ब्रेकिंग न्यूज़

सीडीओ विशाल मिश्रा ने विभागों से 15 जनवरी तक धनराशि व्यय करने, कार्य पूर्ण करने, जनता को लाभ दिलाने के अफसरों को दिए निर्देश CDO Vishal Mishra gave instructions to the officers of the departments to spend the funds till January 15, complete the work and provide benefits to the public



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 22 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्टेªट में जिला योजना, राज्य योजना तथा केंद्र पोषित योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक अवमुक्त प्रथम किस्त को शतप्रतिशत खर्च नही किया है वे विभाग 15 जनवरी तक सतप्रतिशत खर्च करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनता को योजनाओं का लाभ समय से दिलाने हेतु सभी अधिकारी जनपद में प्रस्तावित एवं गतिशील कार्यों एवं योजनाओं के कार्यो में तेजी लाते हुये ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विभागों को द्वितीय किस्त भी आवंटन कर दिया गया है, इस लिये सभी विभाग विकास कार्यो में तेजी लाते हुये योजनाओं को समय से पूर्ण करें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि लोक सभा निर्वाचन-2024 की प्रक्रिया भी गतिमान है इस लिये जिन विभागों द्वारा टेंडर आदि की प्रक्रिया की जानी है वे समय से पूर्ण कर ले।

     सीडीओ विशाल मिश्रा ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन योजनाओें को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्धता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यों में तेजी लाकर योजनाओं को समयबद्धता से पूर्ण करने के साथ ही सभी सेक्टर में आवंटित धनराशि का समय से सदुपयोग करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में किये जा रहे विकास कार्यो व आवंटित धनराशि के सापेक्ष खर्च की जा रही धनराशि की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप प्रत्येक माह की प्रथम सप्ताह में डीएसटीओ कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल ने बताया कि केंद्र पोषित योजनांतर्गत जनपद हेतु अनुमोदित 87446.76 लाख धनराशि के उपरांत शासन से अवमुक्त धनराशि 61436.88 लाख रूपये के सापेक्ष 47515.35 लाख रूपये की धनराशि का उपयोग किया जा चुका है जोकि 77.34 प्रतिशत है। राज्य सैक्टर में 36016.65 लाख अनुमोदित उपरांत शासन से अवमुक्त 30643.33 लाख रूपये के सापेक्ष 21102.16 लाख रूपये की धनराशि का उपयोग किया जा चुका है जो 68.86 प्रतिशत है। जिला योजनान्तर्गत 6867.77 लाख अनुमोदित के उपरांत शासन से अवमुक्त 6867.77 लाख रूपये के सापेक्ष 2210.38 लाख रूपये की धानराशि का उपयोग किया जा चुका है जो 32.18 प्रतिशत है।

यहां पीडी हिमांशु जोशी, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, सहायक आयुक्त गन्ना कपिल मोहन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#India #world #fact #sex #Nature #Health #medical #Disease #HIV #Science #Research #Life #Foods #Jobs #Economy #Politics #WorldAIDSDay #InternationalDayfortheAbolitionofSlavery #InternationalDayofPersonswithDisabilities #InternationalDayofBanks #WorldSoilDay #InternationalVolunteerDayforEconomicandSocialDevelopment #NationalMicrowaveOvenDay #InternationalCivilAviationDay #bodhiday #NationalSalespersonDay #InternationalAnti-CorruptionDay #humanrightsday #InternationalMountainDay #InternationalUniversalHealthCoverageDay #NationalDayofHorse #InternationalDayofZeroWaste #MonkeyDay   #InternationalTeaDay #VijayDiwas #DayofReconciliation #InternationalDaytoEndViolenceAgainstSexWorkers #InternationalMigrantsDay #LookforanEvergreenDay #Goa'sLiberationDay #InternationalHumanSolidarityDay #worldsareeday #NationalMathematicsDay #NationalCookieExchangeDay #NationalFarmersDay #NationalRootsDay #worldhistoryofDecember24 #ChristmasEve

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback