाज मानव तस्करों द्वारा संचालित किया गया था। 2014 में इसी दिन इतालवी राष्ट्रपति जियोर्जियो नेपोलिटानो ने अपने इस्तीफे की घोषणा की।
2018 रूस के औद्योगिक शहर मैग्नीटोगोर्स्क में दस मंजिला इमारत गिरने से उनतीस लोगों की मौत हो गई।
2019 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहली बार चीन के वुहान में वायरल निमोनिया फैलने की पुष्टि की थी। इस निमोनिया को बाद में कोरोना वायरस के रूप में पहचाना गया। चीन में पुष्टि के महज तीन महीने के अंदर ही दुनिया के अधिकतर देशों में कोरोना फैल गया। भारत में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को आया था, जब वुहान से एक छात्रा केरल पहुंची थी। कोरोना को 11 मार्च 2020 को डब्ल्यूएचओ ने महामारी घोषित किया। उस समय तक भारत में कोरोना के कुल 71 मामले सामने आए थे। तब तक दुनिया भर में 1 लाख 48 हजार से ज्यादा मामले आ चुके थे। अकेले चीन में 80 हजार से ज्यादा कोविड-19 मरीज बताए गये थे। जब पूरी दुनिया कोरोना से बचाव, उपचार और दूसरी जरूरी तैयारियां कर रही थी तब भारत की सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप को दोबारा जिताने के सिलसिले में भारत में भव्य स्वागत आयोजन कर रही थी। उसके बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा की सरकार बनाई गई। बाद में 22 मार्च को एक दिन का जनता कर्फ्यू का आयोजन किया गया जिसमें कहा गया कि कोरोना को हराने के लिए एक दिन लोग अपने घरों में या जो जहां है, वहीं रह ले। 22 को सुबह से ही सड़कों पर पुलिस और अर्धसैनिक बल लगा दिए गये, यातायात और दूसरी सभी गतिविधियां बंद कर दी गई। उत्तराखंड और अन्य कई राज्यों ने इसी को शाम होते-होते नियमित कर्फ्यू जैसे लाकडाउन में बदल दिया। आधिकारिक तौर पर भारत में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च 2020 को देश के इतिहास में पहली बार लॉकडाउन घोषित किया गया। उस समय तक भारत में 571 केस आ चुके थे। भारत में 24 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक लॉकडाउन लगा रहा। एक जून से देश के अनलॉक होने की प्रक्रिया शुरू हुई। उस समय देश में कोरोना के 1 लाख 90 हजार से ज्यादा केस आ चुके थे। भारत के कोरोना कुप्रबंधन की दुनिया भर में आलोचना हुई है और स्वतंत्र अध्ययनों से पता चला है कि 50 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं। यह सब सरकारी लापरवाही से हुआ है। इसके अलावा करोड़ों लोग भुखमरी, बेरोजगारी, बेकारी से तबाह हो गये।
2020 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड 19 वैक्सीन के लिए अपना पहला आपातकालीन उपयोग सत्यापन जारी किया।
2021 लोकप्रिय अमेरिकी अभिनेत्री, हास्य कलाकार और निर्माता बेट्टी व्हाइट का निधन हुआ।
2022 पोप बेनेडिक्ट सोलहवें जर्मन रोमन कैथोलिक कार्डिनल और धर्मशास्त्री का निधन हुआ।
नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।
रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
Plz visit at our Facebook page : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703
#India #world #fact #sex #Nature #Health #medical #Disease #HIV #Science #Research #Life #Foods #Jobs #Economy #Politics #WorldAIDSDay #InternationalDayfortheAbolitionofSlavery #InternationalDayofPersonswithDisabilities #InternationalDayofBanks #WorldSoilDay #InternationalVolunteerDayforEconomicandSocialDevelopment #NationalMicrowaveOvenDay #InternationalCivilAviationDay #bodhiday #NationalSalespersonDay #InternationalAnti-CorruptionDay #humanrightsday #InternationalMountainDay #InternationalUniversalHealthCoverageDay #NationalDayofHorse #InternationalDayofZeroWaste #MonkeyDay #InternationalTeaDay #VijayDiwas #DayofReconciliation #InternationalDaytoEndViolenceAgainstSexWorkers #InternationalMigrantsDay #LookforanEvergreenDay #Goa'sLiberationDay #InternationalHumanSolidarityDay #worldsareeday #NationalMathematicsDay #NationalCookieExchangeDay #NationalFarmersDay #NationalRootsDay #GoodGovernanceDay #TulsiPooJanDiwas #Christmasday #BoxingDay #InternationalDayofEpidemicPreparedness #NationalCallaFriendDay #congress #BiologicalDiversity #NationalBaconDay #worldhistoryofDecember31
I Love INDIA & The World !
World History of 31 December: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in more than 2000 years
Quintus Fabius Maximus (Maximus Sanga), Roman Republic general and politician, was suffragan consul in 45 BC, died.
Commodus was born on December 31 in 161 AD. He was a Roman emperor who ruled from 177 to 192. His reign is generally considered to mark the end of the Golden Age of peace and prosperity in the history of the Roman Empire (Pax Romana).
406 The Vandals, Alans, and Suebians cross the Rhine and begin their invasion of Gaul.
535 Byzantine general Belisarius conquers Sicily by defeating the Gothic garrison of Palermo (Panormos) and ends the consulship.
870 The Vikings clash with Æthelwulf, Ealdorman of Berkshire, at the Battle of Englefield. The attackers were driven back to Reading (East Anglia) and many were killed.
1105 Roman Emperor Henry IV is forced to abdicate in Ingelheim in favor of his son Henry V.
1225 Lai Chieu Huong became the only female empress in the history of Vietnam (now Vietnam). She ruled from 1224 to 25. She was married to An Thai Tong. At the age of just 7, Lai of the monarchy was made the queen due to unavoidable reasons because at that time no male was eligible to become the king in the royal family.
1229 King James I of Aragon the Conqueror completes the Christian conquest of the island of Majorca by entering Mdina Mayorka (now known as Palma, Spain). Palma is now a resort city and the capital of the Spanish island of Majorca (Majorca) in the western Mediterranean Sea. The massive Santa Maria Cathedral is a Gothic landmark dating from the 13th century that commands panoramic views of the Bay of Palma. Nearby Almudaina is a Moorish-style Arab fort that has been converted into a royal residence. Belvor Castle, on the hilltop to the west of the town, is a medieval fortress with a distinctive circular shape. It is a very attractive city and region where millions of tourists come every year from all over the world.
1501 The First Battle of Cannanore begins, which sees the first use of a naval line of battle.
1492 One lakh Jews were expelled from the Sicily region of Italy.
1600 The British East India Company is established by English royal charter for trade in East and Southeast Asia and India. In 1600, Queen Elizabeth I of England issued a decree for the registration of the East India Company. In those days, spice trade was considered a very profitable deal and it was dominated by Spain and Portugal. The East India Company was established mainly for the spice trade, but with time the company expanded the scope of its trade and worked to fulfill Britain's imperialist interests in India. Later the British government took direct control of India.
1691 World's famous physicist and chemist Robert Boyle passed away.
1695 Window tax was imposed in England. At that time, people who had 10 or more windows in their house. They had to pay tax for this.
1738 British officer Lord Cornwallis was born, who was the Governor-General of Fort William Presidency.
1744 English astronomer James Bradley announces the discovery of the Earth's dramatic motion.
1781 The first bank in America, the Bank of North America, was opened.
1790 Publication of ephemeris started from Athens. It is the oldest Greek newspaper whose early issues have been preserved to this day.
1802 Maratha ruler Peshwa Bajirao II accepted the subordination of the British.
1827 British inventor John Walker invented the matchbox.
1857 British Queen Victoria declared the city of Ottawa, the British colony of Canada, the capital of Canada.
1861 Cherrapunji received 22990 mm of rainfall, which is the highest rainfall at any place in the world.
1878 Karl Benz, working in Mannheim, Germany, applies for a patent for his first reliable two-stroke gas engine. He was granted a patent in 1879.
1879 Renowned inventor and scientist Thomas Alva Edison demonstrated the light bulb for the first time to the world.
1907 Times Square in New York City holds its first New Year's Eve celebration with a ball drop.
1910 Malkiarjun Bheemarayappa Mansoor, renowned Indian classical singer and singer of Khayal style of Jaipur-Atrauli Gharana, was born in Mansoor, Karnataka.
1912 Major General John Dutton Frost, the famous British military officer who played an important role in the Second World War, was born in Pune.
1915 Yamunabai Waikar was born. Who became a famous folk artist of India, she was called the queen of Haryanvi folk singing Lavani.
1925 Writer Shrilal Shukla was born. He was famous for writing purposeful satire. Raag Darbari, Angad Ka Paav, Suni Ghati Ka Suraj are among his important compositions. He was also a PCS officer.
1926: Famous Indian writer, historian, powerful speaker and scholar Vishwanath Kashinath Rajwade passed away.
1927 The famous Yogacharya Vishnudevananda Saraswati, who established international Sivananda Yoga Vedanta centers and ashrams, was born in Kerala.
1934 Amir Muhammad Akram Awan, Indian writer, poet and scholar, was born.
1929 Congress started the movement for complete independence in Lahore.
1940 Tridib Mitra was born. He became a famous poet of the Hungry Generation movement of Bengali literature.
1943 Ben Kingsley, who played the role of Mahatma Gandhi in Richard Attenborough's world famous film Gandhi, was born. Kingsley's father Rahimtullah Harji Bhanji was a Gujarati. Kingsley's Indian name is Krishna Bhanji.
1944 48 people died in a train accident in Ogden, US state of Utah.
1944 Hungary declared war against Germany in World War II.
1948 Famous American singer, song writer and actress Donna Summer was born. Her full name is La Donna Summer Guinness. She was called the queen of disco.
1949 18 countries of the world recognized Indonesia.
1953 Madan Bhimrao Lokur, a famous Supreme Court judge, was born.
1955 Chhota Shakeel, notorious mafia don and boss of criminal gang D Company, was born in Bombay.
1962: Famous badminton player Saeed Modi was born.
1962 Holland left New Guinea, an island located in the southwest Pacific Ocean.
1964 Indonesia was expelled from the United Nations.
1964 Donald Campbell races his speedboat to a speed of 444.71 kilometers per hour, breaking that year's record for the world's fastest speed on water.
1965 Famous cricketer Laxman Sivaramakrishnan was born in Chennai. On this day, famous Punjabi singer and actor Harbhajan Mann was born.
1969 Famous, beautiful, bold television actress Nimisha Vakharia was born in Bombay.
1972 Mangal Pandey, a well-known BJP leader from Bihar, was born. On the same day, baseball great Roberto Clemente died in a plane crash. He was carrying relief material collected for earthquake victims in Nicaragua.
In the 1981 military revolution in Ghana, President Dr. Limman deposed and Flight Lieutenant Jerry Rallings took over.
1983 The United Kingdom granted independence to Brunei.
1984 Rajiv Gandhi became the seventh Prime Minister of India at the age of 40. In the elections held in December, following the assassination of Prime Minister Mrs. Indira Gandhi by Sikh bodyguards inspired by Sikh extremists at 9.15 am on 31 October 1984, the Congress won the largest majority in the history of independent India.
1984 Mohammad Azharuddin, a famous Indian cricketer, started his international cricket career by playing a Test match against England. Later he also became the captain of the Indian team.
1985 Well-known beautiful, bold model and actress Kavita Radheshyam was born in Bombay.
1986 Three disgruntled employees open fire at the Dupont Plaza Hotel in San Juan, Puerto Rico, killing 98 and injuring 140 others, making it the second-deadliest hotel fire in United States history.
1988 India and Pakistan signed an agreement to prevent attacks on nuclear installations which came into effect from 27 January 1991.
1989 Priya Bhavani Shankar, noted Tamil film actress and television presenter, was born.
1990 Well-known, beautiful, bold Bengali film and television actress Priyanka Sarkar was born.
1997 Mohammad Rafiq Tarar elected 9th President of Pakistan.
1998 Russia successfully launches three satellites from the Kazakhstan space station.
1999 Russian President Boris Yeltsin resigns and Vladimir Putin becomes his successor.
1999 Indian Airlines Flight 814 is hijacked and flown to Kandahar Airport in Afghanistan. The hostage crisis was averted after seven days with the safe release of 190 people. On December 24, 1999, Indian Airlines flight IC-814 going from Kathmandu to Delhi was hijacked and taken to Kandahar, Afghanistan. To save more than 170 passengers aboard this flight, India released 3 terrorists on 31 December 1999. There were 178 passengers and 11 crew members on board this plane. The plane was allegedly hijacked by five terrorists of the Pakistan-based terrorist organization Harkat-ul-Mujahideen with the active support and assistance of the Pakistani Army. After hijacking, the terrorists stopped the plane in Amritsar and Lahore, after which they finally took it to Kandahar in Afghanistan. On the evening of 24 December 1999, the plane that took off from Kathmandu, Nepal was hijacked by five terrorists at around 5 pm as soon as it entered the Indian border. They took it via Amritsar, Lahore and Dubai to Kandahar in Afghanistan, which was under Taliban rule at that time. The terrorists had demanded the release of 35 terrorists imprisoned in Indian jails as well as giving them 200 million US dollars in cash (Rs 1488 crore). But after long negotiations, the Indian government and the terrorists agreed on the release of only three terrorists Masood Azhar, Ahmed Zargar and Sheikh Ahmed Omar Saeed. It was said that India did not come under the pressure of terrorists. But there was talk that huge amount of money was also given to the terrorists.
2001 India handed over a list of 20 wanted criminals to Pakistan. Argentine President Fernando Rua resigned from his post.
2003 The foreign secretaries of India and other SAARC countries began pre-summit talks.
2004 A fire in a nightclub in the Argentine city of Buenos Aires kills 175 people. On this day in 2004, the world's tallest building named Taipei-101 was built in Taipei, Taiwan. Its height is 508 meters. In 2010, Dubai's Burj Khalifa broke its record. Its height is 828 meters.
The daughter whom Poonam Tamta gave birth to in 2005 in Araria, Bihar, has four hands and four legs. Daughter's name is Lakshmi and father's name is Shambhu Tamta.
2007 Myanmar's military government arrested seven opposition leaders.
2008 It was announced that Ishwardas Rohini would be made the Speaker of the Madhya Pradesh Assembly for the second time.
2011 In North Korea, Kim Jong-un was given the position of Supreme Commander of the Armed Forces of North Korea.
A 2012 study conducted at the University of Rochester Medical Center in Rochester, New York, found that harmful space radiation contributes to the development of Alzheimer's disease. On this day in 2012, Venezuelan President Hugo Chavez underwent cancer surgery. His cabinet colleagues and the public wished him a speedy recovery.
2013 Breaking with a long-standing tradition among Russian heads of state, President Vladimir Putin delivers two New Year's speeches instead of one. He gave his second statement in Khabarovsk which was then badly hit by devastating summer floods.
2014 At least 36 people were killed and 49 others were injured in a stampede on New Year's Eve in Shanghai, China. On this day in 2014, a ship carrying nine hundred Syrians was intercepted and brought safely to shore by the Italian coast guard. The ship was operated by human smugglers. On this day in 2014, Italian President Giorgio Napolitano announced his resignation.
2018 Twenty-nine people died when a ten-story building collapsed in the Russian industrial city of Magnitogorsk.
2019 The World Health Organization first confirmed an outbreak of viral pneumonia in Wuhan, China. This pneumonia was later identified as Corona virus. Within just three months of its confirmation in China, Corona spread to most of the countries of the world. The first case of Corona in India came on 30 January 2020, when a student from Wuhan reached Kerala. WHO declared Corona an epidemic on March 11, 2020. By that time a total of 71 cases of corona had been reported in India. By then, more than 1 lakh 48 thousand cases had been reported across the world. More than 80 thousand Covid-19 patients were reported in China alone. When the whole world was making prevention, treatment and other necessary preparations for Corona, the Indian government was organizing a grand welcome event in India in connection with the re-election of US President Donald J Trump. After that, Congress government was toppled and BJP government was formed in Madhya Pradesh. Later, a one-day public curfew was organized on March 22 in which it was said that to defeat Corona, people should stay in their homes or wherever they are for one day. Police and paramilitary forces were deployed on the roads since morning on 22nd, traffic and all other activities were stopped. Uttarakhand and many other states changed this into a regular curfew-like lockdown in the evening. Lockdown was officially declared for the first time in the history of the country on 24 March 2020 to prevent the spread of Corona in India. By that time 571 cases had come to India. There was a lockdown in India from 24 March 2020 to 31 May 2020. The process of unlocking the country started from June 1. At that time, there were more than 1 lakh 90 thousand cases of Corona in the country. India's coronavirus mismanagement has been criticized worldwide and independent studies have shown that there have been more than 50 lakh deaths. All this has happened due to government negligence. Apart from this, crores of people were destroyed due to hunger, unemployment and unemployment.
2020 The World Health Organization issues its first emergency use authorization for a COVID-19 vaccine.
2021 Popular American actress, comedian and producer Betty White passed away.
2022 Pope Benedict XVI, German Roman Catholic cardinal and theologian, dies.
No comments
Thank you for your valuable feedback