ब्रेकिंग न्यूज़

नगर निकायों की निर्वाचक नामावलियों का हो रहा पुनरीक्षण, घर-घर पहुंचेंगे संगणक, सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं Revision of electoral rolls of municipal bodies is underway, computers will reach every home, please register your name in the list



देहरादून (उत्तराखंड) 3 नवंबर। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व/जिला निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) देहरादून रामजी शरण शर्मा ने अवगत कराया है कि उत्तराखंड राज्य की समस्त नागर स्थानीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम के अर्न्तगत 14.11.2023 से 08.12.2023 तक घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने स्थानीय निवासी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया यदि आपके घर पर 21.11.2023 तक संगणक न पहुँचें अथवा गणना में कोई शिकायत हो तो कृपया जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) / प्रभारी अधिकारी, पंचास्थानि चुनावालय / जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से दूरभाष पर अथवा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करें।

राज्य के नगरीय क्षेत्र के अर्ह व्यक्ति गणना की अवधि में ही अपना नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करा लें। ऐसे भारतीय नागरिक जो राज्य की नागर स्थानीय निकायों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मामूली तौर पर निवास कर रहे हों 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त हो अपने से संबंधित वार्ड की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिये अर्ह होंगे बशर्ते वह अन्यथा अनर्ह न हों। सही एवं परिपूर्ण निर्वाचक नामावली स्वतंत्र एवं निष्क्ष निर्वाचन की आधारशिला है और इसका सही बनना प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है। अपना और अपने परिवार के सभी अ सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य दर्ज कराएं और इस हेतु घर पर पहुंचने वाले कर्मचारी को वांछित सहयोग प्रदान करें। यदि 21.11.2023 तक कोई संगणक आपके घर पर न पहुंचे तो तत्काल अपने क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से व्यक्तिगत रुप से या दूरभाष से सम्पर्क करें।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Plz visit at our Hindi news website https://www.Peoplesfriend.in

#WorldveganDay #InternationalDayforBiosphereReserves #worldhistoryofnovember4th #WorldNumbDay #UseYourCommonSenseDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback